Azamgarh

May 02 2024, 17:52

आजमगढ़: निजामाबाद के दत्तात्रेय के महन्त को मारपीट कर किया घायल

के एम उपाध्याय ।निजामाबाद (आजमगढ़)। जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के दत्तात्रेय मन्दिर के महंत रबी बावा महाराज को मन्दिर परिसर में शराब पीने से मना करने पर दबंगो ने मारपीट कर घायल कर दिया है।

बावा ने बताया की मन्दिर परिसर में पांच लोग आकर मांस मदिरा का सेवन करने लगे तो मन्दिर के पुजारी रबी बाबा ने मना किया। और कहा कि अगर मांस मंदिरा सेवन करना है तो मन्दिर परिसर से बाहर निकल कर करे । इतना सुनते ही दबंगो ने बाबा पर हमला कर दिया। जिसके कारण बाबा को काफ़ी चोट लगी हुई है। बाबा कि आवाज सुनकर शमशान घाट पर लाश जला रहे लोगों ने बचाया । और एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सूचना देकर थाना पर भेज दिया गया है।

लेकिन चार आरोपी भाग गए हैं । मन्दिर के पुजारी रबी बाबा महाराज के सर गले पैर पीठ सीने में काफ़ी चोट लगी हुई है गले के ऊपर से लगातार खून निकल रहा है मन्दिर परिसर लगभग 17 एकड़ में फैला हुआ है। इस मन्दिर में करोड़ों कि अष्ट धातु कि मूर्ति स्थापित थी। जिसे दो दशक पहले चोरों ने चोरी कर लिए थे। लेकिन पुलिस ने मूर्ति राम लक्ष्मण सीता हनुमान सहित बलिया जनपद से बरामद कर लिया था। लेकिन सुरक्षा के अभाव के कारण सभी मूर्तियों को निजामाबाद थाना के मालखाना में रखा गया है। और मन्दिर के संचालन के लिए अयोध्या राम मंदिर समित ने अयोध्या से मन्दिर कि देखरेख करने के लिए रबी बाबा को निजामाबाद दत्तात्रेय कि जिम्मेदारी दी गई थी ।तब से बाबा लगातार मन्दिर परिसर में रहकर विकास कार्य भी किया है ।

लेकिन उनके ऊपर हुए प्राण घातक हमले से बहुत आहत हैं। मुंह में अधिक चोट लगने के कारण असमर्थ हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।और बाबा को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

Azamgarh

May 02 2024, 17:50

आजमगढ़: जीवन के अंत तक शिक्षा और शिक्षकों के हितों के लिए संघर्षरत थे: स्व. तपेश्वरी पांडेय

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::तमसा प्रेस सभागार में प्रथम पुण्यतिथि पर स्मृति सभा का हुआ आयोजन।

 उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षा संघ के प्रांतीय संरक्षक, लेखक, मर्मज्ञ विधिवेता एवं विचारक स्व. तपेश्वरी पांडेय की प्रथम पुण्यतिथि पर कलेक्ट्रेट स्थित तमसा प्रेस सभागार में बुधवार को स्मृति सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता राजाराम यादव व संचालन वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार देवव्रत ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. तपेश्वरी पांडेय के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दिया।

स्मृति सभा को संबोधित करते हुए सामायिक कारवां पत्रिका के संपादक डा. रवीन्द्रनाथ राय ने कहाकि राजा से लेकर फकीर तक सबको एक दिन जाना होता है। लेकिन इस उपभोक्तावादी संस्कृति के युग में जहां लोग अपनी निजी उन्नति के लिए दिन-रात सोचते हैं वहीं स्व. तपेश्वरी पांडेय जीवन के अंत तक शिक्षा और शिक्षकों के हितों के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने कहाकि आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का दो ही तरीका हो सकते है।

पहला शिक्षकों के हितों के लिए उनके द्वारा बताए गए रास्ते का अनुकरण करना, दूसरा पूंजीवादी आर्थिक समाज में जिस तरह की सरकारें हैं उनकी नीतियों के कारण शिक्षा पर जो निजीकरण की तलवार लटकी हुई है उसे खत्म करने के लिए सभी संगठनों को मिलकर संघर्ष की धार को तेज करना।

शिक्षक नेता शैलेश राय ने कहाकि पांडेय जी की लेखनी में बहुत दम था, वह बिना कानून की विधिवत पढ़ाई किये ही कानून के बहुत बड़े ज्ञाता थे। आज इस स्मृति सभा में 43 डिग्री तापमान में बिना एसी के कमरे में लोग दूर-दूर से आकर बैठे हैं यह पांडेय जी के प्रति उनका प्रेम ही है जो उन्हें खिंच लाया है। उन्होंने कहाकि स्व. पांडेय जी हमेशा शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्षरत रहे।

