हिंदू नव वर्ष पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन
गोरखपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में नूतन वर्ष विक्रम संवत 2081 अभिनंदन समारोह संगठन द्वारा काली वाली मंदिर हिंदी बाजार में आयोजित हुआ। जिसमें जिला, महानगर और युवा व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे अन्य व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई। जिसमें जिला अध्यक्ष बलराम अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में 9 वर्ष पर प्रकाश डालते हुए चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है।
इस बार हिंदू नववर्ष 09 अप्रैल से शुरू हो चुका है। इसके पीछे की मान्यता है कि देव युग में ब्रह्मा जी ने इसी दिन से सृष्टि की रचना शुरू की थी। इसीलिए इस दिन को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। ऐसे खास मौके पर लोग हिंदू नववर्ष की एक-दूसरे को शुभकामनाएं दिए। तत्पश्चात महानगर अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ने भी इस विषय पर प्रकाश डाला प्राचीन ऋषि महाराज विक्रमादित्य ने हिंदू पंचांग को संशोधित किया और नववर्ष की शुरुआत को इस दिन मनाने का निर्णय किया था। इस पर्व को विभिन्न नामों से जाना जाता है, जैसे ‘विक्रम संवत्’, ‘चैत्र नवरात्रि’, ‘नव संवत्सर’ आदि।
हिंदू नववर्ष के इस पवित्र अवसर पर, हर कोई अपने प्रियजनों और सम्बंधियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजता है। यह एक उत्सव और आनंद का समय होता है, जहां लोग एक-दूसरे के साथ प्यार और सम्मान का इजहार करते हैं। इसे भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है और इस अवसर पर लोग नए संकल्प और उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करते हैं। जिसमें शामिल जिला महामंत्री अमित टेकरीवाल महानगर अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला महानगर महामंत्री संजीव जैन युवा जिला अध्यक्ष अब्दुल मेराज खान युवा महामंत्री सौरभ केडिया महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा गुप्ता रामसेवक वर्मा रवि जलन शिवकुमार अग्रवाल राजू लोहारिका महेंद्र तुलस्यान अशोक सिंह अमित जगनी रोहित सराफ मयंक अग्रवाल विनोद चौधरी मनोज पटवा आदि सम्मानित व्यापारी बांधों की उपस्थिति रही।
Apr 10 2024, 16:57