पटना साहिब से कांग्रेसी द्वारा अंशुल अभिजीत को प्रत्याशी जाने पर बोले रविशंकर प्रसाद, उनका स्वागत है

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री पटना साहिब से भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के खिलाफ कांग्रेस द्वारा फ अंशुल अभिजीत को प्रत्याशी बनाया गया है। मीडिआ द्वारा इस बावत सवाल किए जाने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि मैं अपने खिलाफ उम्मीदवार का नाम नहीं लेता। उनका स्वागत है, लेकिन हमारी जीत प्रभावी भी होगी और हमारी जीत प्रमाणिक भी होगी।

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विवादास्पद बयान पर उन्होंने कहा कि यह उनकी मानसिकता है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता हूं। 

उन्होंने कहा इसलिए वह हार गए हैं और मैं आग्रह करता हूं कि इस तरह के शब्द का प्रयोग़ नहीं करें। 

पटना से मनीष प्रसाद

बीजेपी सांसद भोजपुरी सिने अभिनेता मनोज तिवारी का अपने प्रतिद्वंदी कन्हैया को लेकर दिया यह बड़ा बयान : कहा-बेगूसराय में हुई थी हार, दिल्ली वाले

पटना : बीजेपी सांसद और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी पटना पहुंचे। जहां से वे अररिया में चुनाव के लिए हुए रवाना हुए। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए मनोज तिवारी ने कहा चुनावी माहौल अच्छी तरह आप देख रहे हैं। देश का भाव बहुत अच्छा है। इतनी गर्मी के बावजूद भी लोगों का उत्साह बहुत अच्छा है और हमें पूरा विश्वास है कि बिहार में भी इस बार भी हम लोग स्वीप करेंगे। 

उन्होंने कहा कि आज मैं अररिया जा रहा हूं बिहार के लोगों को और बिहार के धरती को मैं प्रणाम करता हूं। आज पहले दिन में बिहार में प्रचार शुरू कर रहा हूं। लोगों का भाव बहुत अच्छा है विपक्ष अपना परिचय दे चुका है विपक्ष से इंडिया गठबंधन ने अपना परिचय दे दिया है। कांग्रेस का यह कहना कि देश के लोगों की प्रॉपर्टी की समीक्षा करेंगे सोने चांदी की समीक्षा करेंगे अल्पसंख्यक में मुस्लिम में उसको हम बराबर बराबर बांट देंगे मैं समझता हूं इसके बाद आप कुछ बताने की जरूरत नहीं रह गई है कि और देश को बांटने में लगे हुए लोग साफ हो जायेगे।

तेजस्वी के ये कहने की एनडीए का सुपरा साफ हो जाएगा पर मनोज तिवारी ने कहा कि गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। उनको बड़े-बड़े झटके लगे हैं बिहार की जनता उनको और उनके पार्टी को सोच को समझ चुकी है कोई चांस नहीं है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार हमें लगता है कि वह 400 से 418 भी हो सकता है और नया रिकॉर्ड हो सकता है। 

कन्हैया कुमार के दिल्ली सीट से उनके खिलाप चुनाव लड़ने पर तिवारी ने कहा बेगूसराय में 4 लाख से हराकर भेजा था और दिल्ली वाले 5 लाख से ज्यादा हराकर भेजेंगे। क्योंकि यह टुकड़े-टुकड़े गैंग को देश का कोई व्यक्ति स्वीकार करने वाला नहीं है।

प्रधानमंत्री पर लगातार दिए गए बयान पर मनोज तिवारी ने कहा कि रोहिणी आचार्य का बयान देखिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखिए इंडी जो सनातन को नष्ट करने की भाषा है। कुल मिलाकर समय आ गया है कि मानसिक संतुलन घमंडियां गठबंधन का खो चुका है और जब कोई रसातल में जाने लगता है तो इसी तरह की भाषा निकलती है। 

पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने पर मनोज तिवारी ने कहा पवन बाबू से हम बात करेंगे कि वह राष्ट्रवादी व्यक्ति है। इसलिए राष्ट्र के विकास में अपना सहयोग करें उनको आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन खुद पवन सिंह ने वहां से मना कर दिया लेकिन भविष्य में उनका ध्यान रखा जाएगा। हम पवन से बात करेंगे पवन बहुत अच्छा लड़का है। हमारा छोटा भाई है हम उससे बात करेंगे। ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे कोशिश कर करेंगे कि हम उससे बात करके उसको समझा दे और भी जो भाई लोग बिहार में कहीं अपने के राष्ट्रवादी जो आप राष्ट्रवादी है जो रास्ता से भटक गए है हम सबको संपर्क में है और सबको समझा देंगे अच्छा रिजल्ट होगा। 

