वासंतिक नवरात्र पर्व पर श्रद्धालुओं ने की मां दुर्गा की पूजा उपासना
खजनी गोरखपुर।वासंतिक नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों पर आस्थावान श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी। खजनी कस्बे के निकट रूद्रपुर गांव में स्थित प्राचीन कोटही माता मंदिर में लोग सूर्योदय के पहले से ही पहुंचने लगे थे। मंदिर को मनमोहक ढंग से सजाया गया और यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने नारियल चुनरी नेवेद्य धार चढाकर और कपूर धूपबत्ती आदि जलाकर श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर रूद्रपुर के काली मंदिर परिसर में प्रात: लोक कलाकारों द्वारा नवाह्न परायण मानसपाठ का संगीतमय शुभारंभ हुआ|साथ ही कलश स्थापना, दुर्गा शप्तशती और शतचण्डी पाठ का आयोजन विधिपूर्वक किया गया।वहीं अखिल विश्वगायत्री परिवार द्वारा खजनी में स्थित शक्तिपीठ पर नवसंवत्सर एवं वासंतिक नवरात्र पर्व के अवसर पर कलश स्थापना और गायत्री मंत्र जप के अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया।
साथ ही खुटभार काली मंदिर, भैंसा बाजार कस्बे के काली मंदिर समेत गांवों के काली मंदिरों और क्षेत्र के अन्य देवी मंदिरों पर भी पहुंच कर वासंतिक नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पूजा अर्चना की, बडी संख्या में नवरात्र व्रत रहने वाले श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी कलश स्थापना की और दुर्गा शप्तशती पाठ का आयोजन किया।
Apr 10 2024, 14:05