Gaya

Apr 16 2024, 18:44

गया में बोले पीएम मोदी : लालटेन से मोबाइल चार्ज होगा क्या, बिहार की बर्बादी का सबसे बड़ी गुनहगार है आरजेडी

गया : बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लालू एवं राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए लोगों से कहा कि अगर आरजेडी आज सत्ता में होती तो बिहार का बुरा हाल होता।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह लालटेन युग वाले लोग है, जबकि आज स्मार्टफोन का जमाना है। इनके लालटेन से मोबाइल चार्ज नहीं हो पाता। आरजेडी ने बिहार को जंगल राज और भ्रष्टाचार, यह दो चीजें ही दी है।

उन्होंने कहा कि राजद के पास अपना ना कोई विजन है और ना ही कोई विश्वास है। यह लोग वोट मांगने जाते हैं तो सीएम नीतीश कुमार के कामों पर वोट मांगते हैं। यह नीतीश कुमार और केंद्र के कामों का क्रेडिट खाते हैं। यह पूरा बिहार जानता है।

कहा कि आरजेडी ने इतने सालों तक बिहार पर राज किया, मगर उनकी हिम्मत नहीं है कि वह अपनी सरकार के कामों को बताएं। बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम आरजेडी है। बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ी गुनहगार आरजेडी है। लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी के लोग घोटाले के नाम पर वोट मांगते हैं। उन पर अदालत ने चारा-चोरी की मोहर लगा दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वह कहते हैं भ्रष्टाचार बचाओ। इन्हें (आरजेडी) को लगता है बिहार की युवा इनकी बातों में आ जाएंगे। स्मार्टफोन के जमाने में युवा कभी जंगल राज वाले के साथ नहीं जाएंगे। लालटेन से मोबाइल चार्ज होगा क्या?..लालटेन के जमाने वाले लोग आपको आधुनिक युग में नहीं जाने देंगे। इनका राज होता तो आपके मोबाइल की बैटरी भी चार्ज नहीं हो पाती। देश को आज एक मजबूत और बड़े फैसले लेने वाली सरकार की जरूरत है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Apr 16 2024, 14:37

गया में PM नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू-तेजस्वी पर किया बड़ा हमला

गया : जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में चुनावी सभा को PM नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने लोगों से जीतनराम मांझी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि ये चुनाव विकसित भारत और विकसित बिहार के गौरव का चुनाव है। उनके साथ मंच पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, अश्विनी चौबे और पशुपति पारस भी मौजूद थे। हालांकि इस रैली में सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए।

अबकी बार 400 पार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगही भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए गयाजी और गौतम बुद्ध को नमन किया।

पीएम मोदी ने कहा कि सदियों बाद भारत और बिहार उस प्राचीन गौरव को लौटाने के लिए आगे बढ़ रहा है। ये चुनाव विकसित भारत और विकसित बिहार के गौरव का चुनाव है। लोगों का उत्साह बता रहा है कि फिर एक बार '400 पार'

आरजेडी-कांग्रेस पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई सालों तक लोगों ने कांग्रेस को देश की सेवा करने का मौका दिया, लेकिन उसने मौके गंवा दिए। हमारी सरकार ने करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। आरजेडी ने दलित-पिछड़ों के साथ अन्याय किया है। बीजेपी ने ही समाज के सभी वर्गों के हित में काम किए हैं।

मोदी की गारंटी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ गरीबों के लिए पक्के मकान बनेंगे। अगले 5 सालों तक मुफ्त राशन मिलगें। 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग का फ्री में इलाज मिलेगा। किसान सम्मान निधि भी आगे मिलती रहेगी, ये मोदी की गारंटी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए जोरदार हमला बोला और उन्होंने कहा, "बिहार में जंगलराज और भ्रष्टाचार का दूसरा नाम RJD है। बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ी गुनाहगार RJD है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

Apr 16 2024, 11:12

*तेजस्वी द्वारा प्रधानमंत्री से किए गए 10 सवाल पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट, कही यह बात*

