Azamgarh

May 02 2024, 19:50

आजमगढ़ : पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन ,जगदीशपुर सोहौली वेसो नदी पर टूटे पुल पर फूटा आक्रोश

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ : मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के जगदीश पुर सोहौली गांव से होकर निकली बेसो नदी पर वर्षो पहले बना पुल जीर्ण शीर्ण होकर टूट गया है , नदी पर नए पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने पुल नही तो वोट नही के नारे के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन करते मतदान बहिष्कार की चेतावनी दिया है । मार्टीनगंज तहसील के जगदीशपुर सोहौली गांव की आबादी के दक्षिण पूरब दिशा में स्थित बेसो नदी पर बना हुआ पुल टूट गया है । 

जिससे गांव के किसानों की जिनकी जमीन पुल के दक्षिण पूरब दिशा में है । खेती किसानी करने में उन्हें बड़ी ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब जब वर्षा होने में कुछ ही महीनें बाकी हैं , तो किसानों को यह चिंता सतानें लगी है कि टूटे पुल से कैसे ट्रैक्टर और अन्य वाहन के अलावा आवागमन बाधित हो जाएगा । अगल-बगल के गांव तिरहुती पुर ,कैथौली ,देहदुवार ,पिछौरा ,फतुहीं भूलन डीह ,कुम्भ ,लुवाड़ी ,रसूलपुर तुंगी, खजुरा ,मठिया ,राजागंज तथा पश्चिम के गांव सौहौली ,चकचोर्रा ,दुबरा आदि के लोग वर्षा हो जाने पर इस पार से उस पार कैसे जाएंगे ।

जब नदी में पानी भर जाएगा। बार बार जन प्रतिनिधियों से कहनें के बावजूद भी किसी ने संज्ञान में नही लिया । इस बात से नाराज ग्रामीणों ने हाथों में काले झंडे तथा स्लोगन लिखी तख्तियां जिस पर लिखा था पुल नहीं तो वोट नहीं लेकर जीर्ण पुल पर उग्र प्रदर्शन किया । नारे लगाए कि पुल नहीं तो वोट नहीं ।  विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को चेतावनी दिया कि अगर हमारी मांगे पूरी नही होगी तो हम समस्त ग्रामीण मतदाता लोक सभा चुनाव 2024का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। 

 इस अवसर पर डाराहुल राय ,संजय गौतम ,सुधार गौतम, सुरेंद्र बिंद ,धर्मेंद्र कन्नौजिया ,जय कुमार राय, अशोक राय, अजय राय, सूरज विश्व कर्मा, राम अधीन ,राधेश्याम गौतम, चंद्रेश गौतम, राधेश्याम तिवारी, लुटावन गौतम, विक्रमाजीत, अवनीश राय,संदीप राय, सज्जन चौहान, लालमन चौहान ,संतोष राय ,प्रफुल्ल राय, मदन मोहन शर्मा, राजेश गौतम आदि लोग रहे

Azamgarh

May 02 2024, 19:47

आजमगढ़ :ओरिल बाजार में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ ।अहिरौला थाना क्षेत्र के पट्टीरूपधर गांव में गुरुवार को ओरिल बाजार से साइकिल से घर लौट रहे आठ वर्षीय मो. नोमान पुत्र हैदर अली ओरिल बाजार के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चालक, ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों में कोहराम मच गया है । मृतक के मामा ने अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी है। जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के बसगवा निवासी आठ वर्षीय मो. नोमान अपने ननिहाल अहरौला थाना क्षेत्र के पट्टीरूपधर गांव में रहता था।

 आज सुबह नोमान ओरिल बाजार से घर जा रहा था अभी वह एकलव्य मॉडल स्कूल के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दो बहनों के बीच इकलौता भाई था।

चालक ट्रैक्टर घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पवई पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वाहन को कब्जे में ले लिया। बच्चे की मौत की खबर लगने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के मामा सलीम ने अज्ञात चालक के विरुद्ध तहरीर दी है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Azamgarh

