शेरघाटी पुलिस ने फरार चल रहे दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने फरार चल रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते दिनों थाना क्षेत्र के गांव श्रीरामपुर की रहने वाली महिला को डायन कह कर उसके साथ मारपीट करने को लेकर पीड़ित के द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

जिसमें नामजद बूली कुमार एवं सुरेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अन्य को पकड़नेे के लिए उनके सभी सम्भावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया में रिटायर्ड सैनिक के घर से पांच लाख की डकैती, एक दर्जन की संख्या में आए थे बादमाश, खिड़की के सहारे घर में घुसे थे बादमाशों

गया। गया में रिटायर्ड सैनिक के घर डकैती हुई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित की है। बताया जाता है कि भूतपूर्व सैनिक संजय सिंह के घर में बीती देर रात को एक दर्जन से अधिक रहे बादमाशों ने घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है।खिड़की के सहारे बादमाशों ने घर में घुसे और चाकू के बल घर वालों को बंधक बनाया।  

घटना की सूचना पर वजीरगंज एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय एवं मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में भूतपूर्व सैनिक के पुत्र सागर कुमार ने बताया कि रात्रि को लगभग 3 बजे घर के खिड़की के ग्रिल उखाड़ कर घर में प्रवेश कर चाकू दिखाकर अपने कब्जे में लेकर घर में रहे लोगों को एक रूम में बंद कर दिया और सोने चांदी के जेवरात लेकर चले गए।

सागर कुमार ने बताया कि उनकी माता जो सोने का कान में पहने हुए थे, उसको भी डकैतों ने खोलवा लिया। सोने चांदी का जेवरात का कुल मूल्य लगभग 5 लाख बताया जा रहा है। गौरतलब है कि घर के पीछे से लकड़ी का सीढ़ी लगाकर अपराधी पेचकस से खिड़की के ग्रिल को उखाड़ कर घर में प्रवेश किया था। गृह स्वामी भूतपूर्व सैनिक संजय सिंह रात्रि को घर पर नहीं थे। डकैती की सूचना मिलने के बाद वह अपने घर पहुंचे और घटना से अवगत हुए। वही वजीरगंज सीडीपीओ सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि डकैती की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।।

आमस में हिट वेव से बचाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण


गया/आमस। हीट स्ट्रोक और एइएस से बचाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण गया. गर्मी के दौरान लू लगना खतरनाक होता है. लू लगने से जान भी जा सकती है. अत्यधिक गर्मी में घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतें. घर से बाहर निकलते समय सिर पर तौलिया, टोपी या छाता रखें. सिर को सूर्य की तेज किरणों से बचाएं तथा नियमित अंतराल पर पानी पीते रहें. तेज धूप में काम करने से परहेज करें. लू से बचाव के

लिए ओआरएस पाउडर और जरूरी दवा घर में जरूर रखें. तेज धूप में बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने दें. बच्चों को पानी पिलाते रहें. हीट स्ट्रोक से बचने के लिए तरल पदार्थ जैसे सत्तू, नींबू पानी का शरबत, लस्सी, छाछ लें तथा सादा भोजन के साथ सलाद व मौसमी फल का सेवन जरूर करें. खाली पेट घर से नहीं निकलें. बच्चों को रात में खाना खिलाकर ही सुलाएं.

यदि बच्चा सो गया है, तो उसे उठा कर खाना खिलाएं. सुबह बच्चे को उठा कर देखें. यदि बच्चा बेहोश है, तो चिकित्सक के पास तुरंत ले जायें. यह जानकारी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने हीट स्ट्रोक तथा एइएस को लेकर प्रखंड कार्यालय के पंचायत समिति सभागार में

