ड्यूटी पर लगे कर्मचारी अपने मताधिकार का करें प्रयोग

बलरामपुर।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि 292-गैसड़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में सम्मिलित ऐसे मतदाता जिनकी निर्वाचन कार्य हेतु 291-तुलसीपुर, 294-बलरामपुर (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कराये जाने हेतु निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगी है।

ऐसे कार्मिक 292-गैसड़ी विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से एम०पी०पी० इण्टर कालेज, बलरामपुर में स्थापित फैसिलीटेशन सेंटर में दिनांक 13.05.2024 से दिनांक 16.05.2024 तक समय 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक कर सकते है। ऐसे मतदाता मतदान के समय अपना मतदाता पहचान पत्र एवं उसकी एक प्रति, मतदान हेतु वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज एवं उसकी एक प्रति तथा निर्वाचन ड्यूटी पत्र एवं उसकी एक प्रति लाना अनिवार्य है।

जिला मजिस्ट्रेट ने निरस्त किये तीन शस्त्र लाइसेन्स

बलरामपुर । जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द सिंह ने 03 शस्त्र लाइेसन्सधारियों के लाइसेन्स निरस्त कर दिये हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने गौस मोहम्मद उर्फ सज्जन पुत्र निवासी रंकी बदलपुर थाना सादुल्ला नगर के दो शस्त्र लाइसेन्स तथा यार मोहम्मद उर्फ पलई हाजी पुत्र रंकी बदलपुर थाना सादुल्ला नगर 01 शस्त्र लाइसेन्स सहित कुल 03 शस्त्र लाइसेन्स निरस्त किया गया है।

बताते चलें कि उपरोक्त लाइसेन्सधारी आईपीसी की धारा 164/6, 147, 148, 149,, 307, 504 व 506 तथा 07 क्रिमिनल लॉ एमेन्डमेन्ट एक्ट के तहत सजा याफ्ता अभियुक्त हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने लाइसेन्सधारियों के आपराधिक रिकार्ड के आधार पर शस्त्र लाइसेन्सी निरस्त करने की कार्यवाही की हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का वाह्य मासिक निरीक्षण , दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बलरामपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में स्थित ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का वाह्य मासिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समुचित पुलिस बल की तैनाती , साफ सफाई की समुचित व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम से निगरानी आदि का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

उन्होंने लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए नामांकन प्रक्रिया के बाद ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग की तैयारियों का जायजा लिया तथा प्रशिक्षित कर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए कमीशनिंग कार्य किए जाने सहित आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, डीपीआरओ , अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गैसडी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सपा के वरिष्ठ नेता आनंद सिंह अन्नू सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल

गैसडी (बलरामपुर) ।सपा के वरिष्ठ नेता आनंद सिंह अन्नू ने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी के बीच भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।आनंद सिंह अन्नू के आवास पर भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जिला महामंत्री रवि मिश्रा पूर्व प्रधान केके सिंह पूर्व गन्ना अध्यक्ष मनराज सिंह विजय सिंह प्रदेश मंत्री विश्व हिंदू महासंघ तथा सैकड़ो प्रधानों व गांव से जुड़े लोग जो हजारों की संख्या में उपस्थित थे ।

उनके बीच में आनंद सिंह पूर्व अन्नू भइया ने अपने संबोधन में कहा कि जहां सम्मान नहीं जहां अपने कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं वहां जहां जनता का काम नहीं होगा वहां रह कर भी क्या करूं अपने ही लोगों का काम नहीं हो जात-पात के बारे में सोच कर काम होता है। वहां रहना उचित नहीं इसलिए हमने विकास की गंगा जहां बह रही है वहां आने का फैसला किया ।इसके पूर्व अपने सभी मिलने वालों से जिनका काम है हमेशा करता हूं उनसे भी राय सलाह लिया और क्षेत्र की जनता और विकास को ध्यान रखते हुए हमने उक्त फैसला लिया। जिसमें पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू तथा भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं ने सभी व्यक्तियों का काम सही काम करने का वचन दिया इसलिए मैं भाजपा में आया श्री सिंह ने हजारों जनता के बीच भाजपा नेताओं से शैलेश सिंह शैलू को 50000 मतों से अधिक जीतने का वादा वह आवाहन भी किया।

लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए नामांकन के तीसरे दिन दाखिल हुआ 01 नामांकन पत्र , 04 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

