SanatanDharm

May 09 2024, 07:43

आज का हिन्दू पंचांग, दिनांक - 08 मई 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग


दिन - विक्रम

विक्रम संवत - 2081

शक संवत -1946

अयन - उत्तरायण

ऋतु - ग्रीष्म ॠतु

मास - वैशाख पक्ष - कृष्ण

तिथि - अमावस्या

सुबह 08:51 तक तत्पश्चात प्रतिपदा

नक्षत्र - भरणी दोपहर 01:33 तक तत्पश्चात कृत्तिका

योग - सौभाग्य शाम 05:41 तक तत्पश्चात शोभन

राहुकाल - दोपहर 12:35 से दोपहर 02:13 तक

सूर्योदय-05:08

सूर्यास्त- 06:16

दिशाशूल - उत्तर दिशा में

व्रत पर्व विवरण - वैशाख अमावस्या

विशेष - अमावस्या व व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38) वैदिक पंचांग अक्षय फलदायी “अक्षय तृतीया” 10 मई 2024 शुक्रवार को अक्षय तृतीया है । वैशाख शुक्ल तृतीया की महिमा मत्स्य, स्कंद, भविष्य, नारद पुराणों व महाभारत आदि ग्रंथो में है । इस दिन किये गये पुण्यकर्म अक्षय (जिसका क्षय न हो) व अनंत फलदायी होते हैं, अत: इसे 'अक्षय तृतीया' कहते है । यह सर्व सौभाग्यप्रद है । यह युगादि तिथि यानी सतयुग व त्रेतायुग की प्रारम्भ तिथि है । श्रीविष्णु का नर-नारायण, हयग्रीव और परशुरामजी के रूप में अवतरण व महाभारत युद्ध का अंत इसी तिथि को हुआ था । इस दिन बिना कोई शुभ मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य प्रारम्भ या सम्पन्न किया जा सकता है । जैसे - विवाह, गृह - प्रवेश या वस्त्र -आभूषण, घर, वाहन, भूखंड आदि की खरीददारी, कृषिकार्य का प्रारम्भ आदि सुख-समृद्धि प्रदायक है । प्रात:स्नान, पूजन, हवन का महत्त्व इस दिन गंगा-स्नान करने से सारे तीर्थ करने का फल मिलता है । गंगाजी का सुमिरन एवं जल में आवाहन करके ब्राम्हमुहूर्त में पुण्यस्नान तो सभी कर सकते है । स्नान के पश करें : माधवे मेषगे भानौं मुरारे मधुसुदन । प्रात: स्नानेन में नाथ फलद: पापहा भव ॥ हे मुरारे ! हे मधुसुदन ! वैशाख मास में मेष के सूर्य में हे नाथ ! इस प्रात: स्नान से मुझे फल देनेवाले हो जाओ और पापों का नाश करों ।' सप्तधान्य उबटन व गोझरण मिश्रित जल से स्नान पुण्यदायी है । पुष्प, धूप-दीप, चंदनम अक्षत (साबुत चावल) आदि से लक्ष्मी-नारायण का पूजन व अक्षत से हवन अक्षय फलदायी है। जप, उपवास व दान का महत्त्व इस दिन किया गया उपवास, जप, ध्यान, स्वाध्याय भी अक्षय फलदायी होता है । एक बार हल्का भोजन करके भी उपवास कर सकते है । 'भविष्य पुराण' में आता है कि इस दिन दिया गया दान अक्षय हो जाता है । इस दिन पानी के घड़े, पंखे, (खांड के लड्डू), पादत्राण (जूते-चप्पल), छाता, जौ, गेहूँ, चावल, गौ, वस्त्र आदि का दान पुण्यदायी है । परंतु दान सुपात्र को ही देना चाहिए ।

SanatanDharm

May 07 2024, 08:48

आज का राशिफल,7 मई 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

मेष राशि- मन बुझा-बुझा सा रहेगा। ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी रहेगी। व्यापार भी अच्छा रहेगा लेकिन बहुत अच्छा नहीं फील करेंगे आप। लाल वस्तु को पास रखना आपके लिए शुभ होगा।

वृषभ राशि- खर्च की अधिकता रहेगी। मन परेशान रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार लगभग ठीक है। हरी वस्तु पास रखें।

