आजमगढ़ : भाकपा नेता अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक सभा का आयोजन ,वक्ताओ ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर किया चर्चा

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित आजाद पब्लिक स्कूल में कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया । लोगों उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया । इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया गया ।

उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाकपा नेता इम्तियाज वेग ने कहा कि अतुल कुमार अंजान की मृत्यु 3 मई को हो गयी । अतुल कुमार अंजान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं किसान सभा के प्रदेश महासचिव रहे । सबको शिक्षा ,सबको काम नही तो होगा नीद हराम ।

हर खेत को पानी ,हर किसान को भोजन का नारा दिया था । उन्होने अपने जीवनकाल में अनेक संघर्ष किया था । उनके संघर्ष काल मे आंसू गैस और लाठीचार्ज तक किया गया था । किसानों के हितों की लड़ाई अतुल कुमार अंजान के द्वारा हमेशा लड़ी गयी । अतुल कुमार अंजान स्वामीनाथन आयोग के सदस्य थे। अतुल कुमार अंजान आज हमारे बीच तो नही है लेकिन उनके बिचार हमेशा जिवित अवस्था मे रहेगा ।

इस अवसर पर रामनेत यादव ,शफीक अहमद ,हरिश्चंद्र यादव,शम्भू चरण यादव, खरपत्तू , राम स्वारथ ,अमर जीत ,अंकुर ,राजेश ,दानिश आदि रहे । अध्यक्षता शफीक अहमद एवं संचालन राम नेत यादव ने किया ।

आजमगढ़ : अम्बारी और मलगाँव में मनायी गयी भगवान परशुराम की जयंती ,परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित किये जाने का उठा मुद्दा

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी के पाण्डेय के पूरा एवं मलगाँव में शुक्रवार को भगवान परशुराम की जयंती ब्राम्हण कल्याण परिषद तहसील इकाई फूलपुर के द्वारा धूमधाम से मनायी गयी ।

इस दौरान लोगों ने भगवान परशुराम के जीवन दर्शन पर चर्चा के दौरान वक्ताओं ने भगवान परशुराम की जयंती पर अवकाश घोषित करने का मुद्दा भी उठाया । वही भगवान परशुराम की जयंती पर अम्बारी के पांडेय के पूरा में देर शाम भंडारा का आयोजन किया गया ।

ब्राम्हण कल्याण परिषद के तहसील अध्यक्ष सिद्धेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में मलगाँव में पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रा के आवास पर भगवान परशुराम जयंती धूमधाम मनायी गयी । सर्वप्रथम विद्वत ब्राम्हणों के द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर धूप दीप और माल्यर्पण कर पूजन अर्चन किया गया । इसके बाद भगवान परशुराम की आरती उतारी गई । पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रण और अरबिंद मिश्रा ने कहा कि भगवान विष्णु के 6ठवें अवतार के रूप भगवान परशुराम अवतरित हुए ।

भगवान परशुराम ने धर्म की रक्षा के लिए देवो के देव महादेव से शस्त्र विद्या औऱ ज्ञान अर्जित किया । सर्वविदित है कि शस्त्रों और शास्त्र के ज्ञाता के रूप में जाने जाते हैं । इनकी महिमा अपरंपार है ।

जगत कल्याण के लिए आज भी पृथ्वीलोक पर तपस्या में लीन है । इनकी कथा अनन्त है। वक्ताओं ने अक्षय तृतीया के अवसर भगवान परशुराम की जयंती मनायी जाती है । इसलिए इस दिन सरकार को अवकाश घोषित करना चाहिए ।

तहसील अध्यक्ष सिद्धेश्वर पाण्डेय ने कहा कि भगवान परशुराम की जयंती पर अवकाश घोषित किये जाने का मांग पत्र भेजा जाएगा । जिसमें सभी सदस्यों ने

वही अम्बारी के पाण्डेय के पूरा में भगवान परशुराम की जयंती देर शाम मनायी गयी । इसके भंडारा का आयोजन किया गया । श्रद्धालु भक्तो ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया । भगवान परशुराम के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा ।

राज पांडेय ,नरेंद्र मिश्र ,गिरीश दत्त मिश्रा ,लल्ला मिश्रा ,सूरज पाण्डेय , रमन पाण्डेय ,हिमांशु पाण्डेय , हर सिंह पांडेय ,राहुल पाण्डेय आदि लोग रहे । अध्यक्षता सिद्धेश्वर पाण्डेय एवं संचालन सन्तोष कुमार मिश्रा ने किया । पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

