Patna

May 06 2024, 10:16

*आज छपरा-सीवान का दौरा करेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बहन रोहिणी के पक्ष में दो बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार और अपनी बहन रोहिणी आचार्य के छपरा संसदीय क्षेत्र में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह चुनावी सभा 1:00 बजे दिन में होगा। छपरा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी यादव सिवान जाएंगे। जहां से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें वहां से उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के काफी करीबी रहा परिवार दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और जदयू प्रत्याशी से होगा।तेजस्वी यादव सिवान में पहली बार चुनावीसभा करने जा रहे हैं।। गौरतलब है कि तेजस्वी यादव की तबीयत खराब है वह व्हील चेयर पर बैठकर चुनावी सभा को संबोधित करने जाते हैं। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 05 2024, 19:01

इस बार एनडीए का सफाया तय, जदयू में जाते ही अनंत सिंह हो गए संत : तेजस्वी यादव

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एनडीए और खासकर जदयू पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दो चरण के चुनाव के बाद यह साफ दिख रहा है कि इसबार एनडीए की हार तय है। वहीं अनंत सिंह के पैरोल पर बाहर आने पर तंज कसते हुए कहा कि जदयू में जाते ही अनंत सिंह संत हो गए। दरअसल आज चुनाव प्रचार से लौटने के बाद वे व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट से बाहर निकले और गाड़ी पर बैठने से पहले दो बॉडीगार्ड ने उन्हें गाड़ी पर बैठाया। उन्होंने कहा कि काफी ज्यादा तबीयत खराब हो गई है। सीएम नीतीश कुमार के द्वारा ये कहने की लोकसभा चुनाव के बाद तेजस्वी के विभागों की जाँच कराएगें पर तेजस्वी ने कहा कुछ भी कहने के लिए नही है। ईडी और सीबीआई से बड़ा एजेंसी नही है।दो फेज का चुनाव एकतरफा हुआ इस फेज मे बीजेपी के होश उड़ चुके है कहा कि सब जाति का पूरा सहयोग मिला है। चुनाव हम जीत रहे है। एनडीए का सफाया होगा इंडिया की सरकार बनेगी। मोदी जी पीरजादा है। झूठ ज्यादा है सच कम है,मुद्दे की बात नही है। वहीं अनंत सिंह के पैरोल पर बाहर आने पर तेजस्वी ने कहा कि संत लोग को चुनाव मे छोड़ा गया है, हार का डर है। कितना दिन के लिए छोड़ा गया है। हमारे साथ थे तो गुंडे थे। महेश्वर हजारी के द्वारा अपने बेटे के चुनाव प्रचार पर कहा हमने पहले ही कहा था 2024 आते आते जदयू का सफाया हो जायेगा आप देख लीजियेगा।गारंटी मोदी का नही तेजस्वी का है। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 05 2024, 17:54

पीएम को बुजुर्ग कहने पर भड़की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी , बोलीं - प्रधानमंत्री ने आर्थिक, राजनीतिक और बौद्धिक क्षेत्र को समृद्ध कर नौजवानों का

पटना : बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री और पशु और मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तेजस्वी यादव द्वारा पीरजादे यानि बुजुर्ग बोलने पर आईना दिखाते हुए कहा कि एक व्यक्ति एक दिन में तीन रैलियां और रोड शो करके अपने कार्यकाल की कहानी देश की जनता की बताने की पूरी कोशिश कर रहा है। हर एक रैली में उतनी ही उत्साह के साथ जनता के साथ रूबरू हो रहा है। वहीं चांदी के चम्मच पर पला एक राजकुमार उत्साह के साथ एक रैली नहीं कर पा रहा है।

उन्होंने कहा कि पता नहीं कि किस सियासी जुबान से प्रधानमंत्री को बूढ़ा कहने की हिमाकत करते हैं यह लोग। प्रधानमंत्री आर्थिक राजनीतिक और बौद्धिक क्षेत्र में समृद्ध कर नौजवानों का भारत बना दिया और वे लोग बूढ़ा बात रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति की उम्र पर टिप्पणी कर सियासी खेल खेलने वाला शहजादा को चुनाव में जनता आईना दिखाने का काम करेगी।

भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि "पहले किया बिहार का बंटाधार, अब कर रहा झूठ का व्यापार, यही है राहुल का नया यार...बाप ने बहाया खून की धार, बहन फर्जी डिग्री पर करती है प्रचार और भाई करता झूठ का व्यापार।"

