आजमगढ़ : पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन ,जगदीशपुर सोहौली वेसो नदी पर टूटे पुल पर फूटा आक्रोश
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ : मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के जगदीश पुर सोहौली गांव से होकर निकली बेसो नदी पर वर्षो पहले बना पुल जीर्ण शीर्ण होकर टूट गया है , नदी पर नए पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने पुल नही तो वोट नही के नारे के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन करते मतदान बहिष्कार की चेतावनी दिया है । मार्टीनगंज तहसील के जगदीशपुर सोहौली गांव की आबादी के दक्षिण पूरब दिशा में स्थित बेसो नदी पर बना हुआ पुल टूट गया है ।
जिससे गांव के किसानों की जिनकी जमीन पुल के दक्षिण पूरब दिशा में है । खेती किसानी करने में उन्हें बड़ी ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब जब वर्षा होने में कुछ ही महीनें बाकी हैं , तो किसानों को यह चिंता सतानें लगी है कि टूटे पुल से कैसे ट्रैक्टर और अन्य वाहन के अलावा आवागमन बाधित हो जाएगा । अगल-बगल के गांव तिरहुती पुर ,कैथौली ,देहदुवार ,पिछौरा ,फतुहीं भूलन डीह ,कुम्भ ,लुवाड़ी ,रसूलपुर तुंगी, खजुरा ,मठिया ,राजागंज तथा पश्चिम के गांव सौहौली ,चकचोर्रा ,दुबरा आदि के लोग वर्षा हो जाने पर इस पार से उस पार कैसे जाएंगे ।
जब नदी में पानी भर जाएगा। बार बार जन प्रतिनिधियों से कहनें के बावजूद भी किसी ने संज्ञान में नही लिया । इस बात से नाराज ग्रामीणों ने हाथों में काले झंडे तथा स्लोगन लिखी तख्तियां जिस पर लिखा था पुल नहीं तो वोट नहीं लेकर जीर्ण पुल पर उग्र प्रदर्शन किया । नारे लगाए कि पुल नहीं तो वोट नहीं । विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को चेतावनी दिया कि अगर हमारी मांगे पूरी नही होगी तो हम समस्त ग्रामीण मतदाता लोक सभा चुनाव 2024का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर डाराहुल राय ,संजय गौतम ,सुधार गौतम, सुरेंद्र बिंद ,धर्मेंद्र कन्नौजिया ,जय कुमार राय, अशोक राय, अजय राय, सूरज विश्व कर्मा, राम अधीन ,राधेश्याम गौतम, चंद्रेश गौतम, राधेश्याम तिवारी, लुटावन गौतम, विक्रमाजीत, अवनीश राय,संदीप राय, सज्जन चौहान, लालमन चौहान ,संतोष राय ,प्रफुल्ल राय, मदन मोहन शर्मा, राजेश गौतम आदि लोग रहे
May 04 2024, 19:41