May 02 2024, 19:45

आजमगढ़ : भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई को जान से मारने की धमकी

मीना यादव,पवई ;( आजमगढ़ ) । भाजपा मंडल अध्यक्ष मैगना सूरज अग्रहरि के भाई को जान से मारने की धमकी मिली है। पीड़ित ने पवई थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

धीरज कुमार पुत्र कृष्णा प्रसाद निवासी ओरिल बाजार थाना पवई गोधना बाजार में सीएसपी(यूनियन बैंक मित्र) चलाता है। धीरज मैगना मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार अग्रहरि के भाई हैं। विगत 30 अप्रैल को सैदपुर थाना फूलपुर निवासी इस्तियाक अहमद आए। उनके द्वारा एटीएम की मांग की गई। धीरज द्वारा बताया गया कि एटीएम यूनियन बैंक अंबारी की शाखा से मिलेगा। इतने में ही इस्तियाक द्वारा गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाने लगी।

इस्तियाक द्वारा लकड़ी के स्टूल से हमला किया गया। आवाज सुनकर कुछ लोग अंदर आ गए। लोगों ने बीच बचाव किया। लोग नहीं आते तो मारता पिटता और कैश भी लूट लेता। शाम लगभग 6 बजे जब दुकान बंद कर घर जा रहा था तो बाग के पास दो तीन साथियों के साथ खड़ा था। बाइक रोककर चाभी निकाल लिया। भद्दी भद्दी गालियां दी गयी और कालर पकड़कर खींचा गया। जान से मारने की उक्त लोगों द्वारा धमकी दी गयी।

Azamgarh

May 02 2024, 17:52

आजमगढ़: निजामाबाद के दत्तात्रेय के महन्त को मारपीट कर किया घायल

के एम उपाध्याय ।निजामाबाद (आजमगढ़)। जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के दत्तात्रेय मन्दिर के महंत रबी बावा महाराज को मन्दिर परिसर में शराब पीने से मना करने पर दबंगो ने मारपीट कर घायल कर दिया है।

बावा ने बताया की मन्दिर परिसर में पांच लोग आकर मांस मदिरा का सेवन करने लगे तो मन्दिर के पुजारी रबी बाबा ने मना किया। और कहा कि अगर मांस मंदिरा सेवन करना है तो मन्दिर परिसर से बाहर निकल कर करे । इतना सुनते ही दबंगो ने बाबा पर हमला कर दिया। जिसके कारण बाबा को काफ़ी चोट लगी हुई है। बाबा कि आवाज सुनकर शमशान घाट पर लाश जला रहे लोगों ने बचाया । और एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सूचना देकर थाना पर भेज दिया गया है।

लेकिन चार आरोपी भाग गए हैं । मन्दिर के पुजारी रबी बाबा महाराज के सर गले पैर पीठ सीने में काफ़ी चोट लगी हुई है गले के ऊपर से लगातार खून निकल रहा है मन्दिर परिसर लगभग 17 एकड़ में फैला हुआ है। इस मन्दिर में करोड़ों कि अष्ट धातु कि मूर्ति स्थापित थी। जिसे दो दशक पहले चोरों ने चोरी कर लिए थे। लेकिन पुलिस ने मूर्ति राम लक्ष्मण सीता हनुमान सहित बलिया जनपद से बरामद कर लिया था। लेकिन सुरक्षा के अभाव के कारण सभी मूर्तियों को निजामाबाद थाना के मालखाना में रखा गया है। और मन्दिर के संचालन के लिए अयोध्या राम मंदिर समित ने अयोध्या से मन्दिर कि देखरेख करने के लिए रबी बाबा को निजामाबाद दत्तात्रेय कि जिम्मेदारी दी गई थी ।तब से बाबा लगातार मन्दिर परिसर में रहकर विकास कार्य भी किया है ।

लेकिन उनके ऊपर हुए प्राण घातक हमले से बहुत आहत हैं। मुंह में अधिक चोट लगने के कारण असमर्थ हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।और बाबा को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

