विनय इंडियन गैस एजेंसी में आई.ओ.सीएल एलपीजी के सेल्स ऑफिसर के ट्रांसफर होने पर विदाई समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन
गया। शहर के माड़नपुर स्थित विनय इंडियन गैस एजेंसी में आई.ओ.सीएल एलपीजी गया व नवादा के सेल्स ऑफिसर प्रिय रंजन कुमार का मिजोरम में ट्रांसफर होने पर विदाई समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ
इंडियन गैस एजेंसी के कर्मचारी नवीन बिहारी प्रसाद उर्फ झुंन्ना के द्वारा सेल्स ऑफिसर का विदाई व दोनों प्रोपराइटर का सम्मान समारोह आयोजित की गई थी। उस दौरान विदाई समारोह सह सम्मान समारोह के मौके पर सभी कर्मियों ने माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर विदाई दी। इस मौके पर आई.ओ.सीएल एलपीजी गया व नवादा के सेल्स ऑफिसर प्रिय रंजन कुमार के आगे उज्जवल भविष्य की कामना की है, तो वहीं, विनय इंडियन गैस एजेंसी के कर्मियों ने कहा कि इनका यहां से ट्रांसफर हो जाने से हम लोगों को कमी खलेगी।
इस दौरान आई.ओ.सीएल एलपीजी के सेल्स ऑफिसर प्रिय रंजन कुमार ने कहा कि हमने गया और नवादा में 4 वर्षों तक कार्यभार को देखा है। जो भी हम लोग का टारगेट था, वह बहुत ही अच्छी तरीके से पूरा किया। विनय इंडियन गैस एजेंसी सबसे पुराना एजेंसी है। लगभग 52 वर्ष हो गए हैं यह एजेंसी का। इनका आदर भाव है कि हमें यहां पर विदाई समारोह आयोजित कर एक परिवार की तरह सम्मान देने का काम किया है। यह एजेंसी ने जो भी हम लोग का टारगेट था वह बहुत ही अच्छी तरीके से पूरा किया। विनय इंडियन गैस एजेंसी सबसे पुराना एजेंसी है। लगभग 52 वर्ष हो गए हैं यह एजेंसी का। इनका आदर भाव है कि मेरा ट्रांसफर होने पर यहां पर विदाई समारोह आयोजित कर एक परिवार की तरह सम्मान देने का काम किए है। जिसे मैं कभी भूलूंगा नहीं।
विनय इंडियन गैस एजेंसी का हर चीज में आगे बढ़कर कस्टमर को सर्विस देने का काम किया है। इसके अलावा कस्टमर की सुरक्षा के लिए भी विशेष ख्याल रखा है। वहीं विनय इंडियन के स्टाफ नवीन बिहारी प्रसाद उर्फ झुन्ना ने बताया कि चार सालों से हमारे सेल्स ऑफिसर रहे प्रिय रंजन जी के देखरेख में यह एजेंसी काफी शानदार सर्विस देने में कायम रही। इन्होंने एक परिवार के तरह हमसभी को आदर के साथ काम किया है। आज जिनका विदाई समारोह है। यह यहां से जा रहे हम लोगों थोड़ा सा भी अच्छा नहीं लग रहा है। लेकिन कुशल व्यवहार हमें हमेशा याद आएगा। मौके पर पूर्व से रही एजेंसी के प्रोपराइटर नीलम शरण, प्रोपराइटर प्रो. देवेंद्र कुमार उर्फ बबलू बाबू आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Apr 10 2024, 10:27