तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान किया पटलवार, कहा-काश इतनी चिंता प्रदेश के विकास का करते

पटना : तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने है कि चिराग पासवान के घर को मोदी ने तुड़वाया फिर भी उनके हनुमान बने है। इसपर चिराग ने कहा जितनी चिंता हमारी और हमारे प्रधानमंत्री की चिंता करते हैं उसके बदले 10% चिंता भी अगर इन्होंने अपने प्रदेश की होती है तो इनके काल को जंगल राज के नाम से नहीं जाना जाता। 

कहा कि आज भी अगर अपने प्रत्याशियों की चिंता कर लेंगे तो संभवत वह अपनी जमानत कम से काम बचा पाएंगे। हमारे घर हमारे परिवार में क्या हुआ वह हमारी चिंता है। वह हमारी व्यक्तिगत चिंता है। आज हम लोग चुनावी चुनावी क्षेत्र में है चुनाव में यह मुद्दा तो नहीं है कि चिराग पासवान के घर का क्या हुआ।

चिराग पासवान ने कहा कि आज भी प्रदेश के रोड मैप के साथ आगे चल रहा है आप बोलते रहते हैं हम नौकरी दे नौकरी दिए और हम इतनी नौकरी देने रेवेन्यू कहां से जनरेट करेंगे। वह विजन क्या आपके पास है कि सरकार में राजस्व को कैसे बढ़ाया जा सकता है। आप उप मुख्यमंत्री रह चुके आपके पास पैसा नहीं रहेगा तो फिर आप सैलरी कैसे देंगे। जितना ध्यान मेरे छोटे भाई मुझ पर देते हैं अच्छी बात है उतना ध्यान अगर अपने ऊपर बिहार के ऊपर देते तो बिहार के दिन अच्छे रहते हैं। 

कहा कि वह जन्म से उपमुख्यमंत्री बन गए थे क्या और अनुभव एयर कंडीशन कमरों में बैठने से नहीं होता है। अनुभव जनता के बीच जाने से होता है। उनका कार्यकाल निकाल कर देख लीजिए। कार्यकाल में बिहार में घटी घटनाओं का आंकड़ा निकाल कर देख लीजिए। कितनी घटनाओं पर वह गए। यह भी निकाल कर आप देख लीजिए। अनुभव जनता के बीच आने से होता है। जनता के साथ रहने से होता है ऐसी कमरे में गाड़ी का शीशा चढ़कर चढ़कर घूमने से अनुभव किसी को नहीं होता है।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार में इस बार 40 के 40 सीट पर एनडीए की होगी जीत, नरेन्द्र मोदी तीसरी बार बनेगे पीएम : श्रवण कुमार

पटना : देश में तीन चरण का मतदान खत्म हो चुका है। इसी बीच जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आज कहा कि 100% उम्मीद है कि इस बार विरोधियों का सफाया हो रहा है और हम लोग 40 में 40 सीट जीतेंगे। 

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है और हम सभी बिहार में नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेंगे। 

प्रधानमंत्री के रोड शो पर श्रवण कुमार ने कहा कि पहले से रोड शो हो रहा है। छोटे और बड़े नेता सब लोग मिलकर करते हैं और लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए और मतदान में वृद्धि हो। कम मतदान हो रहा है उसमें इजाफा हो इसलिए रोड शो होता है। 

राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री कुछ दिनों में नौटंकी करेंगे इसपर श्रवण कुमार ने कहा कि देश में कोई पप्पू जी का कोई नोटिस लेने वाला है।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.सी त्यागी, विपक्ष द्वारा किये जा रहे बयानबाजी का दिया यह जवाब

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता के.सी त्यागी आज पटना पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष द्वारा पीएम मोदी और बिहार में नौकरी दिए जाने के मुद्दे को लेकर किये सवाल पर बड़ा जवाब दिया। 

के.सी त्यागी ने संजय राउत के द्वारा नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि निर्वाचन आयोग से अपील की है कि निष्पक्ष चुनाव हो। चुनाव आयोग ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो शब्दों की मर्यादा और लोकतंत्र की परंपरा को समाप्त कर रहे है।

