पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा-सैम पित्रोदा के नस्लीय टिप्पणी के 1 दिन बाद भी सोनिया, राहुल, प्रियंका, लालू

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने आज सैम पित्रोदा के भारत को लेकर की गई नस्लीय टिप्पणी को लेकर विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि सैम पित्रोदा के बयान दिए एक दिन हो गए लेकिन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी , लालू यादव सहित सभी विपक्षी पार्टियों के तमाम नेता चुप क्यों हैं? उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा ने भारत को शर्मसार किया है। भारत को लेकर नस्लीय टिप्पणी की गई है।

भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक संवाददता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने केवल चुपचाप सैम पित्रोदा का इस्तीफा ले लिया। साफ लहजे में उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान का इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं का मौन समर्थन है। इस मामले पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सब चुप है। बस आपने इस्तीफा लिया क्या आपने उनकी निंदा भी की?

श्री प्रसाद ने आगे कहा कि सैम पित्रोदा राजीव गांधी और राहुल गांधी के सलाहकार हैं। गांधी परिवार के सदस्य भी हैं और जिस तरीके का बयान उन्होंने दिया है उसे पूरा देश शर्मसार है और इसका जवाब कांग्रेस अभी तक क्यों नहीं दे रही है। 

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक है। यहां की सांस्कृतिक इतिहास को समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के नारायण गुरु, करुणानिधि पूर्व में कामाख्या मंदिर क्या है? पोरबंदर में महात्मा गांधी का जन्म हुआ क्या वे अरबी हैं?

श्री प्रसाद ने कहा कि पित्रोदा के बयान देने का मतलब क्या है। यह गैर जिम्मेदार बयान भारत का अपमान है। उन्होंने कहा कि इस तरह के भारत को बदनाम करने वाली टिप्पणी पर नेताओं का मौन रहना बेचैन करने वाला है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा, एनडीए सांस्कृतिक एकता और भौगोलिक एकता की पक्षधर है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के गुरु 'गुरुघण्टाल' है और उन्हें जो सिखाते हैं वही सीखते हैं। यही कारण है कि राहुल गांधी ने विरासत टैक्स लगाने की बात कही। 

श्री प्रसाद ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता आतंकवादी कसाब के विषय मे भी कहते हैं कि उसने हेमंत करकरे को नहीं मारा, जबकि कसाब की फांसी हो गयी। उन्होंने कहा कि चुनाव यहां है और उनके जीतने का जश्न पाकिस्तान में मन रहा है। हालांकि ये जीत नहीं रहे और पाकिस्तान जीत के जश्न का खोखला दावा कर रहा । 

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, सुमित शशांक, पीयूष शर्मा उपस्थित रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

शूरवीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर डीएम और अधिकारियों ने किया माल्यार्पण

महान शूरवीर महाराणा प्रताप के जन्म दिवस के अवसर पर राजधानी के फ्रेजर रोड गोलम्बर के स्थत शुरवीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर डीएम और अधिकारियों ने माल्यार्पण किया वही इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सूचना प्रसारण विभाग के कलाकारो के द्वारा किये गया।इस अवसर पर कई संस्थाओ के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

अडानी-अंबानी को लेकर चिराग का विपक्ष पर हमला, कहा-इनपर अब लोगों ने साध रखी है चुप्पी, कोई डील हुई है क्या?

