वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा निर्णय, मतदान के समय में किया परिवर्तन

पटना : 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर मतदान के समय में परिवर्तन किया गया है।

आयोग ने दूसरे चरण के बांका लोकसभा क्षेत्र के 172 मतदान केन्द्रो के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इन स्थानों पर 7:00 बजे से लेकर 4:00 तक चुनाव होना था। अब इन स्थानों पर 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चुनाव होगा।

यह परिवर्तन वोटिंग प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर किया गया है।

बता दें प्रथम चरण में मतदान का प्रतिशत कम रहा था। वर्ष 2019 की तुलना में इसबार मतदान में तकरीबन 5 से 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। जिसे चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। जिसके बाद यह बड़ा निर्णय लिया गया है। 

पटना से मनीष प्रसाद

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-बैग भर-भरकर नोट ला रहे नड्डा और चुनावी सभा में बांटा जा रहा है

पटना : लोकसभा चुनाव के इस दौर में सभी पार्टियां अपने विपक्षी दलों पर एक से एक आरोप लगा रही है। इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि हमको खबर आ रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नोटो से भरा बहुत सारा बैग उठा उठा कर लाए हैं और जहां-जहां चुनाव है वहां बांट रहे हैं। चेक करवा लीजिए। हम झूठ नहीं बोल रहे हैं। एजेंसियां खुलकर मदद कर रही है उनको दिल्ली से पांच बैग भर भर कर ला रहे हैं और क्षेत्र में बांटा जा रहा है।

वहीं पप्पू यादव और इंडिया-एनडीए की बात करने पर तेजस्वी ने कहा कि व्यक्ति विशेष की बात नहीं कर रहे हैं पूरे देश में दो गठबंधनों के बीच में लड़ाई है। एक इंडिया है और एक एनडीए है। एक संविधान को बचाना चाहती है एक नागपुरिया कानून को लाना चाहती है। जो इंडिया के साथ है वह संविधान को बचाएंगे। जो नहीं है वह संविधान के खिलाफ है। कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है और हम सब लोग मजबूती के साथ दूसरे चरण की पांचो सीट जीत रहे लिख लीजिए। 

पीएम के बयान की अगर इंडिया की सरकार आ गई तो मां बहनों की मंगलसूत्र भी नहीं बचेंगे। इस पर तेजस्वी ने कहा आज स्थिति आ गई है जिसकी भी पुश्तैनी संपत्ति थी महंगाई की वजह से उसको बेचना पड़ रहा है यह मोदी जी के राज्य में। जहां तक सोने की बात है मंगलसूत्र की बात है तो सोने के दाम कितना बढ़ गया है सोना महंगा हो गया है आज मोदी जी के वजह से हमारे गरीब बहनो जो है मंगलसूत्र नहीं खरीद पाती है। जहां तक मंगलसूत्र छीनने की बात है अगर कहा जाए तो पुलवामा में जो हुआ किसका सुहाग छिन गया था मंगलसूत्र किसके लिए पहनते हैं। सुहाग हमारा पति वह सुरक्षित रहे उसकी लंबी आयु की के लिए पहना जाता है। लेकिन पुलवामा में जो हुआ किसने सुहाग उनका छीना चीन बार-बार अटैक करता है जवान हमारे शहीद होते हैं किसकी वजह से हमारे जवान शहीद होते नोटबंदी में कई लोग लाइन में मर गए किसने छीना सुहाग, किसान आंदोलन में 800 भाई शहीद हो गए किसने उनका सुहाग छीना कोविद में जो लोग मारे किसकी वजह से मारे इधर-उधर की बात ना करें। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि 10 साल तक उन्होंने क्या किया।  

वहीं जेपी नड्डा के बिहार चुनाव प्रचार में आने पर तेजस्वी ने कहा कि हमको खबर आ रहा है कि वह बहुत सारा बैग उठा उठा कर लाए हैं और जहां-जहां चुनाव है वहां बांट रहे हैं चेक करवा लीजिए। हम झूठ नहीं बोल रहे हैं एजेंसियां खुलकर मदद कर रही है उनको दिल्ली से पांच बैग भर भर कर ला रहे हैं और क्षेत्र में बांटा जा रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कांग्रेस और राजद पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का लगाया आरोप, कांग्रेस नेता राहुल गांधी से किया यह सवाल

