टाॅफी का लालच देकर करता था बच्चों से दुष्कर्म, भेजा गया जेल

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के छपियां गांव का निवासी सफाई कर्मचारी नाबालिग बच्चों को टाॅफी और नगद पैसे देकर अप्राकृतिक दुष्कर्म करता था। घटना की जानकारी मिलते ही खजनी पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया और विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छपियां गांव का निवासी युवक गुरूधारी उर्फ सोनू प्रसाद (40 वर्ष) खजनी ब्लॉक के छताईं गांव में सफाई कर्मचारी है। युवक नाबालिग बच्चों को बहला फुसलाकर उन्हें टाॅफियां खिला कर और नगद पैसे देकर मुख मैथुन के रूप में अप्राकृतिक दुष्कर्म किया करता था। 

बच्चों ने अपने माता-पिता को मामले की जानकारी दी, जिसे कुछ लोगों ने छिप कर देख लिया। घटना की सूचना खजनी पुलिस को दी गई। बच्चों से संबंधित गंभीर अपराध की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ने युवक को फौरन हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोपी युवक सोनू प्रसाद को अप्राकृतिक यौनाचार की धारा 377 और पाॅक्सो एक्ट की धारा में विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

काजल निषाद के जल्द स्वास्थ्य लाभ को लेकर नक्को शाह बाबा की मजार पर की गई चादर पोशी

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के महापौर के पूर्व प्रत्याशी राहुल गुप्ता एवं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष डा मो आजम लारी के नेतृत्व में लोकसभा 64 गोरखपुर सदर की प्रत्याशी काजल निषाद के जल्द स्वस्थ होने के लिए नक्को बाबा के मजार पर चादर पोशी कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की दुआ मांगी गई।

इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मोहम्मद आजम लारी ने कहा की काजल निषाद निरंतर क्षेत्र में चल रही है और गोरखपुर में 2018 की तरह इस बार समाजवादी पार्टी फिर जीत दर्ज करेगी, उन्होंने काजल निषाद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।पूर्व महापौर प्रत्यासी राहुल गुप्ता व यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष नवाज लारी ने कहा की काजल को सभी वर्गो का साथ मिल रहा है और महंगाई बेरोजगारी से पीड़ित परिवार के लाखों मां बहनों की दुआएं काजल निषाद के साथ है।

इस मौके पर पूर्व महापौर प्रत्यासी राहुल गुप्ता यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष डॉ मोहम्मद आजम लारी, यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष नवाज लारी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विक्रांत उपाध्याय फैज़ अहमद राजन गुप्ता गोपाल यादव सद्दाम खान देवांश श्रीवास्तव अबू नसर वकील शाही एजाज अहमद आदि मौजूद रहे।

शराबी पति से क्षुब्ध महिला ने लगाई नदी में छलांग,बच्चे का शोर सुनकर युवक ने बचाया

उनवल गोरखपुर।।खजनी थाने के कंदराईं गांव की महिला ने अपने शराबी पति से तंग आकर आमी नदी में छलांग लगा दी। महिला अपने लगभग 5 वर्ष के छोटे बेटे के साथ नदी के किनारे पहुंची थी। महिला के नदी में छलांग लगाते ही बच्चे का शोर सुनकर पास ही मौजूद दुर्गेश चौरसिया ने नदी में डूबती महिला को देखा तो तुरंत पानी में छलांग लगा कर महिला की जान बचाई।

कनराई गांव के रहने वाले राजेश चौरसिया की पत्नी मीरा चौरसिया ने पति के शराब पीने की आदत से छुब्ध होकर नदी में कूद कर जान देने का फैसला कर लिया और बच्चे के साथ नदी के किनारे जा पहुंची मां का दिल अंतिम बार बच्चे के माथे पर ममता का हांथ फेरा और डबडबाई आंखों से उसे देखते हुए बच्चे को किनारे पर छोड़ कर नदी में कूद पड़ी।

घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी ने महिला की जान बचाने वाले युवक दुर्गेश साहनी की सराहना की।

सांसद रवि किशन ने परिजनों से कहा- आपका बेटा है ना

गोरखपुर के गुलरिहा थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव हरपुर में खेत में आग लगने से दस एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। इसकी सूचना जैसे ही गोरखपुर के सांसद रवि किशन को मिली उन्होंने तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सांसद ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 

