Patna

May 07 2024, 14:31

पीएम के रोड शो पर तेजस्वी के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, कही यह बात

पटना : पीएम नरेंद्र मोदी के पटना में हो रहे रोड शो पर तेजस्वी यादव के द्वारा साधे गए निशाने पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है।

उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव नौकरी में कमाई और यहां के उग्रवादी और अपराधियों को सदन में पहुंचाने में लगे हैं। इन सब पर उनको जवाब देना चाहिए। 

आज लोगों के जिंदगी में प्रकाश लाने का काम अगर जो कोई व्यक्ति कर रहा है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। लेकिन श्रीमान लालू यादव जी और उनके पुत्र यहां अपराधी उग्रवादी को सदन तक पहुंचाते हैं। इससे क्या बिहार की गरिमा बढ़ती है। 

कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में रेगुलर आते हैं बिहार के प्रति उनका स्नेह है। 

वही विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अपराधी उग्रवादी और भ्रष्टाचारी मानसिकता से मुक्ति बहुत जरूरी है और इस मुक्ति के लिए राजद के लालटेन को बुझाना आवश्यक है।

लालू प्रसाद मुसलमानों को आरक्षण देने का नहीं मुसलमानों के वोट के तुष्टिकरण का काम कर रहे है। ये लोग उग्रवादी आतंकवादी अपराधी से भी वोट मिलेगा तो उसको भी आरक्षण के दायरे में लाने वाले लोग हैं। यह सनातन के संतान जो हमारे दलित अति पिछड़ा और जो संविधान निर्माता ने इनको अधिकार दिया था उसके अधिकार का हनन करने वाले लोग हैं और ऐसी मानसिकता वाले लोगों को बिहार से मुक्त करना जरूरी है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 07 2024, 12:48

तेजस्वी के एनडीए राक्षस राज की सरकार वाले बयान पर भड़के सम्राट चौधरी, किया यह पलटवार

पटना : बीते दिनों बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान एनडीए की सरकार को राक्षस राज का सरकार बताया था। जिसपर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। 

आज चुनाव प्रचार पर जाने के पहले एयरपोर्ट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर कहा कि यह उनकी मानसिकता है। उनके पिताजी ने आसुरी ताकत से बिहार को चलाया था और जंगल राज्य स्थापित किया था। 

उन्होंने कहा स्वयं लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुसलमान को आरक्षण मिलन चाहिए। हम लोग इसका विरोध करते हैं। वही सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद कितना भी कोशिश कर लें मुसलमान को विशेष आरक्षण नहीं मिलेगा। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 07 2024, 11:49

बिहार विप के नवनिर्वाचित सीएम नीतीश कुमार समेत इन 11 सदस्यों को सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने दिलाई शपथ

पटना : बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर आज तीसरे चरण का चुनाव जारी है। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी सहित 11 नवनिर्वाचित सदस्य विधान परिषद सदस्य के रुप में शपथ ली है। 

विधान परिषद के सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर इन्हें शपथ दिलाएं। वहीं मौके पर बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे। द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 में विधानसभा कोटे से निर्वाचित सदस्य ने शपथ ग्रहण की। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, जदयू के खालिद अनवर, सैयद फैसल अली, भाजपा की अनामिका सिंह, मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता, राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी, डॉ. उर्मिला ठाकुर, हम के संतोष कुमार सुमन एवं भाकपा माले की शशि यादव ने शपथ ली।

बता दें बिहार विधान परिषद सदस्य के चुनाव में सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए थे। इसके बाद उसी समय चुनाव आयोग के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सभी को सौंप दिया गया था। इसके बाद इन सभी नवनिर्वाचित सदस्यो का शपथ ग्रहण होना बाकी रह गया था।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 07 2024, 11:29

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का बड़ा बयान : मुसलमानों को मिलना चाहिए आरक्षण

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एकबार फिर आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को भी आरक्षण मिलना चाहिए। 

वहीं मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि लोग महागठबंधन की तरफ ज्यादा वोटिंग कर रहें है। इसबार बड़ा उलट-फेर होने जा रहा है। 

वहीं बीजेपी के 400 पार पर लालू ने कहा कि एनडीए कब का पार हो चुका है। वो लोग जंगलराज बोल कर लोगों को भड़का रहे है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि ये लोग आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाहते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 06 2024, 18:34