पटना - बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा कांग्रेस और राजद पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की नीति अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से तीखा सवाल करते हुए जवाब मांगा। 

आज राजधानी पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर पर ऋतुराज सिन्हा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतु राज सिन्हा ने कांग्रेस आरजेडी और इंडी एलायंस के असली चेहरे को लेकर कहा कि इंडी गठबंधन सिर्फ तुष्टिकरण के मुद्दे की बात करेंगे। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि कांग्रेस और इंडिया एलियंस का एजेंडा अल्पसंख्यकों को लेकर क्या है।

कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि देश का एक्सरे कर देंगे, जाति, धर्म का सर्वेक्षण करवाएंगे। कांग्रेस सुनिश्चित करे कि अल्पसंख्यक को शिक्षा और नौकरी में उचित अवसर प्रदान हो। कांग्रेस का एजेंडा तुष्टिकरण का एजेंडा है।

कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट मनमोहन सरकार ने बनाई थी और अल्पसंख्यकों के विषय में उसमें कहा गया था कि देश में आरक्षण पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है ,दलितों से बुरी हालत अल्पसंख्यकों की है।

वहीं 2006 में रघुराज कमिटी की रिपोर्ट में कहा गया था कि देश के अल्पसंख्यकों को 15 प्रतिशत आरक्षण अतिपिछड़ों से पहले मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी व तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा है कि अतिपिछड़ों के हितैषी बनने का जो इंडी गठबंधन ढोंग कर रही है,जनता इन सभी चीजों को देख रही है और चुनाव में इनको माकूल जवाब देगी।

वहीं NRC और UCC पर भी उन्होंने तेजस्वी यादव एवं राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि इसे लागू करने पर वो क्या सोंचते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना साहिब से कांग्रेसी द्वारा अंशुल अभिजीत को प्रत्याशी जाने पर बोले रविशंकर प्रसाद, उनका स्वागत है

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री पटना साहिब से भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के खिलाफ कांग्रेस द्वारा फ अंशुल अभिजीत को प्रत्याशी बनाया गया है। मीडिआ द्वारा इस बावत सवाल किए जाने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि मैं अपने खिलाफ उम्मीदवार का नाम नहीं लेता। उनका स्वागत है, लेकिन हमारी जीत प्रभावी भी होगी और हमारी जीत प्रमाणिक भी होगी।

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विवादास्पद बयान पर उन्होंने कहा कि यह उनकी मानसिकता है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता हूं। 

उन्होंने कहा इसलिए वह हार गए हैं और मैं आग्रह करता हूं कि इस तरह के शब्द का प्रयोग़ नहीं करें। 

पटना से मनीष प्रसाद

बीजेपी सांसद भोजपुरी सिने अभिनेता मनोज तिवारी का अपने प्रतिद्वंदी कन्हैया को लेकर दिया यह बड़ा बयान : कहा-बेगूसराय में हुई थी हार, दिल्ली वाले

पटना : बीजेपी सांसद और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी पटना पहुंचे। जहां से वे अररिया में चुनाव के लिए हुए रवाना हुए। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए मनोज तिवारी ने कहा चुनावी माहौल अच्छी तरह आप देख रहे हैं। देश का भाव बहुत अच्छा है। इतनी गर्मी के बावजूद भी लोगों का उत्साह बहुत अच्छा है और हमें पूरा विश्वास है कि बिहार में भी इस बार भी हम लोग स्वीप करेंगे। 

उन्होंने कहा कि आज मैं अररिया जा रहा हूं बिहार के लोगों को और बिहार के धरती को मैं प्रणाम करता हूं। आज पहले दिन में बिहार में प्रचार शुरू कर रहा हूं। लोगों का भाव बहुत अच्छा है विपक्ष अपना परिचय दे चुका है विपक्ष से इंडिया गठबंधन ने अपना परिचय दे दिया है। कांग्रेस का यह कहना कि देश के लोगों की प्रॉपर्टी की समीक्षा करेंगे सोने चांदी की समीक्षा करेंगे अल्पसंख्यक में मुस्लिम में उसको हम बराबर बराबर बांट देंगे मैं समझता हूं इसके बाद आप कुछ बताने की जरूरत नहीं रह गई है कि और देश को बांटने में लगे हुए लोग साफ हो जायेगे।

