महारानी अहिल्याबाई होल्कर विचार मंच गयाजी की हुई बैठक, 300वीं जयंती समारोह पूर्व मनाने का लिया गया निर्णय
गया : महारानी अहिल्याबाई होल्कर विचार मंच गयाजी की बैठक विष्णुपद मार्ग स्थित मेहरवार भवन में डॉ सच्चिदानंद प्रेमी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 31 मई को विश्व प्रसिद्ध श्री विष्णु पद मंदिर की निर्मात्री महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह को भव्य रूप से हर्षोल्लास पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में नये अध्यक्ष का मनोनयन किया गया,जिसमें पूर्व अध्यक्ष शिव वचन सिंह स्वर्गारोहण से रिक्त हुए पद पर उपाध्यक्ष रहे डॉ सच्चिदानंद प्रेमी जी को सदस्यों ने सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर महारानी अहिल्याबाई होल्कर विचार मंच का अध्यक्ष मनोनीत किया। वही गीतकार कन्हैया लाल मेहरवार एवं धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ टिब्लू को उपाध्यक्ष एवं अश्विनी कुमार को प्रचार- प्रसार मंत्री सह सोशल मीडिया प्रमुख बनाया गया।
बैठक का संचालन करते हुए मंच के सचिव काशीनाथ प्रसाद ने बताया कि बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी 31 मई को मंगला गौरी रोड स्थित सिजुआर भवन में जयंती समारोह मनाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। अहिल्याबाई होलकर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संवास सदन समिति कार्यालय के पार्शव में स्थित अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद विष्णुपद प्रांगण से बैंड -बाजे के साथ एक शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया, जिसमें एक रथ पर वीरता और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए अहिल्याबाई की एक जीवंत झांकी रहेगी।
जयंती के उपलक्ष्य पर रामानुजाचार्य मठ के स्वामी जगतगुरु वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज द्वारा अहिल्याबाई के जीवनी पर आधारित बीजक लगाने का पूर्व के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया । मंच के सदस्यों ने केंद्र में एनसीईआरटी एवं बिहार मे एससीईआरटी में महारानी अहिल्याबाई की जीवनी को शामिल करने की भी मांग की ताकि छात्र-छात्राएं उनके अदम्य साहस और वीरता से अवगत हो सके। स्कूलों एवं महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।
सदस्यों ने नगर निगम के द्वारा चांद चौरा को अहिल्याबाई होल्कर चौक करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।साथ ही अहिल्याबाई की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कर आकर्षक लाइट की व्यवस्था करने की मांग निगम प्रशासन से की गई।
बैठक में कन्हैया लाल मेहरवार, सचिव काशीनाथ प्रसाद, अमरनाथ बौधिया, डॉ सुदर्शन शर्मा, महामंत्री मणिलाल बारिक, अजय प्रसाद राजू, रामकुमार बारिक, मुन्ना बजरंगी, जॉनी यादव, वीरेंद्र कुमार एवं अश्वनी कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।
गया से मनीष कुमार
May 02 2024, 19:52