मिथुन राशि- आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा लेकिन आय होगा। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी होगी। व्यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ समय रहेगा। कुछ खराब नहीं रहेगा। मन बुझा-बुझा सा और मानसिक परेशानी बनी रहेगी। काली जी को प्रणाम करते रहें।


कर्क राशि- स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम। व्यापार में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा। एक निरस्ता सा आपको लगेगा। लाल वस्तु पास रखें।


सिंह राशि- यात्रा में कष्ट संभव है। कार्यों में विघ्न-बाधा रहेगी। मान-प्रतिष्ठा ऐसा महसूस होगा कि थोड़ा सा घटा या कहीं अपमानित हुए। बाकी प्रेम, संतान सही रहेगा। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि- चोट-चपेट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम, संतान अच्छा है। व्यापार भी अच्छा है। लाल वस्तु का दान करें।


तुला राशि- जीवनसाथी के स्वास्थ्य ध्यान दें। साथ भी बहुत अच्छा नहीं रहेगा। एक निरस्ता बनी रहेगी। नौकरी-चाकरी की स्थिति में भी निरस्ता रहेगी। बाकी प्रेम, संतान, व्यापार मध्यम गति से आगे बढ़ेगा। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।


वृश्चिक राशि- शत्रु पारस्त होंगे। रुका हुआ कार्य विघ्न-बाधा के साथ आगे बढ़ जाएगा। स्वास्थ्य बुझा-बुझा सा। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार भी अच्छा। पीली वस्तु पास रखें।


धनु राशि- अवसाद की स्थिति बनी रहेगी। प्रेम में थोड़ा तू-तू, मैं-मैं। अपनों की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा। प्रेम, संतान मध्यम। व्यापार अच्छा। स्वास्थ्य खासकर मानसिक स्वास्थ्य गड़बड़ रहेगा। लाल वस्तु पास रखें।

मकर राशि- भूमि,भवन, वाहन की खरीदारी में थोड़ा सा विलंब। गृह-कलह के संकेत हैं। स्वास्थ्य ठीक-ठाक। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार अच्छा। काली जी को प्रणाम करते रहें।


कुंभ राशि- नए व्यापार की अभी शुरुआत न करें। थोड़ी एनर्जी की कमी रहेगी। व्यापारिक एनर्जी की कमी रहेगी। प्रेम, संतान मध्यम। व्यापार मध्यम। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि- जुआ, सट्टा, लॅाटरी में पैसा न लगाएं। अभी निवेश करने से बचें। स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम, संतान मध्यम। व्यापार ठीक है। लाल वस्तु पास रखें।

SanatanDharm

May 07 2024, 08:44

आज का पंचांग- 7 मई 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल शक सम्वत- 1946,

क्रोधी पूर्णिमांत- बैशाख अमांत- चैत्र तिथि कृष्ण पक्ष

चतुर्दशी- मई 06 02:40 PM- मई 07 11:41 AM

कृष्ण पक्ष अमावस्या- मई 07 11:41 AM- मई 08 08:51 AM

नक्षत्र अश्विनी- मई 06 05:43 PM- मई 07 03:32 PM

भरणी- मई 07 03:32 PM- मई 08 01:33 PM

योग

आयुष्मान- मई 07 12:28 AM- मई 07 08:58 PM

सौभाग्य- मई 07 08:58 PM- मई 08 05:40 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 5:53 AM सूर्यास्त- 6:53 PM

चन्द्रोदय-

मई 07 4:56 AM

चन्द्रास्त- मई 07 6:16 PM

अशुभ काल

राहू- 3:38 PM- 5:15 PM यम गण्ड- 9:08 AM- 10:45 AM कुलिक- 12:23 PM- 2:00 PM

दुर्मुहूर्त- 08:29 AM- 09:21 AM, 11:17 PM- 12:01 AM वर्ज्यम्- 11:54 AM- 01:21 PM, 12:20 AM- 01:48 AM

शुभ काल


अभिजीत मुहूर्त- 11:57 AM- 12:49 PM अमृत काल- 08:59 AM- 10:26 AM ब्रह्म मुहूर्त- 04:16 AM- 05:04 AM शुभ योग अमृतसिद्धि योग- मई 07 05:53 AM- मई 07 03:32 PM (अश्विनी और मंगलवार) सर्वार्थसिद्धि योग- मई 07 05:53 AM- मई 07 03:32 PM (अश्विनी और मंगलवार)

