गया के श्री सालासर बालाजी मंदिर में बालाजी सरकार की निकाली गई शोभायात्रा, 24 घण्टे का अखंड पाठ शुरू
गया। शहर के शहीद रोड स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर में बालाजी सरकार का जन्मोत्सव धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। भीषण गर्मी और तपिश भक्तों की आस्था के सामने बौनी पड़ गई। कार्यक्रम की शुरुआत शोभा यात्रा के साथ की गई। बालाजी हनुमान की तस्वीर को खुले वाहन में विराजमान करा कर नगर भ्रमण कराया गया। भीषण गर्मी के बीच हनुमान जी कर भक्त जयकारे लगाते और झूमते चल रहे थे।
शोभा यात्रा में महिलाएं एवं पुरुष विशेष परिधान से सुसज्जित होकर हाथों में भगवा पताका लेकर जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। रास्ते भर प्रभु श्री राम के जयकारे में लीन होकर लोग झूमते- नाचते हुए विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर पहुंचे। जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत पुष्प बरसाकर किया गया एवं प्रभु श्री राम का पूजन कर आरती की गई।
सालासर मंदिर में आचार्य पं सुरेंद्र पांडेय के निर्देशन में पं राकेश पांडेय शास्त्री, पंडित दीपक पांडेय एवं रंजीत पांडेय ने पूरे हनुमंत स्तोत्र एवं वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच बालाजी हनुमान को षोडषोपचार और दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की। बालाजी के विग्रह रूप को रंग बिरंगे फूलों से विशेष श्रंगार कर मंगल आरती की गई। साथ ही 24 घंटे तक निरंतर रामायण पाठ, सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ ब्राह्मणों के द्वारा शुरू किया गया।
इस अवसर पर समाज सेवी शिव कैलाश डालमिया, महेंद्र मोर, विनोद जसरापुरिया, पवन मोर, पप्पू कथुरिया, प्रवीण मोर, राजेंद्र बरनवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
Apr 24 2024, 09:44