आजमगढ़:-फूलपुर में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को लात घुसो से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल ,एसपी सिटी ने सीओ फूलपुर को सौपी जांच
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ )। आजमगढ़ में एक पुलिस कर्मी का पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। मारपीट कर रहे पुलिस कर्मी के डायल 112 सेवा से जुड़े होने की चर्चा है। हालांकि इसकी पुष्टि होना बाकी है। घटना रात में होने के चलते चेहरे स्पष्ट नहीं हो रहे लेकिन वर्दी में जिस प्रकार से सिपाही पूछताछ करते करते अचानक से व्यक्ति पर हमलावर हो जा रहा है और पहले पैर चलाकर जूते से मारता है और फिर कई थप्पड़ जड़ देता है। इस कार्रवाई से पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो जाते हैं। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने वीडियो वायरल की जांच की जिम्मेदारी सीओ फूलपुर को सौपी है ।
फूलपुर क्षेत्र के खानपुर मुड़ियार मामला हैं । यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर मुड़ियार में पति पत्नी के बीच विवाद की सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची थी। इसी में पूछताछ के बाद मारपीट हो गई। हालांकि इस वीडियो की असलियत जांच के बाद ही पता चल सकेगी। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने वीडियो वायरल की जांच की जिम्मेदारी सीओ फूलपुर को सौपी है । आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा है कि वीडियो वायरल की जांच सीओ फूलपुर को दिया गया है । रिपोर्ट आने पर पुलिस के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी
May 04 2024, 16:46