जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा का बड़ा दावा, बिहार में 40 के 40 और पूरे देश में 400 के पार सीट पर एनडीए का होगा कब्जा

पटना – जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा ने बड़ा दावा किया है। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 के 40 सीट और पूरे देश में 400 के पार सीट पर एनडीए की जीत होने जा रही है। 

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए शालिनी मिश्रा ने कहा कि इसबार लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीट आ रही है और बिहार मे सभी सीट जीतेंगे। कहा कि एनडीए हर हालत में जो हालात देश में है उसमें एनडीए पूरी तरह से पूर्ण बहुमत प्रचंड बहुमत से जीतेगी और बिहार में हम लोग पूरी 40 सीट जीतेंगे। 

तेजस्वी यादव के बयान की पहले चरण के मतदान में एनडीए एक की सीट नहीं जीत रही है। इसपर उन्होंने कहा कि वह तो कहेंगे ही। कोई नहीं कहता है कि हम हारेंगे। लेकिन जब चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा तो आपको पता चल जाएगा एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। विधायक शालिनी मिश्रा इतनी आश्वस्त थी कि उन्होंने कहा कि 400 सीट तो निश्चित ही है उम्मीद है कि 500 नहीं हो जाए। 

बीमा भारती के पूर्णिया से लड़ने पर शालिनी मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी पूर्णिया कल गए थे तो भीड़ नही थी तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या स्थिति हुआ होगी। लेकिन वहां पर बीमा जी क्या दुर्दशा करवा रही हैं आप लोग भी देख रहे है। बीमा भारती अपनी दुर्दशा करने के लिए राजद में गई है और दुर्दशा उनकी होगी।

पटना से मनीष प्रसाद

पीएमसीएच अस्पताल में जनरेटर रूम में लगी भीषण आग,दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची

राजधानी मे बढ़ते तापमान के बीच आगलगी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है ।ताजा मामला बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच का है जहां इमरजेंसी वार्ड के समीप जनरेटर रूम में भीषण आगलग गई ।

आग लगने के बाद मच परिसर में अफरातफरी मच गई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगी की सूचना दी गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई है

 ।वही बताया जा रहा है कि जनरेटर रूम में शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगी की घटना हुई है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें दमकल कर्मियों द्वारा जारी है।

सीएम के धुँआधार प्रचार और लालू के परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर प्रहार से लालू परिवार विचलित : प्रभाकर मिश्रा

पटना : बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने राजद और खासकर लालू परिवार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद चुनावी सभा में एक बार फिर जाति के नाम पर वोट मांग रहे हैं। लालू प्रसाद के पास कोई उपलब्धि है नहीं इसलिए वह आंकड़ा पिछड़ा के नाम पर वोट मान रहे हैं।  

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास उपलब्धियां की लंबी फेहरिस्त है। नीतीश कुमार विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। यही लालू और नीतीश में मूल अंतर है। लालू जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करते हैं और बेटा-बेटी को आगे बढ़ाने का राजनीतिक करते हैं। 

जबकि नीतीश कुमार विकास की राजनीति करते हैं। यही प्रधानमंत्री कभी उद्देश्य इसलिए तमाम जनों के रोम-रोम में बसे हैं। प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के प्रहार से एक परिवार दुखी तो वह लालू प्रसाद का परिवार है।

पटना से मनीष प्रसाद

रांची में इंडिया गठबंधन के रैली में हुए हंगामा पर बोले बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, यह तो होना ही था

पटना – झारखंड की राजधानी रांची में इंडिया गठबंधन के रैली में हुए हंगामा पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा यह तो होना ही था। जिनका हीदेन एजेंडा हो और अपवित्र गठबंधन हो तो इस तरह की बातें होंगे ही।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा जाँच एजेंसियो को बीजेपी का जमाई बताने पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं बता दूं कि तेजस्वी यादव जो भाषा प्रयोग कर रहे हैं यह राजनितिक का दुर्भाग्य है। सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को भाजपा का जमाई कह रहे हैं। अरे वह मां भारती का संतान है और यह संविधान हमारी माता के रूप में है और माता के यह पुत्र संवैधानिक संस्था अगर जो इस पर मजाक कर रहे हो और इस तरह की शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है तो गिरती मानसिकता का परिचायक है। 

