जनपद में मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व मदिरा की दुकानें रहेगी बंद- जिला मजिस्ट्रेट

बलरामपुर । जिला मजिस्ट्रेट/ लाइसेंस प्राधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा 292 गैसड़ी (जनपद-बलरामपुर) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन-2024 के दौरान मतदान व मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं सुचारू ढंग से कराये जाने हेतु आबकारी दुकानों की बंदी एवं मादक पदार्थों के उपभोग को प्रतिबन्धित तथा नियंत्रित करने के निर्देश दिये गये है।

जिला मजिस्ट्रेट/ लाइसेंस प्राधिकारी बलरामपुर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु आदेश पारित किया गया है, जिसमें दिनांक 20.05.2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-59 गोण्डा के लिए नियत मतदान दिवस दिनांक 20. 05.2024 को मतदान की समाप्ति के समय, सायं 06:00 बजे, के 48 घण्टे पूर्व से अर्थात दिनांक 18.05. 2024 की सायं 06:00 बजे से दिनांक 20.05.2024 को मतदान समाप्ति तक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-59 गोण्डा की सीमा में आने वाली जनपद बलरामपुर की आबकारी की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानें तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-59 गोण्डा की सीमा से 08 कि०मी० की दूरी तक स्थित जनपद-बलरामपुर की आबकारी की अन्य समस्त थोक एवं फुटकर दुकानें (देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप, बार व भांग की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानें) भी पूर्णतया बन्द रहेगी तथा सभी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री प्रतिबन्धित रहेगी ।

25.05.2024 को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-58 श्रावस्ती के लिए नियत मतदान दिवस दिनांक 25.05.2024 को मतदान की समाप्ति के समय, सायं 06:00 बजे, के 48 घण्टे पूर्व से अर्थात दिनांक 23.05.2024 की सायं 06:00 बजे से दिनांक 25.05.2024 को मतदान समाप्ति तक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-58 श्रावस्ती की सीमा में आने वाली जनपद बलरामपुर की आबकारी की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानें तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-58 श्रावस्ती की सीमा से 08 कि०मी० की दूरी तक स्थित जनपद-बलरामपुर की आबकारी की अन्य समस्त थोक एवं फुटकर दुकानें (देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप, बार व भांग की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानें) भी पूर्णतया बन्द रहेगी तथा सभी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री प्रतिबन्धित रहेगी।

इसके अतिरिक्त मतगणना-दिवस दिनांक 04.06.2024 को जनपद बलरामपुर की आबकारी की समस्त थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानें (देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप, बार व भांग की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानें) सम्पूर्ण दिवस पूर्णतया बंद रखी जायेगीं तथा सभी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री प्रतिबन्धित रहेंगी। दुकानों की उक्त बन्दी हेतु सम्बन्धित अनुज्ञापियों को किसी भी प्रकार का कोई प्रतिफल / क्षतिपूर्ति देय नही होगी। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में टॉप करने वाली बेटी तबस्सुम बानो को उसके घर पहुंचकर बलरामपुर फर्स्ट की टीम ने सम्मानित किया

बलरामपुर। आज बलरामपुर फर्स्ट सम्मान का आगाज किया गया। बलरामपुर फर्स्ट का पहला सम्मान बलरामपुर की बेटी को प्रदान किया गया।यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में टॉप करने वाली बेटी तबस्सुम बानो को उसके घर पहुंचकर बलरामपुर फर्स्ट की टीम में सम्मानित किया।

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप करने वाले एचआरए इंटर कॉलेज की छात्रा तबस्सुम बानो के गांव मधुपुर चंदौलिया उतरौला पहुंचकर बलरामपुर फर्स्ट की टीम ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बिटिया तबस्सुम ने कहा कि सफलता के लिए आत्म-विश्वास और आत्म-प्रेरणा आवश्यक हैं।तबस्सुम के पिता मोहम्मद रिजवान ने बलरामपुर फर्स्ट टीम का आभार जताया।बलरामपुर फर्स्ट के सर्वेश सिंह ने कहा कि बेटी ने बलरामपुर को गौरवान्वित करने का काम किया है।

हमे गर्व है की बलरामपुर की बिटिया ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है।सचिन सिंह ने कहा कि बेटी तबस्सुम की पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमर नाथ वर्मा,सुजीत शर्मा,अधिवक्ता राजन श्रीवास्तव, विपुल सिंह,संतोष सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र हुए खारिज