SanatanDharm

May 06 2024, 10:37

आज का पंचांग,6 को 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग


राष्ट्रीय मिति वैशाख 16, शक संवत 1946, वैशाख कृष्ण त्रयोदशी, सोमवार, विक्रम संवत् 2081। सौर वैशाख मास प्रविष्टे 24, शव्वाल 26, हिजरी 1445 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 06 मई सन् 2024 ई। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु। राहुकाल प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक।

त्रयोदशी तिथि अपराह्न 02 बजकर 41 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी तिथि का आरंभ। रेवती नक्षत्र सायं 05 बजकर 43 मिनट तक उपरांत अश्विनी नक्षत्र का आरंभ। प्रीति योग अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 28 मिनट तक उपरांत आयुष्मान योग का आरंभ। वणिज करण अपराह्न 02 बजकर 41 मिनट तक उपरांत शकुनि करण का आरंभ। चन्द्रमा सायं 05 बजकर 43 मिनट तक मीन उपरांत मेष राशि पर संचार करेगा।

सूर्योदय का समय 6 मई 2024 : सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय 6 मई 2024 : शाम 6 बजकर 59 मिनट तक।

आज का शुभ मुहूर्त 6 मई 2024 :

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 11 मिनट से 4 बजकर 54 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 32 मिनट से 3 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 39 तक। गोधूलि बेला शाम 6 बजकर 58 मिनट से 7 बजकर 20 मिनट तक। अमृत काल सुबह 5 बजकर 35 मिनट से 7 बजकर 16 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त 6 मई 2024 :

राहुकाल सुबह में 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल। सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक यमगंड। दुर्मुहूर्त काल दोपहर में 12 बजकर 45 मिनट से 1 बजकर 38 मिनट तक। इसके बाद 3 बजकर 25 मिनट से 4 बजकर 19 मिनट तक। भद्राकाल का समय मध्य रात्रि में 2 बजकर 40 मिनट से अगले दिन यानी 7 मार्च को दोपहर 1 बजकर 9 मिनट तक। पंचक कल सुबह 5 बजकर 36 मिनट से शाम में 5 बजकर 43 मिनट तक।

आज का उपाय : आज भगवान शिव के मंत्रों का रुद्राक्ष की माला से 108 बार जप करें।

SanatanDharm

May 06 2024, 10:33

आज का राशिफल,6 को 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

मेष राशि- मन की व्याकुलता मानसिक स्थिति को परेशान करेगी। आंखों में चोट चपेट लग सकती है। सिर दर्द, नेत्र पीड़ा, पार्टनरशिप में प्रॉब्लम, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान ठीक-ठाक, व्यापार मध्यम। लाल वtस्तु पास रखें।

वृषभ राशि- आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। यात्रा में कष्ट संभव है। मानसिक परेशानी बनी रहेगी। स्वास्थ्य नरम गरम, प्रेम संतान मध्यम। व्यापार ठीक-ठाक रहेगा। हरी वस्तु पास रखें।

मिथुन राशि- व्यापारिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कोर्ट-कचहरी में असमंजस की स्थिति या हार की स्थिति बन सकती है। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान लगभग ठीक-ठाक, व्यापार मध्यम रहेगा। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कर्क राशि- स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, मानसिक स्थिति के दृष्टिकोण से, प्रेम और संतान के दृष्टिकोण से यह अच्छा समय नहीं है। मान-प्रतिष्ठा पर भी आंच आ सकती है। यात्रा में कष्ट संभव है। बचकर पार करें। स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार मध्यम। लाल वस्तु पास रखें। काली वस्तु का दान करें।

सिंह राशि- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। चोट-चपेट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान ठीक है, व्यापार भी ठीक है। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि- जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी नहीं है। जीवनसाथी के साथ और स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान देना है। स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार खराब दिख रहा है। लाल वस्तु का दान करें।

तुला राशि- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। कार्यों में विघ्न बाधा आएगी। पैरों में चोट चपेट लग सकती है। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान ठीक है। व्यापार भी ठीक-ठाक रहेगा। पीली वस्तु का दान करें।

