Patna

May 09 2024, 14:07

सत्ता पक्ष के आरोप अडानी-अंबानी पर विपक्ष ने साध रखी है चुप्पी पर बोले तेजस्वी, इसपर बोलना क्या, जांच कर लें

पटना : सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि अडानी-अंबानी के मामले पर अब वे लोग कुछ नहीं बोल रहे है। इस सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि जांच की जिम्मेदारी किसकी है। प्रधानमंत्री के पास सब इनफॉरमेशन है। जांच कर लें, बोलना क्या है। प्रधानमंत्री को बोलिए। वे रोजगार के बारे में नौकरी के बारे में आप मुद्दे की बात कर नहीं रहे हैं। कौन क्या है, 10 साल अपने काम नहीं किया है आपको 100 में से जीरो आया है। देश की जनता ने आपको जीरो दिया है। आपने देश की जनता को ठगा है। नौकरी हो किसानों की आय दुगनी हो आपने बोला था सबको पक्के मकान मिलेंगे आपने कहा था। बिहार को विशेष राज का दर्जा देंगे अपने हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे का 15 लाख रुपए देंगे। 

कहा कि वह जो है इलेक्ट्रॉन बॉन्ड मिला है वह कैसे मिला है। इस पर आप नहीं बोल रहे हैं। इसकी जांच नहीं कर रहे हैं। देश की जनता समझ चुकी है कि नरेंद्र मोदी ऐसा झूठा प्रधानमंत्री पूरे विश्व में नहीं है और यह कहीं अब टीक नहीं रहे। चुनाव में तो सिर्फ ऐसे ही घूम रहे हैं। कार्रवाई उन्हीं को करनी है। 

आर्थिक सर्वेक्षण में हिंदुओं की संख्या पर तेजस्वी ने कहा सेंसेक्स कब बना था। जनगणना कब होना था 21 में 24 आ गया। बिना जनगणना किए बीजेपी रिपोर्ट दे रही है बीजेपी का रिपोर्ट देने का मतलब क्या है ।

चुनाव में आप लोग हिंदू-मुसलमान करना चाह रहे हैं। सोचिए कितना खतरनाक आदमी है यह। ऐसी बातें हैं तो देश के लिए इससे बुरी बात क्या हो सकती है। चाहे हिंदू हो मुस्लिम हो सिख हो इसी हो या आदिवासी हो या एसटी हो। जो भी इस देश का नागरिक है आप सब के प्रधानमंत्री हैं। आपस में बांटने का काम मत कीजिए आप कम कीजिये। नौकरी के बारे में बात कीजिए देश में आर्थिक स्थिति कैसे बेहतर हो अर्थव्यवस्था कैसे बेहतर हो इस पर आप बात कीजिए। इस पर आप बात नहीं कर सकते क्योंकि 10 सालों में इन्होंने कुछ किया ही नहीं है झूठ बोलने के अलाव।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 09 2024, 14:01

आर्थिक सर्वेक्षण समिति की रिपोर्ट में हिंदूओं की संख्या कम होने पर मुकेश सहनी का विवादित बयान, पीएम और उनके मंत्री मिलकर बढ़ाए जनसंख्या

पटना : देश में पिछले 65 साल के भीतर हिंदुओं की जनसंख्या करीब 8 फीसदी कम होने और मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ने को लेकर देश की सियासत में नया विवाद छिड़ गया है। अब लोकसभा चुनाव में संविधान, लोकतंत्र और अरक्षण के बाद हिंदुओं की कम होती जनसंख्या पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। 

इसी बीच आज महागठबंधन में शामिल वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने इसको लेकर एक विवादित बयान दिया है।

मुकेश सहनी ने कहा कि देश में आबादी कम होगी तो महंगाई घटेगी। हिंदुओं की संख्या कम हो रही है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों को मिलकर जनसंख्या बढ़ानी चाहिए। सहनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को कहिए कि जनसंख्या बढ़ाएं। 

उन्होंने कहा कि जनसंख्या अगर घट रही है तो मोदी को कहिए बढ़ाने के लिए। हम इसमें क्या कर सकते हैं? हम दो, हमारे दो को हम मानते हैं। बाकी जिनको बढ़ाना है, उनको थोड़े ही न किसी ने रोक रखा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 09 2024, 10:12

कमर दर्द से परेशान तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य के लिए शुरु हुई पूजा-अर्चना

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से कमर दर्द से परेशानी मे चल रहे है। बाबजूद इसके वो लगातार बिहार और झारखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे है। इसी क्रम में आज भी तेजस्वी की आठ जनसभा होनी है। 

इधर तेजस्वी के बिगड़े स्वास्थ्य को जल्द स्वस्थ करने को लेकर RJD कार्यकर्ताओं ने आज बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया। 

