*डिग्री व पंजीकरण न दिखाने पर कथित अधिवक्ता के खिलाफ होगी कार्यवाही - मण्डलायुक्त*

गोण्डा- देवीपाटन मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि कर्नलगंज तहसील के ब्लॉक परसपुर के गांव डेहरास निवासी शुभम सिंह द्वारा अधिवक्ता दीवानी परिसर अंकित करते हुए मुख्यमंत्री, आयुक्त, सचिव राजस्व परिषद लखनऊ व अन्य उच्चाधिकारियों को विभिन्न प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायतें की जाती हैं। इस संबंध में उन्होंने कथित अधिवक्ता शुभम सिंह से एलएलबी की डिग्री व बार एसोसिएशन में पंजीकरण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यदि यह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो कथित अधिवक्ता शुभम सिंह के खिलाफ विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संगम लाल द्विवेदी ने बताया कि शुभम सिंह नाम का कोई भी व्यक्ति सिविल बार एसोसिएशन गोंडा के सदस्यता रजिस्टर में अंकित नहीं है। बार एसोसिएशन गोंडा के महामंत्री चंद्रमणि तिवारी ने भी बताया कि शुभम सिंह नाम का कोई अधिवक्ता बार एसोसिएशन गोंडा में पंजीकृत सदस्य नहीं है।

जिलाधिकारी ने नवीन गल्ला मण्डी में की जा रही तैयारियों का लिया जायजा दिये आवश्यक निर्देश

गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतगणना स्थल नवीन गल्ला मंडी बहराइच रोड गोण्डा में चल रही तैयारियों का जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नवीन गल्ला मंडी में सफाई व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, तथा शौचालय की व्यवस्था के साथ ही साथ कैम्पस के अंदर टूटी-फूटी दुकानों का तत्काल समयबद्ध रूप से रिपेयरिंग कराकर समय से पहले तैयार कर लिया जाय।

उन्होंने कहा कि मतगणना से पहले पूरी तैयारी कर ली जाय, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी दुकान में कहीं कोई सुराग या गंदगी ना हो इस पर सभी अधिकारी विशेष रूप से ध्यान दें। इसके साथ उन्होंने कहा कि कैम्पस में चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरा आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में लगाया जाय। ताकि कड़ी सुरक्षा एवं कड़ी देख रहे के साथ-साथ सकुशल निर्वाचन के कार्यों को कराया जा सके। उन्होंने कहा इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी व्यवस्थाओं को तत्काल तैयार कराकर एक सप्ताह के अंदर अवगत करायें। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था ठीक ना होने पर संबंधित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल विशेष रूप से सफाई कराकर अवगत कराने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी चंद्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगजीत वर्मा, एक्सईएएन प्रांतीय खण्ड प्रमोद त्रिपाठी, मण्डी सचिव मुकेश जायसवाल सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

भाजपा लोकसभा पद प्रत्याशी करनभूषण सिंह ने अपने पैतृक आवास पर स्थित मंदिर पर घर से निकलने के पहले टेका मत्था

नवाबगंज गोंडा ।कैसरगंज भाजपा लोकसभा पद प्रत्याशी करनभूषण सिंह ने अपने पैतृक आवास पर स्थित मंदिर पर घर से निकलने के पहले मत्था टेका और अपने राजनीतिक गुरु और पिता से आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए रवाना हो गये इस दौरान उनके समर्थकों का हूजुम नेता जी करनभूषण जिंदाबाद नारे लगाता दिखा।