इस दौरान शिक्षक नेता हरिमंदिर पांडेय ने मजदूर दिवस को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर संजय पांडेय, जुल्फिकार बेग, प्रवीण कुमार सिंह, रामबुझारत यादव, रामचन्दर यादव, गोविन्द दूबे, आनन्द उपाध्याय, सहजानन्द सिंह, रामदुलार चौहान, सुभाषचंद्र सिंह, गिरीश चतुर्वेदी, कलाम मास्टर, सुभाष पांडेय सौरभ गुप्ता ,मुखलाल यादव ,शमसुजवाहा सरवर आलम गोविन्द दुबे आदि लोगों ने अपने विचार रखे अंत में उनके पुत्र कीर्तिमान पंकज पांडेय ने सभा में आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामकरन राय, सूबेदार यादव, जुल्फेकार अहमद रामदरश यादव, अजय राय, जयप्रकाश यादव, बांके दूबे, धर्मेंद्र पांडेय, संदीप उपाध्याय, राम अवतार सिंह, हरिगेन राम, मुहम्मद फ़ैयाज़,संजय यादव, दयाराम यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान प्रदेश संगठन उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने श्री पाण्डेय जी को आजीवन कार्यो के लिए श्रद्धांजलि देते हुए उनके पुत्र कीर्तिमान पंकज पाण्डेय को मण्डलीय महामंत्री के रूप में मनोनीत किया।

Azamgarh

May 02 2024, 10:59

अब आजमगढ़ से मसूद अंसारी होंगे बसपा के प्रत्याशी

आजमगढ़: बसपा मुखिया मायावती आजमगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरी बार प्रत्याशी बदला है। अब मसूद अंसारी बसपा के प्रत्याशी होंगे। मसूद अंसारी इससे पहले घोषित बसपा प्रत्याशी शबीहा अंसारी के पति हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान ये दो सेट पर्चा भी खरीद चुके हैं। मसूद अंसारी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भी रहे हैं।

शहर के पहाड़पुर मोहल्ला निवासी मसूद अंसारी बीए, एलएलबी हैं। 2016-17 में पसमांदा मुस्लिम महाज के बैनर तले पसमांदा मुस्लिम समाज की नुमाइंदगी भी कर चुके हैं। बसपा जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने मसूद अंसारी को टिकट दिए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि बहन जी(मायावती ) शबीहा अंसारी को बड़ी जिम्मेदारी देने वालीं हैं। इन्हें लोकसभा के चुनाव में पूर्वांचल के स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी जा सकती है। दो एक दिन में यह सूचना जारी हो जाएगी।

Azamgarh

May 02 2024, 10:16

आजमगढ़: निजामाबाद में बसपा का केंद्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। बहुजन समाज पार्टी लोकसभा लालगंज के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन निजामाबाद स्थित नन्द नगर (तहसील) बाजार में हुआ।

केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी आजमगढ़ मंडल वाराणसी मंडल एवं गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी पूर्व एमएलसी डा0 विजय प्रताप द्वारा ने फीता काट कर किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद सदस्य डाक्टर विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियो को जनता समझ चुकी है।अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। लोग आज भी मायावती के मुख्यमंत्रीत्व काल की चर्चा करते हैं।सबकी निगाहें बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती जी पर टिकी है। आने वाले दिनों में मायावती जी देश की प्रधानमंत्री बनेंगी। पूर्व मंत्री हीरा लाल गौतम , ओमकार शास्त्री , प्रत्याशी श्रीमती इंदू चौधरी आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर शाकिर प्रधान , मुस्तनीर फराही ,चन्द्रधारी सुमन विधानसभा प्रभारी फूलपुर गुलाब, ध्यानचंद गौतम, रामपूजन विधानसभा अध्यक्ष डा0 बाबूराम ,मयाराम , नगद नरायन चौहान ,अनिल कुमार , जगदीश, नन्हकू प्रसाद ,दयाशंकर ,लालमुनी, रबींद्रनाथ, रबी प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Azamgarh

May 01 2024, 19:33

आजमगढ़ : सपा के राजेश कुमार सरोज ने दो सौ समर्थकों के साथ ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ ।लालगंज लोक सभा क्षेत्र के बेलऊ गांव निवासी सपा नेता ने बुधवार को सपा छोड़ निजामाबाद में भाजपा की चुनावी जन सभा में अपनें दो सौ समर्थकों के साथ भारती जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें और उनके समर्थको को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

