आजमगढ़ : दबंगों ने 10 घरों का रोका नाबदान का पानी फैल रही दुर्गंध , ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ :मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के खराट गांव में घरों के जल निकासी हेतु बनाई गई नाबदान नाली और सोख्ता गड्ढा तथा खडंजा मार्ग को गांव के सर्कस और दबंग लोगों के द्वारा 10 लोगो के नाबदान नाली और सोख्ता गड्ढा को मिट्टी डालकर पाट दिया गया है ।
जिससे गांव के दस घरों से निकलनें वाला पानी दरवाजें के सामनें रूक गया है जिससे भयंकर बदबू आ रही है । अधिकारियों से शिकायत के बावजूद समस्याओं का निस्तारण नही किया गया । जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है ।
आवागमन में ग्रामीणों को बाधा पहुंच रही है साथ ही मच्छर जनित संचारी रोग से लोग आए दिन ग्रसित हो रहे हैं । ग्रामीणों ने समस्या के निस्तारण हेतु विकास खंड ठेकमा, तहसील मार्टिनगंज में लगने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस , जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी,जिलाधिकारी आदि के अलावा मुख्य मंत्री पोर्टल आदि के यहां प्रार्थना देकर थक हार चुके हैं ।
फिर भी जल निकासी और आवागमन की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ग्रामीणों ने समस्या के अतिशीघ्र निस्तारण हेतु मौके पर प्रदर्शन किया । इस अवसर पर अमरीश राय, राज बहादुर राय, ठाकुर प्रसाद राय, रिजवान अंसारी, महेंद्र यादव, उमाशंकर राय, अंगद राय, ब्रहमदेव राय, मार्कंडेय राय आदि थे।
May 05 2024, 20:17