आजमगढ़ : रानीपुर बाजार में रिहायशी मकान में लहसुन लदी पिकअप घुसी, लाखों रुपए के मकान का नुकसान
संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर (आजमगढ़) । बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज थाना अंतर्गत रानीपुर बाजार में प्रातः पांच बजे के करीब अनियंत्रित ट्रक रिहायशी मकान में घुस गई।
बता दें कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बेचन गुप्ता पुत्र महेंद्र गुप्ता की दुकान और मकान रानीपुर बाजार में है। आज प्रातः पांच बजे के करीब राजस्थान से लहसुन लदी ट्रक बिहार के सिवान जिले में जा रही थी। आरोप है कि ड्राइवर रानीपुर बाजार पहुंचा ही था कि अचानक उसे नींद आ गई। ट्रक अनियंत्रित होकर रिहायशी मकान में घुस गई। जहां पर करोड़ों की क्षति हो गई। मकान का चैनल, गेट, बारजा समेत सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
कुछ हिस्सा तो जमीन पर गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह का समय था परिवार के लोग पीछे के मकान के हिस्से में सो रहे थे। अगर यह घटना एक घंटे बाद होती तो एक दर्जन से अधिक लोगों की मृत्यु भी हो सकती थी। ग्रामीणों ने ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया साथ ही मकान के क्षतिपूर्ति की भी मांग की। इस संबंध में बेचन गुप्ता ने बताया कि मैं और मेरा परिवार सो रहा था प्रातः पांच बजे के करीब अचानक तेजी से आवाज सुनाई दी पूरा मकान हिल गया जब तक हम लोग बाहर आते उसके पहले ही मकान का अगला हिस्सा ट्रक की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया।
ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से हम लोगों को मकान के बाहर निकल गया। ट्रक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक ड्राइवर को मामूली सी चोट आई है। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। इसकी सूचना मेरे द्वारा स्थानीय थाने पर दे दी गई। वहीं ट्रक चालक अंकित निवासी कानपुर ने बताया कि यह ट्रक कानपुर के संजय गुप्ता की है। मेरे द्वारा राजस्थान से लहसुन लाद करके बिहार के सिवान जिले के लिए ले जाया जा रहा था। रानीपुर के पास अचानक मेरे सामने गाय आ गई जिसे बचाने के चक्कर मे ये हादसा हो गया।
May 06 2024, 20:10