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री के आज बिहार में चुनावी रैली पर कहा कि हम उनको विश्वास दिलाना चाहते हैं कि बिहार की जनता उनके साथ रहेगी। भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं जाएगी। परिवारवाद वालों के साथ नहीं जाएगी। वही उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर नहीं बोलते हैं। इसपर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर ही बोलते हैं और यह गारंटी है कि भ्रष्टाचारी बक्से नहीं जाएंगे। उन्होंने इलेक्टरल बॉन्ड के माध्यम से पार्टी को मिले पैसे पर कहा कि बिल्कुल साफ सुथरा पैसा है और साफ सुथरा लोगों ने दिया है। क्योंकि लोगों ने चेक के माध्यम से पैसा दिया है तो यह साफ सुथरा ही पैसा है ब्लैक मनी नहीं है। पटना से मनीष प्रसाद

Gaya

Apr 15 2024, 21:49

शेरघाटी में तेजस्वी यादव का चुनावी सभा, कहां- मोदी सरकार में महंगाई चरम सीमा पर, राजद प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट

गया/शेरघाटी। पिछ्ले 10 साल से केन्द्र की मोदी सरकार जनता को ठगने का काम करते आ रही है और इन दिनों देश में महगांईं चरम सीमा पर पहुंच गई है। उक्त बाते सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शेरघाटी प्रखंड अनतर्गत खण्डैल गांव स्थित चुनावी सभा का संबोधन के दौरान कही।

जिन्होंने गया संसदीय क्षेत्र के इन्डिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पक्ष में वोट मांगी और भारी मतों से जीत दिलाने की अह्वाहन की। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के युवाएं-बेरोजगार होकर दर-दर भटक रहें है। अगर मेरी सरकार बनी तो बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेगी। साथ ही देशवासियों को महज 5 सौ रूपये में गैस सिलेंडर एवं प्रत्येक परिवार को 2 सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा की। 

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो वह 17 सालों में नही किया उसको मैं महज 17 माह के दौरान करके दिखा हूं। आगें मुझे बहुत कुछ करने थे, परन्तु बडका झूठा पार्टी के दलालों ने हमे चाचा से अलग कर दिया। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य अब्दुल वारी सिद्धकी, प्रन्तीय उपाध्यक्ष श्याम रजक, राजद विधायक गुरूआ विनय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, डिहरी विधायक फतेह बहादुर के अलावा अन्य वक्तओं ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर राजद प्रदेश महासचिव व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रमोद वर्मा ने तेजस्वी यादव को चॉदी के मुकुट पहनाकर स्वागत की। मंच संचालन राजद शेरघाटी प्रखंड इकाई के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद यादव ने की।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Apr 15 2024, 21:47

आयुक्त कार्यालय में बीएड के छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए किया गया जागरूक


गया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर आयुक्त, मगध प्रमंडल मयंक वरवड़े द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयुक्त कार्यालय में बीएड के छात्र/छात्राओं को मतदान हेतु शपथ दिलाया गया।

साथ ही मतदाता जागरूकता से संबंधित रंगोली का अवलोकन किया गया। गया जिले में "चुनाव का पर्व, देश का गर्व" के तहत कार्यालय परिसर में बीएड अध्यरनत विद्यार्थियों के द्वारा तख्ती प्रदर्शन कर नए वोटर सहित सभी मतदाता को जागरूक किया गया।

साथ ही वहां बने सेल्फी प्वाइंट पर आयुक्त महोदय के साथ साथ जिला स्वीप आइकॉन अनूप कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, नोडल पदाधिकारी स्वीप सह डीपीओ आईसीडीएस भारती प्रियम्बदा सहित अन्य संबधित पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर लोगों को 19 अप्रैल को मतदान देने हेतु जागरूक किया गया। आयुक्त द्वारा पूरे ज़िलावासियों से वोट करने की अपील किया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Apr 15 2024, 20:34

शेरघाटी में गया संसदीय क्षेत्र के एनडीए समर्थित प्रत्याशी ने की रोड-शो, बडी तादात में कार्यकर्ता हुए शरीक, नगरवासियों ने की भव्य स्वागत