बलरामपुर।58 संसदीय श्रावस्ती सीट के लिए रिटर्निंग ऑफिसर व निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की सवीक्षा सकुशल , निष्पक्ष रूप से संपन्न हुई । नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कुल पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किए गए । धीरेंद्र प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी , बालमुकुंद निर्दलीय , अशरफ हुसैन शाह निर्दलीय , चंद्र प्रकाश द्विवेदी निर्दलीय , कृष्ण कुमार भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी का नामांकन पत्र खारिज किया गया।

प्रत्याशी जिनके नामांकन पत्र वैध पाए गए।

1 - साकेत मिश्रा - भाजपा

2 -राम शिरोमणि वर्मा - सपा

3 -हनुमान प्रसाद - किसान मजदूर संघर्ष पार्टी

4 - शांतिदेवी - निर्दलीय

5 -मोइनुद्दीन अहमद खान - बसपा

6 - सुजीत कुमार - बहुजन मुक्ति पार्टी

7 - अनिल कुमार तिवारी - निर्दलीय

8 - युगल किशोर शुक्ला - आम जनता पार्टी

9 - अहमद जिया खान - पीसपार्टी

10- कुमारी गीता गौतम - राष्ट्रीय जनता पार्टी

11 - मालिक राम - निर्दलीय

12 - मो शफीक - निर्दलीय

13 - कृष्ण कुमार - सम्यक पार्टी

नामांकन पत्र की जांच में वैध पाए गए प्रत्याशी 9 मई को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे । इसके उपरांत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रावस्ती से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सूची अंतिम हो जाएगी।

लोकसाभ सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मा0 ऑब्जर्वर (सामान्य) का जनपद में हुआ आगमन

बलरामपुर ‌।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर (सामान्य) किशोर कुमार (आई0ए0एस0 2014 बैच) का जनपद में आगमन हो चुका है।

प्रेक्षक (सामान्य) का मो0न0 - 7521888464 है।

मा0 प्रेक्षक के साथ अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुभाष चंद को लाइज़न आफिसर नियुक्त किया गया है।

श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा के नामांकन सभा में छोटा परेड ग्राउंड बलरामपुर में उमड़ा जनसैलाब

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने अंतिम दिन नामांकन किया।

इस दौरान नामांकन सभा का आयोजन छोटा परेड ग्राउंड बलरामपुर मे भारतीय जनता पार्टी का एक बडा सा जनसभा कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में मोदी के नाम की सुनामी चल रही है ।

अबकी बार 400 पार जरूर होगा पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा आ रही है उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर की समस्या कांग्रेस की ही देन है 370 भी कांग्रेस की देन थी जिसकी वजह से हजारों सैनिक बलिदान हुए हैं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला का भव्य मंदिर बनाकर मोदी जी ने सनातन को स्थापित किया है ।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रावस्ती लोकसभा भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा को जिताने की अपील की,कार्यक्रम में भाजपा प्रभारी राहुल राज रस्तोगी लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव,जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी,पूर्व मंत्री हनुमत सिंह,सदर विधायक पलटू राम, कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर,राष्ट्रीय युवा महामंत्री वैभव सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रावस्ती उदय प्रकाश त्रिपाठी, गैसडी विधानसभा उपचुनाव शैलेश सिंह शैलू,अनुपमा जायसवाल विधायक,राम फेरन पांडेय विधायक,शंकर दयाल पांडे पूर्व सांसद बनारस राजेश मिश्रा डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी एमएलसी भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह,शक्ति सिंह ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी ब्लॉक प्रमुख,अनूप चंद्र गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि उतरौला,रवि वर्मा चैयरमैन पचपेड़वा,प्रिंस वर्मा चैयरमैन गैसडी,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रभारी प्रमोद चौधरी,मनीष शुक्ला,विजय गुप्ता,भाजपा महिला जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी,आदि कई हजारों की संख्या में भीड़ रही।

किसान भाई फसल अवशेष खेतों में ना जलाएं-जिला कृषि अधिकारी

बलरामपुर।राष्ट्रीय हरित अभिकरण द्वारा गेहूँ / गन्ना के अवशेषों को जलाये जाने को एक दण्डनीय अपराध

