आजमगढ़ : अम्बारी और मलगाँव में मनायी गयी भगवान परशुराम की जयंती ,परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित किये जाने का उठा मुद्दा
सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी के पाण्डेय के पूरा एवं मलगाँव में शुक्रवार को भगवान परशुराम की जयंती ब्राम्हण कल्याण परिषद तहसील इकाई फूलपुर के द्वारा धूमधाम से मनायी गयी ।
इस दौरान लोगों ने भगवान परशुराम के जीवन दर्शन पर चर्चा के दौरान वक्ताओं ने भगवान परशुराम की जयंती पर अवकाश घोषित करने का मुद्दा भी उठाया । वही भगवान परशुराम की जयंती पर अम्बारी के पांडेय के पूरा में देर शाम भंडारा का आयोजन किया गया ।
ब्राम्हण कल्याण परिषद के तहसील अध्यक्ष सिद्धेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में मलगाँव में पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रा के आवास पर भगवान परशुराम जयंती धूमधाम मनायी गयी । सर्वप्रथम विद्वत ब्राम्हणों के द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर धूप दीप और माल्यर्पण कर पूजन अर्चन किया गया । इसके बाद भगवान परशुराम की आरती उतारी गई । पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रण और अरबिंद मिश्रा ने कहा कि भगवान विष्णु के 6ठवें अवतार के रूप भगवान परशुराम अवतरित हुए ।
भगवान परशुराम ने धर्म की रक्षा के लिए देवो के देव महादेव से शस्त्र विद्या औऱ ज्ञान अर्जित किया । सर्वविदित है कि शस्त्रों और शास्त्र के ज्ञाता के रूप में जाने जाते हैं । इनकी महिमा अपरंपार है ।
जगत कल्याण के लिए आज भी पृथ्वीलोक पर तपस्या में लीन है । इनकी कथा अनन्त है। वक्ताओं ने अक्षय तृतीया के अवसर भगवान परशुराम की जयंती मनायी जाती है । इसलिए इस दिन सरकार को अवकाश घोषित करना चाहिए ।
तहसील अध्यक्ष सिद्धेश्वर पाण्डेय ने कहा कि भगवान परशुराम की जयंती पर अवकाश घोषित किये जाने का मांग पत्र भेजा जाएगा । जिसमें सभी सदस्यों ने
वही अम्बारी के पाण्डेय के पूरा में भगवान परशुराम की जयंती देर शाम मनायी गयी । इसके भंडारा का आयोजन किया गया । श्रद्धालु भक्तो ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया । भगवान परशुराम के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा ।
राज पांडेय ,नरेंद्र मिश्र ,गिरीश दत्त मिश्रा ,लल्ला मिश्रा ,सूरज पाण्डेय , रमन पाण्डेय ,हिमांशु पाण्डेय , हर सिंह पांडेय ,राहुल पाण्डेय आदि लोग रहे । अध्यक्षता सिद्धेश्वर पाण्डेय एवं संचालन सन्तोष कुमार मिश्रा ने किया । पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
May 10 2024, 17:58