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते है कि कमाई, दवाई, पढ़ाई, सिंचाई, सुनवाई और कारवाई जैसे मुद्दों पर जनता चुनाव लड़ रही है। वे एकदम सही बात कही है। जनता इसी मुद्दे पर वोट करने जा रही है। कमाई मतलब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप और मेक इन इंडिया। दवाई मतलब प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना। पढ़ाई मतलब, आईआईटी, नया विश्वविधायल, नई शिक्षा नीति। सिंचाई मतलब प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना। सुनवाई मतलब राम मंदिर, सीएप, 3701 कार्रवाई मतलब भ्रष्टाचारियों पर चोट देश विरोधियों पर एयर स्ट्राइक।

उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है। जनता गुंडाराज को भगाने और सुशासन को लाने के लिए वोट करेगी। घोटालेबाजों को बचाने के लिए, खुद जेल जाने से बचने के लिए, तेजस्वी बेचैन हो गए हैं। इन्हें कुछ सूझ नहीं रहा कि क्या बोले। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को मोदी फोबिया हो गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के काम, विजन और गारंटी पर जब चुनाव जीता जाएगा, तो चुनी लालू यादव के नाम पर धुनी थोड़े रमाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सिर्फ संसद नहीं बल्कि पूरा देश और विदेश में रह रहे देशवासी मोदी -मोदी धुनी रमा रहे हैं। रमाएं भी क्यों नहीं? आखिर इतने सालों के बाद एक व्यक्ति भारत को आर्थिक सांस्कृतिक और राजनीतिक आजादी दे रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन के फंडिंग से चलने वाले न्यूज़ चैनल का पोषित पार्टी राजद अपने राज्य भर में अस्तित्व का तलाश कर रहा है और बात इंटरनेशनल लेवल का कर रहा है। राजद जब से सिंगापुर से कैंडिडेट को मंगाकर चुनाव लड़‌वा रहा है, तब से उनके नेता लोग विदेशी भाषा बोलने लगे हैं।

श्रीमती देवी ने कहा कि विपक्ष की हालात ये हो गयी है कि वंशवादी गिरोह के हेड राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए, प्रियंका गांधी जी ने इनकार कर दिया। ये लोग जनता को बरगलाने का काम कर रहा है। लालू प्रसाद यादव का परिवार पार्टी पूरी तरह कांग्रेस को नेस्तनाबूद करने में लगा हुआ है। 

उन्होंने कहा कि 53 साल की उम्र के राहुल गांधी इनके लिए युवा नायक बनकर तैयार है। 77 साल की उम्र में सोनिया गांधी इनकी राजमाता बनी हुई है। 69 वर्षीय अपनी मां राबड़ी देवी को विधान परिषद भेजा जा रहा है। खुद 47 साल की उम्र में तीसरी बार हारने के लिए पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। ऐसी महिला पूरे विश्व में पताका फहरा रहें आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के उम्र का जिक्र करके उन पर हमला कर रहे हैं। उनके नफरत का तकाजा समझा जा सकता है। 

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मीसा भारती को बताना चाहिए आप एमबीबीएस में टॉप कैसे की? डॉक्टर की पढ़ाई करने के बाद अपने कितने मरीजों का इलाज किया ? आपकी शादी में जो खर्चा हुआ था,रुपया कहां से आया था? आपके पति शैलेश मनी लॉन्ड्रिंग केस के मुख्य अपराधी कैसे बने? 

इस प्रेस वार्ता में मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार, प्रेस पैनलिस्ट सुमीत शशांक उपस्थित थे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 05 2024, 13:11

बिहार में हो रही आगजनी की घटना को लेकर अग्निशमन विभाग सतर्क, डीजी शोभा अहोतकर ने दिया यह निर्देश

पटना : गरमी का प्रकोप बढ़ते ही प्रदेश में आगजनी की घटना में बेतहासा वृद्धि देखने को मिल रही है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने में भीषण आगलगी की घटना से भारी जान-माल का नुकसान हो रहा है। 

इसको देखते हुए अग्निशमन विभाग की DG शोभा अहोटकर के निर्देश पर आज से अग्निशमन विभाग ने पूरे बिहार में एक विशेष अभियान की शुरुआत की हैय़ इस अभियान के दौरान लोगों को आग लगने पर आप कैसे अपना और अपने परिजनों का जान माल को बचा सकते हैय़ इसको लेकर एक मॉकड्रिल के ज़रिए लोगो को जागरूक किया गया। 

