Azamgarh

May 08 2024, 18:30

भारतीय जनता पार्टी में घर वापसी पर पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह ने लगा चौपाल प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

संतोष कुमार मिश्रा,बूढ़नपुर आजमगढ़। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में घर वापसी करने पर पहली बार पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से बीवी पखनपुर गांव में चौपाल के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी लालगंज के पक्ष में अपील की।

उन्होंने कहा कि हमें मतदान प्रतिशत बढ़ाना है और कमल निशान पर बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है जिससे देश में पुन: तीसरी बर सरकार बने जिससे विकसित भारत का मिशन पूरा हो सके और देश नई ऊर्जा और विकासके साथ आगे बढ़ सके इस मौके पर बालमुकुंद सिंह, संजय सिंह, राकेश सिंह, मुसाफिर सिंह, रविंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रधान आशीष राय, मनोज सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

May 08 2024, 18:28

बीडीओ के उत्पीड़न से तंग आकर ग्राम पंचायत सचिवों ने किया कार्य बहिष्कार

संतोष कुमार मिश्र बूढ़नपुर आजमगढ़ । जनपद के विकास खंड कोयलसा के ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सेवकों और मनरेगा कर्मियों ने खंड विकास अधिकारी पर उत्पीड़न करने व धन उगाही करने का आरोप लगाते हुए सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग की।

मुख्य विकास अधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में ग्राम पंचायत सचिवों का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी द्वारा जांच के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है और निलंबित करने की धमकी दी जाती है। इसके साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।

ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष दुर्गा राय ने बताया कि खंड विकास अधिकारी द्वारा स्थलीय सत्यापन के दौरान सचिव सभाराम वर्मा के अशिष्ट शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र व्यवहार किया गया जो निंदनीय है। विकास खंड के सभी कर्मचारियों का खंड विकास अधिकारी द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। धन उगाही के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसलिए सभी कर्मचारियों सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। संगठन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अध्यक्ष आशीष सिंह, धनंजय यादव, देवेंद्र तिवारी, अभिषेक मिश्रा, आलोक यादव, गौरव सिंह, आलोक कुमार, केशव यादव, पंकज कुमार, सभाराम वर्मा, राजेश वर्मा, अजय यादव, प्रदीप कुमार सिंह, संदीप यादव तमाम लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

May 08 2024, 18:13

कुल शरीफ़ की रस्म अदा कर मांगी अमनो सलामती की दुआ,हज़रत मुबारक ख़ां शहीद का उर्स संपन्न

गोरखपुर। नार्मल स्थित दरगाह पर हज़रत मुबारक ख़ां शहीद अलैहिर्रहमां के सालाना उर्स के अंतिम दिन कुल शरीफ़ की रस्म रिवायत के मुताबिक अदा की गई। हिन्दू-मुस्लिम एकता के साथ दुनिया में अमनो सलामती, फिलिस्तीन में मुसलमानों पर हो रहे जुल्म से निज़ात के लिए खास दुआ मांगी गई।

दरगाह पर साझा संस्कृति परवान चढ़ रही थी। हिंदू-मुस्लिम दोनों धर्मों के पुरुष, महिला व बच्चे पहुंचे। दिन भर हज़रत की दरगाह पर अकीदतमंदों का तांता लगा रहा।

कुल शरीफ के दौरान दरगाह सदर इकरार अहमद ने पैग़ाम दिया कि दीन-ए-इस्लाम हमेशा से भाईचारा, समानता और अमन की बात करता आया है और इसी पर यकीन करता है। इस संदेश को जन-जन जक पहुंचाने में औलिया किराम ने बहुत मेहनत की है। औलिया किराम दिलों को जोड़ते हैं। ऐसे ही औलिया किराम में हज़रत मुबारक ख़ां शहीद भी शामिल हैं। जिनके दर पर पहुंचने वाला ग़रीब भी फैज़ पाता है और अमीर भी।

औलिया किराम की बारगाह से तौहीद, इत्तेहाद और भाईचारगी का सबक मिलता है। औलिया किराम को मानना यकीनन खुश नसीबी है।