Azamgarh

May 02 2024, 17:50

आजमगढ़: जीवन के अंत तक शिक्षा और शिक्षकों के हितों के लिए संघर्षरत थे: स्व. तपेश्वरी पांडेय

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::तमसा प्रेस सभागार में प्रथम पुण्यतिथि पर स्मृति सभा का हुआ आयोजन।

 उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षा संघ के प्रांतीय संरक्षक, लेखक, मर्मज्ञ विधिवेता एवं विचारक स्व. तपेश्वरी पांडेय की प्रथम पुण्यतिथि पर कलेक्ट्रेट स्थित तमसा प्रेस सभागार में बुधवार को स्मृति सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता राजाराम यादव व संचालन वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार देवव्रत ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. तपेश्वरी पांडेय के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दिया।

स्मृति सभा को संबोधित करते हुए सामायिक कारवां पत्रिका के संपादक डा. रवीन्द्रनाथ राय ने कहाकि राजा से लेकर फकीर तक सबको एक दिन जाना होता है। लेकिन इस उपभोक्तावादी संस्कृति के युग में जहां लोग अपनी निजी उन्नति के लिए दिन-रात सोचते हैं वहीं स्व. तपेश्वरी पांडेय जीवन के अंत तक शिक्षा और शिक्षकों के हितों के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने कहाकि आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का दो ही तरीका हो सकते है।

पहला शिक्षकों के हितों के लिए उनके द्वारा बताए गए रास्ते का अनुकरण करना, दूसरा पूंजीवादी आर्थिक समाज में जिस तरह की सरकारें हैं उनकी नीतियों के कारण शिक्षा पर जो निजीकरण की तलवार लटकी हुई है उसे खत्म करने के लिए सभी संगठनों को मिलकर संघर्ष की धार को तेज करना।

शिक्षक नेता शैलेश राय ने कहाकि पांडेय जी की लेखनी में बहुत दम था, वह बिना कानून की विधिवत पढ़ाई किये ही कानून के बहुत बड़े ज्ञाता थे। आज इस स्मृति सभा में 43 डिग्री तापमान में बिना एसी के कमरे में लोग दूर-दूर से आकर बैठे हैं यह पांडेय जी के प्रति उनका प्रेम ही है जो उन्हें खिंच लाया है। उन्होंने कहाकि स्व. पांडेय जी हमेशा शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्षरत रहे।

इस दौरान शिक्षक नेता हरिमंदिर पांडेय ने मजदूर दिवस को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर संजय पांडेय, जुल्फिकार बेग, प्रवीण कुमार सिंह, रामबुझारत यादव, रामचन्दर यादव, गोविन्द दूबे, आनन्द उपाध्याय, सहजानन्द सिंह, रामदुलार चौहान, सुभाषचंद्र सिंह, गिरीश चतुर्वेदी, कलाम मास्टर, सुभाष पांडेय सौरभ गुप्ता ,मुखलाल यादव ,शमसुजवाहा सरवर आलम गोविन्द दुबे आदि लोगों ने अपने विचार रखे अंत में उनके पुत्र कीर्तिमान पंकज पांडेय ने सभा में आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामकरन राय, सूबेदार यादव, जुल्फेकार अहमद रामदरश यादव, अजय राय, जयप्रकाश यादव, बांके दूबे, धर्मेंद्र पांडेय, संदीप उपाध्याय, राम अवतार सिंह, हरिगेन राम, मुहम्मद फ़ैयाज़,संजय यादव, दयाराम यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान प्रदेश संगठन उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने श्री पाण्डेय जी को आजीवन कार्यो के लिए श्रद्धांजलि देते हुए उनके पुत्र कीर्तिमान पंकज पाण्डेय को मण्डलीय महामंत्री के रूप में मनोनीत किया।