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी में गया संसदीय क्षेत्र के एनडीए समर्थित हम प्रत्यासी सह सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समर्थन में रोड-शो निकाली गई। रोड-शो के दौरान हम प्रत्याशी एक खुली जीप पर सवार थे। 

जिसमें तमाम एनडीए घटक के दल के कार्यकर्ता शरीक हुए। रोड-शो स्थानीय शहर के नया बाजार प्रखंड कार्यालय के समीप से तकरीबन 11 दिन से शुरू हुई जो स्थानीय शहर के मुख्य मार्ग गोलाबाजार से गुजरते हुए पलकिया गांव पहुंची।

उक्त दरमियान शहरवासियों ने हम प्रत्याशी जीतन राम मांझी को फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत की, जहां से चलकर पलकिया गावं पहुंचे, जहां उनके पहुंचने पर वहां कें ग्रामीणों ने भव्य स्वागत की और वोट देने का भरोसा दिया।

रोड-शो के दौरान हम के वरीय कार्यक्रता लाल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष, मनोज मांझी, भजपा नेता क्रमश दिनानाथ पाण्डेंय, सुशील कुमार गुप्ता, अजय सिंह, मुरारी सिन्हा, अरूण चन्द्रवंशी, कृष्णा चौधरी भाजप प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः ग्रामीण व शहरी अशोक सिंह, रवि कुमार सिंह, लोजपा कार्यक्रता के अतिरिक्त हजारों की संख्या में एनडीए घटक दल के महिला व पुरूष कार्यकर्ता शरीक हुए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Apr 15 2024, 20:32

गया में रामनवमी पर एक किलो मीटर लम्बा निकलेगा शोभायात्रा, शक्ति संघ के अध्यक्ष और प्रवक्ता पंडित ने किया प्रेस वार्ता

गया। विष्णुपद स्थित एक निजी होटल में हिंदू युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष विनायक गुप्ता और प्रवक्ता पंडित राजा आचार्य ने एक प्रेस वार्ता कर संबोधित करते हुए कहा कि संघ के द्वारा 17 अप्रैल को श्री रामनवमी शोभा यात्रा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस वर्ष शोभा यात्रा का दृश्य अत्यंत भव्य होगा और भव्य विशाल रूप देने के लिए सभी राम भक्त एक ही प्रकार के वस्त्रों से सुसज्जित होंगे और शोभायात्रा लगभग 1 किलोमीटर लम्बा होगा।

इस शोभायात्रा में यूपी, बंगाल और पंजाब राज्यों से प्रदर्शन हेतु कलाकारों का आगमन हो रहा है, जिसमे पंजाब लुधियाना से (दिलेर खालसा समूह) जो की निहंग सेना अपने प्रदर्शन में युद्ध कौशल का प्रदर्शन करेंगे, कैथल हरियाणा से (अघोरी नृत्य समूह ) श्री हनुमान, नंदी महाराज पर सवार महादेव, एवं विभिन्न कला का प्रदर्शन देंगे। पश्चिम बंगाल कोलकाता से राधाकृष्ण समूह से श्रीरामदरबार सहित अनेकों झाकियां देखने को मिलेंगी। अनेकों श्रीराम भक्त के साथ साथ ऊंट, घोङा, बैलगाड़ी, इस शोभायात्रा में भव्यता प्रदान करेंगे।

इस मौके पर प्रेस वार्ता में अध्यक्ष विनय गुप्ता, सचिव गोल्डी गायब, अमरनाथ मेहरवार, छोटू बारीक, गोकुल दुबे, विवेक भारद्वाज, अभिषेक कटारियार , रामू गुपुत, नरेश गुप्ता, किशोर गुर्दा, सन्नू टईया, छोटू गुपूत रवि सिन्हा, शैलेश श्रीवास्तव, रतन गुपूत, ऋषि पाठक, शक्ति गुपुत, शिवम, बबलू वर्णवाल और संघ के प्रवक्ता पंडित श्री राजा आचार्य उपस्थित रहे।