पटना : लोकसभा चुनाव के इस दौड़ में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो एक-दूसरे पर हमलावर है। दोनो ओर से आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा हैं। चुनाव से पहले विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर यह आरोप लगाता रहा कि देश के बड़े उद्योगपति अडानी-अंबानी को सत्ता पक्ष मदद करता है। अब इसे लेकर सत्ता पक्ष विपक्ष पर हमलावर है। पीएम मोदी ने विपक्ष से आडानी अंबानी को लेकर बड़ा सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि अब विपक्ष के लोग अडानी अंबानी का नाम क्यों नहीं ले रहे हैं।

पीएम के इस बयान के बाद सियासत गरम हो गई है। अब एनडीए के तमाम नेता सवाल कर रहे हैं कि विपक्ष अब अडानी अंबानी का नाम क्यों नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में लोजपा(आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी पूछा है कि क्या अडानी अंबानी उनका ध्यान रख रहे हैं, इसलिए वो नाम लेना छोड़ दिए हैं।

वहीं चिराग ने आगे कहा कि, इससे एक बात तो साफ होती है कि चुनाव के पहले जो आरोप ये लोग लगा रहे थे वो बेबुनीयादी थी। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार हिंदुओं की जनसंख्या 8 प्रतिशत कम हुई है तो वहीं अल्प संख्यकों की जनसंख्या में वृद्धि हुई है। इसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि, यह चिंता का विषय है। 

पटना से मनीष प्रसाद

सत्ता पक्ष के आरोप अडानी-अंबानी पर विपक्ष ने साध रखी है चुप्पी पर बोले तेजस्वी, इसपर बोलना क्या, जांच कर लें

पटना : सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि अडानी-अंबानी के मामले पर अब वे लोग कुछ नहीं बोल रहे है। इस सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि जांच की जिम्मेदारी किसकी है। प्रधानमंत्री के पास सब इनफॉरमेशन है। जांच कर लें, बोलना क्या है। प्रधानमंत्री को बोलिए। वे रोजगार के बारे में नौकरी के बारे में आप मुद्दे की बात कर नहीं रहे हैं। कौन क्या है, 10 साल अपने काम नहीं किया है आपको 100 में से जीरो आया है। देश की जनता ने आपको जीरो दिया है। आपने देश की जनता को ठगा है। नौकरी हो किसानों की आय दुगनी हो आपने बोला था सबको पक्के मकान मिलेंगे आपने कहा था। बिहार को विशेष राज का दर्जा देंगे अपने हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे का 15 लाख रुपए देंगे। 

कहा कि वह जो है इलेक्ट्रॉन बॉन्ड मिला है वह कैसे मिला है। इस पर आप नहीं बोल रहे हैं। इसकी जांच नहीं कर रहे हैं। देश की जनता समझ चुकी है कि नरेंद्र मोदी ऐसा झूठा प्रधानमंत्री पूरे विश्व में नहीं है और यह कहीं अब टीक नहीं रहे। चुनाव में तो सिर्फ ऐसे ही घूम रहे हैं। कार्रवाई उन्हीं को करनी है। 

आर्थिक सर्वेक्षण में हिंदुओं की संख्या पर तेजस्वी ने कहा सेंसेक्स कब बना था। जनगणना कब होना था 21 में 24 आ गया। बिना जनगणना किए बीजेपी रिपोर्ट दे रही है बीजेपी का रिपोर्ट देने का मतलब क्या है ।

चुनाव में आप लोग हिंदू-मुसलमान करना चाह रहे हैं। सोचिए कितना खतरनाक आदमी है यह। ऐसी बातें हैं तो देश के लिए इससे बुरी बात क्या हो सकती है। चाहे हिंदू हो मुस्लिम हो सिख हो इसी हो या आदिवासी हो या एसटी हो। जो भी इस देश का नागरिक है आप सब के प्रधानमंत्री हैं। आपस में बांटने का काम मत कीजिए आप कम कीजिये। नौकरी के बारे में बात कीजिए देश में आर्थिक स्थिति कैसे बेहतर हो अर्थव्यवस्था कैसे बेहतर हो इस पर आप बात कीजिए। इस पर आप बात नहीं कर सकते क्योंकि 10 सालों में इन्होंने कुछ किया ही नहीं है झूठ बोलने के अलाव।

पटना से मनीष प्रसाद

आर्थिक सर्वेक्षण समिति की रिपोर्ट में हिंदूओं की संख्या कम होने पर मुकेश सहनी का विवादित बयान, पीएम और उनके मंत्री मिलकर बढ़ाए जनसंख्या