विजय सिन्हा ने कहा कि जो नाजायज औलाद है आतंकवादी, उग्रवादी और भ्रष्टाचारी यह तुम्हारे यार है। तुम्हारे माता-पिता के किए हुए काम ने बिहार को बर्बाद करने का काम किया है और बिहार की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है। अगर मां भारती की संतान जांच कर रहा है तो न्यायालय इसका जजमेंट दे रहा है। माननीय न्यायालय पर यह कमेंट है और ऐसी मानसिकता के लोगों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। यह विकृत मानसिकता है हताशा और निराशा में दिया हुआ बयान है। 

कहा कि आतंकवादी, उग्रवादी और भ्रष्टाचारियों को जो पालता है संरक्षण देता है और सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी को अपना नेता मानता है जनता बिहार को ऐसे काम करने वाले लोगों से मुक्त करेगी। 

पटना से मनीष प्रसाद

राजधानी पटना में 2 हजार के लाखों नोट के साथ पकड़े गए 11 लोगों के मामले में हुआ एक और बड़ा खुलासा, 25 % कमीशन पर किया जा रहा था यह धंधा

पटना – राजधानी पटना के रूपसपुर में 10 दिन पहले 2000 के लाखों नोट के साथ 11 लोग पकड़े गए थे। इस मामले में जांच के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। यह लोग 25% की कमीशन पर नोट को विभिन्न राज्यों से पटना मंगवाते थे और यहां भंजाने का काम करते थे।  

इस मामला में पुलिस और आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। जांच के बाद यह पूरा मामला सामने आया है। अब आयकर विभाग और पुलिस की टीम यह जांच करने में लगी है कि इस पूरे गिरोह में कौन-कौन से लोग शामिल। क्या इस पूरे मामले में बैंक के अधिकारी शामिल है कर्मचारी शामिल है इनकी जांच चल रही है।

जांच में इस बात में का भी खुलासा हुआ है कि बिहार के साथ-साथ कई राज्यों से 2000 के नोट मंगवाई जा रहे थे और यह बड़ा गिरोह यहां उसे भंजाने का काम करता था। 

रिजर्व बैंक के निर्देश के अनुसार अगर आप 2000 के नोट बैंक में या आरबीआई में जमा कर रहे हैं तो उसका एक लंबा प्रोसेस है।

पटना से मनीष प्रसाद

मोशन एजुकेशन ने पटना में अपने दूसरे ब्रांच की शुरुआत की

पटना : मोशन कोटा के दूसरे ब्रांच का उद्घाटन कंकड़बाग पटना में मोशन के निदेशक दीपक कुमार, वाइस प्रेसिडेंट नीतीश अग्रवाल एवं एकेडमिक ऑपरेशन साहिल के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर मोशन पटना के सारे शिक्षक, एडमिन स्टाफ़्स एवं छात्र मौजूद रहे। 

संस्थान के निदेशक ने कहा हमारा पहला ब्रांच बोरिंग रोड में चल रहा है जहां कोटा के तर्ज पर पढ़ाई और सारी व्यवस्था की गई है और बच्चे काफ़ी खुश है। पटना के पूर्वी क्षेत्र के बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर हमलोगों ने कंकड़बाग में एक ब्रांच ओपन किया है।वाईस प्रेसिडेंट नीतीश अग्रवाल ने मोशन एजुकेशन की विशेषता पर प्रकाश डाला। 

साहिल सर ने मोशन में पढ़ाई के तौर तरीकों के बारे में बताया। मोशन केवल टॉप पोजीशन के लिये काम नहीं करता बल्कि हर एक बच्चे हमारे लिए खाश होते है। अधिक से अधिक बच्चों को सफलता दिलाना हमारा लक्ष है। 

उद्घाटन समारोह में डॉ मिथिलेश कुमार (सेंटर हेड), भानुप्रताप, नितिन, प्रभात कुमार, अरुण ओझा, लव कुमार, अभिषेक झा, अमरेन्द्र शर्मा एवं नलिन मोहन अपने पूरे टीम के साथ उपस्थित रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

नेता प्रतिक्ष तेजस्वी यादव के किताब लिखने बात पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कसा तंज, कहा - लिखेंगे या किसी से लिखवाएंगे?