तेजस्वी के द्वारा यह कहने की चिराग पासवान के घर में नरेंद्र मोदी ने आग लगाया। फिर भी उसके हनुमान बने हुए हैं के जवाब में के सी त्यागी ने कहा कि तेजस्वी खुद अपने घर में झांक कर देखें तो उनको पता चलेगा। वहीं तेजस्वी के बयान कि इस बार एनडीए और जदयू पूरी तरह से साफ हो जाएगा पर कहा पिछली बार एक सीट आई थी हो सकता है महागठबंधन को इस बार उसे सीट से भी हाथ धोना पड़े। 

प्रधानमंत्री के पटना में रोड शो का कितना असर होगा पर के सी त्यागी ने कहा मोदी मैजिक देश भर में काम कर रहा है। इसका खासा असर चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा। वहीं तेजस्वी के द्वारा ये कहने की प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष होते हुए उनको इसी तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए। 

जहां तक वे बेरोजगारी की बात करते हुए तो सबसे ज्यादा जो नौकरियां समाप्त हुई है और जो बिहारी का पलायन हुआ है वह राजद के शासनकाल में हुआ।

पटना से मनीष प्रसाद

चिराग पासवान के बयान पीएम मोदी ने आरक्षण को किया मजबूत पर भड़के तेजस्वी यादव, कही यह बात

पटना : लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान के द्वारा यह कहने की मोदी के रहते आरक्षण को मजबूत किया गया है। इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इसपर ज्यादा टिप्पणी नही करने की जरूरत नहीं है। 

तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी ने चिराग पासवान के साथ जो किया है वे उसे भूल गए। उनके पिताजी की मूर्ति को फेंकवाया। उनके घर को खाली करवाया। उनकी पार्टी का जो सिंबल बंगला था उसको छीनने का काम किया। घर में चाचा-भतीजे में लड़ाई लगवाए फिर भी चिराग पासवान ने मोदी जी के हनुमान बने हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि कोई भी खुदगर्ज आदमी होता तो मोदी जी के साथ नहीं रहता। लेकिन पता नहीं चिराग पासवान को क्या हो गया। स्वतंत्र है किसी के साथ भी रहने के लिए लेकिन आरक्षण के बारे में चिराग पासवान को उनको पूरी जानकारी नहीं है। ना ही आरक्षण के बारे मंि इतिहास की उनको जानकारी है। थोड़ा आरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त करें और जानकारी तभी उनको प्राप्ति हो सकती है जब अपने पिताजी का रामविलास जी जो हम सबों के नेता थे उनके भाषणों को वह सुनेंगे। 

रामविलास पासवान जी का भाषण जो है चिराग पासवान सुने और समझे। मोदी जी हैं तो लोकतंत्र संविधान पर खतरा है। आंख बंद करके नहीं रहना चाहिए आंख खोल कर रहना चाहिए। भाजपा के नेता और सांसद बार-बार इस बात को कह रहे हैं 400 पार लाओ और हम संविधान को खत्म करेंग। 

विजय चौधरी के द्वारा यह कहने कु रामकृपाल यादव ऐसे उम्मीदवार हैं जिससे की अन्य उमीदवारों को चिंता हो रही है पर तेजस्वी ने कहा कौन किसके बारे में क्या कहता है हम उसका ठेका नहीं लिए हुए हैं जनता मालिक है।

पटना से मनीष प्रसाद

राजधानी पटना के बुधमार्ग स्थित बीएसएनएल ऑफिस में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

पटना : राजधानी पटना में आगलगी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ ही दिन पहले पटना जंक्शन के निकट पाल होटल में भीषण आगलगी की घटना में कई लोगों की जान चली गई है। वही अभी-अभी खबर मिल रही है कि बुद्ध मार्ग स्थित बीएसएनएल के ऑफिस में भीषण आग लगी है। 

हालांकि मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया करीब 5 से 7 गाड़ियां दमकल की पहुंची थी। मौके पर और आग पर काबू पाया गया।  

सेफ्टी ऑफिसर ने भी बताया कि किसी तरह से नुकसान की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

चिराग पासवान के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा-कभी मंत्री नहीं बने उनको क्या पता नियमावली

पटना : चिराग पासवान द्वारा नौकरी देना सीएम का अधिकार है पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि चिराग पासवान को अनुभव की कमी है कभी वे मंत्री नहीं बने हैं उनको क्या पता है नियमावली क्या होता है। 