मनोज तिवारी ने कहा देश के बच्चों के भविष्य के लिए इस देश के विकसित भारत के लिए हम सबसे प्रार्थना करते हैं कि चाहे जितनी गर्मी हो चाहे जितनी ताप को भारतीय जनता पार्टी को जीता करके मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाएं। देश क्या पूरे देश का मंगलसूत्र पहन लीजिए पूरे देश का हम क्या कहें उन्होंने खुद लिखा है हम सारे गहना जो होंगे उसकी समीक्षा करेंगे और जिनके ज्यादा बच्चे होंगे उनमें बांट देंगे। इसका मतलब है मंगलसूत्र भी छीन लेंगे। मंगलसूत्र छीनने वालों तुम तो अपने परिवार की मंगलसूत्र की बात करते हैं यह पूरे देश के मंगलसूत्र कुछ नहीं देश के गरीब से लेकर और हर व्यक्ति जवाब देगा पूरे घमंडीया का गठबंधन को।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना साहिब से कांग्रेस ने अंशुल अभिजीत को बनाया प्रत्याशी

पटना : कांग्रेस ने पटना साहिब से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। रवि शंकर प्रसाद के मुकाबले कांग्रेस ने मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत को अपना प्रत्याशी बनाया हैं। 

अंशुल अभिजीत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे को समस्तीपुर से टिकट मिलने पर चिराग पासवान की सामने आई गंभीर प्रतिक्रिया, कांग्रेस-राजद पर लगाया गंभीर आरोप

 

पटना : कांग्रेस ने बिहार सरकार में मंत्री जदयू नेता महेश्वर हजारी के बेटे को समस्तीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें समस्तीपुर सीट से पहले बिहार सरकार में मंत्री व जदयू के ही नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को लोजपा (आर) ने अपना प्रत्याशी बनाया है। 

अब इस मामले को लेकर लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। जब उनसे पूछा गया कि महेश्वर हजारी के बेटे को कांग्रेस ने आपके उम्मीदवार शांभवी चौधरी के खिलाफ टिकट दिया है। इसपर चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। 

उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने अनुसूचित जाति को तोड़ा है। यह वही लोग हैं जो रामविलास के खिलाफ लगे रहे। हमारे कम्युनिटी को तोड़ने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। यह वही लोग हैं जिन लोगों ने हमारे समुदाय को तोड़ा है यह वही लोग हैं। निश्चित तौर पर यह चुनाव का समय है वह जो जनता फैसला करेगी।

चिराग ने कहा कि लेकिन हमें नहीं लगता है कि हमारे कम्युनिटी का कोई भी सदस्य उनके साथ जाएगा। उन्होंने कहा कि वही लोग हैं जो रामविलास जी को गाली देते रहे और आज उनके साथ चुनाव लड़ रहे हैं। जिन्होंने हमारे माता जी को गाली दी है।

पटना से मनीष प्रसाद

इंडी गठबंधन के घोषणा पत्र के विरोध में भाजपा ने जारी किया आरोप पत्र, जानिए

पटना - बिहार भाजपा ने आज इंडी गठबंधन के घोषणा पत्र के विरोध में एक आरोप पत्र जारी किया जिसका नाम ' महा ठगबंधन बिहार को पीछे करते परिवारवादी ' रखा गया है। 17 पेज वाले इस आरोप पत्र में बिहार गणराज्य से ,'गन' राज, कांग्रेस के पाप, राजद की लूट सहित 11 विषयों को सिलसिलेवार वर्णन किया गया है। 

भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य नेताओं ने आरोप पत्र जारी किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष गठबंधन यूपीए का नाम बदलकर नकली राष्ट्रवाद दिखाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यह भारत को श्रेष्ठ करने वाले लोग नहीं बल्कि ये भारत को तोड़ने वाले संगठन के लोग हैं। 

श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जब 55 साल सत्ता में रही तो कोयला घोटाला, 2जी घोटाला और जीजाजी का भी घोटाला हुआ । राजद जब भी सत्ता में रही तो भ्रष्टाचार के आकंठ डूबी रही। राजद के दौर में चारा खा गए तो अलकतरा पी लिया गया। उन्होंने कहा कि लालू जी का जीवन ही परिवार के लिए समर्पित हो गया। सही अर्थों में इन्होंने कभी गरीबों की चिंता नहीं की बिहार में घोटालों की सीरीज बन गयी। मुख्यमंत्री रहते हुए वे चारा के आरोप में आरोप सिद्ध हुआ और सजा हुई। राहुल गांधी द्वारा जब अध्यादेश फाड़ा गया, उसके बाद अब लालू जी अब मुखिया भी नहीं बन सकते। 