राजेश कुमार सरोज ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी के विकसित भारत के नारे के साथ खड़ा होना चाहता हूं और उसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहता हूं ताकि 2047में जब विकसित भारत का इतिहास लिखा जाए तो मैं और मेरे समर्थक गर्व का अनुभव कर सकें साथ ही राजेश कुमार सरोज ने यह भी कहा कि किसी भी सरकार का मूल्यांकन सुविधा ,साधन ,और सुरक्षा के आधार पर होता है और इस पर मोदी सरकार शत प्रतिशत खरी उतरी है ।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, सांसद संगीता आजाद, सांसद दिनेश लाल निरहुवा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवम लालगंज लोक सभा भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर, श्रद्धानंद , विनोद राय ,पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व विधायक अरुण कांत यादव, पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन ,जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषिकांत राय, सिने अभिनेत्री आम्रपाली दूबे, अनिल राय आदि उपस्थित थे।

Azamgarh

May 01 2024, 19:21

आजमगढ़::समाजवादी पार्टी लोकसभा आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव और लालगंज से दरोगा सरोज ने नामांकन दाखिल किया

उपेन्द्र कुमार पांडेय] आजमगढ़::आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी से सदर लोकसभा से सांसद पद के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने नामांकन के बाद कहा की सपा प्रमुख ने जिस तरह से विश्वास जताते हुए मुझे आजमगढ़ में भेजा है। यहां के जनमानस की तरक्की विकास खुशहाली पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।

कहा की भाजपा बयान ही बयान दे रहे है इसके अलावा उनके पास कुछ बचा नही है। निरहुआ के धर्मेंद्र और अखिलेश यादव के हारने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की वह बहुत बड़े ज्योतिषी है, 2019 के चुनाव में ब्रह्म को भी चुनौती दे रहे थे नतीजा चुनाव हार गए।

इस बार जनता किसी से भी मुकाबला नहीं होने देगी। जनता एकतरफा जा रही है और आजमगढ़ तो समाजवादियों का पहले से गण रहा है। कहा की इस सरकार ने जबरदस्ती लोगो को भाजपाई वैक्सीन लगवाकर कंपनियों से चंदा बटोरने का काम किया है। और ऐसी वैक्सीन लगवाई की देश का नौजवानो को कम उम्र में ही हार्ट अटैक आ रहा है।

पुलिस भर्ती से देश का नौजवान निराश है। वह जिस भर्ती परीक्षा में बैठते है उस परीक्षा का पेपर लीक करके निरस्त कर दिया जाता है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बलराम यादव पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली जिला अध्यक्ष हवलदार यादव जिला पंचायत सदस्य विजय यादव नफीस अहमद विधायक संग्राम यादव विधायक समस्त विधायक गढ़ और पदाधिकारी गण मौजूद थे

Azamgarh

May 01 2024, 19:20

अम्बारी शाहपुर के ग्रामीणों ने रेलवे से रास्ता बंद किये जाने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, रोड नही तो वोट नहीं की दिया चेतावनी

सिद्धेश्वर पाण्डेय ]आजमगढ़ । आजमगढ़ जिलान्तर्गत फूलपुर तहसील के अम्बारी शाहपुर के ग्रामीणों ने बुधवार को रोड नही तो वोट का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन जमकर किया । ग्रामीणों का कहना है  रेलवे का विस्तारीकरण रेलवे विभाग द्वारा कराया जा रहा है । विस्तारीकरण के  दौरान आने जाने का रास्ता बंद किया जा रहा है । रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीण ने  पीएम ,रेल मंत्री , आजमगढ़ के दोनो ने सांसद ,डीआरएम आदि को 5 महीने पहले दिया जा चुका है ।

   दीदारगंज रेलवे स्टेशन के सामने अम्बारी ग्रामपंचायत का शाहपुर राजस्व  गांव स्थित है । कई दशकों से लोगों का आना जाना रेलवे के जमीन में बने रास्ते से होता रहा है । इस समय रेलवे बिभाग के द्वारा रेलवे का विस्तारीकरण किया जा रहा है । विस्तारीकरण में रास्ता बंद हो जाने लेकर अम्बारी शाहपुर के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे बिभाग से रास्ता की मांग किया है ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन जमकर किया ।

रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीण ने  पीएम ,रेल मंत्री , आजमगढ़ के दोनो ने सांसद ,डीआरएम आदि को 5महीने पहले प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है । आश्वासन के बावजूद रास्ते का निर्मा नही कराया गया । इस अवसर पर गुड्डू ,अखिलेश ,दिलीप ,दीपचंद ,रोहन कुमार ,उमेशचंद,सुरेश ,रेखा ,लीलावती ,गरीमा ,बुलाकन ,निर्मला ,मीरा ,विद्या देबी ,कुसुम ,सिंगारी ,कृष्णा वती ,चन्द्र कला,पूनम आदि ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे बिभाग के उच्चाधिकारियों से रास्ता शीघ्र निर्माण किए  जाने की मांग किया है ।