लालू प्रसाद को अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाने का सपना सपना ही रह जाएगा : सम्राट चौधरी

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इंडी गठबंधन और खासकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद यह सपना देख रहे है कि उनका बेटा प्रधानमंत्री बनेगा तो यह उनका सपना, सपना ही रह जायेगा।

आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस देश में जो लुटेरे उनको जेल में जाना है। उन्होंने झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के करीब के घर मिले करोड़ो रुपये का जिक्र करते हुए कहा कि अभी 30 करोड़ से अधिक की राशि उनके घर से मिली है और जो भ्रष्टाचार करेंगे तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी ही है। इतने पैसे आपके घर में कहां से आए यह उनको बताना होगा। 

वहीं लालू प्रसाद के बड़े बेटे व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप के बयान कि जो जवान शहीद हो रहे हैं वह चुनाव  दौरान क्यों शहीद हो रहे हैं। इसपर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि जिन लोगों को यह पता नहीं है कि राष्ट्र सुरक्षा क्या है उसकी बातों पर क्या बयान देना है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि  इंडी गठबंधन के लोग यह सपना देख रहे है कि उनकी सरकार बन जायेगी तो इसका सवाल ही नही है।  लालू जी सपना देख रहे हैं कि मेरा बेटा प्रधानमंत्री बन जाएंगा। लेकिन मैं कहूंगा कि पहले खाता तो खोलें। लालू जी तो खाता नहीं खोल पाए तेजस्वी यादव क्या खाता खोल पाएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 06 2024, 15:05

झारखंड के मंत्री के पीएस के पास मिले करोड़ो रुपए मामला को तेजस्वी ने बताया जांच का विषय, पटना मे पीएम के रोड शो पर कसा यह तंज

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झारखंड के मंत्री के पीएस के पास से बरामद करोड़ो रुपए मामले पर कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन यह जांच का विषय है। 

वहीं पीएम के पटना रोड शो पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि बहुत अच्छा है। 5 साल बाद फिर पटना आ रहे हैं। वो लोग कहते हैं सबसे सेफ सीट है। नौकरी का एजेंडा उनको रोड पर ले आया है।

कहा कि जो सबसे सेफ सीट बोलते थे उसमें भी उनको रोड शो करना पड़ रहा है। हम कहते थे बार-बार कि चौंकाने वाला रिजल्ट आएंगा। हालत बहुत बुरी है बीजेपी वालों की।

प्रधानमंत्री को बुजुर्ग कहने और संजय झा के द्वारा उनके व्हीलचेयर पर बयान देने पर तेजस्वी ने कहा गजब बात है यह। कोई सवाल हो ही नहीं सकता है। इंजूरी होती है तो व्हीलचेयर पर ही आना पड़ेगा फील्ड में है।

व्हीलचेयर पर हैं फिर भी हम फील्ड में है। अपना काम हम कर रहे हैं।  

तीसरी फेज के चुनाव पर तेजस्वी ने कहा एनडीए खत्म हो गया। भाजपा के लोग समाप्त हो गए। मैंने पहले भी बोला है। सुन भाई सुन देश की धुन इंडिया गठबंधन इस कमिंग ऑन 4th जून। लंगड़े होने पर में भी उनसे ज्यादा तेज दौड़ लेंगे बुलाकर देख लीजिए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 06 2024, 10:17

*अगियाव विधानसभा उपचुनाव के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवार के नाम का किया एलान, इन्हे बनाया अपना प्रत्याशी*

भोजपुर के अगिआंव ( सुरक्षित ) विधानसभा के उपचुनाव में जदयू ने पुराने चेहरे को एक बार फिर से मैदान में उतारा है। एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी के तौर पर पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद को टिकट मिला है। रविवार को पटना में जदयू नेतृत्व ने प्रभुनाथ प्रसाद को सिंबल दिया। बता दें कि अगिआंव विधानसभा से 2020 में जीते माले विधायक मनोज मंजिल को हत्या के एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद विधायकी गंवानी पड़ी थी। ऐसे में लोकसभा के साथ अगिआंव विधानसभा में उपचुनाव भी कराया जा रहा है। महागठबंधन की ओर से पहले ही यह सीट भाकपा माले के कोटे दे दी गई थी और भाकपा माले ने शिवप्रकाश रंजन को अपना प्रत्याशी बना चुनावी मैदान में उतारा है। क्षेत्र के लोगों को एनडीए के चेहरे का इंतजार था। अब पूर्व विधायक रहे प्रभुनाथ प्रसाद और शिप्रकाश रंजन के बीच मुकाबला होगा। वैसे सिंबल मिलने से पहले से प्रभुनाथ प्रसाद क्षेत्र में जुट गये थे। उनके नाम की घोषणा भर बाकी थी।