की श्रेणी में घोषित किया है।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला कृषि अधिकारी आरपी राना ने जनपद के सभी किसान भाईयों को सूचित करते हुए कहा कि फसलों केअवशेष जलाते समय पाये जाते हैं तो अभिकरण द्वारा दण्ड प्राविधानित किया गया है।

राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम की धारा-24 एवं 26 के अन्तर्गत खेतों में फसल अवशेष जलाया जाना एक दण्डनीय अपराध है, जिसमें

02 एकड़ से कम क्षेत्र के जिये रू0 2500/- प्रति घटना।

02 एकड़ से 05 एकड़ के लिये रू0 5000/- प्रति घटना।

05 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिये रू0 15000/- प्रति घटना।

उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण गर्म होता है तथा हानिकारक गैसें जैसे-मीथेन, कार्बन मोनोआक्साइड, नाइट्रस आक्साइड एवं अन्य हानिकारक गैसों से मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है साथ ही साथ भूमि के मित्र कीटों की भी मृत्यु हो जाती है जिससे मृदा अनुपजाऊ हो जाती है। वर्तमान समय में गाँवों में भी आग लग जाने से जन धन का नुकसान हो रहा है। कृषक बन्धु पराली प्रबन्धन यंत्रों जैसे मल्चर, श्रेडर, सुपर सीडर, एम०बी० प्लाऊ, रीपर कमबाइन्डर एवं सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम आदि का प्रयोग कर मिट्टी में फसल अवशेषों को मिलाएं जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होने के साथ-साथ फसलों में उर्वरक की कम मात्रा में प्रयोग की आवश्यकता पड़े।

उन्होंने यह भी कहा जनपद कि जनपद में स्थित फार्म मशीनरी बैंक से अनुदानित दरों पर यंत्र प्राप्त कर सकते हैं। कृषक बन्धु एवं कम्बाइन हार्वेस्टर मालिक पराली प्रबन्धन सम्बन्धित यंत्रों का प्रयोग किये बिना कम्बाइन हार्वेस्टर का प्रयोग नहीं करेंगे, पकड़े जाने पर कम्बाइन हार्वेस्टर को जब्त कर लिया जायेगा।

जिला कृषि अधिकारी ने कि कृषक बन्धु से अनुरोध किया है कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम की धारा-24 एवं 26 के अन्तर्गत खेतों में फसल अवशेष जलाने पर अर्थदण्ड एवं अन्य कार्यवाहिओं से बचने हेतु पराली जलायें नहीं, उसे मृदा में मिलायें।

श्रावस्ती 58 ए भाजपा सांसद प्रत्यासी राकेश मिश्रा के समर्थन में गांव गांव में प्रचार शुरू हुआ

बलरामपुर। श्रावस्ती 58 के भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा के समर्थन में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक बलरामपुर पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू भैया महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी साधना पांडे सुनीता मिश्रा विश्व हिंदू महासंघ के बलरामपुर जिलाध्यक्ष तुलसीपुर नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह तुलसीपुर ब्लॉक अध्यक्ष नाम बाबू चौरसिया जिला कार्य समिति के अपूर्व प्रताप सिंह सहित तमांग कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बेजुबान जानवरों एवं पक्षियों को भीषण गर्मी से बचाने को लेकर डीएम अरविंद सिंह की अनूठी पहल, तालाबों को लबालब भरने का चलेगा अभियान

बलरामपुर । जिलाधिकारी ने सीडीओ, डीपीआरओ, डीसी नरेगा, पुलिस, राजस्व एवं खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की तय की रूपरेखा

नहरों के पानी का होगा सदुपयोग, गर्मी से बचाव के साथ अग्निकांड से बचाव एवं भूगर्भ जल स्तर सुधारने में मददगार साबित होगा। यह अभियान बेजुबान जानवरों एवं पक्षियों को भीषण गर्मी से बचाने एवं पीने का पानी मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने अभिनव पहल करते हुए सभी तालाबों को मनरेगा से गूल बनवाकर नहर के माध्यम से लबालब भरवाने का अभियान शुरू किया है।

जिलाधिकारी ने इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी, पुलिस, राजस्व और डीसी नरेगा के साथ समीक्षा बैठक कर अभियान की बृहद रूपरेखा तय की है और राजस्व विभाग, नहर विभाग एवं सिंचाई विभाग के अभियंताओं को भी सामंजस्य स्थापित करते हुए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। चूंकि वर्तमान में ज्यादातर खेत खाली हैं और फसलों की सिंचाई का कार्य नही हो रहा जिससे नहरों का पानी व्यर्थ चला जा रहा है। अब नहरों के पानी का सदुपयोग करते हुए गूलों को भरा जाएगा जिससे भूगर्भ जलस्तर में वृद्धि के साथ ही पशु पक्षियों को पीने का पानी एवं अग्नि कांड से बचाव में मदद मिलेगी।