वृश्चिक राशि- मानसिक अवसाद की स्थिति रहेगी। प्रेम में तू तू मैं मैं हो सकता है। बच्चों की स्थिति खासकर सेहत की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। क्रोध में आकर के कोई भी निर्णय मत लीजिएगा, नुकसान हो जाएगा। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान मध्यम, व्यापार लगभग ठीक है। पीली वस्तु पास रखें।

धनु राशि- घरेलू सुख बाधित है। कोई बड़े गृह कलह के संकेत दिख रहे हैं। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान मध्यम, व्यापार मध्यम। लाल वस्तु पास रखें।

मकर राशि- नाक, कान और गले की परेशानी हो सकती है। अपनों का स्वास्थ्य प्रभावित होगा। व्यवसाय की स्थिति नकारात्मक दिख रही है या किसी नकारात्मक व्यक्ति की उपस्थिति दिख रही है। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान अच्छा है। व्यापार भी अच्छा है। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कुंभ राशि- धन-हानि की स्थिति है। गंदी भाषा के प्रयोग से बचें। जिन लोगों को मुख रोग है, उनके लिए खतरनाक समय है। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान मध्यम, व्यापार मध्यम, आर्थिक किसी भी तरह का कोई रिस्क मत लीजिएगा। पीली वस्तु का दान करें।

मीन राशि- स्वास्थ्य अत्यंत प्रभावित दिख रहा है। प्रेम, संतान की स्थिति भी अच्छी नहीं है। व्यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ समय नहीं है। बहुत बचकर पार करें। काली वस्तु का दान करें। पीली वस्तु पास रखें। शुभ होगा।

SanatanDharm

May 05 2024, 09:01

आज का राशिफल,05 मई 2024 , जानिए राशिफल के अनुसारबाज आप का दिन कैसा रहेगा..?

मेष:-

आज आपका यात्रा योग बन रहा है। व्यस्त रहोगे खुद के लिए समय निकालें। ऐसा दिन है जब काम का दबाव तो रहेगा परन्तु आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। वरिष्ठ से लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। जीवनसाथी की सलाह आवश्यक व लाभकारी रहेगी। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष:-  

 आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आज के दिन घर का माहौल बढ़िया बना रहेगा। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी।

मिथुन:-

आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए ऐसे हालात से बचें जो आपको चोट पहुँचा सकते हों। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कर्क 

घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें।

सिंह:- 

अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी - भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ समय बिताने का समय है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कन्या:-  

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। शारीरक लाभ मिलेगा। अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें। स्वास्थ्य लाभ होगा।

तुला:- 

आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। धार्मिक रूचि बढेगी। जीवनसाथी के साथ मधुर सम्बंध बनाए रखें लक्ष्मी वास होगा। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ समय बिताएँ व घर का खाना ही खाएँ । अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृश्चिक:- 

आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा । योग प्राणायाम के लिए अवश्य समय निकालें।

धनु:- 

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। मित्र मण्डली का सकारात्मक सहयोग रहेगा। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे। यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा। 

मकर:- 

आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें । खुद के लिए समय निकालें। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कुंभ:-

आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में समय कम दे पाएँगे। परिवार को समय दें तो मधुर सम्बंध स्थापित होंगे। स्वास्थ्य लाभ के लिए बाहर के खाने से बचें ।

मीन:-

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं।

SanatanDharm

May 05 2024, 08:59

आज का पंचांग- 5 मई 2024:जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2081, पिंगल

शक सम्वत - 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत - बैशाख

अमांत - चैत्र

तिथि

कृष्ण द्वादशी-आरम्भ: 08:38 पी एम, मई 04, अन्त: 05:41 पी एम, मई 05

नक्षत्र

उत्तर भाद्रपद - 07:57 पी एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 06:09 ए एम

सूर्यास्त - 07:02 पी एम

चन्द्रोदय - 03:52 ए एम, मई 05

चन्द्रास्त - 03:20 पी एम

अशुभ काल

राहू - 05:19 पी एम से 06:59 पी एम

यम गण्ड - 12:18 पी एम से 01:58 पी एम

कुलिक - 03:38 पी एम से 05:19 पी एम

दुर्मुहूर्त - 05:12 पी एम से 06:06 पी एम

वर्ज्यम् - 06:51 ए एम से 08:18 ए एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:10 पी एम से 01:01 पी एम

