Patna

May 05 2024, 13:11

बिहार में हो रही आगजनी की घटना को लेकर अग्निशमन विभाग सतर्क, डीजी शोभा अहोतकर ने दिया यह निर्देश

पटना : गरमी का प्रकोप बढ़ते ही प्रदेश में आगजनी की घटना में बेतहासा वृद्धि देखने को मिल रही है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने में भीषण आगलगी की घटना से भारी जान-माल का नुकसान हो रहा है। 

इसको देखते हुए अग्निशमन विभाग की DG शोभा अहोटकर के निर्देश पर आज से अग्निशमन विभाग ने पूरे बिहार में एक विशेष अभियान की शुरुआत की हैय़ इस अभियान के दौरान लोगों को आग लगने पर आप कैसे अपना और अपने परिजनों का जान माल को बचा सकते हैय़ इसको लेकर एक मॉकड्रिल के ज़रिए लोगो को जागरूक किया गया। 

अग्निमशन विभाग की अलग-अलग टीम पटना में आज से अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को ख़ासकर सिलिंडर में लगे आग पर तत्काल कैसे नियंत्रण पाया जाये इसको लेकर मॉकड्रिल कर लोगों को जागरूक किया। 

आप इस वीडियो में भी देख सकते है की ख़ासकर स्लेंडर में लगे आग पर कैसे क़ाबू पा सकते है बताते चले कि बिगत कुछ दिनों में स्लेंडर ब्लास्ट के कारण कई जगह आग लगी है और कई लोगों की जान भी चली गई है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 05 2024, 11:52

पटना में दिन-दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना : बिहार मे अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। आलम यह है कि राजधानी पटना में भी लगातार अपराधियों का तांडव जारी है। 

ताजा घटना पटना के गौरी चक का है। जहां अपराधियों ने बीच सड़क पर युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुटी है। 

घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड मौके पर बुलाया गया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज में खंगाल रही है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी किया जा सके।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 05 2024, 11:46

तेजस्वी द्वारा पीएम को झूठा बताए जाने पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार, कही यह बात

पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी यादव की उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री पीरजादा हैं। सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलते हैं पर पलटवार किया है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी लगातार काम कर रही है। इन लोगों के पास बोलने को कुछ नहीं है। 

वहीं अनंत सिंह को पैरोल मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल के आरोप की बाहुबली के सहारे चुनाव जीतना चाहती है पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि आरोप गलत है। यह कानून का मामला है। 

उन्होंने इस आरोप को सीधे से खारिज कर दिया कि बाहुबली के सहारे पार्टी चुनाव जीतना चाहती है। श्री कुशवाहा ने कहा कि हम लोग काम करते हैं और कानून अपना काम करती है। उन्होंने कहा कि पिछला बार जो एक सीट रह गई थी उसे भी इस बार हम लोग ले लेंगे और उनका सुपड़ा साफ हो जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 05 2024, 11:44

चिराग पासवान का राजद सुप्रीमो लालू पर बड़ा हमला, कहा-विधिवत तरीके से लोगों का जमीन हड़पने के लिए कानून बनना चाहते हैं

पटना : लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लालू यादव के बयान की मोदी की सरकार आएगी तो आरक्षण और संविधान को खत्म कर दिया जाएगा पर चिराग पासवान ने पलटवार किया है।  

चिराग ने कहा कि एक ही बात को कितनी बार बोलेंगे। काठ के हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। कितनी बार इसी बात का डर दिखाया जाएगा। आज 10 साल से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। इन 10 सालों में बताइए कौन से संविधान को खतरा आ गया। कौन से आरक्षण का खतरा आ गया। कौन से लोकतंत्र पर खतरा आ गयाय़ यह लोग अपना जवाब क्यों नहीं देते।

कहा कि कांग्रेस की जो गोद में लोग बैठे हैं क्या वह कांग्रेस नहीं है जिसने आपातकाल लगाने का काम किया था।र जो लोग अपने आप को जेपी का अनुयायी कहते हैं कहा गया जेपी का नारे उन्होंने संपूर्ण क्रांति का नारा। इसी कांग्रेस की सरकार को सत्ता से उखाड़ देखने के लिए दिया था। आज इन्हीं के साथ गठबंधन में रहकर यह लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।

चिराग ने कहा कि हकीकत है कि कांग्रेस संपत्ति ह़ड़पना चाहती है जो टैक्स लगाने की बात की जा रही है क्या है यह विरासत टैक्स । गरीब मजदूरों की संपत्ति को महिलाओं की संपत्ति को गहना जेवर जो रखा करते हैं। इसको यह ह़ड़पना चाहते हैं। यही उनकी परंपरा रही है अब यह विधिवत्त तरीके से जमीन को हथियाना चाहते हैं। अब यह सारी बातें जनता के बीच नहीं आए इसलिए यह आरक्षण संविधान और लोकतंत्र की बातें करते हैं। 