बताते चलें कि जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने सीडीओ रहते हुए पूर्व के जनपद में इस अभियान को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया था जो कि गर्मी के महीने में अत्यंत सफल साबित हुआ था। अब यह अभियान जनपद बलरामपुर में माह मई में बृहद स्तर पर चलाया जाएगा जिसकी रूपरेखा तय करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि भयंकर गर्मी में गूल बनने से जलस्तर ऊपर होगा, पशु पक्षियों को पीने का पानी मुहैया होगा तथा आग की विभीषिका से भी बचाव में यह अभियान बेहद कारगर साबित होगा।

भीषण गर्मी में पानी और शौचालय के लिए भटकना पड़ रहा बाजार करने के लिए आए क्षेत्र वासियों को, बरगदवा वार्ड नंबर 1 गंदगियों का अंबारा

पचपेडवा-बलरामपुर। भीषण गर्मी जहां एक तरफ पूरे नगर पालिका क्षेत्र मे जल पियाऊ की कोई व्यवस्था नही है वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका परिषद द्वारा बनाया गया शुलभ शौचालय बंद पड़ा रहता है उसपर सफाई कर्मचारी भी मोजूद नही रहता है पचपेडवा नगर पालिका परिषद को आदर्श नगर पालिका का दर्जा प्राप्त है लेकिन तमाम कमियां खुलेआम दिखाईं पड़ रही है इस भीसड़ गर्मी मे जहां लोग आकर बजार मे अपनी जरूरत पूरा करने के लिए आते है लेकिन उन्हें नगर मे कहीं भी जल पीने के लिए जल पियाऊ की व्यवस्था नही है इस भीसड गर्मी मे महिलाएं बच्चे को पानी की जरूरत पड़ती है सामाज सेवी संस्थानों ओर से कहीं जल पियाऊ की व्यवस्था नही है आम तौर से लोग पचपेडवा नगर के मुख्य स्थानों बस स्टेशन नई नई बजार मस्जिद दुर्गा मंदिर रेहान चौराहा बरगदही चौराहा सीएससी अस्पताल समुदाइक स्वस्थ केंद्र जगदीशपुर ।

आदि मुख्य अस्थलो पर स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा जल पियाऊ व्यवस्था किए जाने की मांग कर रहे है वहीं दूसरी ओर शुलभ शौचालय को लेकर लोगो मे समस्या खड़ी रहती है नगर पालिका परिषद द्वारा बरगदवा वार्ड नंबर 1 शौचालय बना हुवा है प्रन्त लोगों को अवशक्ता पड़ने पर ताला लगा रहता है तथा सफाई कर्मचारी भी मोजूद नही रहते है वहीं पर वार्ड नंबर 1 बरगदवा गंदगियों का अंबारा मच्छरों का प्रकोप से हो जाते हैं लोग बीमार । महीने महीना सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं पिंकी शौचालय पुरानी बाजार। कई वर्षो से बंद रहता है जनता द्वारा पुनः निर्माण कार्य की जाने की मांग की जा रही है।अविनाश सिंह यूं से बात करने की कोशिश किया गया तो कई दिनों से बात नहीं हो पा रही थी यह वजह से उनका पक्ष नहीं ले पाया गया।

*विश्व हिंदू महासंघ के सदर ब्लॉक अध्यक्ष के घर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष, भतीजे की मौत पर जताया शोक*

बलरामपुर- विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर इकाई के सदर ब्लाक अध्यक्ष रविंद्र शुक्ला के भतीजे के आकस्मिक मौत पर शोक संवेदना प्रकट करने उनके निवास खगई जोत पहुंचे विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक व जिलाध्यक्ष बलरामपुर चौधरी विजय सिंह नगर तुलसीपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह तुलसीपुर ब्लॉक अध्यक्ष नान बाबू चौरसिया आदि उनके आवास खगई जोत पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की तथा आत्म शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कीi अंत में दो मिनट का मौन रखा जहां पर उनके परिवार के पिता भाई आदि भी उपस्थित रहे