Azamgarh

May 06 2024, 17:34

आजमगढ़ : रानीपुर बाजार में रिहायशी मकान में लहसुन लदी पिकअप घुसी, लाखों रुपए के मकान का नुकसान

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर (आजमगढ़) । बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज थाना अंतर्गत रानीपुर बाजार में प्रातः पांच बजे के करीब अनियंत्रित ट्रक रिहायशी मकान में घुस गई।

बता दें कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बेचन गुप्ता पुत्र महेंद्र गुप्ता की दुकान और मकान रानीपुर बाजार में है। आज प्रातः पांच बजे के करीब राजस्थान से लहसुन लदी ट्रक बिहार के सिवान जिले में जा रही थी। आरोप है कि ड्राइवर रानीपुर बाजार पहुंचा ही था कि अचानक उसे नींद आ गई। ट्रक अनियंत्रित होकर रिहायशी मकान में घुस गई। जहां पर करोड़ों की क्षति हो गई। मकान का चैनल, गेट, बारजा समेत सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

कुछ हिस्सा तो जमीन पर गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह का समय था परिवार के लोग पीछे के मकान के हिस्से में सो रहे थे। अगर यह घटना एक घंटे बाद होती तो एक दर्जन से अधिक लोगों की मृत्यु भी हो सकती थी। ग्रामीणों ने ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया साथ ही मकान के क्षतिपूर्ति की भी मांग की। इस संबंध में बेचन गुप्ता ने बताया कि मैं और मेरा परिवार सो रहा था प्रातः पांच बजे के करीब अचानक तेजी से आवाज सुनाई दी पूरा मकान हिल गया जब तक हम लोग बाहर आते उसके पहले ही मकान का अगला हिस्सा ट्रक की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया।

ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से हम लोगों को मकान के बाहर निकल गया। ट्रक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक ड्राइवर को मामूली सी चोट आई है। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। इसकी सूचना मेरे द्वारा स्थानीय थाने पर दे दी गई। वहीं ट्रक चालक अंकित निवासी कानपुर ने बताया कि यह ट्रक कानपुर के संजय गुप्ता की है। मेरे द्वारा राजस्थान से लहसुन लाद करके बिहार के सिवान जिले के लिए ले जाया जा रहा था। रानीपुर के पास अचानक मेरे सामने गाय आ गई जिसे बचाने के चक्कर मे ये हादसा हो गया।

Azamgarh

May 05 2024, 20:17

आजमगढ़ : युधिष्ठिर पट्टी गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

सन्तोष मिश्रा,बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) अहरौला थाना क्षेत्र के युधिष्ठिर पट्टी गांव निवासी चन्द्रभान चौहान पुत्र स्व राम नरेश चौहान द्वारा तहरीर दी गई कि एक मई को अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर 14लाख 4 हजार रुपए नगदी के साथ 2 अदद सोने की अंगूठी, दो लाकेट , दो कनफूल एक कुंडल, एक चांदी का पावजेब दो जोड़ी पायल चुरा ले गए। इस संबंध मे अहरौला पुलिस को दी तहरीर दी गई।

अहरौला पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने बताया कि पीड़ित के सूचना पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Azamgarh

May 05 2024, 20:16

आजमगढ़ : दबंगों ने 10 घरों का रोका नाबदान का पानी फैल रही दुर्गंध , ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ :मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के खराट गांव में घरों के जल निकासी हेतु बनाई गई नाबदान नाली और सोख्ता गड्ढा तथा खडंजा मार्ग को गांव के सर्कस और दबंग लोगों के द्वारा 10 लोगो के नाबदान नाली और सोख्ता गड्ढा को मिट्टी डालकर पाट दिया गया है ।

जिससे गांव के दस घरों से निकलनें वाला पानी दरवाजें के सामनें रूक गया है जिससे भयंकर बदबू आ रही है । अधिकारियों से शिकायत के बावजूद समस्याओं का निस्तारण नही किया गया । जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है ।

आवागमन में ग्रामीणों को बाधा पहुंच रही है साथ ही मच्छर जनित संचारी रोग से लोग आए दिन ग्रसित हो रहे हैं । ग्रामीणों ने समस्या के निस्तारण हेतु विकास खंड ठेकमा, तहसील मार्टिनगंज में लगने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस , जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी,जिलाधिकारी आदि के अलावा मुख्य मंत्री पोर्टल आदि के यहां प्रार्थना देकर थक हार चुके हैं ।

फिर भी जल निकासी और आवागमन की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ग्रामीणों ने समस्या के अतिशीघ्र निस्तारण हेतु मौके पर प्रदर्शन किया । इस अवसर पर अमरीश राय, राज बहादुर राय, ठाकुर प्रसाद राय, रिजवान अंसारी, महेंद्र यादव, उमाशंकर राय, अंगद राय, ब्रहमदेव राय, मार्कंडेय राय आदि थे।

