गया में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान

गया : एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाया गया। 

इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। 

जिसके बाद सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाकर आने-जाने वाले लोगों को रुकवा कर वाहन के डिक्की का जांच किया गया और इस दौरान वाहन चालकों को सतर्क होकर वाहन को चलाने का निर्देश दिया गया।

गया से मनीष कुमार

बड़ी खबर : होमगार्ड जवान के हत्या मामले में गया पुलिस को मिली कामयाबी, 4 घंटे के अंदर एक आरोपी गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में सदर एसडीओ कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान की हत्या मामले में गया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। होमगार्ड जवान सुजीत कुमार को कैची मार कर हत्या करने वाला एक आरोपी को गया पुलिस ने 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर खुलासा किया है।

गिरफ्तार आरोपी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मारूफगंज का रहने वाला विनोद सिंह है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने सिविल लाइन थाना में प्रेस वार्ता कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर एसडीओ कार्यालय में किसी कार्ड को बनवाने के लिए आरोपी कार्यालय में प्रवेश कर रहा था, इस दौरान तैनात होमगार्ड जवान ने रोका था और जबरन अंदर प्रवेश करने लगा, इस दौरान होमगार्ड जवान से विवाद भी हो गया और बहस करने लगा था, तो होमगार्ड जवान ने 1-2 थप्पड़ जड़ दिया था।

जिसके कारण आरोपी अपना पॉकेट से कैची निकाल कर होमगार्ड जवान पर पीछे से वार कर दिया। थोड़ी देर के लिए होमगार्ड जवान को भी एहसास नहीं हुआ कि उसे कुछ हुआ है। जैसा सीसीटीवी फुटेज में देखने से प्रतीत होता है। होमगार्ड जवान का पेट से तेजी से ब्लड जब बहने लगा, तो तुरंत उसे मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पहचान किया गया और गया शहर में छापेमारी की गई.

इस दौरान गांधी मैदान में जब पुलिस पहुंची तो वहां पर पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पकड़ा गया और पूछताछ किया गया तो उसने घटना में संलिप्ता को स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपी के पास से हत्या में प्रयोग किए गए कैची को बरामद किया गया। वहीं पुलिस आरोपी को सजा दिलाने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

बड़ी खबर: सदर एसडीओ कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान को ड्यूटी के दौरान अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर किया हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गया: बिहार के गया में गया सदर एसडीओ कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान सुजीत कुमार को ड्यूटी के दौरान कार्यालय के गेट पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा चाकू मार दिया गया। इस घटना में होमगार्ड जवान की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही एएसपी पीएन साहू और सिविल लाइन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। 

 

दरअसल यह घटना उस वक्त अपराधियों के द्वारा दी गई जब होमगार्ड के जवान सुजीत कुमार सदर एसडीओ कार्यालय के गेट पर खड़े थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की पहचान की जा रही है। इस घटना की सूचना के बाद मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक होमगार्ड के जवान की तीन पुत्री है और इनका एक भी पुत्र नहीं है। 

मृतक के भाई अजीत कुमार ने बताया कि मेरा भाई सुजीत कुमार गया सदर एसडीओ कार्यालय में होमगार्ड के जवान के रूप में तैनात थे। कल इनकी ड्यूटी बेला इलेक्शन मैं लगाई गई थी। आज सुबह 10:00 बजे गया सदर एसडीओ कार्यालय ड्यूटी पर गए, दोपहर में एक नंबर से कॉल आया कि सदर एसडीओ कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान सुजीत कुमार की चाकू मार कर हत्या कर दिया गया है। जब इसकी जानकारी हम लोगों को हुई तो एसडीओ कार्यालय पहुंचे, लेकिन यहां आने पर मालूम चला कि शव को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। उसके बाद हम लोग मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे तो शव को देखने से प्रतीत होता है कि चाकू से बेरहमी से वार किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि होमगार्ड जवान सुजीत कुमार का किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं था। 

मृतक होमगार्ड जवान की पत्नी ने रोते हुए कहीं की जिस तरह से मेरे पति की चाकू से बेरहमी से वार कर हत्या की गई है इस तरह से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पुलिस सजा दिलाकर हमें न्याय दिलाया जाय।

सड़क हादसे में एक शख्स की हुई मौत, मृतक की नहीं हो सकी है पहचान

गया/शेरघाटी। जिले के आमस थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक शख्स की जान मौके पर हो गई।

मृतक की पहचान नहीं है सकी है। वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर अनुमडलीय अस्पताल शेरघाटी में शव को रखा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आमस थाना क्षेत्र के गांव हमजापुर के जीटी रोड पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक शख्स की जान मौके पर हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिसकी पहचान को लेकर शव को अनुमडलीय अस्पताल शेरघाटी में रखी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

जिला परिषद सभागार में गया के DM-SSP ने किया प्रेस वार्ता, बोले- प्रथम चरण के मतदान शांतिपूर्वक तरीके से हुआ संपन्न

गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जिला परिषद सभागार में गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 का आज प्रथम चरण का मतदान किया गया, जो गया जिले में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराया गया। 