हवन में शामिल RJD नेता केदार यादव ने बताया कि 24 घंटे तक बाबा के दरबार में पूजा अर्चना की जाएगी। इस पूजा के माध्यम से बाबा हरिहरनाथ भगवान से प्रार्थना की गई है कि करोड़ो बेरोजगारों को रोजगार देने वाले युवाओं के धड़कन गरीबों के नेता तेजस्वी यादव को जल्द से जल्द स्वस्थ करे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 09 2024, 10:09

BIA हॉल में आयोजित अधिवक्ता संवाद में शामिल हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की

पटना : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने बिहार भाजपा के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के संयोजक विंध्याचल राय की अध्यक्षता में BIA हॉल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। 

श्री प्रसाद ने बताया की अधिवक्ता मित्रों से मुलाकात कर और उनके साथ संवाद कर हमेशा अच्छा लगता है। आज अपने चुनाव क्षेत्र पटना साहिब लोकसभा अंतर्गत BIA हॉल में आयोजित अधिवक्ता संवाद कार्यक्रम में उपस्थित होकर अधिवक्ता मित्रों से संवाद किया। इस दौरान श्री प्रसाद ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजना, राम मन्दिर का भव्य निर्माण, भ्रष्टाचार के ऊपर सख्त कार्रवाई, अधिवक्ताओं का संगठन के विस्तार में योगदान, भारत के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सुरक्षित, सबल और सामरिक रूप से सक्षम भारत बनाने में किए गए कार्यों पर चर्चा किया।

श्री प्रसाद ने विशेष रूप से सभी अधिवक्ता मित्रों से अधिक से अधिक मतदान कराने के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाकर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया। श्री प्रसाद ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ता मित्रों से मुलाकात और उनके साथ संवाद पर खुशी जाहिर की। 

इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के पहल पर सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन निर्माण का शुभारंभ किए जाने के लिए उनका अभिनंदन किया। ज्ञात हो कि विगत 11 मार्च को पटना सिविल कोर्ट में 21 करोड़ रुपए की लागत से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चैंबर निर्माण का शिलान्यास रविशंकर प्रसाद ने किया था।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 09 2024, 09:50

शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, अब दशवीं पास करने के बाद छात्र-छात्राओं को करना होगा यह काम*
पटना : शिक्षा विभाग ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग में आदेश जारी किया है कि जो छात्र जिस स्कूल से दसवीं पास करेंगे उसी स्कूल से उन्हें 11 वी भी पास करनी पड़ेगी। शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद ने सभी जिला शिक्षाप्रद अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि जो भी छात्र-छात्राएं 10वीं की परीक्षा जिस स्कूल से पास करेंगे वहीं से उन्हें 11th की परीक्षा पास करनी पड़ेगी। उन्होंने यह भी आदेश जारी किया है कि अगर किसी विशेष परिस्थिति की संभावना है और कोई छात्र वहां से दूसरे जगह जो काम दूरी पर है स्कूल में एडमिशन लेना चाहता है तो वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी से आदेश निर्गत करने के बाद ही उसका एडमिशन हो पाएगा। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 08 2024, 20:22

नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान ; पीएम एयर शो करें या रोड शो करे तेजस्वी करेगा जॉब शो

पटना : 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करेंगे। इस रोड शो को लेकर भाजपा की ओर से पूरी तैयारी की गई है। इधर पीएम मोदी के इस रोड शो को लेकर बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा तंज कसा है। 

उन्होंने कहा है कि पीएम एयर शो करें या रोड शो करे तेजस्वी जॉब शो करेगा। तेजस्वी ने भोजपुरी भाषा मे बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता रगड़ने लगी है। अभी तो रगड़ाई ढंग से हुई भी नहीं है। अभी 3 फेज भइले बा 4 फेज बाकी बा

वहीं बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के द्वारा ये बयान देने की पाकिस्तान अल्ला से गुजारिश कर रहा है मोदी की सरकार नही आये बल्कि राहुल गांधी की सरकार आये। इसपर तेजस्वी ने कहा कोई भी बीजेपी के नेता मुद्दे की बात नही बोल रहे है।

बीजेपी के नेताओं और मोदी जी के मुंह से मुद्दे की बात सुनना असम्भव है जैसे रेगिस्तान मे मछली मारना,आसमान मे पेड़ लगाना और सूर्य भगवान का पश्चिम से उगना। देश मे कितना नौकरी दिए। देश की अर्थव्यवस्था कमजोर् होती जा रही है। गरीब गरीब होता जा रहा है और अमीर अमीर होता जा रहा है। ये शिक्षा और रोजगार पर नही बोलते है। सिर्फ हिन्दु मुस्लिम की बात करते है।

तेजस्वी ने कहा बिहार देश को दिशा दिखाता है और इस इस बार बीजेपी का हालत टाइट है। हमने पहले ही कहा है बिहार चौंकाने वाला रिजल्ट देगाय़ ऐसा चौक जाएंगे की उनकी सरकार नहीं बनेगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 08 2024, 18:07