तेजस्वी के ये कहने की एनडीए का सुपरा साफ हो जाएगा पर मनोज तिवारी ने कहा कि गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। उनको बड़े-बड़े झटके लगे हैं बिहार की जनता उनको और उनके पार्टी को सोच को समझ चुकी है कोई चांस नहीं है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार हमें लगता है कि वह 400 से 418 भी हो सकता है और नया रिकॉर्ड हो सकता है। 

कन्हैया कुमार के दिल्ली सीट से उनके खिलाप चुनाव लड़ने पर तिवारी ने कहा बेगूसराय में 4 लाख से हराकर भेजा था और दिल्ली वाले 5 लाख से ज्यादा हराकर भेजेंगे। क्योंकि यह टुकड़े-टुकड़े गैंग को देश का कोई व्यक्ति स्वीकार करने वाला नहीं है।

प्रधानमंत्री पर लगातार दिए गए बयान पर मनोज तिवारी ने कहा कि रोहिणी आचार्य का बयान देखिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखिए इंडी जो सनातन को नष्ट करने की भाषा है। कुल मिलाकर समय आ गया है कि मानसिक संतुलन घमंडियां गठबंधन का खो चुका है और जब कोई रसातल में जाने लगता है तो इसी तरह की भाषा निकलती है। 

पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने पर मनोज तिवारी ने कहा पवन बाबू से हम बात करेंगे कि वह राष्ट्रवादी व्यक्ति है। इसलिए राष्ट्र के विकास में अपना सहयोग करें उनको आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन खुद पवन सिंह ने वहां से मना कर दिया लेकिन भविष्य में उनका ध्यान रखा जाएगा। हम पवन से बात करेंगे पवन बहुत अच्छा लड़का है। हमारा छोटा भाई है हम उससे बात करेंगे। ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे कोशिश कर करेंगे कि हम उससे बात करके उसको समझा दे और भी जो भाई लोग बिहार में कहीं अपने के राष्ट्रवादी जो आप राष्ट्रवादी है जो रास्ता से भटक गए है हम सबको संपर्क में है और सबको समझा देंगे अच्छा रिजल्ट होगा। 

मनोज तिवारी ने कहा देश के बच्चों के भविष्य के लिए इस देश के विकसित भारत के लिए हम सबसे प्रार्थना करते हैं कि चाहे जितनी गर्मी हो चाहे जितनी ताप को भारतीय जनता पार्टी को जीता करके मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाएं। देश क्या पूरे देश का मंगलसूत्र पहन लीजिए पूरे देश का हम क्या कहें उन्होंने खुद लिखा है हम सारे गहना जो होंगे उसकी समीक्षा करेंगे और जिनके ज्यादा बच्चे होंगे उनमें बांट देंगे। इसका मतलब है मंगलसूत्र भी छीन लेंगे। मंगलसूत्र छीनने वालों तुम तो अपने परिवार की मंगलसूत्र की बात करते हैं यह पूरे देश के मंगलसूत्र कुछ नहीं देश के गरीब से लेकर और हर व्यक्ति जवाब देगा पूरे घमंडीया का गठबंधन को।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना साहिब से कांग्रेस ने अंशुल अभिजीत को बनाया प्रत्याशी

पटना : कांग्रेस ने पटना साहिब से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। रवि शंकर प्रसाद के मुकाबले कांग्रेस ने मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत को अपना प्रत्याशी बनाया हैं। 

अंशुल अभिजीत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे को समस्तीपुर से टिकट मिलने पर चिराग पासवान की सामने आई गंभीर प्रतिक्रिया, कांग्रेस-राजद पर लगाया गंभीर आरोप

 

पटना : कांग्रेस ने बिहार सरकार में मंत्री जदयू नेता महेश्वर हजारी के बेटे को समस्तीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें समस्तीपुर सीट से पहले बिहार सरकार में मंत्री व जदयू के ही नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को लोजपा (आर) ने अपना प्रत्याशी बनाया है। 