पटना : देश में पिछले 65 साल के भीतर हिंदुओं की जनसंख्या करीब 8 फीसदी कम होने और मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ने को लेकर देश की सियासत में नया विवाद छिड़ गया है। अब लोकसभा चुनाव में संविधान, लोकतंत्र और अरक्षण के बाद हिंदुओं की कम होती जनसंख्या पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। 

इसी बीच आज महागठबंधन में शामिल वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने इसको लेकर एक विवादित बयान दिया है।

मुकेश सहनी ने कहा कि देश में आबादी कम होगी तो महंगाई घटेगी। हिंदुओं की संख्या कम हो रही है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों को मिलकर जनसंख्या बढ़ानी चाहिए। सहनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को कहिए कि जनसंख्या बढ़ाएं। 

उन्होंने कहा कि जनसंख्या अगर घट रही है तो मोदी को कहिए बढ़ाने के लिए। हम इसमें क्या कर सकते हैं? हम दो, हमारे दो को हम मानते हैं। बाकी जिनको बढ़ाना है, उनको थोड़े ही न किसी ने रोक रखा है।

पटना से मनीष प्रसाद

कमर दर्द से परेशान तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य के लिए शुरु हुई पूजा-अर्चना

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से कमर दर्द से परेशानी मे चल रहे है। बाबजूद इसके वो लगातार बिहार और झारखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे है। इसी क्रम में आज भी तेजस्वी की आठ जनसभा होनी है। 

इधर तेजस्वी के बिगड़े स्वास्थ्य को जल्द स्वस्थ करने को लेकर RJD कार्यकर्ताओं ने आज बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया। 

हवन में शामिल RJD नेता केदार यादव ने बताया कि 24 घंटे तक बाबा के दरबार में पूजा अर्चना की जाएगी। इस पूजा के माध्यम से बाबा हरिहरनाथ भगवान से प्रार्थना की गई है कि करोड़ो बेरोजगारों को रोजगार देने वाले युवाओं के धड़कन गरीबों के नेता तेजस्वी यादव को जल्द से जल्द स्वस्थ करे।

पटना से मनीष प्रसाद

BIA हॉल में आयोजित अधिवक्ता संवाद में शामिल हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की

पटना : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने बिहार भाजपा के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के संयोजक विंध्याचल राय की अध्यक्षता में BIA हॉल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। 

श्री प्रसाद ने बताया की अधिवक्ता मित्रों से मुलाकात कर और उनके साथ संवाद कर हमेशा अच्छा लगता है। आज अपने चुनाव क्षेत्र पटना साहिब लोकसभा अंतर्गत BIA हॉल में आयोजित अधिवक्ता संवाद कार्यक्रम में उपस्थित होकर अधिवक्ता मित्रों से संवाद किया। इस दौरान श्री प्रसाद ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजना, राम मन्दिर का भव्य निर्माण, भ्रष्टाचार के ऊपर सख्त कार्रवाई, अधिवक्ताओं का संगठन के विस्तार में योगदान, भारत के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सुरक्षित, सबल और सामरिक रूप से सक्षम भारत बनाने में किए गए कार्यों पर चर्चा किया।

श्री प्रसाद ने विशेष रूप से सभी अधिवक्ता मित्रों से अधिक से अधिक मतदान कराने के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाकर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया। श्री प्रसाद ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ता मित्रों से मुलाकात और उनके साथ संवाद पर खुशी जाहिर की। 

इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के पहल पर सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन निर्माण का शुभारंभ किए जाने के लिए उनका अभिनंदन किया। ज्ञात हो कि विगत 11 मार्च को पटना सिविल कोर्ट में 21 करोड़ रुपए की लागत से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चैंबर निर्माण का शिलान्यास रविशंकर प्रसाद ने किया था।