Azamgarh

May 02 2024, 10:59

अब आजमगढ़ से मसूद अंसारी होंगे बसपा के प्रत्याशी

आजमगढ़: बसपा मुखिया मायावती आजमगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरी बार प्रत्याशी बदला है। अब मसूद अंसारी बसपा के प्रत्याशी होंगे। मसूद अंसारी इससे पहले घोषित बसपा प्रत्याशी शबीहा अंसारी के पति हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान ये दो सेट पर्चा भी खरीद चुके हैं। मसूद अंसारी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भी रहे हैं।

शहर के पहाड़पुर मोहल्ला निवासी मसूद अंसारी बीए, एलएलबी हैं। 2016-17 में पसमांदा मुस्लिम महाज के बैनर तले पसमांदा मुस्लिम समाज की नुमाइंदगी भी कर चुके हैं। बसपा जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने मसूद अंसारी को टिकट दिए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि बहन जी(मायावती ) शबीहा अंसारी को बड़ी जिम्मेदारी देने वालीं हैं। इन्हें लोकसभा के चुनाव में पूर्वांचल के स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी जा सकती है। दो एक दिन में यह सूचना जारी हो जाएगी।

Azamgarh

May 02 2024, 10:16

आजमगढ़: निजामाबाद में बसपा का केंद्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। बहुजन समाज पार्टी लोकसभा लालगंज के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन निजामाबाद स्थित नन्द नगर (तहसील) बाजार में हुआ।

केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी आजमगढ़ मंडल वाराणसी मंडल एवं गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी पूर्व एमएलसी डा0 विजय प्रताप द्वारा ने फीता काट कर किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद सदस्य डाक्टर विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियो को जनता समझ चुकी है।अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। लोग आज भी मायावती के मुख्यमंत्रीत्व काल की चर्चा करते हैं।सबकी निगाहें बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती जी पर टिकी है। आने वाले दिनों में मायावती जी देश की प्रधानमंत्री बनेंगी। पूर्व मंत्री हीरा लाल गौतम , ओमकार शास्त्री , प्रत्याशी श्रीमती इंदू चौधरी आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर शाकिर प्रधान , मुस्तनीर फराही ,चन्द्रधारी सुमन विधानसभा प्रभारी फूलपुर गुलाब, ध्यानचंद गौतम, रामपूजन विधानसभा अध्यक्ष डा0 बाबूराम ,मयाराम , नगद नरायन चौहान ,अनिल कुमार , जगदीश, नन्हकू प्रसाद ,दयाशंकर ,लालमुनी, रबींद्रनाथ, रबी प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Azamgarh

May 01 2024, 19:33

आजमगढ़ : सपा के राजेश कुमार सरोज ने दो सौ समर्थकों के साथ ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ ।लालगंज लोक सभा क्षेत्र के बेलऊ गांव निवासी सपा नेता ने बुधवार को सपा छोड़ निजामाबाद में भाजपा की चुनावी जन सभा में अपनें दो सौ समर्थकों के साथ भारती जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें और उनके समर्थको को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

राजेश कुमार सरोज ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी के विकसित भारत के नारे के साथ खड़ा होना चाहता हूं और उसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहता हूं ताकि 2047में जब विकसित भारत का इतिहास लिखा जाए तो मैं और मेरे समर्थक गर्व का अनुभव कर सकें साथ ही राजेश कुमार सरोज ने यह भी कहा कि किसी भी सरकार का मूल्यांकन सुविधा ,साधन ,और सुरक्षा के आधार पर होता है और इस पर मोदी सरकार शत प्रतिशत खरी उतरी है ।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, सांसद संगीता आजाद, सांसद दिनेश लाल निरहुवा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवम लालगंज लोक सभा भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर, श्रद्धानंद , विनोद राय ,पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व विधायक अरुण कांत यादव, पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन ,जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषिकांत राय, सिने अभिनेत्री आम्रपाली दूबे, अनिल राय आदि उपस्थित थे।

Azamgarh

May 01 2024, 19:21

आजमगढ़::समाजवादी पार्टी लोकसभा आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव और लालगंज से दरोगा सरोज ने नामांकन दाखिल किया