गया के जिलाधिकारी ने कहा कि आज गर्मी के बावजूद भी महिला और युवा वोटरों में काफी उत्साह देखी गयी और लोग अपने-अपने घर से बाहर निकल कर मतदान किए हैं। चुनाव कार्य में जो भी कमी लगे हुए थे, उन लोग बधाई के पात्र हैं। आम जनता का भी सहयोग जिला प्रशासन को मिला है जिसके कारण ही स्वच्छ, निपक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव को संपन्न कराया गया है।

इसके लिए हम गया जिले के जनता को भी धन्यवाद देते हैं। आने वाले एक विधान सभा अतरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव इसी तरह से उत्साह के साथ संपन्न होगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

लोकसभा चुनाव 2024 : शेरघाटी में गया संसदीय क्षेत्र का चुनाव हुआ शांतिपूर्ण सम्पन्न

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज प्रथम चरण अन्तर्गत गया संसदीय क्षेत्र का चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया। 

जिसको लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम की गई थी। सबसे दिलचस्प बात यह है कि प्रशासन की ओर से वोट प्रतिशत बढाने को लेकर की गई प्रयास सीफर रहा।

आज सम्पन्न हुए मतदान में मतदाताओं ने रूची नही दिखायी। फलतः मतदान का फीसदी सन्तोष जनक नही रहे। इसका दूसरा बजह हीट वेव भी बताया जाता हैं। जिस वजह से ढ़ेर सारे मतदाता अपने घरों से नही निकले, ऐसा लोगों के बीच सुनी जा रही है।

वहीं, बूथों पर भी बद इंतजामी देखी गई। बताया जाता है की कड़ाके की धूप से बचाव को लेकर प्रशासन की ओर बूथों पर किसी प्रकार का इंतजाम नही की गई थी और तो और कई बूथों पर पीने के पानी का इंतजाम भी नही की गई थी। विदित हो कि शेरघाटी अनुमंडल इलाके के शेरघाटी एवं बाराचट्ठी विधानसभा का इलाका गया संसदीय क्षेत्र क्षेत्र में पड़ती है।

जबकि इमामगंज एवं गुरूआ विधानसभा का इलाक औरगांबाद संसदीय क्षेत्र में पडती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरघाटी में तकरीबन 54% 73% बाराचट्ठी में 51% 5% इसी प्रकार इमामगंज में 52% जबकी गुरूआ में 55% मतदान हुए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया के बूथ संख्या 190 पर चुनाव अधिकारी के खाना खाने चले जाने से 45 मिनट वोटिंग रहा बंद, वोटरों में नाराजगी और गुस्सा

गया : बिहार के गया में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग चल रही है। गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां लगभग एक बूथ पर 45 मिनट से घंटे से वोटिंग बंद है।

दरअसल गया शहर के टिल्हा धर्मशाला बूथ संख्या 190 पर चुनाव अधिकारी को खाना खाने चले जाने से 45 मिनट से वोटिंग बंद रहा। अब वोटिंग बाधित होने से लोगों के अंदर भारी ही नाराजगी और गुस्सा है। गर्मी में परेशान वोटर अपना मतदान किए हुए ही वापस लौट रहे है।

वही, चुनाव अधिकारी को खाना खाने चले जाने से वोटरों में काफी नाराजगी है। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि सुबह से अब तक पानी नहीं मिला है। आखिर काम कैसे किया जाए। यह परेशानी चुनाव के ड्यूटी में लगे अधिकारियों का है, तो वही लोगों का परेशानी है कि सभी काम को छोड़कर सबसे पहले वोट करने के लिए पहुंचे हैं। लेकिन चुनाव अधिकारी को खाना खाने चले जाने से वोटरों में परेशानियां और गुस्सा है।

गया से मनीष कुमार

गया के बूथ संख्या 190 पर चुनाव अधिकारी को खाना खाने चले जाने से 45 मिनट से वोटिंग रहा बंद, वोटरों में नाराजगी और गुस्सा

गया। बिहार के गया में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग चल रही है। गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां लगभग एक बूथ पर 45 मिनट से घंटे से वोटिंग बंद है।

दरअसल गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के बहुआर चौरा टिल्हा धर्मशाला बूथ संख्या 190 पर चुनाव अधिकारी को खाना खाने चले जाने से 45 मिनट से वोटिंग बंद रहा। अब वोटिंग बाधित होने से लोगों के अंदर भारी ही नाराजगी और गुस्सा है। गर्मी में परेशान वोटर अपना मतदान किए हुए ही वापस लौट रहे है।

वही, चुनाव अधिकारी को खाना खाने चले जाने से वोटरों में काफी नाराजगी है। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि सुबह से अब तक पानी नहीं मिला है। आखिर काम कैसे किया जाए। यह परेशानी चुनाव के ड्यूटी में लगे अधिकारियों का है, तो वही लोगों का परेशानी है कि सभी काम को छोड़कर सबसे पहले वोट करने के लिए पहुंचे हैं। लेकिन चुनाव अधिकारी को खाना खाने चले जाने से वोटरों में परेशानियां और गुस्सा है। जब इसकी जानकारी गया के डीएम-एसएसपी को मिली तो तुरंत ही पदाधिकारी को निर्देशित किया और बूथ को चालू कराया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