Patna

May 06 2024, 10:16

*आज छपरा-सीवान का दौरा करेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बहन रोहिणी के पक्ष में दो बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार और अपनी बहन रोहिणी आचार्य के छपरा संसदीय क्षेत्र में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह चुनावी सभा 1:00 बजे दिन में होगा। छपरा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी यादव सिवान जाएंगे। जहां से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें वहां से उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के काफी करीबी रहा परिवार दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और जदयू प्रत्याशी से होगा।तेजस्वी यादव सिवान में पहली बार चुनावीसभा करने जा रहे हैं।। गौरतलब है कि तेजस्वी यादव की तबीयत खराब है वह व्हील चेयर पर बैठकर चुनावी सभा को संबोधित करने जाते हैं। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 05 2024, 19:01

इस बार एनडीए का सफाया तय, जदयू में जाते ही अनंत सिंह हो गए संत : तेजस्वी यादव

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एनडीए और खासकर जदयू पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दो चरण के चुनाव के बाद यह साफ दिख रहा है कि इसबार एनडीए की हार तय है। वहीं अनंत सिंह के पैरोल पर बाहर आने पर तंज कसते हुए कहा कि जदयू में जाते ही अनंत सिंह संत हो गए। दरअसल आज चुनाव प्रचार से लौटने के बाद वे व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट से बाहर निकले और गाड़ी पर बैठने से पहले दो बॉडीगार्ड ने उन्हें गाड़ी पर बैठाया। उन्होंने कहा कि काफी ज्यादा तबीयत खराब हो गई है। सीएम नीतीश कुमार के द्वारा ये कहने की लोकसभा चुनाव के बाद तेजस्वी के विभागों की जाँच कराएगें पर तेजस्वी ने कहा कुछ भी कहने के लिए नही है। ईडी और सीबीआई से बड़ा एजेंसी नही है।दो फेज का चुनाव एकतरफा हुआ इस फेज मे बीजेपी के होश उड़ चुके है कहा कि सब जाति का पूरा सहयोग मिला है। चुनाव हम जीत रहे है। एनडीए का सफाया होगा इंडिया की सरकार बनेगी। मोदी जी पीरजादा है। झूठ ज्यादा है सच कम है,मुद्दे की बात नही है। वहीं अनंत सिंह के पैरोल पर बाहर आने पर तेजस्वी ने कहा कि संत लोग को चुनाव मे छोड़ा गया है, हार का डर है। कितना दिन के लिए छोड़ा गया है। हमारे साथ थे तो गुंडे थे। महेश्वर हजारी के द्वारा अपने बेटे के चुनाव प्रचार पर कहा हमने पहले ही कहा था 2024 आते आते जदयू का सफाया हो जायेगा आप देख लीजियेगा।गारंटी मोदी का नही तेजस्वी का है। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 05 2024, 17:54

पीएम को बुजुर्ग कहने पर भड़की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी , बोलीं - प्रधानमंत्री ने आर्थिक, राजनीतिक और बौद्धिक क्षेत्र को समृद्ध कर नौजवानों का

पटना : बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री और पशु और मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तेजस्वी यादव द्वारा पीरजादे यानि बुजुर्ग बोलने पर आईना दिखाते हुए कहा कि एक व्यक्ति एक दिन में तीन रैलियां और रोड शो करके अपने कार्यकाल की कहानी देश की जनता की बताने की पूरी कोशिश कर रहा है। हर एक रैली में उतनी ही उत्साह के साथ जनता के साथ रूबरू हो रहा है। वहीं चांदी के चम्मच पर पला एक राजकुमार उत्साह के साथ एक रैली नहीं कर पा रहा है।