उपेन्द्र कुमार पांडेय] आजमगढ़::आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी से सदर लोकसभा से सांसद पद के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने नामांकन के बाद कहा की सपा प्रमुख ने जिस तरह से विश्वास जताते हुए मुझे आजमगढ़ में भेजा है। यहां के जनमानस की तरक्की विकास खुशहाली पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।

कहा की भाजपा बयान ही बयान दे रहे है इसके अलावा उनके पास कुछ बचा नही है। निरहुआ के धर्मेंद्र और अखिलेश यादव के हारने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की वह बहुत बड़े ज्योतिषी है, 2019 के चुनाव में ब्रह्म को भी चुनौती दे रहे थे नतीजा चुनाव हार गए।

इस बार जनता किसी से भी मुकाबला नहीं होने देगी। जनता एकतरफा जा रही है और आजमगढ़ तो समाजवादियों का पहले से गण रहा है। कहा की इस सरकार ने जबरदस्ती लोगो को भाजपाई वैक्सीन लगवाकर कंपनियों से चंदा बटोरने का काम किया है। और ऐसी वैक्सीन लगवाई की देश का नौजवानो को कम उम्र में ही हार्ट अटैक आ रहा है।

पुलिस भर्ती से देश का नौजवान निराश है। वह जिस भर्ती परीक्षा में बैठते है उस परीक्षा का पेपर लीक करके निरस्त कर दिया जाता है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बलराम यादव पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली जिला अध्यक्ष हवलदार यादव जिला पंचायत सदस्य विजय यादव नफीस अहमद विधायक संग्राम यादव विधायक समस्त विधायक गढ़ और पदाधिकारी गण मौजूद थे

Azamgarh

May 01 2024, 19:20

अम्बारी शाहपुर के ग्रामीणों ने रेलवे से रास्ता बंद किये जाने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, रोड नही तो वोट नहीं की दिया चेतावनी

सिद्धेश्वर पाण्डेय ]आजमगढ़ । आजमगढ़ जिलान्तर्गत फूलपुर तहसील के अम्बारी शाहपुर के ग्रामीणों ने बुधवार को रोड नही तो वोट का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन जमकर किया । ग्रामीणों का कहना है  रेलवे का विस्तारीकरण रेलवे विभाग द्वारा कराया जा रहा है । विस्तारीकरण के  दौरान आने जाने का रास्ता बंद किया जा रहा है । रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीण ने  पीएम ,रेल मंत्री , आजमगढ़ के दोनो ने सांसद ,डीआरएम आदि को 5 महीने पहले दिया जा चुका है ।

   दीदारगंज रेलवे स्टेशन के सामने अम्बारी ग्रामपंचायत का शाहपुर राजस्व  गांव स्थित है । कई दशकों से लोगों का आना जाना रेलवे के जमीन में बने रास्ते से होता रहा है । इस समय रेलवे बिभाग के द्वारा रेलवे का विस्तारीकरण किया जा रहा है । विस्तारीकरण में रास्ता बंद हो जाने लेकर अम्बारी शाहपुर के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे बिभाग से रास्ता की मांग किया है ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन जमकर किया ।

रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीण ने  पीएम ,रेल मंत्री , आजमगढ़ के दोनो ने सांसद ,डीआरएम आदि को 5महीने पहले प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है । आश्वासन के बावजूद रास्ते का निर्मा नही कराया गया । इस अवसर पर गुड्डू ,अखिलेश ,दिलीप ,दीपचंद ,रोहन कुमार ,उमेशचंद,सुरेश ,रेखा ,लीलावती ,गरीमा ,बुलाकन ,निर्मला ,मीरा ,विद्या देबी ,कुसुम ,सिंगारी ,कृष्णा वती ,चन्द्र कला,पूनम आदि ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे बिभाग के उच्चाधिकारियों से रास्ता शीघ्र निर्माण किए  जाने की मांग किया है ।