Azamgarh

May 01 2024, 19:19

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा आजमगढ़ दिनेश लाल यादव और लालगंज की प्रत्याशी नीलम सोनकर ने नामांकन दाखिल किया।

उपेन्द्र कुमार पांडेय] आजमगढ़:: भाजपा जिला कार्यालय से अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए कलेक्ट्र पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिला में उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी,प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय,जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव आजमगढ़ जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल अखिलेश मिश्रा गुड्डू उपस्थित रहे।

नामांकन सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आज की यह जन सभा को देख कर लग रहा की यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित है।आज की यह सभा देख कर विरोधी ऐसे ही मैदान छोड़ कर भाग जायेंगे। अपने संबोधन में कहा कि जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और देश में नरेंद्र मोदी तब विकास की धार बह रही है। इस सरकार में महिलाओ का सम्मान संभव है।हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओ के आरक्षण दे कर महिलाओ का सम्मान बढ़ाने का अगर कोई काम किया है तो वह मोदी की सरकार में ही संभव हुआ है।महिलाओ के नाम से राशन कार्ड,महिलाओ के नाम से आवास देने का काम कोई किया है तो मोदी ने किया है।इसी तरह हमारी सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि दे कर सम्मान देने का काम किया। कोरोना के समय में हमारे कार्यकर्ता जो भी लोग रोड से पैदल आ रहे थे उनको खाना खिलाने का काम किए पानी पिलाने का काम किया। उस समय में विपक्ष घर में बैठ कर सोशल मीडिया के माध्यम से सवाल पूछता था विपक्षी कभी घर से बाहर नहीं निकलते थे जब चुनाव आता है तो आपको बरगला कर वोट मांगने का काम करते है । इस बार आप लोग उनका मुंह तोड़ वोट दे कर करिएगा और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में आप लोग का भी योगदान लालगंज की सीट जीतने के माध्यम से करे। इस बार 400 पर सीट जीत के संकल्प के साथ काम करना है।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि हम क्षेत्र में वे जाएंगे जो संभव है वह करेंगे वे भी लालगंज की जीत दिलाने के लिए जी-जान लगा देंगे। उन्होंने कार्यकतार्ओं से सवाल किया कि क्या जात के नाम पर वोट और भ्रष्टाचार करने वालों को वोट देंगे। वोट वैसे लोगों के दीजिए जो ईमानदार है।तभी ईमानदारी से काम होगा।उन्होंने कार्यकतार्ओं से कहा कि प्रण लीजिए कि हम भ्रष्ट लोगों को वोट नहीं देंगे ।

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद ने कहा कि आज का नामांकन ऐतिहासिक रहा । आज यह देख कर यह लगता है कि यहां जनता का आशीर्वाद खूब मिल रहा है। आप सभी अपना आशीर्वाद अपने प्रत्याशी को ऐसे ही देते रहे।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, डा धर्मेंद्र सिंह,पूर्व मंत्री यशवंत सिंह,जिला प्रभारी मुराहू राजभर,लोक सभा प्रभारी घनश्याम सिंह पटेल,संयोजक विनोद राय,सांसद संगीता आजाद,विधान परिषद सदस्य राम सूरत राजभर,पूर्व प्रत्याशी निजामाबाद मनोज यादव,कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा,पूर्व विधायक अरुण कान्त यादव,निवर्तमान जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम नाथ सिंह,प्रेम नारायण पाण्डेय,जिला महामंत्री हरीश तिवारी,जिला मंत्री अजय यादव,संतोष गौंड,शैलेंद्र यादव,मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह,पंकज राय आदि मौजूद रहे

Azamgarh

May 01 2024, 16:47

आजमगढ़ : एसडीएम ने किया फूलपुर में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर नगर पंचायत में दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह के द्वारा किया गया । इस दौरान आज के दौर डिजिटल लाइबेरी की उपयोगिता के बारे में चर्चा किया गया ।

फूलपुर नगर के पुरानी मिर्चा मंडी में दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह के द्वारा किया गया । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में लाइब्रेरी का बड़ा महत्व है ।

