Patna

May 08 2024, 16:27

पूर्व विधायक अनंत सिंह को बड़ा झटका,पटना हाईकोर्ट ने जमानत हेतु दायर याचिका को किया खारिज

पटना हाईकोर्ट ने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत हेतु दायर याचिका को खारिज कर दिया। 

जस्टिस एनके पाण्डेय की एकलपीठ ने ये आदेश पारित किया है। 

कोर्ट ने अनंत सिंह के आपराधिक इतिहास को देखते हुए यह आदेश दिया है।

अनंत सिंह ने सचिवालय थाना कांड संख्या 54/2015 में नियमित जमानत के लिए अपील की थी। 

जिसमें आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-ए), 26(2)/35 के अंतर्गत निचली अदालत द्वारा 10 साल की कठोर कारावास की सजा के साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-ए)/35 के तहत 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

अनंत सिंह का पक्ष वरीय अधिवक्ता पीएन शाही ने रखा, जबकि राज्य सरकार का पक्ष अधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा ने रखा। 

इस मामले पर अगली सुनवाई 4 जुलाई 2024 को होगी।

Patna

May 08 2024, 15:58

राजस्थान से पकड़ा गया प्रह्लाद का हत्यारा, हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद

पटना : बीते साल दिसंबर महीने में गुड़ की मंडी में प्रह्लाद नामक युवक की हत्या आपसी विबाद में कर दी गयी थी। जिसके बाद से प्रह्लाद के हत्यारे फरार चल रहे थे। अब उसी हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है औऱ हत्या में शामिल दो हत्यारे को पकड़ लिया गया है। हत्या की घटना आलमगंज थाना में घटित हुई थी।

मामले में आज सिटी डीएसपी सरथ एस आर ने बताया कि दिसम्बर महीने में प्रहलाद नामक युवक हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद से हत्यारे फरार चल रहे थे। इसी हत्या मामले में एक अभियुक्त राम कुमार को राजस्थान से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

जबकि दूसरे हत्यारे करण को पटना के खजांची रोड से गिरफ्तार कर लिया है,औऱ इस हत्या में शामिल मोटरसाइकिल को वैशाली के जन्दाहा से बरामद कर ली गयी है। औऱ इस तरह से मामले का उद्भेदन कर दिया गया।। दोनो हत्यारे पटनासिटी के ही रहनेवाले है।

Patna

May 08 2024, 14:10

लालू प्रसाद के आरक्षण वाले बयान और भाजपा द्वारा किए गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने दिया यह जवाब

पटना : बीते मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए का बयान दिया था। हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं होना चाहिए। इधर इस बयान के बाद राजनीति गरम है। सत्ता पक्ष इसे लेकर राजद पर हमलावर है। 

इधर बीजेपी के इस महले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के लोग को यह बताना चाहिए जो संविधान और आरक्षण क्यों खत्म करना चाहते हैं उनके बारे में क्या राय है।  

उन्होंने कहा कि एक बार नहीं कई बार भाजपा के लोगों को जानकारी होना चाहिए कि महागठबंधन और राजद की सरकार थी तो हम लोगों ने जाति आधारित जनगणना कराया। और जब हम लोग ने जाति आधारित जनगणना कराया तो उन लोगों ने उसके खिलाफ भाजपा ने सॉलीसीटर जनरल सुप्रीम कोर्ट में खड़ा कर दिया। 

कहा कि जो भी हो उसके बाद जातीय जनगणना पूर्ण हो गया तो हम लोगों ने 75% आरक्षण की सीमा बढ़ा दी। उसमें सबका आरक्षण बढ़ाया और पूरे देश में अगर सबसे ज्यादा आरक्षण है तो 75% पर आरक्षण बिहार में है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 08 2024, 20:19

*12 मई को पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, प्रदेशवासियों को देंगे यह संदेश : बीजेपी