उन्होंने कहा कि हज़रत मुबारक खां शहीद ने गोरखपुर में दीन-ए-इस्लाम की पक्की बुनियाद डाली। जिन्होंने अल्लाह की वहदानियत और कुरआन की अजमत का आईना दिखाया। नेक लोगों का जिक्र ईमान और अकीदे में मजबूती पैदा करने का बेहतरीन जरिया है।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई फिर नात शरीफ़ पढ़ी गई। अंत में दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। सामूहिक रूप से दरूदो सलाम पढ़कर दुआ मांगी गई।

अंतिम दिन दरगाह पर अकीदतमंदों की खूब भीड़ उमड़ी। जोहर की नमाज़ के बाद सभी में लंगर बांटा गया। सभी ने मिलकर लंगर खाया और अल्लाह का शुक्र अदा किया। दूर-दराज से आए अकीदतमंदों ने फातिहा पढ़कर अपने व मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी। सुबह से ही चादर चढ़ाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।

देर रात तक चला कव्वाली का मुकाबला

दरगाह परिसर में रात की नमाज़ के बाद दिल्ली व कानपुर के कलाकारों के बीच कव्वाली का जबरदस्त मुकाबला हुआ। दिल्ली के वसीम साबरी व उनके साथियों ने शानदार कव्वाली पेश कर महफिल में वाहवाही लूट ली। रात की नमाज़ के बाद जो कव्वाली का दौर शुरु हुआ तो फज्र की अज़ान तक चलता रहा। वहीं कानपुर के शरीफ़ परवाज़ व उनके साथियों ने एक से बढ़कर एक कव्वाली पेश की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। लोगों ने कव्वालों द्वारा गाई कव्वाली का आनंद लिया। इनाम से भी नवाजा।

इस मौके पर दरगाह सदर इकरार अहमद, सैयद शहाब, शमशीर अहमद शेरु, कुतुबुद्दीन, रमज़ान, हाजी कलीम फरजंद हाजी खुर्शीद आलम खैरुल बशर अहमद हसन समसुल आरफीन अब्दुल्ला मुर्तुज़ा हुसैन रहमानी एजाज अहमद कमरुल हक हमजा खान इमरान सादिक कलीम सैफ अंसारी गुलाम फरीद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

May 08 2024, 18:13

आजमगढ़: अवैध मिट्टी खनन करने वाला एक जेसीबी 05 टैक्टर सीज

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सुरही बुजुर्ग थाना सरायमीर तहसील निजामाबाद जिला आजमगढ़ में शिव मन्दिर से लगभग 700 मीटर दक्षिण मंगई नदी के पुल से लगभग 500 मीटर पश्चिम शमशान घाट से लगभग 700 मी0 दक्षिण और मगई नदी से सटा पोखरा 700 मी दक्षिण और मगई नदी से सटा पोखरा में मिट्टी निकाल के बेच रहे है। और अवैध खनन कर रहे है कई लाखो की मिट्टी निकाल के बेच चुके है। और आज़ भी निकाल के बेच रहे है।

जेसीबी नम्बर up50 CT xxxx है, साथ में आठ टैक्टर भी है और ये बिना किसी परमिशन के दबंग किस्म के व्यक्ति श्याम लाल यादव व रामलाल यादव पुत्रगण रामजतन यादव ग्राम गाहूखोर थाना सरायमीर तहसील निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के निवासी है श्यामलाल यादव आदि यही जेसीबी चलवाते है JCB मालिक राजेश पुत्र रामजतन ग्राम गोकुलपुर थाना सरायमीर तहसील निजामाबाद जिला आजमगढ़ के निवासी है।”