आजमगढ़:-अंबारी और मलगाँव में मनायी गयी भगवान परशुराम की जयंती

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के अंबारी के पाण्डेय के पूरा एवं मलगाँव में शुक्रवार को भगवान परशुराम की जयंती ब्राम्हण कल्याण परिषद तहसील इकाई फूलपुर के द्वारा धूमधाम से मनायी गयी । इस दौरान लोगों ने भगवान परशुराम के जीवन दर्शन पर चर्चा के दौरान वक्ताओं ने भगवान परशुराम की जयंती पर अवकाश घोषित करने का मुद्दा भी उठाया । वही भगवान परशुराम की जयंती पर अम्बारी के पांडेय के पूरा में देर शाम भंडारा का आयोजन किया गया ।

ब्राम्हण कल्याण परिषद के तहसील अध्यक्ष सिद्धेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में मलगाँव में पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रा के आवास पर भगवान परशुराम जयंती धूमधाम मनायी गयी । सर्वप्रथम विद्वत ब्राम्हणों के द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर धूप दीप और माल्यर्पण कर पूजन अर्चन किया गया । इसके बाद भगवान परशुराम की आरती उतारी गई । पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रण और अरबिंद मिश्रा ने कहा कि भगवान विष्णु के 6ठवें अवतार के रूप भगवान परशुराम अवतरित हुए । भगवान परशुराम ने धर्म की रक्षा के लिए देवो के देव महादेव से शस्त्र विद्या औऱ ज्ञान अर्जित किया ।

सर्वविदित है कि शस्त्रों और शास्त्र के ज्ञाता के रूप में जाने जाते हैं । इनकी महिमा अपरंपार है । जगत कल्याण के लिए आज भी पृथ्वीलोक पर तपस्या में लीन है । इनकी कथा अनन्त है। वक्ताओं ने अक्षय तृतीया के अवसर भगवान परशुराम की जयंती मनायी जाती है । इसलिए इस दिन सरकार को अवकाश घोषित करना चाहिए । वहीं अंबारी के पाण्डेय के पूरा में भगवान परशुराम की जयंती देर शाम मनायी गयी । इसके भंडारा का आयोजन किया गया । श्रद्धालु भक्तो ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया । भगवान परशुराम के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा ।

राज पांडेय ,नरेंद्र मिश्र ,गिरीश दत्त मिश्रा ,लल्ला मिश्रा ,सूरज पाण्डेय , रमन पाण्डेय ,हिमांशु पाण्डेय , हर सिंह पांडेय ,राहुल पाण्डेय आदि लोग रहे । अध्यक्षता सिद्धेश्वर पाण्डेय एवं संचालन सन्तोष कुमार मिश्रा ने किया । पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

आजमगढ़:-अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक सभा का आयोजन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र आजाद पब्लिक स्कूल में कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया । लोगों उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया । इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया गया । उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाकपा नेता इम्तियाज वेग ने कहा कि अतुल कुमार अंजान की मृत्यु 3 मई को हो गयी । अतुल कुमार अंजान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं किसान सभा के प्रदेश महासचिव रहे । सबको शिक्षा ,सबको काम नही तो होगा नीद हराम ।

हर खेत को पानी ,हर किसान को भोजन का नारा दिया था । उन्होने अपने जीवनकाल में अनेक संघर्ष किया था । उनके संघर्ष काल मे आंसू गैस और लाठीचार्ज तक किया गया था । किसानों के हितों की लड़ाई अतुल कुमार अंजान के द्वारा हमेशा लड़ी गयी । अतुल कुमार अंजान स्वामीनाथन आयोग के सदस्य थे। अतुल कुमार अंजान आज हमारे बीच तो नही है लेकिन उनके बिचार हमेशा जिवित अवस्था मे रहेगा । इस अवसर पर रामनेत यादव ,शफीक अहमद ,हरिश्चंद्र यादव,शम्भू चरण यादव, खरपत्तू , राम स्वारथ ,अमर जीत ,अंकुर ,राजेश ,दानिश आदि रहे । अध्यक्षता शफीक अहमद एवं संचालन राम नेत यादव ने किया ।

आजमगढ़ : दो माह पूर्व 75 अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे की वापसी को लेकर अधिवक्ताओं ने दोबारा शुरू किया विरोध प्रदर्शन

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली में 75 तहसील अधिवक्ताओं पर दो माह पूर्व मुकदमा दर्ज कराया गया था । आश्वासन के बावजूद आज तक मुकदमा वापस न लिए जाने से नाराज फूलपुर बार एशोसिएशन के अधिवक्ताओं के द्वारा एक बार फिर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी के न रहने पर तहसीलदार को ज्ञापन देकर मुकदमा वापस लेने की मांग किया ।