पटना : 12 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करेंगे। इस रोड शो को लेकर भाजपा की ओर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सांसद रविशंकर और सांसद रामकृपाल शामिल हुए। इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि पहली बार कोई प्रधानमंत्री जी का रोड शो होने वाला है और 12 तारीख के संध्या के समय को निर्धारित किया गया है। 

सम्राट ने कहा कि पटना में पहली बार किसी प्रधानमंत्री के माध्यम से रोड शो का कार्यक्रम किया जा रहा है और वह बेली रोड से चलकर आएंगे और पूरे डाक बंगला के इलाका में रोड शो का कार्यक्रम होगा। पूरे प्रदेश को यह संदेश देने का काम करेंगे की जो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के विकास के लिए भारत के समृद्धि के लिए भारत के आर्थिक विकास के लिए भारत के संविधान को बचाने का काम किया है। 

भारत के सभी वर्गों को आरक्षण की व्यवस्था और सुदृढ करने का काम किया है। यह सारे चीज उस रोड शो के माध्यम से आपको बिहार की झलक भी दिखेगी और बिहार के लोगों ने जो तैयारी किया है। पटना के साथ-साथ बिहार के लोग उस दिन उपस्थित होकर आपको संदेश देंगे कि देश को समृद्ध बनाने में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने काम किया है उसकी पूरी झलक भी आपको उसे कार्यक्रम के माध्यम से दिखेगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 08 2024, 12:35

लालू के मुसलमानो के आरक्षण वाले बयान पर भड़के केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, कही यह बात

पटना : बीते मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए का बयान दिया था। हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं होना चाहिए। इधर इस बयान के बाद राजनीति गरम है। सत्ता पक्ष इसे लेकर राजद पर हमलावर है। 

इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने लालू के मुस्लिम आरक्षण देने के ब्यान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो लोग आरक्षण धर्म के आधार पर करने की बात कर रहे है वे आरक्षण का दुरुपयोग करना चाह रहे हैं। जो कर्नाटक में किया है पूरे देश में अगर भूल से भी उनकी सरकार बनती है जो कि संभव नहीं है। यह पप्पू गप्पू और लप्पू  यह तीनों मिलकर भी सरकार इनकी नहीं बन पाएगी।

कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी देश में फिर से तीसरी महाशक्ति हम लोग बनने वाले है। तेजस्वी के बोलने की एनडीए जीरो पर आउट होगी। चौबे ने कहा कि उसके पिताजी को बोलो जीरो नही शून्य हो जाएगे और उनका पूरा खानदान ही समाप्त हो जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 08 2024, 09:55

*झारखंड के साथ-साथ बिहार के इन क्षेत्रों में आज चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जानिए पूरा डिटेल*

पटना : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव झारखंड के साथ-साथ बिहार के कई लोकसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चुनावी जन सभा को संबोधित करेंगे। तेजस्वी आज सबसे पहले झारखंड के पलामू जाएंगे। वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह सीधे लोकसभा काराकाट चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रोहतास पहुंचेंगे। रोहतास में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह जहानाबाद आएंगे। जहानाबाद में गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और अपने प्रत्याशी सुरेंद्र यादव के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंग। जहानाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद में वे पटना लौट आएंगे। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 07 2024, 20:47

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की अधिसूचना को लेकर जिलाधिकारी ने किया प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की अधिसूचना के आलोक में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सम्पूर्ण तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है

मंगलवार 7 मई से पटना में दो संसदीय सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है। 7 मई से 14 मई तक नामांकन दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गई है।इस दौरान समाहरणालय में आम लोगों की एंट्री पर प्रतिबंधित लगा दी गई है। कर्मियों को भी आईकार्ड दिखाने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।

इस दौरान कुणाल कुमार उर्फ कुणाल प्रजापति पाटलिपुत्र लोकसभा से नॉमिनेशन किया।इस पूरे नामांकन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पटना जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि पटना में अंतिम सातवें चरण में वोटिंग होगी जिसके लिए उम्मीदवार का नामांकन 7 मई से शुरू हुआ है