तीन बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। कौन से आरक्षण को समाप्त कर दिया। ऐसे में जब लोगों लोग बातें ऐसी करते हैं असली मुद्दों से जनता को हटाना चाहते हैं और यह अपनी जात-पात की राजनीति को जनता पर थोपना चाहते है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 05 2024, 10:27

15 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थको ने किया भव्य स्वागत

पटना : पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह 15 दिन के पैरोल पर आज जेल से बाहर आ गए। पटना बेउर जेल से वे सुबह पांच बजे के करीब जेल से बाहर आए। जहां भारी संख्या में मौजूद उनके समर्थको ने भव्य स्वागत किया। 

जेल गेट के बाहर बड़ी सख्या में मौजूद समर्थकों ने अनंत सिंह के जेल से बाहर निकलते ही फूल माला से लाद दिया। उसके बाद अनंत सिंह गाड़ी में बैठकर सीधे अपने पैतृक गांव लदमा निकल गए। 

अनंत सिंह सबसे पहले वह ब्रह्मस्थान जाएंगे। जहां वह पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद वे अपने पैतृक गांव लदमा जाएंगे। 

बता दें अनंत सिंह को राज्य सरकार ने पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर पे रोल दिया है। अनंत सिंह वर्ष 2019 से ही जेल में बंद है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 04 2024, 17:38

तेजस्वी के आरोप कि चिराग पासवान दलित विरोधी है, उसपर चिराग पासवान ने कार्रवाई करने की बात की

पटना: तेजस्वी के आरोप की चिराग पासवान दलित विरोधी है और चिराग पासवान ने उस पर कार्रवाई करने की बात की है 

चिराग ने कहा क्योंकि उनके पास कोई और मुद्दा नहीं है फालतू की बातें करते हैं यह लोगों की भावनाओं के ठेस पहुंचाने काम करते हैं ।

अगर उन्होंने इस बयान को दोबारा दिया है और मेरे साथ जोड़कर यह कहते हैं । यकीनन हम लोगों की तरफ से पार्टी की तरफ से कार्रवाई होगी क्योंकि यह लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं इनके पास कोई मुद्दा नहीं है 

विकास का काम इन्होंने अपने कार्यकाल में नहीं किया है ।

जनता के पास कहने और दिखाने के लिए उनके पास कुछ नहीं है 

जिस तरीके से उनके प्रत्याशियों की हालत है कई जगहों पर संभवत उनकी जमानत नहीं बच पायेगी इन बातों की घबराहट है इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

पटना से मनीष

Patna

May 04 2024, 13:25

तेजस्वी के हिंदू प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बयान पर चिराग पासवान ने दिया जवाब, कहा आपके पास कोई बेहतर मुद्दा नहीं है

पटना: तेजस्वी के बयान कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति हिंदू है तो फिर खतरे मे कौन है का जवाब चिराग पासवान ने दिया।

 चिराग ने कहा जो लोग इस तरीके की बातें उठाते हैं यह किसको तुष्टिकरण की राजनीति बोलते हैं । मेरे प्रधानमंत्री जब आज आ रहे तो क्या आपके पास कोई बेहतर मुद्दा नहीं है उठाने के लिए आप इन बातों को उठाकर क्या कर रहे हैं आप बोल रहे हैं जबकि सारी बातें जिन्होंने खुद अपना समीकरण जातीयता के आधार पर सांप्रदायिकता के आधार पर बनाया है ।

जब यह लोग में समीकरण की बातें करते हैं तो किस चीज की बात करते हैं। बिहार में जातीयता को बढ़ावा देने के लिए सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे है।मेरे में महिला और युवा है जात-पात धर्म से उठकर जाति की नहीं जमात की बात करता हूं 

हर जमात की हर जाती है हर धर्म की महिला हर धर्म के युवा के लिए हम लोग बात करते हैं ।यह लोग जब बात करते हैं यह लोग सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति को साधने के लिए बात करते हैं 

सिर्फ धर्म के आधार पर बिहार को बांटने का और यही काम इन्होंने दशकों से किया है ।

उन्होंने कहा कि जो लोग आज प्रधानमंत्री से एम्स बनने पर सवाल कर रहे हैं ।एम्स बनेगा भी और चलाएंगे भी उन लोगों ने क्या किया उनके शासनकाल में अस्पताल की स्थिति क्या थी उनके माता-पिता के शासनकाल में अस्पताल की स्थिति क्या थी 