पटना से मनीष प्रसाद

शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, अब दशवीं पास करने के बाद छात्र-छात्राओं को करना होगा यह काम*
पटना : शिक्षा विभाग ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग में आदेश जारी किया है कि जो छात्र जिस स्कूल से दसवीं पास करेंगे उसी स्कूल से उन्हें 11 वी भी पास करनी पड़ेगी। शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद ने सभी जिला शिक्षाप्रद अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि जो भी छात्र-छात्राएं 10वीं की परीक्षा जिस स्कूल से पास करेंगे वहीं से उन्हें 11th की परीक्षा पास करनी पड़ेगी। उन्होंने यह भी आदेश जारी किया है कि अगर किसी विशेष परिस्थिति की संभावना है और कोई छात्र वहां से दूसरे जगह जो काम दूरी पर है स्कूल में एडमिशन लेना चाहता है तो वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी से आदेश निर्गत करने के बाद ही उसका एडमिशन हो पाएगा। पटना से मनीष प्रसाद
नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान ; पीएम एयर शो करें या रोड शो करे तेजस्वी करेगा जॉब शो

पटना : 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करेंगे। इस रोड शो को लेकर भाजपा की ओर से पूरी तैयारी की गई है। इधर पीएम मोदी के इस रोड शो को लेकर बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा तंज कसा है। 

उन्होंने कहा है कि पीएम एयर शो करें या रोड शो करे तेजस्वी जॉब शो करेगा। तेजस्वी ने भोजपुरी भाषा मे बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता रगड़ने लगी है। अभी तो रगड़ाई ढंग से हुई भी नहीं है। अभी 3 फेज भइले बा 4 फेज बाकी बा

वहीं बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के द्वारा ये बयान देने की पाकिस्तान अल्ला से गुजारिश कर रहा है मोदी की सरकार नही आये बल्कि राहुल गांधी की सरकार आये। इसपर तेजस्वी ने कहा कोई भी बीजेपी के नेता मुद्दे की बात नही बोल रहे है।

बीजेपी के नेताओं और मोदी जी के मुंह से मुद्दे की बात सुनना असम्भव है जैसे रेगिस्तान मे मछली मारना,आसमान मे पेड़ लगाना और सूर्य भगवान का पश्चिम से उगना। देश मे कितना नौकरी दिए। देश की अर्थव्यवस्था कमजोर् होती जा रही है। गरीब गरीब होता जा रहा है और अमीर अमीर होता जा रहा है। ये शिक्षा और रोजगार पर नही बोलते है। सिर्फ हिन्दु मुस्लिम की बात करते है।

तेजस्वी ने कहा बिहार देश को दिशा दिखाता है और इस इस बार बीजेपी का हालत टाइट है। हमने पहले ही कहा है बिहार चौंकाने वाला रिजल्ट देगाय़ ऐसा चौक जाएंगे की उनकी सरकार नहीं बनेगी।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना में अग्निकांड के पीड़ितों के लिए मदद के लिए आगे आई शिक्षिका, खुद जरुरत के सामानों को पीड़ितों तक पहुंचाई

पटना : राजधानी में लगातार आग की घटनाएं हो रही है और आग के कारण लोगों को काफी परेशानियों का जहां सामना करना पड़ रहा है। वही संपत्तियों का भी काफी नुकसान हो रहा है। लोगों को रहने खाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

ऐसे में राजधानी में कई ऐसे सामाजिक संगठन के लोग हैं जो निजी तौर पर उन लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। 

राजधानी के निजी स्कूलों में पढ़ाने वाली शिक्षिका सुजाता ने इन गरीब लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। बांस घाट में दो दिन पहले ही हुई भयंकर अग्निकांड में पीड़ित लोगों के पास शिक्षिका सुजाता पहुंची और खाने-पीने की समान पीड़ितों को दी। 

सुजाता का कहना है कि अगर इस तरह से लोग इन पीड़ितों की मदद करेंगे तो यह लोग फिर से अपने जीवन को सही ढंग से जी पाएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद