गया में उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व हुआ संपन्न

गया : चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा उगते हुए उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। गया के फल्गु नदी, सूर्यकुंड, पिता महेश्वर घाट, झारखंडी घाट, पुलिस लाइन सिंगरा घाट सहित गया जिले के अन्य विभिन्न घाटों पर उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया। 

इस दौरान गया जिले के विभिन्न घाटों पर भीड़ देखी गई। छठ व्रतियों ने उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर घर व समाज की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।

किसी भी आपदा से निपटने के लिए सभी घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा बैरकेटिंग के साथ-साथ आपात से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की गई थी। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

सोशल मीडिया पर एक देसी कट्टा के साथ तीन युवक का वीडियो वायरल, 8 घंटे के अंदर पुलिस ने सभी को दबोचा


गया : जिले में सोशल मीडिया पर एक देशी कट्टा के साथ तीन युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और इस मामले में गुरुआ थाना में रविवार को एफआईआर दर्ज होने के आठ घंटे के अंदर देशी कट्टा के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। दरअसल देसी कट्टा के साथ तीन युवकों का वीडियो वायरल गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में गुरूआ थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक देशी कट्टा के साथ तीन युवकों का फोटो वीडियो वायरल हो रही थी। उन्होंने बताया देशी कट्टा के साथ फोटो में शामिल राजन गांव का अविनाश कुमार, अक्की कुमार व आशिक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर इसी गांव का सिकन्दर कुमार व बांके बाजार थाना के सिद्धिखाप गांव से गुड्डू रिखियासन को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सिकंदर के पास से देशी कट्टा को भी बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि फ़ोटो में शामिल अक्की के हाथ में देशी कट्टा थी।

गया से मनीष कुमार

गया में दो वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार, सूचना पर गया पुलिस ने की कार्रवाई

गया : शहर के मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त धनु यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त धनु यादव, पिता- स्व0 गोपी यादव मगध मेडिकल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। 

वहीं, डेल्हा थाना की पुलिस ने भी एक वारंटी अभियुक्त भोला कुमार को गिरफ्तार किया है जो भोला कुमार, पिता- देवानन्द पासवान डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की वारंटी अभियुक्त आया हुआ है। सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए दोनों थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर वारंटी अभियुक्त धनु यादव और भोला कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शेरघाटी में कमिसनिंग सेंटर सह डिस्पैच सेन्टर का किए निरीक्षण, सभी तैयारियां की गहनता से की समीक्षा

गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम आज 227-इमामगंज विधानसभा क्षेत्र (अ०ज०), 37- औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से संबंधित रंगलाल हाई स्कूल शेरघाटी में कमिसनिंग सेंटर सह डिस्पैच सेन्टर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी तैयारियों की गहनता से समीक्षा की गई। 

जिला पदाधिकारी के साथ सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजीव अपर सम्हर्ता विभागीय जांच, अपर पुलिस अधीक्षक शेरघाटी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरिया/बांके बाजार एवं इमामगंज मौजूद थे। जिला पदाधिकारी ने ईवीएम कमिश्निंग, पार्टी मिलान, पार्टी डिस्पैच की व्यवस्था, वाहन कोषांग की व्यवस्था को देखा तथा सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त देखकर काफी प्रशंसा जाहिर किया है।

डीएम ने वाहन पड़ाव वाले स्थान पर गर्मी को देखते हुए पानी वाला जार (ठंडा पानी) की पूरी व्यवस्था रखने को कहा। डीएम ने निर्देश दिया कि ट्रैफिक व्यवस्था की पूरी तरह प्लान कर ले, ताकि कही भी किसी को कोई समस्या नही हो सके।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

दरियापुर में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जयंती धूमधाम से मनाया गया

गया : जिले के शेरघाटी प्रखंड अंतर्गत ग्राम दरियापुर में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का जयंती धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर शेरघाटी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख डॉ कृष्ण नंदन कुमार ने कहा कि आज संविधान है तो हम सब का सभी प्रकार का अधिकार मिला हुआ है। डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखकर यह साबित कर दिया है कि एक दलित का बेटा भी विद्वान हो सकता है और आज दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है।

आज कुछ लोग संविधान को समाप्त करने पर तुले हुए जो असंभव है। डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने लोगों से कहा कि आधी रोटी खाए, लेकिन बच्चों को अवश्य अच्छा एजुकेशन दीजिए ताकि बाबा साहब का सपना पूरा हो सके।

इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी ब्रह्मदेव दास, शिक्षक राजकुमार दास, आर्मी प्रवेश कुमार चौधरी, सुनील कुमार चौधरी, बिरजू दास ,शंभू दास, कुंदन कुमार, शिक्षक कुंदन रजक इत्यादि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

गया से मनीष कुमार

नर्सिंग एवं फार्मेसी पाठ्यक्रमों में नामांकन हेतु चाणक्य स्काॅलरशिप प्रवेश परीक्षा 2024 का होगा आयोजन, जानिए कब और कैसे होगा

गया. चाणक्य रिसोर्स डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट एवं गायत्री मेमोरियल रिसोर्स डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित नर्सिंग एवं फार्मेसी संस्थानों में नामांकन के लिए चाणक्य छात्रवृति परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है.

इसके तहत प्रत्येक छात्र-छात्राओं को 1 लाख रूपये तक की छात्रवृति प्रदान की जायेगी. राष्ट्रीय स्तर पर स्काॅलरशिप प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने से पूरे देश में बिहार व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित करने का हब कहलाएगा. चाणक्य स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा 2024 का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो मोड में छात्र भर सकते हैं. छात्रवृति प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फाॅर्म 08 अप्रैल से शुरू है जो अंतिम तिथि 13 मई को है, जिसके बाद छात्र 16 मई 24 से प्रवेश पत्र प्राप्त कर पाएंगे. परीक्षा की तिथि 19 मई 24 निधारित की गई है एवं परीक्षाफल का प्रकाशन दिनांक 3 जून 24 को होगा.

परीक्षाफल प्रकाशित होने के उपरान्त सफल उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर छात्रवृति प्रदान की जाएगी. संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडे ने बताया कि चाणक्य रिसोर्स डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट एवं गायत्री मेमोरियल रिसोर्स डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित संस्थान विवेकानन्द पारामेडिकल एंड नर्सिंग काॅलेज गया, मगध पारामेडिकल एवं नर्सिंग इंस्टीच्यूट, गया, डाॅ त्रिशुलधारी पांडे मेमोरियल काॅलेज ऑफ एजुकेशनबिहारशरीफ, नालंदा, चाणक्य काॅलेज ऑफ एजुकेशन, पटना, मगध इंस्टीच्यूट ऑफ हायरएजुकेशन, गया में संचालित सभी पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्कॉलरशिप परीक्षा-2024 का आयोजन किया गया है.

ये सभी संस्थान नर्सिंग एवं फार्मेसी के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने वाले में बिहार में श्रेष्ठ संस्थान माने जाते है. संस्थान के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडे ने बताया कि ये सभी महाविद्यालय सभी सक्षम प्राधिकार से मान्यता प्राप्त है. सत्र 2024 में नामांकन सह छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा के लिए संस्था के वेबसाइट www.chanakyafoundation.net पर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भरा जाएगा और सभी संस्थानों के कार्यालय में हार्ड कॉपी के माध्यम से भी आवेदन फॉर्म जमा लिए जाएँगे. आवेदन फॉर्म शुल्क 200 रुपये होंगे.

इस प्रवेश परीक्षा में छात्र-छात्राओं जिस संस्थान में जिस कोर्स में नामांकन के लिए सम्मिलित होंगे, उसमें जो छात्र-छात्राएं प्रथम स्थान पर आएंगे, उन्हे 100 प्रतिशत संस्थान की ट्यूशन फीस में छूट दिया जाएगा तथा द्वितीय स्थान पर जो छात्र-छात्राएँ आएंगे, उन्हें 50 प्रतिशत संस्थान की ट्यूशन फीस में छूट दिया जाएगा. इसके उपरांत संस्थान में कई ऐसे कोर्स में प्रशिक्षण दिए जाते हैं, जिसमें राज्य सरकार के मेधावी योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शिक्षा लोन उपलब्ध कराये जाते हैं. सभी संस्थानों में इस परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं का मेधा सूची के आधार पर सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए नामांकन लिए जाएंगे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक सावन अभिषेक ने रक्तदान कर एक युवक की बचाई जान

गया। जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल में एक युवक मरीज़ को रक्त की अधिक आवश्यकता थी। वरना कुछ भी हो सकता था। जैसे ही ये बात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सावन अभिषेक को सोशल मीडिया के ज़रिए पता चली वो तुरंत रक्त देने के लिए निकल पड़े और उस युवक की जान बचाई जा सकी।

राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य है कि स्वयं से पहले आप इसी बीच गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर राजेश मिश्रा और रवि कुमार ने सावन अभिषेक की खूब सराहना की। उन्होंन कहां कि राष्ट्रीय सेवा योजना हर गतिविधि में आगे रहता है।

रक्तदान मतलब महादान इससे बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं होता, इस क्षेत्र में सबको अपना-अपना योगदान देना चाहिए। जो लोग रक्तदान करने योग्य हो उन्हें बिल्कुल रक्तदान करना चाहिए और लोगों की जान बचाना चाहिए और लोगों की मदद करनी चाहिए।

इस मौक़े पर मौजूद राष्ट्रपति से सम्मानित विशाल राज ने बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त कर चुके विशाल राज, वरिष्ठ स्वयंसेवक मो इश्तियाक, सौरव कुमार, अभिजीत सिंह, रिशव राज, शानू कुमारी, शिल्पी कुमारी, सत्यम, सीमा ख़ान एवं अन्य लोगों ने सावन को इस बेहतरीन कार्य के लिए बधाई दिया।

गया में छठ वर्तियों ने खरना का प्रसाद किया ग्रहण, इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत हुआ शुरू

गया: जिले में छठ महापर्व के दूसरे दिन छठ वर्तियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया।

छठ व्रतियों ने दूसरे दिन खरना में खीर का मीठा प्रसाद बनाकर भगवान भास्कर को भोग लगाया उसके बाद स्वयं प्रसाद ग्रहण कर अपने परिवार और मित्रों को प्रसाद ग्रहण कराया। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया।

कल छठवर्ती शाम में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे, उसके अगले दिन उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में लालू परिवार पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का कटाक्ष : मंच से कहां- चारा खाने वाले लोग अब मटन और मछली खाने में लगे हैं

गया। बिहार के गया में लालू परिवार पर एक बार फिर से बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जमकर कटाक्ष किया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंच से कहा कि चारा खाने वाले लोग अब मटन और मछली खाने में लगे हैं। बाप सावन में मटन खाता है तो बेटा रामनवमी के समय मछली खा रहा है।

इन लोगों ने सनातन धर्म को तार-तार कर दिया है। शनिवार को औरंगाबाद लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के समर्थन में गया जिले के कोंच में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को पक्का मकान दिया। वैसे ही पांच सौ साल से टेंट में रह रहे भगवान राम को भव्य मंदिर में विराजमान कराया।

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया और जमीन माफिया का गया में पिंडदान कर दिया जाएगा। देश के 80 करोड़ गरीबों को पांच-पांच किलो अनाज दिया जा रहा है। भ्रष्टाचारियों की जगह जेल में है। राजद के लोग क्या बोल रहे हैं कि हम रोजगार देंगे। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन ले ली। अब एक करोड़ रोजगार देने के बदले फिर जमीन लेंगे।

