आजमगढ़ : बीआरसी पर हुआ इएड ने प्रधानाध्यपको के साथ किया किया बैठक ,5 प्रधानाध्यपकों को किया गया सम्मानित
सिद्धेश्वर पाण्डेय , आजमगढ़ । ब्लॉक संसाधन केंद्र पवई पर खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक बैठक किया गया । इस दौरान सुदृढ़ शिक्षा के सम्बंध में सहयोग विषयक बिंदुओं पर ए आर पी और प्रधानाध्यापकों की दो पालियों में बैठक आयोजित हुआ । उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाले 5 प्रधानाध्यापकों को खंड शिक्षाधिकारी के सम्मानित करते हुए अम्बारी कम्पोजिट विद्यालय के शैक्षणिक गुणवत्ता की सराहना किया ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी पवई सन्तोष कुमार सिंह ने स्कूल चलो अभियान के तहत अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन और उपस्थिति के लिए रैली, अभिभावक संपर्क, अभिभावक शिक्षक बैठक, एस एम सी बैठक
,मिशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी पैरामीटर से विद्यालय को संतृप्त करना,
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना निपुण भारत मिशन के अंतर्गत दिसंबर २०२४ तक निपुण ब्लॉक बनाने हेतु कार्य योजना एवं रणनीति ,
निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभाग द्वारा प्रदत्त शिक्षक संदर्शिका ,प्रिंट रिच मैटेरियल, गणित किट आदि का प्रभावी प्रयोग करना,
निपुण लक्ष्य ऐप , दीक्षा ऐप, शिक्षक सहायक चैटबॉट , निपुण भारत क्विज आदि के सम्बंध में विस्तार से चर्चा किया । वही खण्ड शिक्षाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय अम्बारी के विद्यालय के शैक्षणिक परिवेश पर उदाहरण देते प्रधानाध्यापक राजेश यादव की प्रशंसा किया ।
मीटिंग में खंड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार सिंह द्वारा यूपीएस भिटौरा राम नयन मौर्य को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में ५ छात्रों को सफल कराने , यूपीएस राजापुर रवीन्द्र नाथ एवं यूपीएस हाजीपुर कुदरत एवं दयाराम को अधिक नवीन नामांकन हेतु सम्मानित भी किया गया।
बैठक के अंत में बहाउद्दीनपुर प्रथम के शिक्षामित्र इंद्रावती के निधन पर शोक सभा करते हुए बैठक को समाप्त किया गया। संचालन राम पाल यादव ने किया । इस अवसर पर राम धनी यादव, राम नवल ,अभिषेक यादव, राम प्रताप प्रजापति , राजेश यादव,दीपा यादव, सुधा शंकर त्रिपाठी ,हरिप्रसाद सिंह ,राम सुधार यादव ,सन्तोष पाण्डेय ,नूर आलम ,राम उजागिर ,राम दवर ,जावेद अहमद आदि लोग रहे ।
Apr 30 2024, 19:43