बलरामपुर ।लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए नामांकन के तीसरे दिन दाखिल हुआ 01 नामांकन पत्र , 04 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री। लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी / रिटर्निंग ऑफिसर अरविंद सिंह की उपस्थिति में नामांकन के तीसरे दिन 01 नामांकन पत्र दाखिल हुआ ।
भारतीय जनता पार्टी से साकेत मिश्र पुत्र नृपेन्द्र मिश्र , प्रस्तावक प्रदीप सिंह द्वारा 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

नामांकन के तीसरे दिन 04 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।मो० अशरफ बहुजन समाज पार्टी, कृष्ण कुमार भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी, बालमुकुंद निर्दलीय, रामगोपाल वर्मा निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए।नामांकन के तीसरे दिन तक कुल 02 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है।नामांकन का तीसरा दिन शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हुआ
एक ने किया दाखिल, आठ ने खरीदा नामांकन पत्र

बलरामपुर ।

नामांकन का दूसरा दिन

नामांकन पत्र खरीद - 08

नामांकन पत्र दाखिल - 01

कुल नामांकन पत्र खरीद - 16

कुल नामांकन पत्र दाखिल - 01

लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए नामांकन के दूसरे दिन दाखिल हुआ 01 नामांकन पत्र , 08 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री।

लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी / रिटर्निंग ऑफिसर अरविंद सिंह की उपस्थिति में नामांकन के दूसरे दिन 01 नामांकन पत्र दाखिल हुआ ।

समाजवादी पार्टी से राम शिरोमणि वर्मा पुत्र दयाराम , प्रस्तावक परशुराम द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

नामांकन के दूसरे दिन 8 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

शांति देवी निर्दलीय , मोइनुद्दीन बीएसपी, हनुमान प्रसाद किसान संघर्ष मजदूर पार्टी, कु गीता गौतम राष्ट्रीय जनता पार्टी, कृष्ण कुमार मिश्रा निर्दलीय, रामदीन कांग्रेस, धीरेंद्र प्रताप सिंह निर्दलीय, युगल किशोर आम जनता पार्टी , अहमद जिया खान पीस पार्टी द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए।

नामांकन का दूसरा दिन शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हुआ।

लाइसेन्सी को नियत तिथि पर अपना पक्ष शपथपत्र पर न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश

बलरामपुर।नगर स्थित टीटू सिनेमा का लाइसेन्स निलम्बित कर दिया गया है। न्याायलय जिला मजिस्ट्रेट द्वारा द्वारा यह कार्यवाही विद्युत और अग्नि सुरक्षा, साफ-सफाई एवं अनिवार्य सावधानियां व सुरक्षा, लोक व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए समुचित सावधानी न बरते जाने एवं अन्य विद्युत स्थापनाओं की व्यवस्था में कमी पाये जाने पर की है तथा तहसीलदार सदर को रिसीवर नियुक्त करते हुए सिनेमा परिसर को तहसीलदार की सुपुर्दगी में दिये जाने एवं सिनेमा परिसर में सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने का आदेश निर्गत किया है और लाइसेन्सी मेसर्स टीटू सिनेमा को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र पर नियत तिथि पर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

बताते चलें कि मेसर्स टीटू सिनेमा टीटू सिनेमा बहराइच रोड पहलवारा बलरामपुर द्वारा तथाकथित रूप से अपने आवेदन के माध्यम से सिनेमा हाल का वर्ष 2024-25 के लिए नवीनीकरण किये जाने का निवेदन किया गया जो कि उत्तर प्रदेश चलचित्र (विनियमयन) अधिनियम 1955 की धारा-2(क) में सक्षम प्राधिकारी जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष सीधे प्रस्तुत ही नहीं किया गया।

मामले में न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नियमों एवं सुरक्षा मानकों के अनुपालन की जांच के लिए उत्तर प्रदेश चलचित्र (विनियमयन) अधिनियम-1955 की धारा-6(ए) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संाविधिक जांच उप जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) तुलसीपुर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर तथा सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा के माध्यम से कराई गई तो पाया गया कि लाइसेन्सी द्वारा सुरक्षा मानकों का व्यापक विचलन किया गया है। इससे पहले विद्युत सुरक्षा के मद्देनजर बीते 09 मार्च को भी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया था जिसमें सिनेमा परिसर में अधिष्ठापित ट्रान्सर्फामर, अव्यवस्थित कन्ट्रोल रूम, खुले हुए तारों एवं खुले हुए विद्युत बोर्डों को सही कराने, शौंच इत्यादि की समुचित व्यवस्था कराने, साफ-सफाई सुनिश्चित कराने, सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये थे, परन्तु लाइसेन्सी द्वारा व्यवस्थाएं एवं सुरक्षा मानकों को बिना पूर्ण कराये और बिना लाइसेन्स प्राधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किये एवं संज्ञान में लाये बिना ही सरसरी एवं कथित तौर पर औपचारिकाएं पूर्ण कराकर नवीनीकरण का आवेदन किया गया। मेसर्स टीटू सिनेमा द्वारा उत्तर प्रदेश सिनेमेटोग्राफ नियम 1951 के उपबन्धों तथा अपेक्षित प्राविधानों का अनुपालन नहीं किया गया।