अग्निमशन विभाग की अलग-अलग टीम पटना में आज से अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को ख़ासकर सिलिंडर में लगे आग पर तत्काल कैसे नियंत्रण पाया जाये इसको लेकर मॉकड्रिल कर लोगों को जागरूक किया। 

आप इस वीडियो में भी देख सकते है की ख़ासकर स्लेंडर में लगे आग पर कैसे क़ाबू पा सकते है बताते चले कि बिगत कुछ दिनों में स्लेंडर ब्लास्ट के कारण कई जगह आग लगी है और कई लोगों की जान भी चली गई है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 05 2024, 11:52

पटना में दिन-दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना : बिहार मे अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। आलम यह है कि राजधानी पटना में भी लगातार अपराधियों का तांडव जारी है। 

ताजा घटना पटना के गौरी चक का है। जहां अपराधियों ने बीच सड़क पर युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुटी है। 

घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड मौके पर बुलाया गया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज में खंगाल रही है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी किया जा सके।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 05 2024, 11:46

तेजस्वी द्वारा पीएम को झूठा बताए जाने पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार, कही यह बात

पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी यादव की उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री पीरजादा हैं। सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलते हैं पर पलटवार किया है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी लगातार काम कर रही है। इन लोगों के पास बोलने को कुछ नहीं है। 

वहीं अनंत सिंह को पैरोल मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल के आरोप की बाहुबली के सहारे चुनाव जीतना चाहती है पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि आरोप गलत है। यह कानून का मामला है। 

उन्होंने इस आरोप को सीधे से खारिज कर दिया कि बाहुबली के सहारे पार्टी चुनाव जीतना चाहती है। श्री कुशवाहा ने कहा कि हम लोग काम करते हैं और कानून अपना काम करती है। उन्होंने कहा कि पिछला बार जो एक सीट रह गई थी उसे भी इस बार हम लोग ले लेंगे और उनका सुपड़ा साफ हो जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 05 2024, 11:44

चिराग पासवान का राजद सुप्रीमो लालू पर बड़ा हमला, कहा-विधिवत तरीके से लोगों का जमीन हड़पने के लिए कानून बनना चाहते हैं

पटना : लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लालू यादव के बयान की मोदी की सरकार आएगी तो आरक्षण और संविधान को खत्म कर दिया जाएगा पर चिराग पासवान ने पलटवार किया है।  

चिराग ने कहा कि एक ही बात को कितनी बार बोलेंगे। काठ के हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। कितनी बार इसी बात का डर दिखाया जाएगा। आज 10 साल से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। इन 10 सालों में बताइए कौन से संविधान को खतरा आ गया। कौन से आरक्षण का खतरा आ गया। कौन से लोकतंत्र पर खतरा आ गयाय़ यह लोग अपना जवाब क्यों नहीं देते।

कहा कि कांग्रेस की जो गोद में लोग बैठे हैं क्या वह कांग्रेस नहीं है जिसने आपातकाल लगाने का काम किया था।र जो लोग अपने आप को जेपी का अनुयायी कहते हैं कहा गया जेपी का नारे उन्होंने संपूर्ण क्रांति का नारा। इसी कांग्रेस की सरकार को सत्ता से उखाड़ देखने के लिए दिया था। आज इन्हीं के साथ गठबंधन में रहकर यह लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।

चिराग ने कहा कि हकीकत है कि कांग्रेस संपत्ति ह़ड़पना चाहती है जो टैक्स लगाने की बात की जा रही है क्या है यह विरासत टैक्स । गरीब मजदूरों की संपत्ति को महिलाओं की संपत्ति को गहना जेवर जो रखा करते हैं। इसको यह ह़ड़पना चाहते हैं। यही उनकी परंपरा रही है अब यह विधिवत्त तरीके से जमीन को हथियाना चाहते हैं। अब यह सारी बातें जनता के बीच नहीं आए इसलिए यह आरक्षण संविधान और लोकतंत्र की बातें करते हैं। 

तीन बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। कौन से आरक्षण को समाप्त कर दिया। ऐसे में जब लोगों लोग बातें ऐसी करते हैं असली मुद्दों से जनता को हटाना चाहते हैं और यह अपनी जात-पात की राजनीति को जनता पर थोपना चाहते है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 05 2024, 10:27

15 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थको ने किया भव्य स्वागत

पटना : पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह 15 दिन के पैरोल पर आज जेल से बाहर आ गए। पटना बेउर जेल से वे सुबह पांच बजे के करीब जेल से बाहर आए। जहां भारी संख्या में मौजूद उनके समर्थको ने भव्य स्वागत किया। 