उन्होंने कहा कि पता नहीं कि किस सियासी जुबान से प्रधानमंत्री को बूढ़ा कहने की हिमाकत करते हैं यह लोग। प्रधानमंत्री आर्थिक राजनीतिक और बौद्धिक क्षेत्र में समृद्ध कर नौजवानों का भारत बना दिया और वे लोग बूढ़ा बात रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति की उम्र पर टिप्पणी कर सियासी खेल खेलने वाला शहजादा को चुनाव में जनता आईना दिखाने का काम करेगी।

भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि "पहले किया बिहार का बंटाधार, अब कर रहा झूठ का व्यापार, यही है राहुल का नया यार...बाप ने बहाया खून की धार, बहन फर्जी डिग्री पर करती है प्रचार और भाई करता झूठ का व्यापार।"

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते है कि कमाई, दवाई, पढ़ाई, सिंचाई, सुनवाई और कारवाई जैसे मुद्दों पर जनता चुनाव लड़ रही है। वे एकदम सही बात कही है। जनता इसी मुद्दे पर वोट करने जा रही है। कमाई मतलब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप और मेक इन इंडिया। दवाई मतलब प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना। पढ़ाई मतलब, आईआईटी, नया विश्वविधायल, नई शिक्षा नीति। सिंचाई मतलब प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना। सुनवाई मतलब राम मंदिर, सीएप, 3701 कार्रवाई मतलब भ्रष्टाचारियों पर चोट देश विरोधियों पर एयर स्ट्राइक।

उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है। जनता गुंडाराज को भगाने और सुशासन को लाने के लिए वोट करेगी। घोटालेबाजों को बचाने के लिए, खुद जेल जाने से बचने के लिए, तेजस्वी बेचैन हो गए हैं। इन्हें कुछ सूझ नहीं रहा कि क्या बोले। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को मोदी फोबिया हो गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के काम, विजन और गारंटी पर जब चुनाव जीता जाएगा, तो चुनी लालू यादव के नाम पर धुनी थोड़े रमाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सिर्फ संसद नहीं बल्कि पूरा देश और विदेश में रह रहे देशवासी मोदी -मोदी धुनी रमा रहे हैं। रमाएं भी क्यों नहीं? आखिर इतने सालों के बाद एक व्यक्ति भारत को आर्थिक सांस्कृतिक और राजनीतिक आजादी दे रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन के फंडिंग से चलने वाले न्यूज़ चैनल का पोषित पार्टी राजद अपने राज्य भर में अस्तित्व का तलाश कर रहा है और बात इंटरनेशनल लेवल का कर रहा है। राजद जब से सिंगापुर से कैंडिडेट को मंगाकर चुनाव लड़‌वा रहा है, तब से उनके नेता लोग विदेशी भाषा बोलने लगे हैं।

श्रीमती देवी ने कहा कि विपक्ष की हालात ये हो गयी है कि वंशवादी गिरोह के हेड राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए, प्रियंका गांधी जी ने इनकार कर दिया। ये लोग जनता को बरगलाने का काम कर रहा है। लालू प्रसाद यादव का परिवार पार्टी पूरी तरह कांग्रेस को नेस्तनाबूद करने में लगा हुआ है। 

उन्होंने कहा कि 53 साल की उम्र के राहुल गांधी इनके लिए युवा नायक बनकर तैयार है। 77 साल की उम्र में सोनिया गांधी इनकी राजमाता बनी हुई है। 69 वर्षीय अपनी मां राबड़ी देवी को विधान परिषद भेजा जा रहा है। खुद 47 साल की उम्र में तीसरी बार हारने के लिए पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। ऐसी महिला पूरे विश्व में पताका फहरा रहें आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के उम्र का जिक्र करके उन पर हमला कर रहे हैं। उनके नफरत का तकाजा समझा जा सकता है। 

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मीसा भारती को बताना चाहिए आप एमबीबीएस में टॉप कैसे की? डॉक्टर की पढ़ाई करने के बाद अपने कितने मरीजों का इलाज किया ? आपकी शादी में जो खर्चा हुआ था,रुपया कहां से आया था? आपके पति शैलेश मनी लॉन्ड्रिंग केस के मुख्य अपराधी कैसे बने? 

इस प्रेस वार्ता में मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार, प्रेस पैनलिस्ट सुमीत शशांक उपस्थित थे।

पटना से मनीष प्रसाद