जैसा कि मालूम है कि देश की चर्चित लोकसभा सीट कैसरगंज भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद का टिकट अंततः टिकट काटकर उनके छोटे बेटे करनभूषण सिंह को प्रत्याशी बनाया है। करनभूषण सिंह के प्रत्याशी बनने की घोषणा से ही कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह के आवास पर जश्न का माहौल दिखा कैसरगंज सांसद पुत्र करनभूषण सिंह ने नामांकन पूर्व अपने घर से करीब 8:30 से बाहर आये तो समर्थकों ने उन्हे फूल-मालाओं से लाद दिया तथा करनभूषण सिंह बृजभूषण सिंह जिंदाबाद नारे लगाने लगे करन अपने समर्थकों साथ अपने पैतृक आवास मे मौजूद मंदिर जाकर सबसे पहले मत्था टेका मंदिर मे करन भूषण और उनके भतीजे और बेटी भी मौजूद रहे मंदिर से निकल कर वह अपने राजनीतिक गुरु और पिता मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पास पहुचे और पैर छूकर आशीर्वाद लिया और वह नामांकन के लिए निकल पडे इस दौरान जगह जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया स्वागत के दौरान उन्होंने पहेलवान वीर मंदिर जा पहुचे वहा भी पहलवानवीर बाबा का आशीर्वाद लिया ।

पहलवान वीर मंदिर बाहर ही जहा भाजपा सांसद इंतजार करते दिखे वही लंबा काफीले मे शामिल लोग उर्जावान से लबरेज दिखे और जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे इस दौरान एमएलसी अवधेश कुमार मंजू सिंह जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा रितिक तिवारी डा संजय दुबे नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख मनकापुर आजाद विक्रम सिंह विपुल सिंह भाजपा नेता आलोक तिवारी प्रधान लालजी सिंह रिशू सिंह रिशू श्रीवास्तव जैनुल आबदीन रज्जन पांडेय संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला रामबहादुर चौहान रंजीत मौर्या कृष्णा चौहान कुलदीप सिंह जितेन्द्र तिवारी प्रमोद सिंह अनिल सिंह संजय श्रीवास्तव चिंतामणी तिवारी रनवीर सिंह सुल्तान सिंह सोनू सिंह पिंकल सिंह प्रधान बहादुरा हरनाम सिंह दौलतपुर प्रधान कृष्ण लाल यादव रग्घू यादव परमहंस सिंह दिवाकर शर्मा सहित हजारो लोग मौजूद रहे ।

मशरूम उत्पादन एवं उपयोगिता विषय पर प्रशिक्षण सम्पन्न

मनकापुर(गोंडा।गुरुवार को आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र मनकापुर द्वारा मशरूम उत्पादन एवं उपयोगिता विषय पर एक दिवसीय आफ कैम्पस प्रशिक्षण ग्राम भरहूँ विकासखंड मनकापुर जनपद गोंडा में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. मिथलेश कुमार पान्डेय के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

डा. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने मशरूम उत्पादन तकनीक की जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस समय दूधिया मशरुम की खेती पालीथीन बैग में अपने घर में कर सकते हैं। इसकी खेती के लिये मशरुम स्पान, फार्मलीन, फफूंदनाशी रसायन, भूसा, पालीथीन बैग व पानी की जरुरत होती है । इसकी खेती के लिए कच्चा व अंधेरा कमरा उपयुक्त होता है । डा. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने मशरूम की उपयोगिता एवं व्यवसायिक खेती की जानकारी दी। डा. ज्ञानदीप गुप्ता ने मशरूम के विपणन की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सहालग के समय मशरूम की मांग अधिक होती है । प्रद्युम्न प्रकाश श्रीवास्तव शिक्षक फातिमा इंटर कालेज,श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार शर्मा किसान नर्सरी, अनिरुद्ध ,अहमद अली, संगीता शर्मा, सरिता शर्मा, रूकसाना,दुलारी शर्मा आदि प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग कर मशरूम उत्पादन तकनीक की विधिवत जानकारी प्राप्त की ।