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सरायमीर यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह व खनन प्रभारी राजकुमार संगम के ग्राम सुरही बुजुर्ग पहुंचे जहां पर एक जेसीबी मय वाहन स्वामी श्यामलाल यादव पुत्र रामजीत सा0 गाहूखोर थाना सरायमीर आजमगढ़ व 05 ट्रैक्टर क्रमशः 1.ट्रैक्टर स्वराज 744 FE चालक रामकेश पाल पुत्र बलिराम पाल सा0 टण्डवा राजापुर सिकरौर थाना सरायमीर आजमगढ़ 2. ट्रैक्टर पावर ट्रैक 439 प्लस चालक विन्द्रेश यादव पुत्र स्व0 रामअजोर यादव सा0 ओहिरीपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ 3. ट्रैक्टर पावर ट्रैक 47 यूरो चालक आशीष यादव पुत्र अरविन्द यादव सा0 गाहूखोर थाना सरायमीर आजमगढ़ 4. ट्रैक्टर महेन्द्रा 265 डीआई चालक गोविन्द यादव पुत्र अरविन्द यादव सा0 गाहूखोर थाना सरायमीर आजमगढ़ 5. ट्रैक्टर स्वराज 742 XT खनन करने का परमिशन मांगा गया तो नही दिखाये ।

उक्त जेसीबी व ट्रैक्टर को थाना परिसर में लाकर सीज किया गया हैं ।

Azamgarh

May 08 2024, 18:04

आज़मगढ़: मोटरसाइकिल सवार 70 वर्षीया वृद्ध महिला की दुर्घटना में हुई मौत, दो गम्भीर रूप से घायल

एस के यादव,मार्टीनगंज-आजमगढ़

बुधवार को दिन में लगभग बारह बजे दीदारगंज थाना क्षेत्र के दीदारगंज- खेतासराय मार्ग पर आमगांव चौक के पास दो मोटरसाइकिलों का आमने सामने से टक्कर हो गयी जिसमें पीछे बैठी 70 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

खेतासराय की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल तथा कुशलगांव फुलेश मार्ग से फुलेश की तरफ जा रही मोटरसाइकिल की आमने सामनें टक्कर में

दीदारगंज थाना क्षेत्र के गदाईपुर निवासी 70 वर्षीय महिला अख्तरुन्निशा पत्नी अशफाक बुधवार को अपने पौत्र तालिब के साथ खेतासराय दवा लेने के लिए गयी थी। जो वापस आते समय दिन में लगभग 12 बजे आमगांव चौक के पास पहुंची थी की सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी ।

जिसमे महिला मोटरसाइकिल से गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गई तथा चालक तालिब 20पुत्र जौवाद भी घायल हो गया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से फुलेश स्थित प्रकाश हास्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने इलाज हेतु हायर सेंटर जौनपुर के लिए रेफर कर दिया। जौनपुर जाते समय रास्ते में ही अख्तरुन्निशा की मृत्यु हो गई। तथा दूसरी मोटरसाइकिल का चालक शशांक मिश्र ऊर्फ अनुज मिश्र 20पुत्र कृपाशंकर मिश्र को भी स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु प्रकाश हास्पिटल फुलेश ले गए चिकित्सक ने गम्भीर रूप से घायल शशांक मिश्र ऊर्फ अनुज मिश्र को भी इलाज हेतु हायर सेंटर को रेफर कर दिया।

दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही कर मृतक अख्तरुन्निशा का शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Azamgarh

May 08 2024, 12:02

आजमगढ़::हास्य रस के महान कवि उमेश सिंह श्रीवास्तव के निधन पर साहित्य मंच द्वारा शोक संवेदना व्यक्त हुआ

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::हास्य व व्यंग के महान कवि उमेश चंद्र श्रीवास्तव मुंहफट जी के निधन पर शैदा साहित्य मंडल के तत्वावधान में संस्था के महामंत्री विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव के आराजीबाग स्थित आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित हरिहर पाठक जी ने किया। सर्वप्रथम मुंहफट जी के चित्र पर आए हुए अतिथियों ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया तत्पश्चात 2 मिनट मौन रहकर गत् आत्मा की शांति की प्रार्थना परमपिता परमेश्वर से किया गया।