उन्होंने कहा कि एनडीए के साथियों ने तो प्रमाण दिया था, उससे यह साबित हुआ कि लालू प्रसाद भ्रष्टाचार में लिप्त थे। उन्होंने कहा कि इस आरोप पत्र में ठगबंधन के पाप को बताने का काम किया। 1984 में जो दंगा हुआ उसमे कांग्रेस का हाथ था , भागलपुर में जो दंगे हुए उसमे भी कांग्रेस का हाथ था। एनडीए की सरकार बनी तो आरोपियों को सजा हुई और पीड़ितों को मुआवजा भी दिया गया। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस का भ्र्ष्टाचार को देश की जनता जान रही है।

श्री चौधरी ने कहा कि भारत को आज ऐसा प्रधानमन्त्री मिला है जो देश को श्रेष्ठ और प्रदेश को भी श्रेष्ठ बनाने में लगे हुए हैं।उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यूपीए के 10 साल में बिहार को जितनी राशि केंद्र से मिली थी उससे ज्यादा राशि एनडीए की सरकार में मिली है। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक तो परिवारवाद पर विश्वास करती है जबकि राजद का एक परिवार के प्रति ही जीवन है। ठगबंधन के लोग भारत को लूटने का काम करेंगे नवजवानों को ठगने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि राजद के युवराज 17 महीने तक सरकार में रहे लेकिन अपने विभाग में एक भी नौकरी नहीं निकाल सके।

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को न्याय पत्र नाम दिया गया है जबकि सही अर्थ में यह देश के लोगों के लिए अन्याय पत्र है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में 17 बार अल्पसंख्यक लिखा गया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक भाषण का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबन्धन को जीतना नहीं है। 

इस प्रेस वार्ता में इनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, रणवीर नन्दन, संजय टाइगर, दानिश इकबाल उपस्थित रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव के चुनाव में मद्दे की बात होनी चाहिए पर किया पलटवार, कहा-मैं उनकी बात से सहमत, लेकिन पहले वे इसका जवाब

पटना – लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में जहां एनडीए द्वारा बार-बार बिहार में राजद के शासन काल की बात की जा रही है। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर परिवारवाद करने का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव जोर-शोर से इस बात का प्रचार कर रहे है कि चुनाव में मुद्दे पर बात होनी चाहिए। लेकिन पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार कहीं भी कोई मुद्दे की बात नहीं कर रहे है। 

इधर तेजस्वी के इस आरोप पर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठबन मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मैं तेजस्वी की बात से पूरी तरह सहमत हूं कि चुनाव में मुद्दे पर बात होनी चाहिए। अगला चरण का चुनाव सीमांचल में है। सीमांचल की चार सीटों पर चुनाव है।

उन्होंने कहा कि सीमांचल के मुद्दे की बात करते हैं। तेजस्वी से मेरा सवाल है। तेजस्वी जी 2011 की जनसंख्या जनगणना सेंसेक्स का रिपोर्ट 2011 के पहले के जनगणना का रिपोर्ट निकाल कर देखिए। बिहार की जनता को बताइए। सीमांचल की जनता को बताइए। बहुसंख्यक समाज सीमांचल में अल्पसंख्यक कैसे हो गया। तेजस्वी यह बताइए कि सीमांचल में हर एक बेटी के मां-बाप आज चिंता में क्यों है? 

यह बताइए कि सीमांचल घुसपैठ का केंद्र बिहार में क्यों बनता जा रहा है। यह बताइए कि सीमांचल तस्करी का केंद्र बिहार में क्यों बनता जा रहा है। यह बताइए कि सीमांचल में वैश्य समाज कारोबारी लोग क्यों वहां से कारोबार हटा रहे हैं। यह बताइए कि युवाओं का सीमांचल क्यों पलायन सबसे अधिक हो रहा है। 

तेजस्वी जी अगर मुद्दे की बात करनी है और सीमांचल में चुनाव होना है तो सीमांचल की जनता को इन सवालों का जवाब दीजिए।

पटना से मनीष प्रसाद

जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा का बड़ा दावा, बिहार में 40 के 40 और पूरे देश में 400 के पार सीट पर एनडीए का होगा कब्जा

पटना – जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा ने बड़ा दावा किया है। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 के 40 सीट और पूरे देश में 400 के पार सीट पर एनडीए की जीत होने जा रही है। 

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए शालिनी मिश्रा ने कहा कि इसबार लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीट आ रही है और बिहार मे सभी सीट जीतेंगे। कहा कि एनडीए हर हालत में जो हालात देश में है उसमें एनडीए पूरी तरह से पूर्ण बहुमत प्रचंड बहुमत से जीतेगी और बिहार में हम लोग पूरी 40 सीट जीतेंगे। 

