बहन से झगड़ा करने के बाद गुस्से में होकर घर से निकली थी बच्ची, पुलिस ने सकुशल बच्ची को किया बरामद
गया : जिले के डोभी थाना क्षेत्र के बहेरा ओपी अंतर्गत कोठवारा गांव के रहने वाले संजय अग्रवाल की बेटी 24 अप्रैल को कहीं लापता हो गई थी। उसके लापता होते हीं उसकी तलाश परिजन चारों ओर कर-करके थक गए थे। घर के सभी सदस्य बच्ची के लापता होने को लेकर काफी चिंतित और परेशान थे।
वहीं, घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। थाना में आवेदन भी दिया गया था।
हालांकि इसी बीच बच्ची के सकुशल मिलने की जानकारी संजय अग्रवाल ने गुरुवार की सुबह दी है। उन्हें वापस सुरक्षित मिल गई है। उन्होंने कहा इसके लिए पुलिस और समाजसेवियों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरी बेटी को सकुशल ढूंढने में पूरा सहयोग किया।
एक दिन पहले डोभी के बहेरा ओपी अंतर्गत कोठवारा गांव की रहने वाले संजय अग्रवाल की बेटी बहन से झगड़ा होने के बाद घर से गुस्से में निकल गई थी। देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन काफी चिंतित हो गए थे। जगह उसकी तलाश की जाने लगी, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा था। बच्ची के सकुशल बरामदगी के लिए लिखित आवेदन बहेरा ओपी पुलिस पदाधिकारी को भी की गई थी।
लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस भी अपने सोर्स के माध्यम से लड़की की सकुशल बरामद करने को लेकर जुट गई थी। उसकी पहचान और जानकारी देने के लिए रिया कुमारी की फोटो सोशल मीडिया व्हाटसएप ग्रुप में हर जगह पोस्ट किया जाने लगा। रिया के मिलने के बाद उसके पिता ने खुशी जताई है।
गया से मनीष कुमार
Apr 25 2024, 18:28