सांसद रवि किशन ने कहा कि जैसे ही खेत में आग लगने की सूचना मिली मैं अपनी पूरी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गया। भयावह दृश्य देख मैं खुद कांप गया। फसल किसी किसान का जीवन होता है। जब उसका जीवन ही खत्म हो जाए तो मै समझ सकता हूं कितनी पीड़ा होती है। 

सांसद ने कहा कि मैंने परिजनों से बात कि उन्हे भरोसा दिलाया कि उनका यह बेटा दुख की घड़ी में उनके साथ है। कोई परेशानी इस परिवार को नहीं होगी। मैं जनता का सेवक हूं। जनता की सेवा ही सर्वोपरि है। मैंने शासन प्रशासन को निर्देशित किया है कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद तत्काल उपलब्ध कराया जाए। प्रशासन सहयोग में जुट चुकी है। 

सांसद ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की प्राथमिकता जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी हैं। हम सब इसका एक माध्यम हैं। आज पूरे देश में गरीब और किसानों को हर संभव सहायता व सुविधाएं मिल रही हैं ।

सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने नववर्ष पर मनमोहक झांकी निकाली

खजनी गोरखपुर।चैत्र प्रतिपदा के प्रथम दिन सनातन नववर्ष नव संवत्सर एवं वासंतिक नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर खजनी के विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने कस्बे में मनमोहक झांकी निकाली।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डाॅक्टर केशव राव बलीराम हेडगेवार की जयंती के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष चैत्र प्रतिपदा हिंदू नववर्ष के अवसर पर झांकी निकाली जाती है। जिसमें भारत माता मां दुर्गा मां सरस्वती डॉक्टर हेडगेवार की वेषभूषा में सजे शिशु मंदिर के नन्हें विद्यार्थी आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं।

इस दौरान कस्बे में बैंड-बाजे के साथ भ्रमण करते हुए क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं।

सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग में हिंदू नव वर्ष पर आयोजित हुए कार्यक्रम

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मन्दिर (10+2) पक्कीबाग में नवसंवत्सर 'हिन्दू नव वर्ष' पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेंद्रनाथ मिश्र क्षेत्रीय संगीत संयोजक पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र( विद्या भारती )ने हिंदू नववर्ष 2024 कि शुभकामना देते हुए कहा कि यह नव वर्ष आप सबके जीवन में सुख, समृद्धि, और खुशियाँ लेकर आए।उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास की प्रतिपदा से होती है। जो कि हिंदू पंचांग में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है।

हिंदी कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास की प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है। चैत्र मास की प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष का प्रथम दिन माना जाता है। इस दिन ब्रह्मा जी ने संपूर्ण सृष्टि की रचना की थी और पांडवों का राज्याभिषेक भी हुआ था। विक्रम संवत का नामकरण भी इसी महीने में हुआ था। चैत्र नवरात्र का आरंभ भी इस महीने में होता है।

उन्होंने कहा कि हमें हिन्दू नव वर्ष को पूरे उत्साह व मनोयोग से मानाना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की दैनिक प्रार्थना का बहुत ही बारीकी से अवलोकन किया व आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही संगीत से जुड़ी बारीकियों को भी अवगत कराया।

विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या बहन सुधा त्रिपाठी ने भैया/ बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय नव वर्ष पूर्ण रूप से वैज्ञानिक है। साथ ही उन्होंने भैया बहनों से इस नए वर्ष पर मनोयोग से पठन-पाठन का कार्य करने के लिए कहा।

कार्यक्रम का समापन माँ अम्बे की सामूहिक आरती के साथ हुआ। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह ने कराया एवं कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन भीआज ही है। संचालन आचार्य निर्मल यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रथम सहायक रूक्मिणी उपाध्याय जी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

हवाला के 50 लाख लूटने पर SSP का बड़ा एक्शन, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

गोरखपुर। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरोगा और साथी पर मुकदमा लिखा जा सकता है।

गोरखपुर के बेनीगंज क्षेत्र में बीते रविवार को चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा हवाला के 85 लाख रुपये पकडे जाने पर अब SSP ने बड़ी कार्रवाई हुई है। खबर है कि हवाला के 50 लाख लूटने का आरोपित चौकी इंचार्ज को ससपेंड कर दिया गया है। SSP ने चौकी प्रभारी बेनीगंज आलोक सिंह को निलंबित किया है।

दरअसल चेकिंग के दौरान पुलिस ने 50 लाख पकड़े थे। जिसमें आरोप था कि दारोगा ने 50 लाख रुपये की हेराफेरी करने के बाद शेष रुपये लौटा दिए थें। बताया जा रहा है कि हवाला वाले के पास कुल 85 लाख की रकम थी। ऐसे में जब युवक ने बाकी बचे रुपये की मांग की तो दरोगा ने एनकाउंटर की धमकी देकर उसे वहां से भगा दिया था। जिसके बाद नवीन श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाने पर जब पुलिस ने दरोगा के घर छापा मारा तो वहां से उनको 44 लाख रुपए बरामद हुए। इस खबर ने पुलिस विभाग में हलचल तेज कर दी थी। जिसके बाद अब एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए बेनीगंज चौकी प्रभारी आलोक सिंह को निलंबित कर दिया है। वहीं इस पूरे मामले की एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई जांच कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरोगा और साथी पर मुकदमा लिखा जा सकता है।

इस दौरान मामले पर जानकारी देते हुए एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि, “क्योंकि हवाला के रुपये पकड़े जाने की शिकायत किसी ने नहीं की इसलिए कर्तव्य का पालन न करने पर बेनीगंज चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है। साथ ही रुपये पकड़कर हेराफेरी व आरोपित को छोड़ने की जांच कराई जा रही है।”

मामूली बात पर मनबढ़ों ने पत्रकार की सरेआम की पिटाई, सीसीटीवी कैमरे में कैद

गोरखपुर। भय, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का दावा करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में ही मनबढ़ों के हौसले इतने बुलंद है कि मनबढ़ पुलिस पिकेट के सामने ही बेखौफ होकर पत्रकार के साथ मारपीट व गाली गलौज करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

बता दें कि एडीजी जोन की पहल पर जिले में भारी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सीसीटीवी कैमरा की खौफ की वजह से जनपद में अपराध का ग्राफ भी काफी नीचे गिरा है। लेकिन पत्रकार के साथ हुई इस घटना ने सीसीटीवी कैमरे का खौफ भी मनबढ़ों को नही रहा।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के घोष कंपनी चौराहे का है जहां पर गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के पूर्व पदाधिकारी व टीवी चैनल के पत्रकार धनेश कुमार बीती रात अपनी पत्नी के लिए जिला चिकित्सालय के सामने स्थित मेडिकल स्टोर पर दवा खरीदने गए थे। दवा खरीदने के दौरान वहां पहले से मौजूद कुछ मनबढ़ों से उनकी कहा सुनी हो गई।

कहां सुनी होने के बाद पत्रकार धनेश कुमार ने अपनी बात को वापस लेते हुए दवा लेकर वहां से जाने लगे, तभी पहले से मौजूद मनबढ़ ने फोन कर के अपने कुछ साथियों को बुला लिया और उसके साथी और मनबढ़ युवक द्वारा पत्रकार धनेश कुमार को गाली गलौज देते हुए मारपिटाई शुरू कर दी गई। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह पत्रकार धनेश कुमार को बचाया। उसके बावजूद मनबढ़ बार-बार पत्रकार धनेश कुमार को ललकारते रहे और गाली देते रहे। जब इतने से भी मनबढ़ों का मन नहीं भरा तो उन्होंने पत्रकार धनेश कुमार की गाड़ी को ही क्षतिग्रस्त कर दिया।सड़क पर खड़ी गाड़ी को गिराकर उसे काफी नुकसान पहुंचा।

फिलहाल पीड़ित पत्रकार धनेश कुमार द्वारा संबंधित थाने को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अब देखना होगा कि सुशासन का दावा करने वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में पीड़ित पत्रकार धनेश कुमार को कब तक न्याय मिल पाता है।

रमज़ान का पूरा रोज़ा रखने वाले 24 नन्हे रोजेदारों को एक साथ मिला इनाम

गोरखपुर। माह-ए-रमजान में रोज़ा रखने व इबादत करने में छोटे बच्चे भी बड़ों से कम नहीं हैं। अल्लाह की रज़ा के लिए तेज धूप में करीब चौदह घंटे भूखा प्यासा रहना नन्हें रोजेदारों के आत्मविश्वास को प्रदर्शित कर रहा है। कुछ ऐसा ही जज्बा मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में दीनी शिक्षा हासिल कर रहे नन्हें रोजेदार बच्चों ने पेश किया है। 

छह से तेरह साल के 24 रोजेदार बच्चों ने इस रमज़ानुल मुबारक का एक भी रोज़ा नहीं छोड़ा है। इन नन्हें रोजेदारों की हौसला-अफजाई के लिए सोमवार को मकतब में महफ़िल हुई। जिसमें नन्हें रोजेदार अकमल, बेलाल, नूर सबा, फिजा, आयशा फातिमा, सना खान, हिफ्जा करीम, यासिर अली, फातिमा खातून, सरताज रजा, अफीना, फलक, फरहान, अल्फी, आयशा, आरिफ, शम्स, शिफा, खुशी, अल्फिया, उमरा खान व अलहम खान को इनाम में तोहफा देकर सम्मानित किया गया। 

अंत में सलातो सलाम पढ़कर पूरी दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी गई। महफ़िल में मुफ़्ती मो. अज़हर शम्सी, एफबी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद आज़म, हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी, हाफिज सैफ अली, हाफिज अशरफ रज़ा, मौलाना दानिश रज़ा अशरफी, मेराज, रेहान, रहमत अली समेत मकतब के बच्चे मौजूद रहे।

-------------------

आज देखा जाएगा ईद का चांद, इबादत में बीता 28वां रोज़ा 

गोरखपुर। जहन्नम से आजादी का अशरा चल रहा है। ईद आने वाली है। नमाज़, रोज़ा, तिलावत व नेक कामों के जरिए अल्लाह की इबादत की जा रही है। सोमवार को 28वां रोज़ा अल्लाह व रसूल की याद में गुजरा। खूब रो-रो कर दुआ मांगी जा रही है। तरावीह की नमाज़ जारी है। रोजेदार एतिकाफ में मश्गूल हैं। शबे कद्र की अंतिम (29वीं) ताक रात में खूब इबादत हुई।

वहीं इस्लाम धर्म के मानने वाले लोग मंगलवार को 29वां रोज़ा मुकम्मल करके ईद का चांद (शव्वाल माह) देखेंगे। अगर चांद नज़र आ गया तो बुधवार 10 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। अगर चांद नहीं दिखा तो गुरुवार 11 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत की ओर से ईद के चांद की तस्दीक के लिए उलमा किराम की चांद कमेटी गठित है। मंगलवार को शाम के समय कमेटी के सदस्य दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद नार्मल पर मौजूद रहेंगे। चांद देखने का मुकम्मल इंतजाम रहेगा। अवाम से गुजारिश की गई है कि जो लोग चांद देखें वह दरगाह पर संपर्क करें। तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत की ओर से ईद के चांद का ऐलान किया जाएगा। 

मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक के इमाम मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने बताया कि ईद के दिन के चंद आदाब ये हैं - मिस्वाक करना। गुस्ल करना। साफ सुथरा लिबास पहनना। अगर नया मयस्सर हो तो नया लिबास पहनना। खुश्बू लगाना। नमाज़े ईद से पहले सदका-ए-फित्र अदा करना। अगर मुमकिन हो तो पैदल ईदगाह जाना। एक रास्ते से जाना दूसरे से वापिस आना। ईदगाह जाने से पहले ताक अदद खजूरें, छुआरे या कोई और मीठी चीज़ जो मयस्सर हो खाना। निगाह नीचे किए बाअदब और पुर वकार तरीके से ईदगाह जाना। ईद-उल-फित्र में ईदगाह तकबीर तशरीक आहिस्ता पढ़ते हुए जाना। ईद की नमाज़ खुले मैदान या ईदगाह में पढ़ना। ईद के दिन अपने आस पड़ोस के गरीबों जरूरतमंदों का खुसूसी खयाल रखना। जरूरतमंदों की मदद करना। नमाज़े पंजगाना की खास तौर पर पाबंदी करना और तमाम तरह के गुनाहों से बचना और नेकी के कामों में ये दिन गुजारना।