तेजस्वी यादव के बयान की पहले चरण के मतदान में एनडीए एक की सीट नहीं जीत रही है। इसपर उन्होंने कहा कि वह तो कहेंगे ही। कोई नहीं कहता है कि हम हारेंगे। लेकिन जब चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा तो आपको पता चल जाएगा एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। विधायक शालिनी मिश्रा इतनी आश्वस्त थी कि उन्होंने कहा कि 400 सीट तो निश्चित ही है उम्मीद है कि 500 नहीं हो जाए। 

बीमा भारती के पूर्णिया से लड़ने पर शालिनी मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी पूर्णिया कल गए थे तो भीड़ नही थी तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या स्थिति हुआ होगी। लेकिन वहां पर बीमा जी क्या दुर्दशा करवा रही हैं आप लोग भी देख रहे है। बीमा भारती अपनी दुर्दशा करने के लिए राजद में गई है और दुर्दशा उनकी होगी।

पटना से मनीष प्रसाद

पीएमसीएच अस्पताल में जनरेटर रूम में लगी भीषण आग,दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची

राजधानी मे बढ़ते तापमान के बीच आगलगी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है ।ताजा मामला बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच का है जहां इमरजेंसी वार्ड के समीप जनरेटर रूम में भीषण आगलग गई ।

आग लगने के बाद मच परिसर में अफरातफरी मच गई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगी की सूचना दी गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई है

 ।वही बताया जा रहा है कि जनरेटर रूम में शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगी की घटना हुई है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें दमकल कर्मियों द्वारा जारी है।

सीएम के धुँआधार प्रचार और लालू के परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर प्रहार से लालू परिवार विचलित : प्रभाकर मिश्रा

पटना : बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने राजद और खासकर लालू परिवार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद चुनावी सभा में एक बार फिर जाति के नाम पर वोट मांग रहे हैं। लालू प्रसाद के पास कोई उपलब्धि है नहीं इसलिए वह आंकड़ा पिछड़ा के नाम पर वोट मान रहे हैं।  

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास उपलब्धियां की लंबी फेहरिस्त है। नीतीश कुमार विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। यही लालू और नीतीश में मूल अंतर है। लालू जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करते हैं और बेटा-बेटी को आगे बढ़ाने का राजनीतिक करते हैं। 

जबकि नीतीश कुमार विकास की राजनीति करते हैं। यही प्रधानमंत्री कभी उद्देश्य इसलिए तमाम जनों के रोम-रोम में बसे हैं। प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के प्रहार से एक परिवार दुखी तो वह लालू प्रसाद का परिवार है।

पटना से मनीष प्रसाद

रांची में इंडिया गठबंधन के रैली में हुए हंगामा पर बोले बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, यह तो होना ही था

पटना – झारखंड की राजधानी रांची में इंडिया गठबंधन के रैली में हुए हंगामा पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा यह तो होना ही था। जिनका हीदेन एजेंडा हो और अपवित्र गठबंधन हो तो इस तरह की बातें होंगे ही।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा जाँच एजेंसियो को बीजेपी का जमाई बताने पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं बता दूं कि तेजस्वी यादव जो भाषा प्रयोग कर रहे हैं यह राजनितिक का दुर्भाग्य है। सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को भाजपा का जमाई कह रहे हैं। अरे वह मां भारती का संतान है और यह संविधान हमारी माता के रूप में है और माता के यह पुत्र संवैधानिक संस्था अगर जो इस पर मजाक कर रहे हो और इस तरह की शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है तो गिरती मानसिकता का परिचायक है। 

विजय सिन्हा ने कहा कि जो नाजायज औलाद है आतंकवादी, उग्रवादी और भ्रष्टाचारी यह तुम्हारे यार है। तुम्हारे माता-पिता के किए हुए काम ने बिहार को बर्बाद करने का काम किया है और बिहार की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है। अगर मां भारती की संतान जांच कर रहा है तो न्यायालय इसका जजमेंट दे रहा है। माननीय न्यायालय पर यह कमेंट है और ऐसी मानसिकता के लोगों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। यह विकृत मानसिकता है हताशा और निराशा में दिया हुआ बयान है। 

कहा कि आतंकवादी, उग्रवादी और भ्रष्टाचारियों को जो पालता है संरक्षण देता है और सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी को अपना नेता मानता है जनता बिहार को ऐसे काम करने वाले लोगों से मुक्त करेगी। 

पटना से मनीष प्रसाद