श्रमिक भी करेंगे मतदाताओं को जागरूक

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल पर जिला पंचायत सभागार में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर जनपद के श्रमिकों के साथ मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया है कि मतदान के लिए हम सभी श्रमिक सभी मतदाताओं को मतदान के दिन शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में विभिन्न प्रकार के माध्यम से हम लोग एक साथ मिलकर जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्रमिक ने मतदाता जागरूकता के संबंध में अपने अपने विचार प्रतुत किये। जनपद के सभी श्रमिक ने एक साथ मेरा गोण्डा मेरी शान का नारा लगाते हुए कहा कि अबकी बार सभी लोग जनपद में शतप्रतिशत मतदान करने लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे जनपद के सभी श्रमिक शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्रमिक संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी की अनूठी पहल को हम सभी लोग पूरे जनपद में जनजन तक जरूर पहचायेंगे कि आगामी 20 मई, 2024 को अधिक से अधिक संख्या में निकल कर अपने मताधिकार का शतप्रतिशत प्रयोग करें, और अपने घर के आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें, और 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करके अपने जनपद का नाम सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में अंकित कराकर जिले का नाम रोशन कराने का भागीदार अवश्य बने।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी की एक अनूठी पहल पर श्रमिक के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि आगामी 20 मई को होने वाले मतदान में जनपद के श्रमिकों के द्वारा इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ मतदान में शतप्रतिशत प्रतिभाग किया जायेगा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल पर श्रमिक मतदाता स्वयं मतदान करने के साथ ही साथ अन्य मतदाताओं को बूथ पर जाकर शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

उन्होंने बताया कि विगत 30 मार्च से निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत वाकथॉन के साथ वृहद कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसी कड़ी में व्यापार एवं उद्योग बन्धु के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नागरिक व वृद्धजनों तथा पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों, युवा संवाद कार्यक्रम, ट्रासजेण्डर्स संवाद कार्यक्रम, लाइनमैन संवाद कार्यक्रम, महिला समूह से संवाद कार्यक्रम, मिनी मैराथन दौड़ ( १४ल्ल ाङ्म१ ५ङ्म३ी ), जनपद सभी ग्राम प्रधानों के साथ संवाद कार्यक्रम, अधिवक्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, उपश्रमायुक्त देवीपाटन अनुभव वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सहायक श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, संदीप सिंह, मंच संचालक रघुनाथ पाण्डेय, तथा सभी मजदूर पदाधिकारीगण सहित अन्य सभी विभाग से संबंधित लोग उपस्थित रहे।

लोकसभा क्षेत्र गोण्डा से कुल दो नामांकन फार्म गया, कैसरगंज से दो नामांकन फार्म गया

गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में 26 अप्रैल, 2024 से जनपद के दो लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुआ है। जिसके अंतर्गत बुधवार को लोकसभा क्षेत्र गोंडा से कुल 02 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिया है, तथा लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज 02 लोगों ने नामांकन फार्म लिया हैं।

इसी क्रम में राजकुमार निवासी विसवादामोदर विशुनपुर बैरिया महादेव गोण्डा ने स्वयं निर्दलीय लोकसभा गोण्डा से एक सेट फार्म लिया, राम कृष्ण त्रिपाठी - निवासी- बहराइच ने स्वयं लोकसभा कैसरगंज से निर्दलीय एक सेट फार्म लिया, मदन गोपाल निवासी- बाराबंकी ने निर्दलीय लोकसभा कैसरगंज से दो सेट फार्म लिया, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा निवासी किरतापुर रेहरा बाजार उतरौला बलरामपुर ने स्वयं निर्दलीय लोकसभा गोण्डा से एक सेट फार्म लिया।

नामांकन

लोकसभा क्षेत्र गोण्डा से 06 तथा कैसरगंज 03 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें श्रेया वर्मा ने लोकसभा गोण्डा से समाजवादी पार्टी से दो सेट में नामांकन किया, विनीता कौशल निवासी-लक्ष्मनपुर तरबगंज ने लोकसभा गोण्डा से राष्ट्र वादी पार्टी आफ इंडिया से नामांकन किया, राघवेंद्र निवासी नवागांव देवरिया अलावल ने लोकसभा गोण्डा से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से नामांकन किया।

ओमप्रकाश तिवारी निवासी किरतापुर रेहरा बाजार बलरामपुर ने लोकसभा गोण्डा से निर्दलीय से नामांकन किया, रामउजागर निवासी भरथापुर बलरामपुर ने लोकसभा गोण्डा से निर्दलीय नामांकन किया,

