रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा सुरों का कारवां कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पटना : रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के अंतर्गत एक निजी होटल में सुरों का कारवां कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
![]()
इस कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के आईएफआरएम के बिहार एवं झारखंड के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
![]()
इसके बाद आईएफआरएम के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी साथ ही महिलाओं ने मनमोहक नृत्य कर समां बांध दिया।
कार्यक्रम में रोटेरिन्स ने जमकर मस्ती की और व्यंजनों का भरपूर लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम के होस्ट रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के अध्यक्ष चिंतन जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब के सदस्यों के भाग दौर भड़े जिंदगी से रहात दिलाते हुए उन्हें थोड़ा मनोरंजन कराना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों का खुब मनोरंजन किया है।
Apr 20 2024, 09:36