कहा कि नियमावली हमने बनाया नियुक्ति के परफॉर्म पर आदेश हमने निकलवाया। मुख्यमंत्री का तो काम ही है उसे आदेश पर मोहर लगाना।

 उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह लोग काम की बात नहीं करेंगे उनसे पूछा गया कि लोग कह रहे हैं कि जब आप जॉब शो करेंगे वह लैंड फॉर जॉब शो होगा। उस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों के पास कोई काम नहीं है। यह लोग यही बोलेंगे क्योंकि इन्होंने आज तक कोई काम नहीं किया है। 

 

उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना अनुभव के ही बोल रहे हैं। नौकरी किस विभाग में मिली। शिक्षा विभाग में शिक्षा विभाग का मंत्री कौन था। यह बताना चाहिए।

पटना से मनीष प्रसाद

पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा-सैम पित्रोदा के नस्लीय टिप्पणी के 1 दिन बाद भी सोनिया, राहुल, प्रियंका, लालू

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने आज सैम पित्रोदा के भारत को लेकर की गई नस्लीय टिप्पणी को लेकर विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि सैम पित्रोदा के बयान दिए एक दिन हो गए लेकिन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी , लालू यादव सहित सभी विपक्षी पार्टियों के तमाम नेता चुप क्यों हैं? उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा ने भारत को शर्मसार किया है। भारत को लेकर नस्लीय टिप्पणी की गई है।

भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक संवाददता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने केवल चुपचाप सैम पित्रोदा का इस्तीफा ले लिया। साफ लहजे में उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान का इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं का मौन समर्थन है। इस मामले पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सब चुप है। बस आपने इस्तीफा लिया क्या आपने उनकी निंदा भी की?

श्री प्रसाद ने आगे कहा कि सैम पित्रोदा राजीव गांधी और राहुल गांधी के सलाहकार हैं। गांधी परिवार के सदस्य भी हैं और जिस तरीके का बयान उन्होंने दिया है उसे पूरा देश शर्मसार है और इसका जवाब कांग्रेस अभी तक क्यों नहीं दे रही है। 

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक है। यहां की सांस्कृतिक इतिहास को समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के नारायण गुरु, करुणानिधि पूर्व में कामाख्या मंदिर क्या है? पोरबंदर में महात्मा गांधी का जन्म हुआ क्या वे अरबी हैं?

श्री प्रसाद ने कहा कि पित्रोदा के बयान देने का मतलब क्या है। यह गैर जिम्मेदार बयान भारत का अपमान है। उन्होंने कहा कि इस तरह के भारत को बदनाम करने वाली टिप्पणी पर नेताओं का मौन रहना बेचैन करने वाला है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा, एनडीए सांस्कृतिक एकता और भौगोलिक एकता की पक्षधर है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के गुरु 'गुरुघण्टाल' है और उन्हें जो सिखाते हैं वही सीखते हैं। यही कारण है कि राहुल गांधी ने विरासत टैक्स लगाने की बात कही। 

श्री प्रसाद ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता आतंकवादी कसाब के विषय मे भी कहते हैं कि उसने हेमंत करकरे को नहीं मारा, जबकि कसाब की फांसी हो गयी। उन्होंने कहा कि चुनाव यहां है और उनके जीतने का जश्न पाकिस्तान में मन रहा है। हालांकि ये जीत नहीं रहे और पाकिस्तान जीत के जश्न का खोखला दावा कर रहा । 

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, सुमित शशांक, पीयूष शर्मा उपस्थित रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

शूरवीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर डीएम और अधिकारियों ने किया माल्यार्पण

महान शूरवीर महाराणा प्रताप के जन्म दिवस के अवसर पर राजधानी के फ्रेजर रोड गोलम्बर के स्थत शुरवीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर डीएम और अधिकारियों ने माल्यार्पण किया वही इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सूचना प्रसारण विभाग के कलाकारो के द्वारा किये गया।इस अवसर पर कई संस्थाओ के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

अडानी-अंबानी को लेकर चिराग का विपक्ष पर हमला, कहा-इनपर अब लोगों ने साध रखी है चुप्पी, कोई डील हुई है क्या?