सौरभ निवासी कुंदरखी मोतीगंज ने लोकसभा गोण्डा से बीएसपी पार्टी से नामांकन किया, अरुणिमा पाण्डेय निवासी मकान नं. 4/105 गोमती नगर लखनऊ ने लोकसभा कैसरगंज से निर्दलीय नामांकन किया, नवी अहमद निवासी बहराइच ने लोकसभा कैसरगंज से निर्दलीय नामांकन किया, नरेन्द्र पाण्डेय निवासी इन्द्रानगर लखनऊ ने लोकसभा कैसरगंज से बीएसपी पार्टी से नामांकन किया।

कोचिंग संचालक को सार्वजिनक सम्पत्ति को गंदा करना पड़ा महंगा

गोण्डा । जनपद में सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना या उसे गंदा करना अब महंगा पड़ेगा। ऐसा करने वालों को भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। नगर पालिका परिषद गोण्डा द्वारा ऐसी ही एक कार्यवाही बुधवार को की गई। नगर पालिका ने एक कोचिंग संचालक पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। कोचिंग संचालक द्वारा सार्वजिक सम्पत्ति को गंदा करने के चलते यह कार्यवाही की गई है।

उधर, जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही के लिए क्विक रेस्पॉंस टीम का गठन कर दिया गया है। जनपद के सभी नगरीय निकायों में इनका गठन किया गया है। यह टीम उक्त प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।

गोण्डा के कृष्ण क्लासेज के नाम से संचालित एक कोचिंग सेंटर के संचालक ने अपने प्रचार- प्रसार के लिए सार्वजनिक दीवरों पर पोस्टर चिपका दिए थे। यह वही सार्वजनिक स्थल हैं जिनका बीते दिनों जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद के प्रयासों से सौंदर्यीकरण किया गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोण्डा संजय मिश्र ने बताया कि प्रकरण के सामने आने के बाद तत्काल कार्यवाही की गई है। संचालक पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं। ऐसी किसी भी गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अपील की है कि नगर पालिका के नियमों का पालन करें और सार्वजनिक संपत्ति का विरूपण न करें। उन्होंने साफ किया है कि सार्वजनिक संपत्ति के विरूपण के खिलाफ कड़े कदम उठाने का उद्देश्य गोण्डा नगर के सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई, सुरक्षा और विकास को सुनिश्चित करना है।

निरंतरता बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जनपद में सौंदर्यीकरण को लेकर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले कुछ समय में बदलाव भी सामने आए हैं लेकिन, इसकी निरंतरता बनाए रखने में सभी का सहभागिता अनिवार्य है। सार्वजनिक संपत्ति का विरूपण किया जाना, जनपद के विकास को प्रतिबंधित करता है।

विभिन्न स्थानों पर लगी आग

नवाबगंज (गोण्डा)। थाना क्षेत्र के दत्तनगर विश्वनोहरपुर गांव मे विभिन्न स्थानों पर लगी आग से लाखो का गेहू और भूसा जलकर राख हो गया।विश्वनोहरपुर गांव मे दर्जन भर बकरियां जलकर मरी मिली । जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांसद बृजभूषण सिंह के पैतृक गांव बिशनोहरपुर में बुधवार सुबह विद्युत शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने से काफी नुकसान हो गया, जिसमें एक दर्जन बकरियां जलकर मर गईं।

गनीमत बस इतनी रही कि आग बगल में ही सांसद कैसरगंज का इंडोर स्टेडियम है वहा तक नही पहुची, लोगों ने आग पर काबू पा लिया। लोगों ने बताया कि सुबह कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष करन भूषण शरण सिंह अपने सहयोगियों के साथ जिम करके निकल रहे थे। अचानक आग की उठती लपटों को देखते ही वह अपने सभी सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पावर हाउस पर सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद कराने के साथ ही करन भूषण सिंह अपने सहयोगियों के साथ खुद भी आग बुझाने में जुट गए। सांसद आवास के सभी पानी के मोटर चालू कराकर आग पर किसी तरह काबू पाया गया, लेकिन जब तब तक आग पर काबू पाया गया तब तक करीब एक दर्जन बकरियां जलकर मर चुकी थीं।