फूलपुर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को अधिवक्ता भवन में बैठक किया गया । संघ के मंत्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता देबी प्रसाद गुप्ता के द्वारा फर्जी ढंग से अधिवक्ता रामानन्द यादव सहित 75 अधिवक्ताओं के ऊपर 15 मार्च को फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया था ,लेकिन दो माह बीतने के बावजूद अभी तक मुकदमा वापस नहीं लिया गया । संघ ने निर्णय लिया कि जबतक अधिवक्ताओं ऊपर पंजीकृत किये गए फर्जी मुकदमें को वापस नही लिया जाता हैं । फूलपुर के अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे ।

इस मामले को लेकर फूलपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्रीराम यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया गया । विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह के न रहने पुलिस महानिदेशक को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार चमन सिंह को दिया । अधिवक्ताओं ने कहा कि जबतक मुकदमा वापस नही ले लिया जाता हड़ताल जारी रहेगी ।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ,इश्तियाक अहमद ,लाल चंद यादव , रमेश चंद शुक्ला ,राम नरायन यादव ,प्रदीप सिंह ,विजय सिंह ,राजकुमार प्रजापति , अनिल पाण्डेय , ,अतुल राय ,नीरज पांडेय , सतिराम यादव फूलचन्द यादव संजय , अंगद यादव ,हृदयनारायण मिश्र ,कमलेश आदि लोग रहे । अध्यक्षता श्रीराम यादव एवं संचालन घनश्याम तिवारी ने किया ।

आजमगढ़ : समर्दानपुर में जमीनी रंजिश को लेकर मारपीट के मामले में पीड़िता ने 13 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

मीना यादव,पवई ( आजमगढ़ ) । पवई थाना क्षेत्र के समर्दानपुर गांव में जमीनी रंजिश को लेकर मारपीट के मामले में पीड़िता ने 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । मुकदमा दर्ज होने के बाद पवई पुलिस विवेचना में जुट गयी है ।

पवई थाना के समर्दानपुर की पीड़िता प्रियंका पुत्री कमलेश ने तहरीर दिया की जमीनी रंजिश को लेकर लालजीत ,फूलचंद, बबलू,दीपचंद ,ज्ञानचंद पुत्र गण लालजीत ,रामू पुत्रगण जयराम ,सुनील पुत्र उदयराज पुत्र बनवारी ,चंद्रशेखर , पुत्र इन्द्रबली ,अजय पुत्र चन्दबली ,कुसुम पत्नी बबलू ,ज्योति पत्नी दीपचंद ,बिमला पत्नी लालजीत ने हम लोगों को लात घुसो और ईट पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया ,जिससे आनन्द पुत्र बिजय ,कमलेश पुत्र मुन्नीलाल, अंकज पुत्र कमलेश ,प्रियंका पुत्री कमलेश ,नेहा पुत्री सजंय को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया ।

पवई पुलिस ने पीड़िता प्रियंका की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।

थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि समर्दानपुर में हुई मारपीट के मामले में पीड़िता की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है । मुकदमा दर्ज होने के बाद बिबेचना शुरू कर दी गयी हैं ।

आजमगढ़ : मकान के पीछे से सेंध काटकर चोरी

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। निजामाबाद थाना क्षेत्र के माधोवपट्टी गांव में लौटवन पुत्र राजबली के परिवार मकान बनाकर रहते है घर का मालिक लौटवन इस समय दिल्ली कुछ काम से गए हुए हैं मकान के पीछे से सेंध काट कर 45000 नगद सहित सोने चांदी के आभूषण उठा ले गए चोर जांच करने पहुंची पुलिस अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं।

निजामाबाद थाना क्षेत्र के माधोवपट्टी गांव में लात्वन पुत्र राजबली अपना पक्का मकान बनाकर रहते हैं इस समय राजबली दिल्ली कुछ काम से गए हुए हैं इसका मौके का फायदा उठाकर बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा मकान के पीछे से सेंथ काट कर मकान के अंदर घुसे और घर के अंदर रखे 45000 रुपए नगद के साथ एक सोने की चेन अंगूठी घड़ी मंगलसूत्र बिछुआ मांग टीका उठा ले गए पीड़ित को इसकी जानकारी सुबह उठने पर हुई पीड़ित रीता देवी ने थाने निजामाबाद में इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

वहीं थानाध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानंद यादव ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है पीड़ित रीता देवी द्वारा जारी दी गई है तारीख के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है छानबीन की जा रही है।

आजमगढ़: सड़क दुघर्टना में पति-पत्नी चोटिल

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़) निजामाबाद थाना क्षेत्र के आजमगढ़ - लखनऊ मुख्य मार्ग पर अजय पुत्र अंता प्रसाद उम्र करीब 35 वर्ष निवासी अनवरा थाना रानी सराय अपनी पत्नी शशिकला को मोटरसाइकिल पर बैठ कर किसी काम से संजयपुर गया हुआ था।‌