अमृत काल - 02:47 पी एम से 04:15 पी एम

ब्रह्म मुहूर्त - 04:40 ए एम से 05:24 ए एम

SanatanDharm

May 04 2024, 08:08

भारत में लगभग 150 से ज्यादा ज्योतिष विद्या प्रचलित,अलग अलग तरीका से बताये जाते हैँ लोगों के भाग्य

सरायकेला : भारतीय ज्योतिष शास्त्र में अलग-अलग तरीके से भाग्य या भविष्य बताया जाता है। माना जाता है कि भारत में लगभग 150 से ज्यादा ज्योतिष विद्या प्रचलित हैं। प्रत्येक विद्या आपके भविष्य को बताने का दावा करती है। माना यह ‍भी जाता है कि प्रत्येक विद्या भविष्य बताने में सक्षम है, लेकिन उक्त विद्या के जानकार कम ही मिलते हैं, जबकि भटकाने वाले ज्यादा। मन में सवाल यह उठता है कि आखिर किस विद्या से जानें हम अपना भविष्य, प्रस्तुत है कुछ प्रचलित ज्योतिष विद्याओं की जानकारी।

1.कुंडली ज्योतिष :- यह कुंडली पर आधारित विद्या है। इसके तीन भाग है- सिद्धांत ज्योतिष, संहिता ज्योतिष और होरा शास्त्र। इस विद्या के अनुसार व्यक्ति के जन्म के समय में आकाश में जो ग्रह, तारा या नक्षत्र जहाँ था उस पर आधारित कुंडली बनाई जाती है।

बारह राशियों पर आधारित नौ ग्रह और 27 नक्षत्रों का अध्ययन कर जातक का भविष्य बताया जाता है। उक्त विद्या को बहुत से भागों में विभक्त किया गया है, लेकिन आधुनिक दौर में मुख्यत: चार माने जाते हैं। ये चार निम्न हैं- नवजात ज्योतिष, कतार्चिक ज्योतिष, प्रतिघंटा या प्रश्न कुंडली और विश्व ज्योतिष विद्या।

2 लाल किताब की विद्या :- यह मूलत: उत्तरांचल, हिमाचल और कश्मीर क्षेत्र की विद्या है। इसे ज्योतिष के परंपरागत सिद्धांत से हटकर 'व्यावहारिक ज्ञान' माना जाता है। इसे बहुत ही कठिन विद्या माना जाता है। इसके अच्‍छे जानकार बगैर कुंडली को देखे उपाय बताकर समस्या का समाधान कर सकते हैं। उक्त विद्या के सिद्धांत को एकत्र कर सर्वप्रथम इस पर एक ‍पुस्तक प्रकाशित की थी जिसका नाम था 'लाल किताब के फरमान'। मान्यता अनुसार उक्त किताब को उर्दू में लिखा गया था इसलिए इसके बारे में भ्रम उत्पन्न हो गया।

3.गणितीय ज्योतिष :- इस भारतीय विद्या को अंक विद्या भी कहते हैं। इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्रह, नक्षत्र, राशि आदि के अंक निर्धारित हैं। फिर जन्म तारीख, वर्ष आदि के जोड़ अनुसार भाग्यशाली अंक और भाग्य निकाला जाता है।

4.नंदी नाड़ी ज्योतिष :- यह मूल रूप से दक्षिण भारत में प्रचलित विद्या है जिसमें ताड़पत्र के द्वारा भविष्य जाना जाता है। इस विद्या के जन्मदाता भगवान शंकर के गण नंदी हैं इसी कारण इसे नंदी नाड़ी ज्योतिष विद्या कहा जाता है।

5.पंच पक्षी सिद्धान्त :- यह भी दक्षिण भारत में प्रचलित है। इस ज्योतिष सिद्धान्त के अंतर्गत समय को पाँच भागों में बाँटकर प्रत्येक भाग का नाम एक विशेष पक्षी पर रखा गया है। इस सिद्धांत के अनुसार जब कोई कार्य किया जाता है उस समय जिस पक्षी की स्थिति होती है उसी के अनुरूप उसका फल मिलता है। पंच पक्षी सिद्धान्त के अंतर्गत आने वाले पाँच पंक्षी के नाम हैं गिद्ध, उल्लू, कौआ, मुर्गा और मोर। आपके लग्न, नक्षत्र, जन्म स्थान के आधार पर आपका पक्षी ज्ञात कर आपका भविष्य बताया जाता है।