कुश्ती संघ अध्यक्ष की इस इस सराहनीय कार्य की चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है।वही दत्तनगर डीहा गांव मे मंगलवार शाम लगी आग से दो घरो मे रखा खाद्यान्न और भूसा जल गया है गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजाराम यादव ने कहा कि डीहा पर आग लगने से पृथ्वीराज सिंह और भीम सिंह का भूसा और गेंहू जल गया है वही आग से दो दिन पहले राजाराम चौराहे पास रामफल अन्नू और लोचन के भी घर आग लगी थी जिसमे गेंहू और भूसा जलकर राख हो गया है सभी सूचना। हल्का लेखपाल ओमप्रकाश को दे दी गई है, जल्द अग्निपीडितो को राहत दिलाई जाएगी।

मजदूरों के खिलाफ है केंद्र सरकार की श्रमिक संहिता , मजदूर दिवस पर श्रम संगठनों ने केंद्र व राज्य सरकार को दिया चेतावनी

गोण्डा। ट्रेड यूनियनों की आयोजन समिति देवीपाटन मण्डल गोंडा  द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का आयोजन उप श्रम आयुक्त कार्यालय देवीपाटन मंडल गोंडा परिसर में किया गया।

मजदूर दिवस की सभा की अध्यक्षता अमेरिका यादव सत्य प्रकाश पांडेय, सलमा परवीन , डी एस सिंह के अध्यक्ष मंडल ने किया तथा संचालन कॉमरेड रामकृपाल यादव ने किया । सभा के मुख्य अतिथि उप श्रम आयुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा  तथा विशिष्ट अतिथि श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री योगेश दीक्षित रहे।

सभा को सम्बोधित करते हुए सीआईटीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि 8 घंटे के प्रतिदिन काम को विश्व के सभी देशों के लाखों मजदूरों ने अपने संघर्ष और बलिदान के बल पर लागू कराया था और न्यूनतम मजदूरी, बोनस, पीएफ चिकित्सा सुविधा आदि हासिल किया गया था को वर्तमान सरकार पूंजीपतियों एवं क्रोनी कैपिटल के हाथ में मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश कर रही हैं।

एटक के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड सत्यनारायण त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि नई श्रम नीति कानून ना हो कर केवल  नियम  है जो पूंजीपतियों के लिए शोषण का हथियार और सभी मजदूर वर्ग को पहले से हासिल श्रम कानूनों द्वारा प्राप्त सुविधा जो छीना जा रहा है ।

कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना छीन लिया गया है और अब तक आठवां वेतन आयोग गठित न करके अपनी पूंजीवादी व्यवस्था को आगे बढ़ा रही है। सभा को  केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ जनविरोधी व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ  संगठित संघर्ष कर सभा को अमित शुक्ला,  ईश्वर शरण शुक्ला, खगेन्द्र जनवादी , सुनील सिंह , शिवाकांत दुबे , गणेश दत्त त्रिपाठी, बृज बहादुर वर्मा, सुरेश कुमार कनौजिया , आद्या प्रसाद तिवारी , राम रंग चौबे ,  सूर्य प्रकाश मिश्रा,  अनिल कुमार श्रीवास्तव , एलआईसी से गुरु प्रसाद तिवारी   , मीनाक्षी खरे आदि ने संबोधित किया  । सभा को मुख्य अतिथि अतिथि श्री अनुभव वर्मा उप श्रमायुक्त देवी पाटन मंडल  गोंडा ने संबोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार की बहुत सी योजनाएं मजदूरों के लिए लागू है सभी मजदूरों को अपना