आयोजित प्रशिक्षण के दौरान दी. मौके पर यूनिसेफ कर्मी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षक व प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड प्रमुख लड्डन खान के अलावे सभी पंचायत के मुखियागण भी मौजूद रहे. पानी की कमी रहने से गर्भ में पल रहे बच्चे पर असर डॉ एम कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाएं लू से बचें. शरीर में पानी की कमी का खतरा गर्भ में पल रहे शिशु पर भी पड़ सकता है. शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें. शरीर को हाइड्रेट रखें यानि नियमित अंतराल पर पानी जरूर पीते रहें. लू लगने पर चक्कर आना, भूूख नहीं लगना, सिरदर्द व बेहोशी तक हो सकती है. हल्के, ढ़ीले तथा सूती कपड़े पहनें. हेल्थ मैनेजर ने बताया कि ट्रेनिंग में सभी

एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, शिक्षक तथा पंचायती राज प्रतिनिधियों को शामिल कर उन्हें हीट स्ट्रोक और एइएस से बचाव के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए कहा गया है. आपात स्थिति में मरीज को अस्पताल लाने के लिए कहा गया है. प्राथमिक उपचार की रखें जानकारी डॉ एम कुमार ने बताया कि लू लगने पर मरीज को तुरंत छायादार जगह पर या ठंडी जगह पर लिटा दें. शरीर को ठंडा रखने के

लिए शरीर पर ठंडे पानी की पट्टियां लगाएं. घर की खिड़की व दरवाजे खोल दें और कूलर या एसी चालू कर दें. अगर, मरीज लू लगने से बेहोश हो गया है, तो तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाएं. बताया कि लू लगने पर सिर में तेज दर्द होना, चक्कर आना और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं होती हैं. लू लगने पर अचानक से तेज बुखार आता है और शरीर से पसीना नहीं निकलता. उल्टी आना और शरीर में तेज दर्द के साथ कमजोरी लगती हैं. व्यक्ति के बेहोश होने की भी संभावना होती है. रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया में शराब छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईट-पत्थर से किया पथराव, पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर ईट-पत्थर से की पिटाई

गया। बिहार के गया में शराब छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईट-पत्थर से पथराव किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर ईट-पत्थर से पिटाई किया है। दरअसल, यह घटना गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा पंचायत के शिवरती पुर के महादलित टोला गांव की है।

डोभी पुलिस शिवरती पुर के महादलित टोला गांव में सूचना पर शराब की छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दी और दौड़ा-दौड़ा कर ईट-पत्थर से पिटाई की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने एक ग्रामीण को मारपीट कर सर फोड़ दिया।

वही, इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शराब को लेकर छापेमारी करने गई थी। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला की है। पुलिस पर हमला करने का वीडियो भी सामने आयी है। उसके आधार पर पहचान कराई जा रही है और एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया एसएसपी कार्यालय में आयोजित सिटी एसपी के जनता दरबार में 12 आमजनों की सुनी गई समस्या, दिए गये निर्देश

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में शुक्रवार को सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।

आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर-दराज से 12 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को सिटी एसपी के समक्ष रखे।

सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताई कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

अनियंत्रित बाइक बिजली के लोहे खम्भे में मारी जोरदार टक्कर, बाइक पर सवार दो युवक की मौत

गया। बिहार के गया में बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मारने वाले बाइक सवार दो युवक की जान चली गई। दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। घटना अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा पेट्रोल पंप के पास की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। उसे पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है।

सड़क हादसे में मृत हुए दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है। घटना शाम साढ़े 4 बजे की बताई जा रही है। सड़क हादसे में एक ही साथ दो लोगों की हुई मौत से इलाके में सनसनी मची है। जानकारी के अनुसार मिश्र बिगहा के रहने वाले राम प्रवेश मांझी, होरीडीह के रहने वाले एमपी मांझी दोनों बाइक से टेउसा मुख्य मार्ग से होते हुए कहीं तेजी से जा रहे थे। रास्ते में पाली गांव के निकट बाइक अनियंत्रित हो गई और बिजली के लोहे के खम्भे में जोरदार टक्कर मार दी।