जेल गेट के बाहर बड़ी सख्या में मौजूद समर्थकों ने अनंत सिंह के जेल से बाहर निकलते ही फूल माला से लाद दिया। उसके बाद अनंत सिंह गाड़ी में बैठकर सीधे अपने पैतृक गांव लदमा निकल गए। 

अनंत सिंह सबसे पहले वह ब्रह्मस्थान जाएंगे। जहां वह पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद वे अपने पैतृक गांव लदमा जाएंगे। 

बता दें अनंत सिंह को राज्य सरकार ने पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर पे रोल दिया है। अनंत सिंह वर्ष 2019 से ही जेल में बंद है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 04 2024, 17:38

तेजस्वी के आरोप कि चिराग पासवान दलित विरोधी है, उसपर चिराग पासवान ने कार्रवाई करने की बात की

पटना: तेजस्वी के आरोप की चिराग पासवान दलित विरोधी है और चिराग पासवान ने उस पर कार्रवाई करने की बात की है 

चिराग ने कहा क्योंकि उनके पास कोई और मुद्दा नहीं है फालतू की बातें करते हैं यह लोगों की भावनाओं के ठेस पहुंचाने काम करते हैं ।

अगर उन्होंने इस बयान को दोबारा दिया है और मेरे साथ जोड़कर यह कहते हैं । यकीनन हम लोगों की तरफ से पार्टी की तरफ से कार्रवाई होगी क्योंकि यह लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं इनके पास कोई मुद्दा नहीं है 

विकास का काम इन्होंने अपने कार्यकाल में नहीं किया है ।

जनता के पास कहने और दिखाने के लिए उनके पास कुछ नहीं है 

जिस तरीके से उनके प्रत्याशियों की हालत है कई जगहों पर संभवत उनकी जमानत नहीं बच पायेगी इन बातों की घबराहट है इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

पटना से मनीष

Patna

May 04 2024, 13:25

तेजस्वी के हिंदू प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बयान पर चिराग पासवान ने दिया जवाब, कहा आपके पास कोई बेहतर मुद्दा नहीं है

पटना: तेजस्वी के बयान कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति हिंदू है तो फिर खतरे मे कौन है का जवाब चिराग पासवान ने दिया।

 चिराग ने कहा जो लोग इस तरीके की बातें उठाते हैं यह किसको तुष्टिकरण की राजनीति बोलते हैं । मेरे प्रधानमंत्री जब आज आ रहे तो क्या आपके पास कोई बेहतर मुद्दा नहीं है उठाने के लिए आप इन बातों को उठाकर क्या कर रहे हैं आप बोल रहे हैं जबकि सारी बातें जिन्होंने खुद अपना समीकरण जातीयता के आधार पर सांप्रदायिकता के आधार पर बनाया है ।

जब यह लोग में समीकरण की बातें करते हैं तो किस चीज की बात करते हैं। बिहार में जातीयता को बढ़ावा देने के लिए सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे है।मेरे में महिला और युवा है जात-पात धर्म से उठकर जाति की नहीं जमात की बात करता हूं 

हर जमात की हर जाती है हर धर्म की महिला हर धर्म के युवा के लिए हम लोग बात करते हैं ।यह लोग जब बात करते हैं यह लोग सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति को साधने के लिए बात करते हैं 

सिर्फ धर्म के आधार पर बिहार को बांटने का और यही काम इन्होंने दशकों से किया है ।

उन्होंने कहा कि जो लोग आज प्रधानमंत्री से एम्स बनने पर सवाल कर रहे हैं ।एम्स बनेगा भी और चलाएंगे भी उन लोगों ने क्या किया उनके शासनकाल में अस्पताल की स्थिति क्या थी उनके माता-पिता के शासनकाल में अस्पताल की स्थिति क्या थी 

अपने शासनकाल के बारे में कांग्रेस भी बताये उन्होंने 55 साल तक काम किया आखिर विकास क्यों नहीं हुआ अगर विकास की बात करनी है तो सामने आए 

उन्होंने कहा कि आज हर मंच से जब मैं पूछता हूं कि प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ किसे मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं ,आज मैं पूछता हूं कि किस किस को 5 किलो अनाज मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं आज मैं पूछता हूं कि आयुष्मान भारत का लाभ किसे मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं यही मोदी की गारंटी है और यही मोदी का विकास है।

पटना से मनीष