जिसके क्रम में न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सांवधिक जांच आख्या के आधार पर टीटू सिनेमा का लाइसेन्स निलम्बित कर दिया है तथा पूर्व में निर्गत सशर्त एनओसी को सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी ने व्यापक कमियों के कारण निरस्त कर दिया है।

लाइसेन्सी को नैसर्गिक न्याय के तहत अपना पक्ष प्रस्तुत करने का एक अवसर प्रदान करते हुए नियत तिथि पर न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथपत्र पर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये हैं कि क्यों न लाइसेन्स पूर्णरूपेण निरस्त कर दिया जाये। लाइसेन्सी द्वारा नियत तिथि पर अपना पक्ष प्रस्तुत न करने पर जांच अधिकारी की आख्या को पुष्ट मानते हुए आदेश जारी कर दिया जाएगा।

कलेक्ट्रेट परिसर व नामांकन कक्ष का लिया जायजा

बलरामपुर । 29 अप्रैल से लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 एवं विधानसभा उपचुनाव गैंसड़ी के लिए शुरू हो रहे नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों के मद्देनजर डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर एवं नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया गया , इस दौरान उन्होंने बैरिकेडिंग , सीसीटीवी कैमरा , सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती आदि का जायजा लिया।

डीएम श्री सिंह ने कहा कि नामांकन के दौरान प्रवेश द्वार द्वार पर कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी । निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही केवल सीमित लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार को आने वाले रास्तों पर भी बैरियर लगाया जाएगा , जिससे कि अनधिकृत लोग कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश न कर पाए। नामांकन कक्ष , कलेक्ट्रेट परिसर , कलेक्ट्रेट आने वाले मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात की किए जायेंगे ।

दिनांक 29 अप्रैल से 58 - श्रावस्ती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कक्ष संख्या - 30 तथा 292 गैंसडी विधानसभा उप निर्वाचन हेतु न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी न्यायिक कक्ष संख्या - 35 कलेक्ट्रेट बलरामपुर में समय 11:00 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन होगा ।इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

15 लीटर कच्ची शराब बरामद

बलरामपुर। आबकारी विभाग की ओर से शनिवार को सादुल्लानगर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों में प्रवर्तन अभियान चलाया गया।टीम ने गांवों में छापेमारी कर 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।

जिला आबकारी अधिकारी मृत्युंजय प्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद बलरामपुर में स्वतंत्र,निष्पक्ष,सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को थाना सादुल्लानगर के अंतर्गत गांव चौका और भिरवा में आबकारी निरीक्षक अलंकार सिंह ,आबकारी सिपाही अंकित भटनागर और आबकारी सिपाही अभिमन्यु सिंह के साथ आबकारी टीम ने गांव में दबिश दी| दबिश के दौरान कुल एक अभियोग पंजीकृत करते हुए 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।

बिना लाइसेंस के अवैध शराब बिक्री करने पर होटल प्रबंधक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

बलरामपुर । लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी, व्यापार, विक्रय तथा कतिपय होटल, रेस्टोरेन्ट एवं ढाबा संचालकों द्वारा नियम विरुद्ध रखने एवं पिलायें जाने की मिल रही शिकायतों के क्रम में जनपद के कई होटलों, एवं ढाबों में जांच की गयी। इसी क्रम में रविवार को सूचना के आधार पर होटल शॉर-इन गोण्डा रोड, बलरामपुर की जाँच करने पर होटल संचालक द्वारा बिना अनुमति / लाइसेंस के मदिरा रखने एवं पिलाने का मामला पाये जाने पर होटल प्रवन्धक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी मृत्युंजय प्रताप सिंह ने जनपद बलरामपुर के सभी होटल, रेस्टोरेन्ट एवं ढाबा संचालकों को सूचित करते हुए कहा कि बिना अनुमति के शराबरखने एवं पिलाये जाने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी बलरामपुर के निर्देशानुसार जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू होने से अबतक कुल 567 छापे मारे गये जिनमें कुल 1190.11 ब0ली0 शराब अपहृत करते हुए 75 अभियोग पंजीकृत किये गये ।