इससे बाइक और बाइक सवार दोनों युवक इधर उधर झटके के साथ गिर गए। बाइक चला रहे युवक और उसके पीछे बैठने वाला युवक का सिर बिजली के खम्भे से टकरा गया। इससे दोनों ही लहूलुहान हो गए। सड़क हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने की कोशिश की। इस बीच दोनों युवकों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

मौके पहुंची अतरी पुलिस ने मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुट गई है। अतरी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मृतकों के घर वालों को दे दी गई है। हादसा बिजली के खम्भे में टक्कर लगने से हुआ है। पोस्टमार्टम कराए जाने के लिये शव को गया भेजा जा रहा है।
दो विभिन्न मामले में चोरी की बाइक के साथ दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया/डोभी। बहेरा थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को पकड़ा है। साथ ही उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शेरघाटी थाना कांड संख्या 348/18 पैशन प्रो मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में कांड संख्या पूर्व में दर्ज की गई थी। चोरी की बाइक पैशन प्रो के साथ बहेरा थाना क्षेत्र के बरिया के रहने वाले लखन यादव का पुत्र राहुल कुमार को कोठवारा पुल के पास से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।

वहीं दूसरी कार्रवाई में डोभी थाना क्षेत्र के घोड़वाड़ीह गांव निवासी बिंदेश्वरी यादव का पुत्र रंजीत कुमार को बहेरा थाने की पुलिस के द्वारा पूर्व में दर्ज शेरघाटी/बहेरा ओपी थाना कांड संख्या 57/24 के आधार पर बाइक की चोरी करने के मामले में सोमवार के दिन गिरफ्तार किया गया है।

उक्त आरोपी पूर्व में शराब एवं चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुका है। पुलिस की गिरफ्त में आया दोनों आरोपियों को सोमवार के दिन मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
बालू से लदी तीन ट्रैक्टर को शेरघाटी पुलिस ने किया जब्त, एक चालक पकड़ाया

गया/शेरघाटी। स्थानीय थाना की गस्तीदल ने बालू से लदी तीन ट्रैक्टर को जब्त की है। हालांकि उक्त दौरान एक वाहन छोड़कर शेष भागने में कामयाब हो गया।

शेरघाटी थाना के मुताबिक थाना क्षेत्र के दो अलग - अलग इलाके से आज थाने की पुलिस ने बालू से लदी तीन ट्रैक्टर को जब्त की है। दो वाहन घाघर जबकि एक वाहन बार गांव के समीप से पकड़े गए। दो वाहन चालक भागने में कामयाब हो गया, जबकि एक पकड़ा गया।

जिसकी पहचान ओमप्रकाश मांझी के तौर पर हुआ है। जो स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव भटकुरा का वासी हैं। जिसको लेकर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।।
नगर निगम के द्वारा बेहतासा होल्डिंग टैक्स वृद्धि को लेकर की गई बैठक, करीमगंज जैसे विकसित क्षेत्र को अन्य सड़क की सूची में रखने की मांग

गया। गया शहर के मानपुर के एक निजी भवन में गया नगर निगम के द्वारा बेहतासा होल्डिंग टैक्स वृद्धि को लेकर एक बैठक का आयोजन की गई। इस दौरान बैठक में चर्चा की गई थी सड़कों के वर्गीकरण में दोहरा मापदंड के साथ भेदभाव भरा सौतेलापन का व्यवहार किया गया है।इसके लिए एक स्वर से विरोध प्रकट करते हुए निंदा किया गया।

बैठक में शामिल सभी प्रबुद्धजनों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि पूरे गया नगर निगम क्षेत्र में एक विधान एक संविधान होना चाहिए। वर्गीकरण का मापदंड का पालन होना चाहिए। करीमगंज जैसे विकसित क्षेत्र को अन्य सड़क की सूची में रखना और विकास से अछूता क्षेत्र मुफस्सिल थाना से रेलवे पुल होते हुए अलीपुर निगम क्षेत्र तक क्रम संख्या 53 और गोपालगंज रोड जक्सन से शिवचरण लेन गेरे रोड  ओवर ब्रिज तक क्रम संख्या 54 को सड़कों के वर्गीकरण में प्रधान मुख्य सड़क की सूची में रखना अन्यायपूर्ण, भेदभाव भरा सूची को खारिज कर संसोधन किया जाना चाहिए। बैठक में सभी तथ्यों को समाहित कर जिलाधिकारी और विभाग के मंत्री को अवगत कराने का निर्णय लिया गया।

