शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं घर की लक्ष्मी बेटियां : कुलपति
खजनी गोरखपुर।शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। बेटियां हमारे घर की लक्ष्मी हैं, यह बढ़ती सामाजिक जागरूकता का सुखद संकेत है।उक्त बातें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहीं। वह रविवार को देर शाम खजनी क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह एजुकेशनल ग्रुप ऑफ कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं।
इस मौके पर कुलपति ने स्कूल में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी शिक्षा का बहुत महत्व है। अच्छे परिवेश में पढ़कर बेटियां अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रौशन करती हैं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर दर्शक दीर्घा में उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए लोगों ने विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों को सराहा। आयोजन में खजनी के विधायक श्रीराम चौहान सहजनवां के विधायक प्रदीप शुक्ला, संस्थान की चेयरमैन और ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह आदि सभी वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। देर रात तक चले आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय संभ्रांत जन अभिभावक शिक्षक शिक्षिकाएं प्राचार्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Apr 08 2024, 19:07