पटना : लोकसभा चुनाव के इस दौड़ में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो एक-दूसरे पर हमलावर है। दोनो ओर से आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा हैं। चुनाव से पहले विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर यह आरोप लगाता रहा कि देश के बड़े उद्योगपति अडानी-अंबानी को सत्ता पक्ष मदद करता है। अब इसे लेकर सत्ता पक्ष विपक्ष पर हमलावर है। पीएम मोदी ने विपक्ष से आडानी अंबानी को लेकर बड़ा सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि अब विपक्ष के लोग अडानी अंबानी का नाम क्यों नहीं ले रहे हैं।

पीएम के इस बयान के बाद सियासत गरम हो गई है। अब एनडीए के तमाम नेता सवाल कर रहे हैं कि विपक्ष अब अडानी अंबानी का नाम क्यों नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में लोजपा(आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी पूछा है कि क्या अडानी अंबानी उनका ध्यान रख रहे हैं, इसलिए वो नाम लेना छोड़ दिए हैं।

वहीं चिराग ने आगे कहा कि, इससे एक बात तो साफ होती है कि चुनाव के पहले जो आरोप ये लोग लगा रहे थे वो बेबुनीयादी थी। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार हिंदुओं की जनसंख्या 8 प्रतिशत कम हुई है तो वहीं अल्प संख्यकों की जनसंख्या में वृद्धि हुई है। इसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि, यह चिंता का विषय है। 

पटना से मनीष प्रसाद

सत्ता पक्ष के आरोप अडानी-अंबानी पर विपक्ष ने साध रखी है चुप्पी पर बोले तेजस्वी, इसपर बोलना क्या, जांच कर लें

पटना : सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि अडानी-अंबानी के मामले पर अब वे लोग कुछ नहीं बोल रहे है। इस सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि जांच की जिम्मेदारी किसकी है। प्रधानमंत्री के पास सब इनफॉरमेशन है। जांच कर लें, बोलना क्या है। प्रधानमंत्री को बोलिए। वे रोजगार के बारे में नौकरी के बारे में आप मुद्दे की बात कर नहीं रहे हैं। कौन क्या है, 10 साल अपने काम नहीं किया है आपको 100 में से जीरो आया है। देश की जनता ने आपको जीरो दिया है। आपने देश की जनता को ठगा है। नौकरी हो किसानों की आय दुगनी हो आपने बोला था सबको पक्के मकान मिलेंगे आपने कहा था। बिहार को विशेष राज का दर्जा देंगे अपने हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे का 15 लाख रुपए देंगे। 

कहा कि वह जो है इलेक्ट्रॉन बॉन्ड मिला है वह कैसे मिला है। इस पर आप नहीं बोल रहे हैं। इसकी जांच नहीं कर रहे हैं। देश की जनता समझ चुकी है कि नरेंद्र मोदी ऐसा झूठा प्रधानमंत्री पूरे विश्व में नहीं है और यह कहीं अब टीक नहीं रहे। चुनाव में तो सिर्फ ऐसे ही घूम रहे हैं। कार्रवाई उन्हीं को करनी है। 

आर्थिक सर्वेक्षण में हिंदुओं की संख्या पर तेजस्वी ने कहा सेंसेक्स कब बना था। जनगणना कब होना था 21 में 24 आ गया। बिना जनगणना किए बीजेपी रिपोर्ट दे रही है बीजेपी का रिपोर्ट देने का मतलब क्या है ।

चुनाव में आप लोग हिंदू-मुसलमान करना चाह रहे हैं। सोचिए कितना खतरनाक आदमी है यह। ऐसी बातें हैं तो देश के लिए इससे बुरी बात क्या हो सकती है। चाहे हिंदू हो मुस्लिम हो सिख हो इसी हो या आदिवासी हो या एसटी हो। जो भी इस देश का नागरिक है आप सब के प्रधानमंत्री हैं। आपस में बांटने का काम मत कीजिए आप कम कीजिये। नौकरी के बारे में बात कीजिए देश में आर्थिक स्थिति कैसे बेहतर हो अर्थव्यवस्था कैसे बेहतर हो इस पर आप बात कीजिए। इस पर आप बात नहीं कर सकते क्योंकि 10 सालों में इन्होंने कुछ किया ही नहीं है झूठ बोलने के अलाव।

पटना से मनीष प्रसाद