अपने शासनकाल के बारे में कांग्रेस भी बताये उन्होंने 55 साल तक काम किया आखिर विकास क्यों नहीं हुआ अगर विकास की बात करनी है तो सामने आए 

उन्होंने कहा कि आज हर मंच से जब मैं पूछता हूं कि प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ किसे मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं ,आज मैं पूछता हूं कि किस किस को 5 किलो अनाज मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं आज मैं पूछता हूं कि आयुष्मान भारत का लाभ किसे मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं यही मोदी की गारंटी है और यही मोदी का विकास है।

पटना से मनीष

Patna

May 04 2024, 13:23

तेजस्वी यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का पलटवार, कहा इन लोगों के पास मुद्दा यही है

पटना: तेजस्वी यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति और सभी राज्य के मुख्यमंत्री हिंदू हैं तो फिर हिंदू खतरे में कैसे हैं , विजय सिन्हा ने कहा कि इन लोगों के पास मुद्दा यही है, मुद्दा यह है कि आप सुशासन और भ्रष्टाचार पर बात क्यों नहीं करते ।

उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस को सीधे चुनौती दी है कि आपके राज्य में और आपका समय में सुशासन कितना था और अभी कितना है।

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर आने और तेजस्वी यादव के दरभंगा में एम्स कब बनेगा का जवाब देते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि निश्चित तौर पर उनका स्वागत है प्रधानमंत्री ने ही देश को जो दिया है और आगे भी फिर वही देंगे ।

उन्होंने कहा की उम्मीद से है और आगे जो करेंगे वह प्रधानमंत्री ही करेंगे।

पटना से मनीष

Patna

May 04 2024, 11:59

तेजस्वी यादव के बयान को लेकर उमेश कुशवाहा ने साधा निशाना, कहा नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी विकास की बात करते हैं

तेजस्वी के द्वारा यह कहने की राष्ट्रपति प्रधानमंत्री कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिंदू है तभी यह धर्म के बारे में लोग बोल रहे हैं इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा देख लीजिए यह तो वह लोग बात कर रहे हैं

 विपक्ष बात कर रही है हम लोग के नेता नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी विकास की बात करते हैं हम लोग दिन रात तरक्की और विकास की बात करते हैं देश की कैसे तरक्की हो इसके लिए हम लोग काम करते हैं और।

 वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा राहुल जी कहां जा रहे हैं जो रायबरेली 1977 याद है उनके इंदिरा गांधी का सपना चकनाचूर हुआ था फिर वह रायबरेली ही जा रहे हैं। उमेश कुशवाहा ने 

झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में फिर इस बार यही हाल होगा किसी भी जगह में चले जाएं कही से लड़े सेफ जोन उनके लिए कही से नहि हैं

 तेजस्वी के रोजगार के सवाल पर कहा तेजस्वी जी क्या बात करेंगे रोजगार का क्या बात करेंगे सात निश्चय दो में हमारे नेता ने एनडीए की सरकार में घोषणा किया था 10 लाख रोजगार और 10 लाख नौकरी का हमारे नेता एक-एक दिन में एक-एक लाख से ऊपर बांट रहे दे रहे हैं

 यह हमारे नेता की दृढ़ इच्छा शक्ति की देन है और तेजस्वी तो बताएं कि अपने माता-पिता के शासनकाल में 15 वर्षों के इतिहास जो है उसके बारे में बताएं और बिना काम के वह क्रेडिट लेना चाहते हैं जनता भ्रम में आने वाली नहीं है जनता जानती है

 जनता समझती है खेल उनका खत्म है लालटेन बुझ गया है बिजली आई है पूरा चकाचक हो रहा है।

Patna

May 04 2024, 11:39

मोदी जी देश को श्रेष्ठ बनने में लगे हैं और लालू जी देश लूटने में लगे हैं : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, जब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और देश के सभी मुख्यमंत्री हिंदू हैं तो फिर हिंदू खतरे में कैसे हैं इस तरीके से भरम फैलाया जा रहा है 

इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से कर्नाटक और तेलंगाना में मुसलमान को रिजर्वेशन दिए जाने की बात कही गई है ।उसी का जो विरोध हो रहा है 

देश को श्रेष्ठ बनाने में मोदी जी लगे हैं और लालू परिवार बिहार को लूटने में लगा है।

वहीं मंत्री विजय चौधरी से भी यही सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह से बुनियादी बात करना ठीक नहीं है 

और इस तरह की बुनियादी बात को आप लोगों के माध्यम से प्रचलित करना भी ठीक नहीं है।