14 मई तक नामांकन की प्रक्रिया होगी वही 15 मई को 11 बजे स्कूटनी और 17 मई को नामांकन वापसी की तिथि रखी गई है । पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की संख्या कुल 49 लाख से ज्यादा है ।

Patna

May 07 2024, 18:17

तीसरे चरण में जनता का रुझान महागठबंधन की ओर, पांचो सीट पर होगी हमारी जीत : लालू प्रसाद

पटना ; आज तीसरे तीसरे चरण की चुनाव पर राजद सुप्रीमो लालू यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जनता महागठबंधन को वोट कर रही है। पांचो सीटो पर हम लोग आगे हैं और आगे रहेंगे।

वही थोड़ी देर पहले अपने दिए बयान कि मुसलमानो को आरक्षण मिलना चाहिए पर सफाई देते हुए लालू प्रसाद ने कहा है कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं हो सकता है। आरक्षण का आधार सामाजिक हो सकता है धर्म कभी नहीं हो सकता है। उनके बयान पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा यह कहे जाने पर कि मुसलमान धर्म के आधार पर आरक्षण होना चाहिए उन्होंने कहा कि धर्म आरक्षण का आधार हो ही नहीं सकता है।

उन्होंने कहा कि यह लोग आरक्षण और संविधान दोनों खत्म कर देना चाहते हैं। अटल बिहारी वाजपेई ने तो संविधान समीक्षा आयोग ही बना दिया था।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 07 2024, 14:31

पीएम के रोड शो पर तेजस्वी के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, कही यह बात

पटना : पीएम नरेंद्र मोदी के पटना में हो रहे रोड शो पर तेजस्वी यादव के द्वारा साधे गए निशाने पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है।

उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव नौकरी में कमाई और यहां के उग्रवादी और अपराधियों को सदन में पहुंचाने में लगे हैं। इन सब पर उनको जवाब देना चाहिए। 

आज लोगों के जिंदगी में प्रकाश लाने का काम अगर जो कोई व्यक्ति कर रहा है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। लेकिन श्रीमान लालू यादव जी और उनके पुत्र यहां अपराधी उग्रवादी को सदन तक पहुंचाते हैं। इससे क्या बिहार की गरिमा बढ़ती है। 

कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में रेगुलर आते हैं बिहार के प्रति उनका स्नेह है। 

वही विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अपराधी उग्रवादी और भ्रष्टाचारी मानसिकता से मुक्ति बहुत जरूरी है और इस मुक्ति के लिए राजद के लालटेन को बुझाना आवश्यक है।

लालू प्रसाद मुसलमानों को आरक्षण देने का नहीं मुसलमानों के वोट के तुष्टिकरण का काम कर रहे है। ये लोग उग्रवादी आतंकवादी अपराधी से भी वोट मिलेगा तो उसको भी आरक्षण के दायरे में लाने वाले लोग हैं। यह सनातन के संतान जो हमारे दलित अति पिछड़ा और जो संविधान निर्माता ने इनको अधिकार दिया था उसके अधिकार का हनन करने वाले लोग हैं और ऐसी मानसिकता वाले लोगों को बिहार से मुक्त करना जरूरी है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 07 2024, 12:48

तेजस्वी के एनडीए राक्षस राज की सरकार वाले बयान पर भड़के सम्राट चौधरी, किया यह पलटवार

पटना : बीते दिनों बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान एनडीए की सरकार को राक्षस राज का सरकार बताया था। जिसपर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। 

आज चुनाव प्रचार पर जाने के पहले एयरपोर्ट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर कहा कि यह उनकी मानसिकता है। उनके पिताजी ने आसुरी ताकत से बिहार को चलाया था और जंगल राज्य स्थापित किया था। 

उन्होंने कहा स्वयं लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुसलमान को आरक्षण मिलन चाहिए। हम लोग इसका विरोध करते हैं। वही सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद कितना भी कोशिश कर लें मुसलमान को विशेष आरक्षण नहीं मिलेगा। 

पटना से मनीष प्रसाद