Azamgarh

May 05 2024, 20:15

आजमगढ़ : ककरही गांव में गन्ने के पेड़ी में लगी आग ढाई बीघा गन्ने की फसल जल कर राख, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर (आजमगढ़) ।थाना क्षेत्र कप्तानगंज के ककरही गांव में आज अज्ञात कारणों से गन्ने के पेड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे ढाई बीघा गन्ना की फसल जल कर राख हो गई। जानकारी के अनुसार मनीष सिंह के गन्ने के पेड़ी के खेत में अज्ञात कारणों से हो लग गई।

 इस बात की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड स्थानीय लोगों की मदद से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। इस संबंध पीड़ित मनीष सिंह ने बताया कि इस बात की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई है। पीड़ित के अनुसार लाखों रुपए के गन्ने की फसल जल कर खाक हो गई।

Azamgarh

May 04 2024, 19:57

*आजमगढ़: पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दत्तात्रेय के महन्थ का जाना हाल, मंदिर में लगा सीसी कैमरा*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- निजामाबाद तहसील क्षेत्र के दतात्रेय मन्दिर पर शनिवार को सीओ सदर शुभम अग्रवाल ने मन्दिर के पुजारी रबी महाराज से बात चीत कर उनके के ऊपर हुए प्राण घातक हमले और धमकी कि जानकारी ली। थाना प्रभारी निजामाबाद सच्चितानंद यादव से तत्काल मन्दिर परिसर में सी सी कैमरा मंगवा कर लगवाया। बाबा को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। मन्दिर परिसर में पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया। पुलिस के सहयोग से मन्दिर में पांच सी सी कैमरा लग रहा है। आस - पास के शराब के दुकानदारों से वार्ता कर मन्दिर पर जाकर शराब पीने वालों कि जनकारी ली।

प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद सच्चितानंद यादव ने सेंटरवा बजार में देशी शराब कि दूकान पर 15 पेटी शराब मिली हैं। जबकि दूकान का लाइसेंस कई महीने पहले समाप्त हो गया। आबकारी विभाग से संबंधित जानकारी लेकर विधिक कारवाही कि जा रही है। पुलिस द्वारा मन्दिर परिसर में तत्काल सी सी कैमरा लगवाने कि पूरे क्षेत्र में सराहना कि जा रही है।

Azamgarh

May 04 2024, 19:41

आजमगढ़:लोक सभा लालगंज के विधान सभा अतरौलिया में बूथ सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 80 सीटें जीतने का लक्ष्य तय कर बूथ मैनेजमेंट पर खासा जोर दे रही है। बूथ सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित हो कर बूथ अध्यक्षों को संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हर बूथ पर बूथ कमेटी का गठन किया है और हर बूथ पर मतदाता सूची के जरिए हर घर के एक-एक मतदाता की पहचान कर पार्टी बूथ समिति के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के समूहों को भी प्रेरित करने का प्रयास करेगी ताकि मतदाताओं को वोटिंग के दिन समूहों में अपने घरों से बाहर निकल कर वोट देने के लिए प्रेरित किया जा सके ताकि भाजपा के पक्ष में मतदान बढ़ाया जा सके।मतदान के दिन पार्टी कार्यकर्ता बूथ पर नियमित अंतराल पर जांच भी करेंगे कि अपने पक्ष के कितने मतदाता वोट डालने के लिए बचे हैं। उसी आधार पर उनसे वोट देने का आग्रह किया जाएगा। पन्ना प्रमुखों से भी निवेदन किया कि वे लोगों को गर्मी सहते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने हर बूथ पर मतदाता सूची के हर पन्ने के लिए पन्ना प्रमुख नियुक्त किया है।पन्ना प्रमुख की यह जिम्मेदारी है कि वह संबंधित पन्ने के मतदाताओं से नियमित रूप से संपर्क एवं संवाद करें और उन्हें मतदान के दिन वोट डालने के लिए प्रेरित करके वोट दिलाने का काम करेंगे।हमारे लिए बूथ अध्यक्ष ही पार्टी का मुख्य नेता होता है।बूथ अध्यक्ष ही हमारे लिए बूथ पर वोट दिलाने का काम करता है।

इस अवसर पर सांसद संगीता आजाद,पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद,लोक सभा प्रभारी घनश्याम सिंह पटेल,लोक सभा संयोजक विनोद राय,विधान सभा प्रभारी शेरबहादूर सिंह,विधान सभा संयोजक रमाशंकर वर्मा,पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह,जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत तिवारी,जिला महामंत्री हरीश तिवारी,जिला मंत्री अभिषेक सिंह,अजय यादव,जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव, आईटी प्रमुख मनीष सिंह,सौरभ कनौजिया,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्कर मिश्र ,जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रतन गुप्ता,मंडल अध्यक्ष प्रिंस सिंह,आशुतोष चौबे,सुनील पांडेय,रवींद्र सिंह,राजू राजभर,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Azamgarh