बेलाल मस्जिद अलहदादपुर के इमाम कारी शराफत हुसैन कादरी ने कहा कि इस्लाम धर्म में सिनेमा, नाच-गाना नाजायज़ व हराम है। अक्सर देखने में आता है कि माह-ए-रमज़ान के खत्म होने के बाद सिनेमा हॉलों में मुस्लिम समाज से काफी नौजवान जुटते हैं। फिल्मों के टिकट की एडवांस बुकिंग करवाते हैं। इन सारे कामों की इजाजत दीन-ए-इस्लाम नहीं देता है। इन हरकतों से माह-ए-रमज़ान के सारे सवाब बर्बाद हो जाते हैं। इन सब खुराफातों से आप खुद भी बचें और अपने परिवार, पास-पड़ोस व दोस्त अहबाब को बचाएं। फिल्म देखने में खर्च की जानें वाली रकम गरीबों, यतीमों, बेवाओं, बेसहारों पर खर्च करें। माह-ए-रमज़ान आपको दीनदार, परहेजगार व अल्लाह का फरमाबरदार बनाने के लिए आया है। फिल्में देखकर आप शैतान की फरमाबरदारी न करें।

काजी की इजाजत से ईदगाह या मस्जिद में दो बार ईद की नमाज़ हो सकती है : उलमा किराम 

उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमजान हेल्पलाइन नंबर पर सोमवार को ईद की नमाज़, रोज़ा, जकात, सदका-ए-फित्र आदि के बारे में सवाल आते रहे। उलमा किराम ने शरीअत की रोशनी में जवाब दिया।

1. सवाल : एक ही ईदगाह या मस्जिद में दो बार ईद की नमाज़ अदा करना कैसा? (सैयद नदीम अहमद, सूरजकुंड)

जवाब : आम हालात में ऐसा करना मकरुह है। अलबत्ता किसी खास सूरत-ए-हाल में शहर के काजी या सबसे बड़े सहीहुल अकीदा आलिम जिसके तरफ लोग शरअ के मसाइल में रूजू करते हों उसकी इजाज़त लेकर कायम की जा सकती है। (मुफ्ती मेराज)

2. सवाल : जिस शख़्स की ईद की नमाज़ छूट जाए वो क्या करे रहनुमाई फरमाएं? (सैयद हुसैन अहमद, सूर्य विहार)

जवाब : दूसरी मस्जिद या ईदगाह में जहां जमात मिल सकती हो जाकर पढ़े। अगर कहीं जमात न मिली तो बहर सूरत तन्हा नमाज़े ईद नहीं पढ़ सकता। अब आइंदा ऐसी सुस्ती से बचे व तौबा इस्तिग्फार करे। और उसके लिए बेहतर है कि चार रकात नमाज़े चाश्त पढ़ ले। (मुफ्ती अजहर)

ईद-उल-फित्र की नमाज़ का समय (सुबह)

1. चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर – 6:55 बजे

2. मोती जामा मस्जिद अमरुतानी बाग रसूलपुर, बेलाल जामा मस्जिद रसूलपुर भट्टा दरिया चक - 7:00 बजे

3. नूरानी जामा मस्जिद कामरेड नगर रसूलपुर, मस्जिद फैजाने इश्के रसूल शहीद अब्दुल्लाह नगर, फहीम जामा मस्जिद इस्लामिया नगर रसूलपुर, तैयबा मस्जिद पचपेड़वा गोरखनाथ, नूर जामा मस्जिद चिलमापुर, मस्जिद जोहरा मौलवी चक बड़गो, बैतुल नूर जामा मस्जिद हुसैनाबाद- 7:15 बजे

4. बेलाल मस्जिद इमामबाड़ा अलहदादपुर, मस्जिद मुसम्मात नसीबन बीबी (कादरिया मस्जिद) निकट नखास चौक कोतवाली रोड, मस्जिद पीर बाबा सेन्दुली बेन्दुली, जामा अहले बैत जामा मस्जिद पुराना गोरखपुर गोरखनाथ, गौसिया जामा मस्जिद लीची बाग जामिया नगर, दरोगा साहब मस्जिद अफगानहाता सिद्दीकी कटरा, गाजी मस्जिद गाजी रौजा, रौजा रमज़ान अली शहीद मस्जिद स्पोर्ट्स कॉलेज के निकट, मकबरे वाली मस्जिद हुमायूंपुर उत्तरी, ईदगाह इमामबाड़ा इस्टेट मियां बाज़ार, जामा मस्जिद यादव टोला नकहा, हुसैनी जामा मस्जिद बड़गो, मक्का मस्जिद मेवातीपुर - 7:30 बजे

5. मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक, नूरी जामा मस्जिद अहमदनगर चक्शा हुसैन, बेलाली मस्जिद खूनीपुर - 7:45 बजे

6. ईदगाह हज़रत मुबारक ख़ां शहीद नार्मल, मुकीम शाह जामा मस्जिद बुलाकीपुर, नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर, जामा मस्जिद सुब्हानिया तकिया कवलदह, जामा मस्जिद रसूलपुर, ईदगाह सेहरा बाले का मैदान बहरामपुर, मस्जिद ज़लील शाह छोटा जब्हखाना खूनीपुर, मस्जिद मियां साहब सैनिक विहार नंदानगर, गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर, मस्जिद जामे नूर ज़फ़र कॉलोनी बहरामपुर, सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर, फिरदौस जामा मस्जिद जमुनहिया बाग, नूरानी मस्जिद हुमायूंपुर उत्तरी तरंग क्रासिंग, अकबरी जामा मस्जिद अहमदनगर, फ़िरदौस मस्जिद गेहूंआ सागर, हुसैनिया जामा मस्जिद नौसढ़, मस्जिद शेख झाऊ साहबगंज, रजा मस्जिद जाफरा बाजार, अक्सा मस्जिद शाहिदाबाद हुमायूंपुर उत्तरी, लाल जामा मस्जिद गोलघर, अशरफी जामा मस्जिद हुमायूंपुर उत्तरी, मस्जिद काजी साहब इस्माइलपुर, हज्जिन बीबी जामा मस्जिद धर्मशाला बाज़ार, मस्जिद ग़ालिब शहीद गंगा टोला चेतना प्रेस रोड बशारतपुर, मस्जिद वजीराबाद कॉलोनी, डॉ. एके राय के निकट वाली मस्जिद बशारतपुर, ईदगाह रानीडीहा इंजीनियरिंग कॉलेज, सूफी जामा मस्जिद नकहा रेलवे स्टेशन के पास - 8:00 बजे

7. शाही मस्जिद तकिया कवलदह - 8:15 बजे

8. ईदगाह फतेहपुर मेडिकल कॉलेज, शाही जामा मस्जिद उर्दू बाजार, हुसैनिया ईदगाह निजामिया मस्जिद बिछिया, तामीरुल मसाजिद सूरजकुंड कॉलोनी अम्बेडकर नगर, मस्जिदे कादरिया गुलशन असुरन पोखरा भेड़ियागढ़ बशारतपुर, मस्जिद खादिम हुसैन तिवारीपुर, ईदगाह पुलिस लाइन, ईदगाह बेनीगंज, मस्जिद सुप्पन खां (कुरैशिया मस्जिद) खूनीपुर - 8:30 बजे

9. सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार - 8:45 बजे

10. औलिया जामा मस्जिद घोसीपुरवा, ईदगाह सेहरा बाले का मैदान बहरामपुर, मस्जिद अबू बाज़ार उचवा - 9:00 बजे

11. शाही मस्जिद बसंतपुर सराय - 10:00 बजे

12. सुन्नी जामा मस्जिद सौदागार मोहल्ला बसंतपुर - 10:30 बजे

—————

प्राथमिक स्कूल में ताला तोड़कर चोरी,केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।सिकरीगंज थाना क्षेत्र के उरूवां ब्लॉक के टांड़ी गांव में स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल में बीती रात कमरे ताला तोड़कर अज्ञात चोर गैस सिलेंडर, भगौना, पानी का मोटर और बोर्ड चुरा ले गए।

आज सबेरे 8 बजे स्कूल खुलने पर घटना की जानकारी हुई स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिव कुमार ओझा के द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी। वहीं प्रधानाध्यापक की तहरीर पर सिकरीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देश पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

प्रधानाध्यापक द्वारा घटना की लिखित सूचना बीईओ उरूवां को भी दे दी गई है।