अब इस मामले को लेकर लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। जब उनसे पूछा गया कि महेश्वर हजारी के बेटे को कांग्रेस ने आपके उम्मीदवार शांभवी चौधरी के खिलाफ टिकट दिया है। इसपर चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। 

उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने अनुसूचित जाति को तोड़ा है। यह वही लोग हैं जो रामविलास के खिलाफ लगे रहे। हमारे कम्युनिटी को तोड़ने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। यह वही लोग हैं जिन लोगों ने हमारे समुदाय को तोड़ा है यह वही लोग हैं। निश्चित तौर पर यह चुनाव का समय है वह जो जनता फैसला करेगी।

चिराग ने कहा कि लेकिन हमें नहीं लगता है कि हमारे कम्युनिटी का कोई भी सदस्य उनके साथ जाएगा। उन्होंने कहा कि वही लोग हैं जो रामविलास जी को गाली देते रहे और आज उनके साथ चुनाव लड़ रहे हैं। जिन्होंने हमारे माता जी को गाली दी है।

पटना से मनीष प्रसाद

इंडी गठबंधन के घोषणा पत्र के विरोध में भाजपा ने जारी किया आरोप पत्र, जानिए

पटना - बिहार भाजपा ने आज इंडी गठबंधन के घोषणा पत्र के विरोध में एक आरोप पत्र जारी किया जिसका नाम ' महा ठगबंधन बिहार को पीछे करते परिवारवादी ' रखा गया है। 17 पेज वाले इस आरोप पत्र में बिहार गणराज्य से ,'गन' राज, कांग्रेस के पाप, राजद की लूट सहित 11 विषयों को सिलसिलेवार वर्णन किया गया है। 

भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य नेताओं ने आरोप पत्र जारी किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष गठबंधन यूपीए का नाम बदलकर नकली राष्ट्रवाद दिखाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यह भारत को श्रेष्ठ करने वाले लोग नहीं बल्कि ये भारत को तोड़ने वाले संगठन के लोग हैं। 

श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जब 55 साल सत्ता में रही तो कोयला घोटाला, 2जी घोटाला और जीजाजी का भी घोटाला हुआ । राजद जब भी सत्ता में रही तो भ्रष्टाचार के आकंठ डूबी रही। राजद के दौर में चारा खा गए तो अलकतरा पी लिया गया। उन्होंने कहा कि लालू जी का जीवन ही परिवार के लिए समर्पित हो गया। सही अर्थों में इन्होंने कभी गरीबों की चिंता नहीं की बिहार में घोटालों की सीरीज बन गयी। मुख्यमंत्री रहते हुए वे चारा के आरोप में आरोप सिद्ध हुआ और सजा हुई। राहुल गांधी द्वारा जब अध्यादेश फाड़ा गया, उसके बाद अब लालू जी अब मुखिया भी नहीं बन सकते। 

उन्होंने कहा कि एनडीए के साथियों ने तो प्रमाण दिया था, उससे यह साबित हुआ कि लालू प्रसाद भ्रष्टाचार में लिप्त थे। उन्होंने कहा कि इस आरोप पत्र में ठगबंधन के पाप को बताने का काम किया। 1984 में जो दंगा हुआ उसमे कांग्रेस का हाथ था , भागलपुर में जो दंगे हुए उसमे भी कांग्रेस का हाथ था। एनडीए की सरकार बनी तो आरोपियों को सजा हुई और पीड़ितों को मुआवजा भी दिया गया। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस का भ्र्ष्टाचार को देश की जनता जान रही है।

श्री चौधरी ने कहा कि भारत को आज ऐसा प्रधानमन्त्री मिला है जो देश को श्रेष्ठ और प्रदेश को भी श्रेष्ठ बनाने में लगे हुए हैं।उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यूपीए के 10 साल में बिहार को जितनी राशि केंद्र से मिली थी उससे ज्यादा राशि एनडीए की सरकार में मिली है। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक तो परिवारवाद पर विश्वास करती है जबकि राजद का एक परिवार के प्रति ही जीवन है। ठगबंधन के लोग भारत को लूटने का काम करेंगे नवजवानों को ठगने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि राजद के युवराज 17 महीने तक सरकार में रहे लेकिन अपने विभाग में एक भी नौकरी नहीं निकाल सके।