पटना में अग्निकांड के पीड़ितों के लिए मदद के लिए आगे आई शिक्षिका, खुद जरुरत के सामानों को पीड़ितों तक पहुंचाई

पटना : राजधानी में लगातार आग की घटनाएं हो रही है और आग के कारण लोगों को काफी परेशानियों का जहां सामना करना पड़ रहा है। वही संपत्तियों का भी काफी नुकसान हो रहा है। लोगों को रहने खाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

ऐसे में राजधानी में कई ऐसे सामाजिक संगठन के लोग हैं जो निजी तौर पर उन लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। 

राजधानी के निजी स्कूलों में पढ़ाने वाली शिक्षिका सुजाता ने इन गरीब लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। बांस घाट में दो दिन पहले ही हुई भयंकर अग्निकांड में पीड़ित लोगों के पास शिक्षिका सुजाता पहुंची और खाने-पीने की समान पीड़ितों को दी। 

सुजाता का कहना है कि अगर इस तरह से लोग इन पीड़ितों की मदद करेंगे तो यह लोग फिर से अपने जीवन को सही ढंग से जी पाएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 08 2024, 16:27

पूर्व विधायक अनंत सिंह को बड़ा झटका,पटना हाईकोर्ट ने जमानत हेतु दायर याचिका को किया खारिज

पटना हाईकोर्ट ने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत हेतु दायर याचिका को खारिज कर दिया। 

जस्टिस एनके पाण्डेय की एकलपीठ ने ये आदेश पारित किया है। 

कोर्ट ने अनंत सिंह के आपराधिक इतिहास को देखते हुए यह आदेश दिया है।

अनंत सिंह ने सचिवालय थाना कांड संख्या 54/2015 में नियमित जमानत के लिए अपील की थी। 

जिसमें आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-ए), 26(2)/35 के अंतर्गत निचली अदालत द्वारा 10 साल की कठोर कारावास की सजा के साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-ए)/35 के तहत 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

अनंत सिंह का पक्ष वरीय अधिवक्ता पीएन शाही ने रखा, जबकि राज्य सरकार का पक्ष अधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा ने रखा। 

इस मामले पर अगली सुनवाई 4 जुलाई 2024 को होगी।

Patna

May 08 2024, 15:58

राजस्थान से पकड़ा गया प्रह्लाद का हत्यारा, हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद

पटना : बीते साल दिसंबर महीने में गुड़ की मंडी में प्रह्लाद नामक युवक की हत्या आपसी विबाद में कर दी गयी थी। जिसके बाद से प्रह्लाद के हत्यारे फरार चल रहे थे। अब उसी हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है औऱ हत्या में शामिल दो हत्यारे को पकड़ लिया गया है। हत्या की घटना आलमगंज थाना में घटित हुई थी।

मामले में आज सिटी डीएसपी सरथ एस आर ने बताया कि दिसम्बर महीने में प्रहलाद नामक युवक हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद से हत्यारे फरार चल रहे थे। इसी हत्या मामले में एक अभियुक्त राम कुमार को राजस्थान से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

जबकि दूसरे हत्यारे करण को पटना के खजांची रोड से गिरफ्तार कर लिया है,औऱ इस हत्या में शामिल मोटरसाइकिल को वैशाली के जन्दाहा से बरामद कर ली गयी है। औऱ इस तरह से मामले का उद्भेदन कर दिया गया।। दोनो हत्यारे पटनासिटी के ही रहनेवाले है।

Patna

May 08 2024, 14:10

लालू प्रसाद के आरक्षण वाले बयान और भाजपा द्वारा किए गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने दिया यह जवाब

पटना : बीते मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए का बयान दिया था। हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं होना चाहिए। इधर इस बयान के बाद राजनीति गरम है। सत्ता पक्ष इसे लेकर राजद पर हमलावर है। 

इधर बीजेपी के इस महले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के लोग को यह बताना चाहिए जो संविधान और आरक्षण क्यों खत्म करना चाहते हैं उनके बारे में क्या राय है।  

उन्होंने कहा कि एक बार नहीं कई बार भाजपा के लोगों को जानकारी होना चाहिए कि महागठबंधन और राजद की सरकार थी तो हम लोगों ने जाति आधारित जनगणना कराया। और जब हम लोग ने जाति आधारित जनगणना कराया तो उन लोगों ने उसके खिलाफ भाजपा ने सॉलीसीटर जनरल सुप्रीम कोर्ट में खड़ा कर दिया। 

कहा कि जो भी हो उसके बाद जातीय जनगणना पूर्ण हो गया तो हम लोगों ने 75% आरक्षण की सीमा बढ़ा दी। उसमें सबका आरक्षण बढ़ाया और पूरे देश में अगर सबसे ज्यादा आरक्षण है तो 75% पर आरक्षण बिहार में है। 

पटना से मनीष प्रसाद