पटना : नेता प्रतिक्ष तेजस्वी यादव के किताब लिखने वाली बात पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव किताब लिखने की बात कर रहे हैं तो हम उनसे पूछना चाहते हैं कि किताब खुद लिखेंगे या किसी से लिखवाएंगे? 

 

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार के खिलाफ बोले बिना तेजस्वी यादव की राजनीति आगे नहीं बढ़ सकती है। तेजस्वी यादव को राजनीतिक रोजगार नीतीश कुमार ने दिया है इस बात को बिहार की जनता जानती है। 

तेजस्वी यादव किताब लिखने की बात कर रहे हैं तो हम उनसे पूछना चाहते हैं कि किताब खुद लिखेंगे या किसी से लिखवाएंगे? उस किताब में उन बातों का उल्लेख होगा या नहीं जो सत्य है? किस तरह भ्रष्टाचार की नींव पर उनकी पार्टी खड़ी है? अपराधियों के बोल बाले वाली पार्टी में क्या-क्या राजनीतिक कु कृत्य हुए हैं?लालू प्रसाद यादव जी और उनकी पार्टी का नैतिक पतन किस तरह से हुआ है?

कहा कि हमें लगता है कि जब किताब लिखेंगे तो काली स्याही का उपयोग करेंगे। क्योंकि राजद और उनके राजनीतिक जीवन का इतिहास काले अक्षरों में ही सुशोभित होगा। हमारे नेता नीतीश कुमार की छवि को कितना भी धूमिल करने की कोशिश करें कभी कामयाब नहीं होंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

रांची में इंडी गठबंधन की हो रही बैठक पर सम्राट चौधरी ने निशाना साधा, कही यह बात

पटना : झारखंड की राजधानी रांची में इंडी गठबंधन की बैठक हो रही है। इधर इस बैठक पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने निशाना साधा है। 

उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से महा गठबंधन के लोग बैठक कर रहे है और जिन्होंने महागठबंधन बनाया था वहीं अब हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बिना इस महागठबंधन का कोई स्वरूप ही नहीं है। 2019 में भी हारे थे और 2024 में भी हारेंगे। 

वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार आने पर सम्राट चौधरी ने कहा अमित शाह बिहार की जनता से आज आग्रह करने आ रहे हैं कि मोदी जी को वोट करें और देश को श्रेष्ठ बनाएं। 

पटना से मनीष प्रसाद

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा – लालू यादव को सड़क पर लाने के लिए राहुल गांधी दोषी

पटना: चुनाव प्रचार से लौटने बाद पटना एयरपोर्ट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि हम लोग यह सुनना चाह रहे हैं कि बिहार की जनता से राहुल ने माफी मांगी कि नहीं, 55 वर्ष से देश की आजादी के बाद उनके परिवार के लोग सता चला रहे थे। 

लालू प्रसाद यादव को आज सड़क पर लाने के लिए राहुल गांधी दोषी हैं इसलिए उन्हें माफी मांगा कि नहीं हम यह जानना चाहते हैं। लालू यादव को सड़क पर लाने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी को है।

पटना से मनीष

आरजेडी सांसद मीसा भारती द्वारा सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर दिए बयान को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बड़ा बयान

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसको जनता ने मृत कर दिया था 22 से 23 सीट उसको नीतीश कुमार ने हो ऑक्सीजन देने का काम किया है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दया के कारण ही आज राजद के लोग बोल रहे हैं लेकिन अब एनडीए के साथ नीतीश कुमार हैं और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस बार फिर से मोदी जी की सरकार बनेगी और इन्होंने संकल्प लिया है कि बिहार जंगलराज वाले को गुंडाराज में तब्दील नहीं होने देंगे।

विजय सिंहा ने कहा कि उनकी परिवार की एक भी सदस्य इस बार नहीं जीतेगी और बिहार की जनता इनकी समाप्ति इस बार कर देगा। 

वहीं राहुल गांधी को लेकर विजय सिंहा ने कहा कि वह स्क्रिप्ट लिखकर आते हैं वही पढ़ देते हैं जिनका उत्तर प्रदेश से लोगों ने केरल भेज दिया वह क्या ही बोलेंगे।

पटना से मनीष