6 हस्तरेखा ज्योतिष :- हाथों की आड़ी-तिरछी और सीधी रेखाओं के अलावा, हाथों के चक्र, द्वीप, क्रास आदि का अध्ययन कर व्यक्ति का भूत और भविष्य बताया जाता है। यह बहुत ही प्राचीन विद्या है और भारत के सभी राज्यों में प्रचलित है।

7 नक्षत्र ज्योतिष :- वैदिक काल में नक्षत्रों पर आधारित ज्योतिष विज्ञान ज्यादा प्रचलित था। जो व्यक्ति जिस नक्षत्र में जन्म लेता था उसके उस नक्षत्र अनुसार उसका भविष्य बताया जाता था। नक्षत्र 27 होते हैं।

8 अँगूठा शास्त्र :- यह विद्या भी दक्षिण भारत में प्रचलित है। इसके अनुसार अँगूठे की छाप लेकर उस पर उभरी रेखाओं का अध्ययन कर बताया जाता है कि जातक का भविष्य कैसा होगा।

9.सामुद्रिक विद्या:- यह विद्या भी भारत की सबसे प्राचीन विद्या है। इसके अंतर्गत व्यक्ति के चेहरे, नाक-नक्श और माथे की रेखा सहित संपूर्ण शरीर की बनावट का अध्ययन कर व्यक्ति के चरित्र और भविष्य को बताया जाता है।

10 चीनी ज्योतिष :- चीनी ज्योतिष में बारह वर्ष को पशुओं के नाम पर नामांकित किया गया है। इसे ‘पशु-नामांकित राशि-चक्र’ कहते हैं। यही उनकी बारह राशियाँ हैं, जिन्हें 'वर्ष' या 'सम्बन्धित पशु-वर्ष' के नाम से जानते हैं।

यह वर्ष निम्न हैं- चूहा, बैल, चीता, बिल्ली, ड्रैगन, सर्प, अश्व, बकरी, वानर, मुर्ग, कुत्ता और सुअर। जो व्यक्ति जिस वर्ष में जन्मा उसकी राशि उसी वर्ष अनुसार होती है और उसके चरित्र, गुण और भाग्य का निर्णय भी उसी वर्ष की गणना अनुसार माना जाता है।

11.वैदिक ज्योतिष :- वैदिक ज्योतिष अनुसार राशि चक्र, नवग्रह, जन्म राशि के आधा‍र पर गणना की जाती है। मूलत: नक्षत्रों की गणना और गति को आधार बनाया जाता है। मान्यता अनुसार वेदों का ज्योतिष किसी व्यक्ति के भविष्य कथक के लिए नहीं, खगोलीय गणना तथा काल को विभक्त करने के लिए था।

12.टैरो कार्ड :- टैरो कार्ड में ताश की तरह पत्ते होते हैं। जब भी कोई व्यक्ति अपना भविष्य या भाग्य जानने के लिए टैरो कार्ड के जानकार के पास जाता है तो वह जानकार एक कार्ड निकालकर उसमें लिखा उसका भविष्य बताता है।

यह उसी तरह हो सकता है जैसा की पिंजरे के तोते से कार्ड निकलवाकर भविष्य जाना जाता है। यह उस तरह भी है जैसे कि बस स्टॉप या रेलवे स्टेशन पर एक मशीन लगी होती है जिसमें एक रुपए का सिक्का डालो और जान लो भविष्य। किसी मेले या जत्रा में एक कम्प्यूटर होता है जो आपका भविष्य बताता है।

SanatanDharm

May 04 2024, 08:02

आज् का पंचांग- 4 मई 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2081, पिंगल

शक सम्वत - 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत - बैशाख

अमांत - चैत्र

तिथि

कृष्ण एकादशी- आरम्भ: 11:24 पी एम, मई 03, अन्त: 08:38 पी एम, मई 04

कृष्ण द्वादशी-आरम्भ: 08:38 पी एम, मई 04, अन्त: 05:41 पी एम, मई 05

नक्षत्र

पूर्व भाद्रपद - 10:07 पी एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 06:09 ए एम