उसके बाद सभी ने मुंहफट जी के साथ बीते हुए पल बिताए हुए क्षण को संस्मरण रूप में सबसे साझा किया। संस्था के महामंत्री विजयेंद्र प्रताप ने मुंहफट जी की रचना का पाठ किया। इस शोक सभा में मुख्य रूप से डॉ आशा सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, संजय कुमार पांडे (मंडल संयोजक उत्तर प्रदेश साहित्य सभा), राकेश पांडे ,श्रीमती सरोज यादव, श्रीमती जया, अजय गुप्ता , मैंकश आज़मी, संतोष पांडे, अजय कुमार पांडे, रोहित बारी, अंबरीश कुमार श्रीवास्तव, अमन कुमार की उपस्थिति रही।

Azamgarh

May 08 2024, 11:30

आजमगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में रोगों से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। इधर दो दिन से पूरवा हवा चल रही है। मौसम थोड़ा नम जरुर हैं। किन्तु गर्मी बर्करार है। जिससे जन जीवन बेहाल है।

किसान गेहूं की मड़ाई कर चुका है।मई में शादी विवाह आदि मांगलिक कार्यों की मुहूर्त नहीं है। निमंत्रण से फुर्सत है। किसान अगैती फसल धान की नर्सरी की तैयारी में लगा हुआ है।लोक तंत्र का महापर्व भी सर पर है। पड़ रही भीषण गर्मी व तेज पछुआ हवा के झोंके से घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया था।आठ बजते-बजते आसमान से आग बरसने लग रही थी।

हालांकि दो तीन दिन से मौसम थोड़ा परिवर्तन हुआ है।पूरवा चल रहा है। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या स्वाभाविक है। ऐसे में मलेरिया टाइफाइड, बुखार, उल्टी दस्त के मरीज बढ़ रहै। सरकारी अस्पतालों व निजी चिकित्सकों के यहां मरीज दिखाई पड़ रहे हैं।

इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरि ने बताया कि सरकार द्वारा रोगों से बचाव हेतु समय समय पर चलायें गये जन जागरुकता अभियान का प्रभाव देखने को मिल रहा है। लोगों के अंदर जागरूकता आयी है। लोग साफ-सफाई से रह रहे हैं।खान - पान भी ठीक है। काफी सावधानी बरत रहे हैं।

जिसका नतीजा भी देखने को मिल रहा है।नहीं तो इस समय कालरा, चेचक जैसे संक्रामक बीमारियों की बाढ़ आ जाती थी। हम लोग गांवों में कैम्प लगाकर इलाज किया करते थे। प्राथमिक उपचार लोग स्वयं कर लें रहे हैं।

उन्होंने ने बताया कि अस्पताल पर स्वास्थ्य संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल के आलावा गांवों में ऐ एन एम, आशा , आंगनबाड़ी आदि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गांवों में लगाया गया है। वे घर घर जाकर लोगों से जानकारी कर रही है। इशके माध्यम ओआरएस एवं आवश्यक दवाएं निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।

Azamgarh

May 07 2024, 17:37

आजमगढ़ : सदरपुर बरौली में आग लगने से फलदार वृक्ष हुए बर्वाद ,पीड़ित ने दिया नामजद तहरीर

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के सदरपुर बरौली में लगाये गये फलदार बाग में रंजिसन आग लगा दिए जाने से सभी पेड़ झुलस गए । जिससे काफी नुकसान हुआ है । पीड़िता ने फूलपुर कोतवाली में नामजद तहरीर दिया है ।

फूलपुर कोतवाली के फूलपुर नगर निवासिनि नीता पांडेय पत्नी हौसिला पांडेय की सदरपुर बरौली में अपनी जमीन में फलों की बाग लगाई है । पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सदरपुर बरौली के बिजेंद्र पांडेय ,देवेंद्र पाण्डेय पुत्र प्रेमनारायण पाण्डेय और अरबिंद तिवारी ने मेरी बाग में रंजिश बस आग लगा दिया ,जिससे आम के 10 पेड़ ,अमरूद 3 पेड़ और बेल ,नीबू ,आँवला के एक एक पेड़ जल गए । पूछने गाली - गलौज और जबरदस्ती जमीन को जोत लेने की धमकी दे रहे हैं । पीड़िता ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है ।

Azamgarh

May 07 2024, 17:35

आजमगढ़ : खुटौली में जमीनी बिवाद को लेकर वृद्ध की हत्या ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा

सिद्धेश्वर पांडेय ,आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली के खुटौली लोधी पुरवा में परिवार में ही जमीनी बिवाद को लेकर 65 वृद्ध की हत्या कर दिए जाने की खबर से सनसनी फैल गयी । मंगलवार को सुबह जानकारी होने पर फूलपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुँच गयी ,और जांच पड़ताल में जुट गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जबकि जमीनी विवाद को लेकर आज ही मंगलवार को पंचायत रखी गयी थी ।

सोमवार को रात्रि में किसी 65 वर्षीय वृद्ध राजेंद्र यादव पुत्र दलसिंगार यादव की सोए हुए अवस्था मे किसी असलहे से हत्या कर दी गयी । सुबह चारपाई पर ही मृतक राजेन्द्र का रक्तरंजित शव मिला है ।

लोगों का कहना है कि गोली मारकर हत्या की गयी है ,जबकि पुलिस का कहना है कि धारदार हथियार से हत्या हुई । फूलपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है । जमीनी विवाद को लेकर परिवार में बिवाद चल रहा था ।

जमीनी विवाद को लेकर आज मंगलवार को पंचायत भी होनी थी । लेकिन पंचायत होने के पहले ही मृतक राजेन्द्र की हत्या कर दी गयी । मृतक के पास कोई संतान नही है । वह अपने भतीजे अखिलेश के साथ रहते थे ।

मृतक के भतीजे अखिलेश यादव पुत्र सुरेंद्र यादव ग्राम खुटौली लोधीपुरवा थाना फूलपुर द्वारा बताया गया कि रात्रि में हमारे चाचा राजेंद्र यादव पुत्र दलसिंगार यादव उम्र करीब 65 वर्ष को भतीजे कमलेश यादव , योगेश यादव , पुत्रगण सुरेंद्र यादव तथा सुरेंद्र यादव उम्र 68 वर्ष पुत्र दलसिंगार यादव द्वारा जमीनी विवाद को लेकर रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक राजेन्द्र यादव के सर में गोली लगी है।

भतीजे अखिलेश यादव सुबह सोकर उठे है तो देखे कि चाचा का रक्तरंजित शव चारपायी पर पड़ा हैं। जिसकी सूचना थाना फूलपुर को दिया गया।

मृतक राजेंद्र यादव की शादी नहीं हुई थी। मृतक दो भाई है। मृतक अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ रहते थे।

कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है कि हत्या किसी धारदार हथियार से प्रतीत हो रहे हैं । पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से ही स्पष्ट होगा कि हत्या कैसे हुई है ।

Azamgarh

May 07 2024, 17:34

आजमगढ़::हास्य रस के महान कवि उमेश सिंह श्रीवास्तव के निधन पर साहित्य मंच द्वारा शोक संवेदना व्यक्त हुआ


उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::हास्य व व्यंग के महान कवि उमेश चंद्र श्रीवास्तव मुंहफट जी के निधन पर शैदा साहित्य मंडल के तत्वावधान में संस्था के महामंत्री विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव के आराजीबाग स्थित आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित हरिहर पाठक जी ने किया। सर्वप्रथम मुंहफट जी के चित्र पर आए हुए अतिथियों ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया तत्पश्चात 2 मिनट मौन रहकर गत् आत्मा की शांति की प्रार्थना परमपिता परमेश्वर से किया गया उसके बाद सभी ने मुंहफट जी के साथ बीते हुए पल बिताए हुए क्षण को संस्मरण रूप में सबसे साझा किया।

संस्था के महामंत्री विजयेंद्र प्रताप ने मुंहफट जी की रचना का पाठ किया। इस शोक सभा में मुख्य रूप से डॉ आशा सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, संजय कुमार पांडे (मंडल संयोजक उत्तर प्रदेश साहित्य सभा), राकेश पांडे ,श्रीमती सरोज यादव, श्रीमती जया, अजय गुप्ता , मैंकश आज़मी, संतोष पांडे, अजय कुमार पांडे, रोहित बारी, अंबरीश कुमार श्रीवास्तव, अमन कुमार की उपस्थिति रही।