आवश्यकता पड़ने पर सड़क से लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ सकता है इसके लिए सभी लोगों ने कमर कसने की बात कही। इस दौरान गोपाल प्रसाद पटवा अध्यक्ष बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ ने कहा कि क्या गया शहर के हृदय स्थल जीबी रोड और केपी रोड के समक्ष मानपुर को प्रधान मुख्य सड़क का टैक्स एक समान रखने का फरमान बेतुका नहीं है?  निमला के मौगी-सबके भौजी वाली कहावत मानपुर के साथ चरितार्थ हो रही है। प्रमोद कुमार चौधरी पूर्व महापौर प्रत्याशी व भाजपा नेता ने कहा की मानपुर के साथ अन्यायपूर्ण वर्गीकरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा और जो सही है वही होगा। इस मौके पर पर राणा रंजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, दुखन पटवा, राम अवतार प्रसाद, जयप्रकाश, कसेरा, पिंटू सिंह, ईश्वर प्रसाद, दिलीप कुमार, रमेश कुमार, रमेश कुमार, प्रकाश बाबू, आशीष कुमार आर्य सहित बड़ी संख्या में व्यावसायिक मौजूद रहे।
डीएम ने फरियादियों को देख बारी-बारी से सबकी सुने फरियाद जांच कर कार्रवाई करने का दिए आश्वासन

गया : अत्यधिक गर्मी के बावजूद समाहरणालय में आए अनेकों फरियादी को देख जिलाधिकारी ने स्वयं अपने कार्यालय कक्ष से निकलकर सभी फरियादियों को मीटिंग हॉल में बैठकर बारी बारी से सबकी फरियाद को सुने है। लगभग 30 लोगो की समस्याओं को सुना गया है।

बाराचट्टी प्रखंड के धनगाई थाना क्षेत्र के लाला सिंह ने आवेदन देते हुए बताया कि बदलैंन जमीन को लेकर आपसी भूमि विवाद है। डीएम ने अंचलाधिकारी बाराचट्टी एव थानाध्यक्ष धनगाई को निर्देश दिया कि संयुक्त रूप से उक्त मामले की सून कर उचित कार्रवाई करें। राजेश कुमार दिव्यांग व्यक्ति ने आवेदन दिया कि उनका दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि लंबित है।

जिलाधिकारी ने आश्वस्त कराया के जल्द ही उक्त प्रोत्साहन की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। कुजापी हाई स्कूल में नामांकन कराने आए शिवानी कुमारी को नामांकन नहीं लेने के संबंध में आवेदन पर जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रधानाध्यापक कुजापि हाई स्कूल को निर्देशित करे की उक्त विद्यार्थी को नियमानुसार नामांकन लेने की कार्रवाई करें। चपरदाह परैया निवासी सुसीला देवी ने डीएम को बताया कि मुबारकपुर पंचायत के आशा दीदी के द्वारा निजी अस्पताल मैं उनके बच्चेदानी को निकालवाने का काम किया है, इसपर डीएम ने सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया कि उक्त मामले की गंभीरता से जांच करते हुए कार्रवाई के साथ उस आशा दीदी को चयनमुक्त करने की कार्रवाई करे।

बाराचट्टी के जयगीर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में कुआ एव तालाब निर्माण का कार्य मनरेगा द्वारा किया गया था। तालाब निर्माण एव कुआँ निर्माण में पूर्ण रूप से काम नही किया गया परन्तु राशि की निकासी कर ली गयी। डीएम ने संबंधित मामले की जांच अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को करने का निर्देश दिया है।

गया से मनीष कुमार