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को न्याय पत्र नाम दिया गया है जबकि सही अर्थ में यह देश के लोगों के लिए अन्याय पत्र है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में 17 बार अल्पसंख्यक लिखा गया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक भाषण का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबन्धन को जीतना नहीं है। 

इस प्रेस वार्ता में इनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, रणवीर नन्दन, संजय टाइगर, दानिश इकबाल उपस्थित रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव के चुनाव में मद्दे की बात होनी चाहिए पर किया पलटवार, कहा-मैं उनकी बात से सहमत, लेकिन पहले वे इसका जवाब

पटना – लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में जहां एनडीए द्वारा बार-बार बिहार में राजद के शासन काल की बात की जा रही है। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर परिवारवाद करने का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव जोर-शोर से इस बात का प्रचार कर रहे है कि चुनाव में मुद्दे पर बात होनी चाहिए। लेकिन पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार कहीं भी कोई मुद्दे की बात नहीं कर रहे है। 

इधर तेजस्वी के इस आरोप पर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठबन मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मैं तेजस्वी की बात से पूरी तरह सहमत हूं कि चुनाव में मुद्दे पर बात होनी चाहिए। अगला चरण का चुनाव सीमांचल में है। सीमांचल की चार सीटों पर चुनाव है।

उन्होंने कहा कि सीमांचल के मुद्दे की बात करते हैं। तेजस्वी से मेरा सवाल है। तेजस्वी जी 2011 की जनसंख्या जनगणना सेंसेक्स का रिपोर्ट 2011 के पहले के जनगणना का रिपोर्ट निकाल कर देखिए। बिहार की जनता को बताइए। सीमांचल की जनता को बताइए। बहुसंख्यक समाज सीमांचल में अल्पसंख्यक कैसे हो गया। तेजस्वी यह बताइए कि सीमांचल में हर एक बेटी के मां-बाप आज चिंता में क्यों है? 

यह बताइए कि सीमांचल घुसपैठ का केंद्र बिहार में क्यों बनता जा रहा है। यह बताइए कि सीमांचल तस्करी का केंद्र बिहार में क्यों बनता जा रहा है। यह बताइए कि सीमांचल में वैश्य समाज कारोबारी लोग क्यों वहां से कारोबार हटा रहे हैं। यह बताइए कि युवाओं का सीमांचल क्यों पलायन सबसे अधिक हो रहा है। 

तेजस्वी जी अगर मुद्दे की बात करनी है और सीमांचल में चुनाव होना है तो सीमांचल की जनता को इन सवालों का जवाब दीजिए।

पटना से मनीष प्रसाद

जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा का बड़ा दावा, बिहार में 40 के 40 और पूरे देश में 400 के पार सीट पर एनडीए का होगा कब्जा

पटना – जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा ने बड़ा दावा किया है। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 के 40 सीट और पूरे देश में 400 के पार सीट पर एनडीए की जीत होने जा रही है। 

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए शालिनी मिश्रा ने कहा कि इसबार लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीट आ रही है और बिहार मे सभी सीट जीतेंगे। कहा कि एनडीए हर हालत में जो हालात देश में है उसमें एनडीए पूरी तरह से पूर्ण बहुमत प्रचंड बहुमत से जीतेगी और बिहार में हम लोग पूरी 40 सीट जीतेंगे। 

तेजस्वी यादव के बयान की पहले चरण के मतदान में एनडीए एक की सीट नहीं जीत रही है। इसपर उन्होंने कहा कि वह तो कहेंगे ही। कोई नहीं कहता है कि हम हारेंगे। लेकिन जब चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा तो आपको पता चल जाएगा एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। विधायक शालिनी मिश्रा इतनी आश्वस्त थी कि उन्होंने कहा कि 400 सीट तो निश्चित ही है उम्मीद है कि 500 नहीं हो जाए। 

बीमा भारती के पूर्णिया से लड़ने पर शालिनी मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी पूर्णिया कल गए थे तो भीड़ नही थी तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या स्थिति हुआ होगी। लेकिन वहां पर बीमा जी क्या दुर्दशा करवा रही हैं आप लोग भी देख रहे है। बीमा भारती अपनी दुर्दशा करने के लिए राजद में गई है और दुर्दशा उनकी होगी।

पटना से मनीष प्रसाद