लग्जरी वाहनों पर चलने वाले मंत्री जी साइकिल चला कर वोट डालने पहुंचे, बोले- बिहार में चारों सीटों पर जीतेंगे

गया : बिहार के गया लोकसभा अंतर्गत 133 बूथ संख्या पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार वोट डालने पहुंचे. मंत्री डॉ प्रेम कुमार साइकिल से वोट डालने पहुंचे. साइकिल से वोट डालने जब मंत्री डॉ प्रेम कुमार जा रहे थे, तो लोगों के बीच कौतूहल का विषय था, क्योंकि लग्जरी वाहनों पर चलने वाले मंत्री जी साइकिल से चल रहे थे. 

मंत्री डॉ प्रेम कुमार साइकिल से गया लोकसभा अंतर्गत शहर के स्वराजपुरी रोड में स्थित बूथ संख्या 133 पर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने मतदान का उपयोग किया.

वहीं, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में कमल खिलेगा. प्रथम पेज में होने वाले चारों लोकसभा सीट जीतेंगे. 

वहीं, साइकिल से आने को लेकर बताया कि मोदी जी चाहते हैं कि प्रसन्न भारत हो. प्रसन्न दुनिया और बिहार हो. ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरे मंडरा रहे हैं. दुनिया खतरे में है. ऐसे में मोदी जी दुनिया को बचाने में लगे हुए हैं. उनके संदेश -सपने को पूरा करने के लिए मैं साइकिल चलाकर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचा हूं, ताकि लोगों में एक अच्छा संदेश जा सके. 

कहा कि मोदी जी जो चाहते हैं, उसे पूरा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. यह भी कहा कि बिहार की चारों लोकसभा सीट एनडीए जीतेगी. 

गया से मनीष कुमार

लोकसभा चुनाव : गया में शांतिपूर्ण वोटिंग जारी, वसुंधरा बूथ बना आकर्षण का केंद्र, गया कॉलेज पहुंच कर SSP ने किया मताधिकार का प्रयोग

गया : बिहार के गया लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. गया जिले में शांतिपूर्ण वोटिंग चल रही है. फिलहाल किसी प्रकार की अनियमितता या किसी प्रकार की घटना की खबर नहीं है. गया के रमना रोड स्थित बूथ संख्या 119 पर ईवीएम में खराबी आने से कुछ मिनट मतदान यहां रुका रहा. हालांकि इसे तुरंत ठीक कर लिया गया और फिर वोटिंग शुरू हो गई.

वसुंधरा बूथ बना आकर्षण का केंद्र

गया के रमना स्कूल में तीन बूथ बनाए गए हैं. मतदन केंद्र संख्या 118, 119 और 120 यहां बनाए गए हैं. यहां वसुंधरा मतदान केंद्र बनाया गया है वसुंधरा मतदान केंद्र की खासियत यह है, कि यहां लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. यूथ वाटर जो आएंगे उन्हें पौधे की गाछ दी जाएगी. वही, मतदान केंद्र पर सबसे पहले पहुंचने वाले बुजुर्ग, यूथ को डीएम के हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है.

महिलाओं के जिम्मे में तीनों बूथ 

यहां मतदान कराने के तीनों बूूथ महिलाओं के जिम्मे है. यहां सुरक्षा के लिए पुरुष बलों की तैनाती की गई है. अपवाद स्वरूप पुरुष कर्मी ही इन तीनों मतदान केदो में है. रमना स्कूल में बनाए गए 118, 119 और 120 के लिए मतदान का जिम्मा महिलाओं को है.

किड्स कॉर्नर बनाया गया 

वहीं, किड्स कार्नर भी बनाया गया है, जहां बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था की गई है. इस तरह मतदाताओं को यहां काफी सहूलियत दी गई है. इस बार मतदाताओं में खुशी है कि उन्हें कई तरह की सुविधा दी गई है. फिलहाल गया लोकसभा के लिए मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है.

18 लाख 16 हजार मतदाता 

गया लोकसभा के लिए 18 लाख 16 हजार 815 मतदाता है. महिला मतदाता 8 लाख 72 हजार, पुरुष मतदाता 9 लाख 44 हजार है. वही 1879 बूथ बनाए गए हैं. इस तरह 1879 मतदान केंद्र पर गया लोकसभा के लिए वोटिंग शांतिपूर्ण चल रही है.

गया कॉलेज में एसएसपी ने किया मताधिकार का प्रयोग

वही, गया कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर गया के एसएसपी आशीष भारती अपने मताधिकार का प्रयोग किए और एसएसपी आशीष भारती ने कहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से गया जिले के 9 विधानसभा क्षेत्र में मतदान चल रही है। अभी कहीं से भी किसी प्रकार की कोई समस्या की सूचना नहीं है। सभी जगह पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रही है। झारखंड राज्य से सेट बॉर्डरिंग क्षेत्र में भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। साथ उन्होंने कहा कि हमने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

गया से मनीष कुमार