Gaya

Apr 15 2024, 16:43

गया में PM का आगमन पर समाज कल्याण मंत्री ने किया प्रेस वार्ता, मंत्री ने PM मोदी की उपलब्धियां को गिनाया, तेजस्वी के मछली और संतरा वाले वीडियो पर किया कटाक्ष


गया। गया शहर के काशीनाथ स्थित एक निजी होटल में बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री जनक राम ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां को गिनाया और भाजपा के घोषणा पत्र को कहा कि यह मोदी की गारंटी है।

पीएम नरेंद्र मोदी जिस योजना का शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं। समाज कल्याण मंत्री जनक राम ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मछली और संतरा वाले वीडियो वायरल किए जाने पर कटाक्ष किया और उन्होंने कहा कि आखिर तेजस्वी यादव क्या जताना चाहते हैं।

वह सनातन धर्म को नीचा दिखाना चाहते हैं। समय रहते जनता इसका जवाब देगी. सनातनी को गाली देंगे तो देश बर्दाश्त करने वाला नहीं है. प्रधानमंत्री ने गरीबों के घरों में दीया जलाया है। 10 साल के शासनकाल में मोदी जी गरीबों के लिए समर्पित रहे. समाज कल्याण मंत्री जनक राम का परिचय मीडिया प्रभारी के द्वारा कराया जा रहा था, तो समाज कल्याण मंत्री जनक राम के रूप में कराया जा रहा था, इस पर उन्होंने रोका

और कहा कि उन्हें जनक चमार कहिए. इसके बाद उनका परिचय समाज कल्याण मंत्री जनक चमार के रूप में कराया गया. समाज कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि सनातनी को गाली देने वालों को देश की जनता पर बर्दाश्त नहीं करेगी। समाज कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. उनका संकल्प पत्र चारों दिशाओं के लिए है. तीसरी बार वे जनता को गारंटी देंगे. 

कहा कि मोदी की यह गारंटी है, कि जिस योजना का शिलान्यास करते हैं, उसका आगे उद्घाटन भी करते हैं. मोदी ने रैदास, अंबेडकर के सपनों को आगे बढाने का काम किया है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

Apr 15 2024, 12:04

गया में उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व हुआ संपन्न

गया : चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा उगते हुए उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। गया के फल्गु नदी, सूर्यकुंड, पिता महेश्वर घाट, झारखंडी घाट, पुलिस लाइन सिंगरा घाट सहित गया जिले के अन्य विभिन्न घाटों पर उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया। 

इस दौरान गया जिले के विभिन्न घाटों पर भीड़ देखी गई। छठ व्रतियों ने उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर घर व समाज की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।

किसी भी आपदा से निपटने के लिए सभी घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा बैरकेटिंग के साथ-साथ आपात से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की गई थी। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

Apr 14 2024, 20:12

सोशल मीडिया पर एक देसी कट्टा के साथ तीन युवक का वीडियो वायरल, 8 घंटे के अंदर पुलिस ने सभी को दबोचा


गया : जिले में सोशल मीडिया पर एक देशी कट्टा के साथ तीन युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और इस मामले में गुरुआ थाना में रविवार को एफआईआर दर्ज होने के आठ घंटे के अंदर देशी कट्टा के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। दरअसल देसी कट्टा के साथ तीन युवकों का वीडियो वायरल गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में गुरूआ थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक देशी कट्टा के साथ तीन युवकों का फोटो वीडियो वायरल हो रही थी। उन्होंने बताया देशी कट्टा के साथ फोटो में शामिल राजन गांव का अविनाश कुमार, अक्की कुमार व आशिक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर इसी गांव का सिकन्दर कुमार व बांके बाजार थाना के सिद्धिखाप गांव से गुड्डू रिखियासन को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सिकंदर के पास से देशी कट्टा को भी बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि फ़ोटो में शामिल अक्की के हाथ में देशी कट्टा थी।

गया से मनीष कुमार