संजरपुर से वापस आते समय फरिहा गांव के समीप अचानक रोड पर पशु आ जाने से पशु से बाइक सवार लोगो की टक्कर हो गई। टक्कर से पति और पत्नी दूर छींटक कर जा गिरे । पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने मोटरसाइकिल को रौंदते हुए चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। जिससे पति और पत्नी काफ़ी गंभीर घायल हो गए है । स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आजमगढ़:सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को श्री चंद्रशेखर जी स्मारक ट्रस्ट रामपुर पहुंचे।देश के पूर्व प्रधानमंत्री युवा तुर्क नेता श्री चंद्रशेखर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

कहा कि युग युगांतर तक श्री चंद्रशेखर जी जैसा नेता का पैदा होना अत्यंत दुर्लभ है । उनका संघर्षमय जीवन, विषम परिस्थितियों में भी अदम्य साहस और धैर्य हर किसी के लिए आज भी प्रेरणास्रोत है।

श्री राजभर ने कहा की संसद में श्री चंद्रशेखर जी द्वारा दिए गए सार्वभौमिक भाषण का एक-एक शब्द आज के परिवेश में अत्यंत प्रासंगिक है।

श्री राजभर ने कहा कि जब चंद्रशेखर जी संसद में बोलते थे तो हर व्यक्ति उनकी बातों को बड़ी गंभीरता से सुनता था। क्योंकि संसद में अपनी बात को रखने की उनकी शैली अत्यंत निराली थी ।आज के नेताओं को श्री चंद्रशेखर जी की वाकपटुता एवं बात को रखने की कला से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री चंद्रशेखर जी जैसा महान व्यक्तित्व का होना अत्यंत दुर्लभ है। पूरे देश में उनके लाखों अनुयायियों के होने के बाद भी पूर्व मंत्री विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने इस सुनसान इलाके में सबसे पहले उनकी मूर्ति स्थापित कर एक ऐसा आश्रम तैयार किया है। जहां गुरु द्रोणाचार्य के रूप में स्थापित पूर्व पी एम की मूर्ति आने वाली पीढियों के लिए भी राजनीति का ज्ञान प्रदान करने का कार्य करेगी। श्री राजभर ने कहा कि श्री चंद्रशेखर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर देश हित में समर्पित भाव से कार्य करने का हर किसी को संकल्प लेना चाहिए।इस अवसर पर पूर्व एम एल सी यशवंत सिंह,अरविंद सिंह,सुनील सिंह बल्लू,अजय सिंह,राम निवास चौहान, अजय जायसवाल ,लालबहादुर सिंह लालू, उदयशंकर चौरसिया,दिलीप मिश्रा,अतुल चौबे, सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

खनन माफियाओं की लापरवाही से टूटा नहर का पुल

एस के यादव,मार्टीनगंज(आजमगढ़) तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर गांव स्थित शारदा सहायक खंड 32नहर पर वर्षो पहले बना हुआ नहर का पुल खनन माफियाओं की लापरवाही से बुधवार की रात को जेसीबी मशीन को पुल से पार करते समय पुल की पूर्वी रेलिग जेसीबी मशीन के धक्के से टूटकर नहर में जा गिरी जिससे क्षेत्रिय नागरिकों में आक्रोश ब्याप्त है ।

पुल टूट जाने से कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है ग्रमीणों ने टूटे पुल को अविलंब बनवाए जाने की मांग की है।इस पुल से क्षेत्र के नूरपुर, महुवारा खुर्द महुवारा कला किशुनीपुर, सलाहुद्दीन पुर, हारुनपुर, मतलूबपुर, हड़वां, पुष्पनगर, बिहटा, बूदां, मुहचुरा, आदम मउ, पड़रियांव आदि गांव के लोग इसी पुल से इधर से उधर आते जाते है ।इतना ही नहीं इन खनन माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से बेरोक टोक क्षेत्र में मिट्टी का खनन किया जा रहा है और महंगे

दाम पर ग्राहकों को बेचा जा रहा है साथ ही साथ क्षेत्र के जितनी भी पिच मार्ग है ।

उसपर अनवरत ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी ढुलाई करनें से सभी सम्पर्क मार्ग टूट गये है और असंख्य गड्ढे बन गए है मार्ग पर मिट्टी ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ट्राली से मार्ग पर तमाम मिट्टी गिरती रहती है जो लगातार धूल बनकर उड़ती रहती है जिससे राहगीरो के कपड़े खराब हो जा रहे हैं जेई धीरेंद्र कुमार का कहना है कि टूटा हुआ पुल चार पांच दिन में बनवा दिया जाएगा।