वहीं, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पिछले बार आप लोगों ने 40 में 39 सीट पर दिलाई थी। इस बार 40 में 40 सीट जीताकर नरेन्द्र मोदी सरकार के 400 सीट का आंकड़ा पार करने में सहयोग करेंगे। नरेन्द्र मोदी के 10 साल के शासनकाल में देश विश्व के पांचवें सबसे बड़े अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे, तो तीसरे पायदान पर भारत होगा।

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं, वहीं करते हैं। नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 हटाया, रामलला को भव्य मंदिर में बैठाया। दबे-कुचले और वंचित लोगों को अधिकार दिया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सुशील कुमार सिंह को वोट देकर पीएम मोदी को मजबूत करें। कार्यक्रम के दौरान मंच पर जगह नहीं दिए जाने से कुछ नेता नाराज भी हुए। जनसभा की खास बात यह रही कि औरंगाबाद से एनडीए प्रत्याशी सुशील सिंह नहीं दिखे। वो दूसरी जगह चुनावी जनसभा कर रहे थे। इस मौके पर डॉ. अनिल कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी, मनी देवी, कमलेश शर्मा, अनुज कुमार सिंह, चितरंजन सिंह और गिरजेश शर्मा आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

जीबीएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गया। गया शहर के सिविल लाइन थाना के समीप जीबीएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ ने तथा संचालन (NSS) एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी ने किया।

कार्यक्रम को मंचासीन प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावैद अशरफ, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं परीक्षा प्रभारी सह हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ प्यारे मांझी ने संबोधित किया। सभी ने छात्राओं से लोकसभा चुनाव-2024 में अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करने का आग्रह किया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि वोट देने से इस बात की गर्वानुभूति रहती है कि सरकार बनाने में हमारी भी अहम भूमिका रही। साथ ही, लोकतंत्र के महापर्व अर्थात चुनाव में भाग न ले पाने का अफसोस भी नहीं रह जाता। उन्होंने छात्राओं को मतदान के दरम्यान प्रयोग में लाये जाने वाले "नोटा" (नन आंफ द एवब) बटन की उपयोगिता से भी अवगत कराया। कहा कि यदि हमारी नजर में कोई भी उम्मीदवार हमारा वोट पाने के लायक न लगे, तो हमारे पास नोटा (ऊपरोक्त में से कोई नहीं) बटन दबाने का विकल्प भी होता है। नोटा बटन दबाने के लिये ही सही, किंतु अपना मत देने जरूर जायें। डॉ मांझी ने हर भेदभाव एवं प्रलोभन से ऊपर उठकर उस नेता को वोट देने कहा, जो जनता की समस्याओं के निराकरण में वास्तव में तत्परता दिखलाये। डॉ बाउरी ने छात्राओं से कहा कि वे स्वयं भी मतदान दें तथा अपने मम्मी, पापा, भाई-बहन, बड़े-बुजुर्गों सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो. डॉ जावैद अशरफ़ ने कहा कि लोकतंत्र में सभी मत का समान मूल्य होता है। उन्होंने अल्लामा इक़बाल के प्रसिद्ध शेर "जम्हूरियत इक तर्ज़-ए-हुकूमत है कि जिस में बंदों को गिना करते हैं, तौला नहीं करते" को पढ़ते हुए कहा कि लोकतंत्र में मत को गिना जाता है, तौला नहीं जाता है।

 प्रधानाचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय परिवार ने लोकसभा चुनाव में आलस्य त्यागकर बढ़चढ़कर भाग लेने हेतु प्रण लिया। डॉ प्रियंका कुमारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं एवं उपस्थित प्रोफेसर्स की सक्रिय प्रतिभागिता पर खुशी जताते हुए एनएसएस टीम की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने भी छात्राओं को मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की गरिमा बनाये रखने की बात कही। 

कार्यक्रम में डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ कृति सिंह आनंद, हर्षिता, निकिता, अन्या, माया, सृष्टि, रिभा, रिशू, मुस्कान, जूही, प्रगति, आरुषि, काजल आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।