पंजीकृत कराना चाहिए तथा सभी मजदूरों को लाभ लेना चाहिए ।

सभा में लोक निर्माण विभाग बिजली कर्मचारी संघ  यूपीएमएसआरए , पूर्वांचल चीनी मिल,  सिंचाई विभाग , एलआईसी एजेंट फेडरेशन , आशा कर्मचारी यूनियन , आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन , मिड डे मील रसोईया कर्मचारी यूनियन , पोस्टल एम्प्लॉयज यूनियन ,  रेलवे ठेका मजदूर भवन निर्माण खेत मजदूर यूनियन सहित तमाम असंगठित क्षेत्र के ठेका मजदूर व संविदा कर्मचारी जिसमें आरती शुक्ला  , निर्मला तिवारी गिरजावती ,  कुसुम तिवारी, तारा देवी, ममता तिवारी, कविता सिंह, मुन्नी सिंह , किरन तिवारी, किरन बाला राधा संतोष शुक्ला विनीत तिवारी  आनन्द सिंह,  रोबी गांगुली , रामदास कनौजिया , सुकई भारती , एहसान हुसैन , वेद प्रकाश , रानी देवी पाल , मंगल प्रसाद मौर्य , शिवाकांत दुबे , हरिओम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे । राष्ट्रपति को संबोधित 23 सूत्रीय मांग पत्र ट्रेड यूनियनों की अयोजन समिति  देवी पाटन मंडल के द्वारा  उप श्रमायुक्त अनुभव वर्मा के  माध्यम से राष्ट्रपति महोदया एवं मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को दिया गया  ।

इस अवसर पर अन्य संगठनों  जिसमें यूपीएमएसआरए , स्कीम वर्कर्स समन्वय समिति, आशा कर्मचारी यूनियन, आगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन आदि ने जिले के श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ और स्थानीय मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा  ।

भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थन में लोगों ने जताई आस्था

नवाबगंज (गोंडा) ।उमारिया गांव प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित की अगुवाई में सैकड़ो लोग भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थन मे लोगों ने जताई आस्था।

मिली जानकारी अनुसार लोकसभा चुनाव में चुनावी सरगर्मियां बढ रही है लोग अपने अपने पसंद के उम्मीदवारो के साथ अपनी आस्था जता रहे हैं इस मामले मे गोंडा भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया जो भाजपा के प्रत्याशी भी है बीते ए सप्ताह से उन्के आवास पर लोग जाकर अपना समर्थन दे रहे है ।

इसी कडी मे उमारिया गांव प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित अगुआई मे मनकापुर विधानसभा अन्तर्गत करीब एक दर्जन प्रधान और बीडीसी ने लगातार दुसरे दिन मनकापुर कोर्ट जाकर भाजपा सांसद के समर्थन मे आस्था जताई है इस मामले में भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने सभी का स्वागत किया तथा पार्टी के हित को देखते हुए सभी जनप्रतिनिधियों को साथ और सहयोग देने के लिए धन्यवाद देकर मोदी के 400 पार करने और बडी जीत के लिए जुट जाने अपील किया है।

इस तेजतर्रार नेता अभिषेक सिंह अपने समर्थको व प्रधानों के साथ सैकड़ो की संख्या मनकापुर कोट पहुंच कर लोगों को भाजपा की सदस्यता भी दिलाई आप को बताते चले की उमरिया गांव के तेजतर्रार नेता अभिषेक सिंह ने सोमवार को भाजपा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के समक्ष अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता लिया था आज मंगलवार को पहुँच कर सैकड़ों लोगों के साथ मनकापुर कोट पहुंच कर राजा भैया के हाथो को मजबूत करने के उद्देश्य से लोगों को भाजपा पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर समाजसेवी उमेश सिंह कनकपुर,प्रधान प्रतिनिधि कटराभोगचंद सुभाष यादव ,रिशू श्रीवास्तव बालापुर ,अशोक कुमार पूर्वप्रधान उमरिया, विष्णु गौतम प्रधान प्रतिनिधि महेशपुर, यदुनंदन यादव प्रधान प्रतिनिधि जफरापुर,संतोष यादव, संतोष गुप्ता ,अंकित सिंह प्रधान किशुनदासपुर सहित भारी संख्या में अभिषेक सिंह की अगुवाई में सदस्यता लिया। इस दोरान राजा भैया ने अभिषेक सिंह और अंकित सिंह के प्रयासो की सराहना कर सभी से मिशन 400 मे लग जाने की अपील किया सभी ने अपने अपने गांव व क्षेत्र से पार्टी की भारी जीत का दावा भी किया है।