May 04 2024, 16:46

*आजमगढ़: कलश शोभायात्रा के साथ श्री शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अमहा माफी गांव में काली माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और श्री शक्ति महा यज्ञ का शुभारंभ हुआ। जिसमें 108 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली और हाथी घोड़े और गाजे बाजे के साथ भारी संख्या में लोग दत्तात्रेय मन्दिर से जल लाकर यज्ञ मंडप में रखकर विधिविधान से पूजन अर्चन की। पूरे क्षेत्र में हर हर महादेव जय श्री राम के नारों से भक्तिमय माहौल हो गया।

यज्ञाचार्य आचार्य पंडित विवेका नंद पाठक ने बताया कि आज़ विधिविधान से पञ्चांग पूजन और जलकलश शोभायात्रा का अयोजन किया गया। शाम को प्रतिदिन राम कथा होगी और यज्ञ मंडप में परक्रमा हमेशा चलती रहेगी। 10 मई को पूर्णाहुति होगी तथा शाम को भव्य भंडारा आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम के अयोजन कर्ता श्यामघर यादव ने बताया आज़ से समापन तक लोगों को भजन कीर्तन और भंडारा कार्यक्रम चलता रहेगा। समापन के दिन भव्य भंडारा का अयोजन किया गया है।

Azamgarh

May 04 2024, 16:46

*आजमगढ़: कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने निजामाबाद तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- निजामाबाद तहसील में नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार सरोज को कांग्रेस पार्टी के मिर्जापुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नेताओं ने दत्तात्रेय मन्दिर के पुजारी रवि बाबा महाराज को दबंगो द्वारा मारपीट कर घायल करने और बम से उड़ाने कि धमकी देने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पुलिस द्वारा कोई कड़ी कार्रवाई न करने से उनका का मनोबल बढ़ा हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा कि निजामाबाद क्षेत्र के दत्तात्रेय मन्दिर कि एतिहासिक मन्दिर है। जो काफ़ी प्राचीन है। पूरे क्षेत्र में लोग मन्दिर पर आकर पूजा करते हैं। लेकिन दबंगो ने मन्दिर पर आकर मांस मदिरा का सेवन करना और मना करने पर पुजारी मारना पीटना और धमकी देना बहुत ही निंदनीय कार्य है। नेताओं ने इस प्रकरण कि जॉच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कि मांग की। ज्ञापन देने वालों में रवी शंकर पांडेय, प्रमोद कुमार पांडेय, अंशुमाली राय, अबु फैज अहमद, हवलु यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

May 03 2024, 16:58

आजमगढ़:-फूलपुर में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को लात घुसो से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल ,एसपी सिटी ने सीओ फूलपुर को सौपी जांच

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ )। आजमगढ़ में एक पुलिस कर्मी का पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। मारपीट कर रहे पुलिस कर्मी के डायल 112 सेवा से जुड़े होने की चर्चा है। हालांकि इसकी पुष्टि होना बाकी है। घटना रात में होने के चलते चेहरे स्पष्ट नहीं हो रहे लेकिन वर्दी में जिस प्रकार से सिपाही पूछताछ करते करते अचानक से व्यक्ति पर हमलावर हो जा रहा है और पहले पैर चलाकर जूते से मारता है और फिर कई थप्पड़ जड़ देता है। इस कार्रवाई से पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो जाते हैं। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने वीडियो वायरल की जांच की जिम्मेदारी सीओ फूलपुर को सौपी है ।

फूलपुर क्षेत्र के खानपुर मुड़ियार मामला हैं । यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर मुड़ियार में पति पत्नी के बीच विवाद की सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची थी। इसी में पूछताछ के बाद मारपीट हो गई। हालांकि इस वीडियो की असलियत जांच के बाद ही पता चल सकेगी। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने वीडियो वायरल की जांच की जिम्मेदारी सीओ फूलपुर को सौपी है । आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा है कि वीडियो वायरल की जांच सीओ फूलपुर को दिया गया है । रिपोर्ट आने पर पुलिस के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

Azamgarh

May 03 2024, 16:49

आजमगढ़:-पत्थर उखाड़ने पर राजस्व निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के पल्थी में राजस्व बिभाग द्वारा गाड़े गए पत्थर को उखाड़ दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है । फूलपुर एसडीएम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक ने दीदारगंज थाना में पत्थर उखाड़ने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।

राजस्व निरीक्षक रामानन्द ने दीदारगंज में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है कि उपजिलाधिकारी फूलपुर के आदेश पर पल्थी के गाटा संख्या 504 पर 29अप्रैल 2024 को फील्ड बुक के अनुसार पैमाइश करा कर पत्थर गाड़ा गया था । बगल स्थित 508 गाटा के काश्तकार बजरंगी पुत्र वैजनाथ ग्राम पल्थी ने पत्थर उखाड़ दिया । राजस्व निरीक्षक रामानन्द की तहरीर पर दीदारगंज की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया । दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर पत्थर उखाड़ने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । विवेचना की जा रही है ।