सूर्यास्त - 07:02 पी एम

चन्द्रोदय - 03:52 ए एम, मई 05

चन्द्रास्त - 03:20 पी एम

अशुभ काल

राहू - 10:53 PM- 12:35 PM

यम गण्ड - 5:56 AM- 7:33 AM

कुलिक - 7:44 AM- 09:47 AM

दुर्मुहूर्त - 08:44 AM- 09:35 AM, 01:01 PM- 01:53 PM

वर्ज्यम् - 08:30 AM- 010:27 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:10 पी एम से 01:01 पी एम

अमृत काल - 02:47 पी एम से 04:15 पी एम

ब्रह्म मुहूर्त - 04:40 ए एम से 05:24 ए एम

SanatanDharm

May 04 2024, 08:00

आज का राशिफल,4 मई 2024,जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

♦ मेष– आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। यदि आप किसी काम को भाग्य के भरोसे छोड़ेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्षेत्र में बॉस आपके कामों की तारीफ करते नजर आएंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है।

♦ वृष– आज का दिन आपके लिए आलस्य से भरा रहने वाला है। आप अपने काम को करने में आलस्य दिखाएंगे, जिस कारण वह अटक सकते हैं। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सहकर्मी से काम में मदद लेनी पड़ सकती है। आप कुछ स्थान पर अपनी मनमर्जी चलाएंगे जिस वजह से माता-पिता आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको अपनी कुछ बातों को गुप्त रखना होगा।

♦ मिथुन– आज का दिन आपके लिए प्रॉपर्टी संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपके किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी करेंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आप अपने घर किसी नए मकान, वाहन आदि को लेकर आ सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप यदि अपने किसी मित्र से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, जिससे आपको उनकी चिंता थोड़ा कम होगी। यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आप उसे पूरा करने की कोशिश करें। आपको अपने धन संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है।

♦ कर्क– आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी ऊर्जा को सही काम में लगाएं। यदि आपने किसी को बिना मांगे सलाह दी, तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकती है। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी मिल सकती है। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है।

♦ सिंह– आज आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप यदि पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं को पहचानने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाएंगे। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं।धन संबंधी निवेश से बचें, हानि हो सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।

♦ कन्या– आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने लेकर जा सकते हैं। सरकारी योजनाओ में धन लगाने से अच्छा लाभ मिलेगा। यदि आप किसी काम के पूरा न होने से लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरी हो सकती है। आप परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे।

♦ तुला– आज का दिन आपके लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपको अपने काम को लेकर आगे बढ़ना होगा। अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आपको अपनी कुछ गुप्त बातें किसी के सामने उजागर नहीं करनी है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कहा सुनी हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी से के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं और उनके लिए कोई उपहार भी लेकर आएंगे।

♦ वृश्चिक– आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आप अपनी सुख सुविधाओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपको जीवनसाथी के करियर में तरक्की करते देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी बचत की योजना में धन लगाएंगे। बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों को पदोन्नति हो सकती है। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

♦ धनु– आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने मनमाने व्यवहार के कारण काम को आगे के लिए टाल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपने बॉस की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह के बाद पक्की हो सकती है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे। यदि आपने अपने किसी मित्र से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं।

♦ मकर– आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। यदि आप नौकरी में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। आप दान पुण्य के कार्यों में भी कोई ध्यान लगाएंगे। आपको किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह आज पूरा हो सकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। घर से दूर रह रहे परिजन आपसे मेल मुलाकात करने आ सकते हैं।

♦ कुंभ– आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर भाग दौड़ अधिक करनी होगी, तभी आपका काम पूरा हो सकता है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांग सकता है। आपको किसी काम को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। परिवार में चल रही कलह फिर से सिर उठाएगी। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा, इसलिए आप साथी से कोई भी ऐसी बात ना करें, जिससे कि कोई लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो।

♦ मीन– आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। यदि आप नौकरी में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। आप दान पुण्य के कार्यों में भी कोई ध्यान लगाएंगे। आपको किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह आज पूरा हो सकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। घर से दूर रह रहे परिजन आपसे मेल मुलाकात करने आ सकते हैं।