फूलपुर में डिजिटल लाइब्रेरी के हो जाने से प्रतियोगी छात्र छात्राओं को तैयारी के लिए यह सुविधा जरूरी था , डिजिटल लाइबेरी हो जाने से फूलपुर के लिए बरदान साबित होगा । वही दिवाकर मिश्रा ने कहा कि दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी में आज के आधुनिकता के दौर में सभी सुविधाएं मौजूद हैं ।

इस अवसर पर उमाशंकर , दिवाकर मिश्रा ,अखिलेश, अनिल, महेन्द गुप्ता ,विक्रम सिंह, प्रीति पाण्डेय ,शबेनूर आदि लोग रहे ।

Azamgarh

May 01 2024, 16:46

आजमगढ़::वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में श्रम दिवस कार्यक्रम मनाया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में श्रम दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रमायुक्त आज़मगढ़ राजेश पाल, शिव गोविंद सिंह प्रबंध निदेशक वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

तत्पश्चात बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के गाने जैसे हम तो मजदूर हैं ... नाटक दैनिक जीवन में मजदूरों का महत्व तथा दिव्यांशु ने भाषण के माध्यम से श्रमिकों के महत्व, योगदान व उनकी जरूरतों का आभास कराया।

मुख्य अतिथि ने श्रम और भाग्य को परिभाषित करते हुवे जीवन में श्रम को परिभाषित करते हुवे बताया कि श्रम से असम्भव भी सम्भव हो जाता हैं।बैठ भाग्य की बाट जोहना, यह तो कोरा भ्रम है।

अपना भाग्य विधाता सम्बल, हर दम अपना श्रम है।

मानवता का मान इसी में, जीवन सरस निहित है।

निरालम्ब वह मनुज, कि जो, नीरस है श्रम विरहित हैं।

प्रधानचार्य डॉली शर्मा ने कहा कि

मनुष्य मात्र का उद्देश्य सुख की प्राप्ति है। मनुष्य से लेकर चींटी और हाथी तक प्रत्येक जीव सुख चाहता है एवं दु:ख से छुटकारा पाने का इच्छुक है। सुख का मूल कारण ज्ञान है और ज्ञान की प्राप्ति बिना श्रम के नहीं हो सकती। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि सुख का साधन श्रम है। बिना श्रम के मनुष्य कभी भी सुखी नहीं हो सकता। वास्तविकता तो यह है कि बिना श्रम के कोई भी काम हो ही नहीं सकता। श्रम जीवन की कुंजी है।

श्रमजीवी यश पाता है, स्वास्थ्य, शान्तिधन, शौर्य-आनन्द।

स्वावलम्बन भरी साधुता, पद-वैभव, श्रम के आनंद।

प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने कहा कि वास्तव में श्रम का ही दूसरा नाम भाग्य है। श्रम के बिना भाग्य की कोई सत्ता ही नहीं है। मैं अपने भाग्य का स्वयं निर्माता हूँ। मेरा श्रम ही मेरे भाग्य का निर्माण करता है। अपने भाग्य को अच्छा-बुरा बनाना मनुष्य के अपने ही हाथ में है। वास्तव में भाग्य के भरोसे पर हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहना कायरता है। श्रम के बिना आप से आप कोई काम हो ही नहीं सकता। यदि रोगी भाग्य के भरोसे बैठा रहे, रोग के नाश के लिए भाग-दौड़ न करे तो दुष्परिणाम निश्चित है।

बिना श्रम के हम जीवन में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकते, यहाँ तक कि भोजन भी बिना श्रम के पेट में नहीं पहुँचता।

श्रम शक्ति को देखते हुवे नेपोलियन बोनापार्ट ने कहा था कि “संसार में असम्भव कोई काम नहीं। असम्भव शब्द को तो केवल मुखों के शब्दकोष में ही ढूँढा जा सकता है।”

नास्ति किंचिद् श्रमात् असाध्यं, तेन श्रमपरोभव॥ श्रम यज्ञ से बढ़कर है, श्रम ही परमतप है, श्रम से कुछ भी असाध्य नहीं है; अत: श्रमवान बनो।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलों से सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को श्रम दिवस के अवसर पर उपहार देकर सम्मानित किया गया जिसके लिये श्रमायुक्त महोदय ने विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि राजेश पाल श्रमायुक्त व अनिल कुमार सिंह स्टेनो को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संचालन अंशिका सिंह, अनन्या यादव व सुप्रिया राय ने किया तथा स्वागत सम्बोधन प्रधानचार्या डॉली शर्मा व धन्यवाद प्रबंध निदेशक शिव गोविन्द सिंह ने किया। इस अवसर पर किशन मिश्रा, विवेक मिश्रा, फहीम अहमद, रीना यादव, सुबिया सईद आदि लोग उपस्थित रहे।