गोरखपुर एयरपोर्ट पर एयरफोर्स की सीएफटी खराब होने से सभी यात्री उड़ानों को रद्द करना पड़ा

गोरखपुर । दिल्ली से आई फ्लाइट लैंडिंग के बाद सभी 6 उड़ानों को आज रद्द कर दिया गया। मुंबई हैदराबाद और दोपहर में दिल्ली जाने वाली और आने वाली सभी फ्लाइट को रद्द किया गया।

जाने वाली तीन और आने वाली तीन उड़ान रद्द हुई. एयरफोर्स की सीएफटी (क्रैश फायर टेंडर) मैं तकनीकी खराबी की वजह से सभी उड़ानों को रद्द करना पड़ा। वर्तमान में गोरखपुर एयरपोर्ट से अभी मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के लिए इंडिगो की उड़ने उपलब्ध हैं। वायु सेना के पास तीन सीएफटी है जिसमें आज दो खराब हो गई थी। एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएफटी खराब होने की वजह से उड़ानों को रद्द करना पड़ा।

*कोठां गांव में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन*

गोरखपुर- जिनका मन निर्मल होता है वही भगवान को प्राप्त कर सकते हैं। भगवान के पास कपट वेष में नहीं जाना चाहिए, अभिमानी जीव ईश्वर को कभी नहीं पा सकता।

उक्त विचार प्रयागराज से पधारे कथाव्यास पंडित शिवम शुक्ल ने कोठां गांव में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में पूतना वध, भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं,माखन चोरी, कालिया मर्दन और गोवर्धन पूजा की कथाओं का विस्तार सहित वर्णन करते हुए उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं के समक्ष व्यक्त किए।

कथा व्यास ने मनमोहक स्वरों में रामचरितमानस की चौपाई निर्मल मन जन सो मोहि पावा,

मोहिं कपट छल छिद्र न भावा।।

गा कर सुनाया तो लोग मंत्रमुग्ध हो उठे नंदोत्सव के साथ शुरू हुई संगीतमय् कथा का समापन गोवर्धन भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ा कर की गई। भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। सुमधुर भक्ति भजनों की धुनों पर श्रद्धालु श्रोता देर रात तक झूमते रहे।

व्यास पीठ से श्री शुक्ल ने बताया कि हमें प्रकृति का सदा सम्मान करना चाहिए, और सृष्टि के सभी जीवों के प्रति दया, करूणा की भावना ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है। इस अवसर पर मुख्य यजमान चंद्रभाल त्रिपाठी मटेलू बाबा समेत उनके परिजन क्षेत्रीय संभ्रांत जन और ग्राम वासी उपस्थित रहे।

*सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के छताईं स्कूल के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों में एक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से गोरखपुर जिला अस्पताल भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार देर शाम 8 बजे खजनी गोरखपुर मार्ग से जा रहे यूपी 53 सीएल 6093 बाइक सवार दो युवक अज्ञात ट्रेलर वाहन की चपेट में आकर गंभीर हादसे के शिकार हो गए, जिनमें एक युवक प्रदीप (उम्र लगभग 25 वर्ष) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल युवक शिवम निषाद (22 वर्ष) को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।

हादसे की सूचना मिलते ही सड़क आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तत्काल मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर घायल युवक को इलाज के लिए भेजा। बताया गया कि बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।

*कस्बे में आपसी सूझबूझ से सुलझा रास्ते का विवाद*

गोरखपुर- कस्बे में स्थित कोटही माता मंदिर की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर कुछ ही दूरी पर स्थित संपर्क मार्ग के उत्तर दिशा की ओर जाने वाली एक पतली गली से होकर आने जाने वाले दर्जनों परिवार के लोगों को परेशानी हो रही थी। इतना ही नहीं इस गली से वाहनों का निकलना बेहद मुश्किल था। संकरे रास्ते को दुरुस्त करने के दौरान बगल में स्थित मकान के निवासियों ने आपत्ति जताई।

इस बीच खजनी थाने में पहुंचे इलाके के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर सहित प्रार्थनापत्र देकर रास्ते से अवरोध और अतिक्रमण हटाने की मांग की। मामले की सूचना खजनी थाने पर दी गई। थानाध्यक्ष के निर्देश पर दोनों पक्षों के लोगों को थाने पर बुलाया गया। पुलिसकर्मियों ने स्थिती से थानाध्यक्ष को अवगत कराया किंतु विवाद बढ़ने की आशंका को देखकर थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने कस्बे के दर्जन भर लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर मसले की तफ्सील से जानकारी ली।

इस दौरान रास्ते को अवरूद्ध करने वाले गृहस्वामियों को कड़ी चेतावनी देते हुए थानाध्यक्ष ने मार्ग से अवरोध हटाने का निर्देश दिया। स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान से मार्ग का निर्माण कराने और जलनिकासी का प्रबंध कराने की मांग की।

खजनी पुलिस थानाध्यक्ष की सूझबूझ से विवाद को दोनों पक्षों की सहमति से सुलझा लिया गया। थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि विवाद की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच की गई और आपसी सहमति से प्रकरण को सुलझा दिया गया है।

फर्जी स्टांप व अवैध मुहर का प्रयोग कर धोखाधड़ी करने के आरोप में कैंट पुलिस ने 7 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गोरखपुर । जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कैंट थाने की पुलिस ने कूट रचित स्टांप तैयार कर प्रतिरूपण द्वारा अवैध मुहर का प्रयोग कर धोखाधड़ी करने के आरोप में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं कैंट पुलिस ने उनके कब्जे से कूट रचित न्यायिक व गैर न्यायिक स्टांप जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 52 हजार 30 रुपए व प्रिंटिंग से संबंधित अन्य उपकरण को भी बरामद किया है।

इस संबंध में पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस सभागार में पत्रकार वार्ता कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि वर्ष 2021 में कोर्ट फीस के रूप में 53128 का स्टांप लगाया गया था. मुकदमे में मेरिट के आधार पर निस्तारण होने पर कोर्ट फीस वापस नहीं होती, अभियुक्त द्वारा इसी बात का फायदा उठाने के उद्देश्य से कूट रचित स्टांप विक्रय किया गया था. बाद में सुलह समझौते के आधार पर मुकदमे का निस्तारण लोक अदालत में हुआ था. अत: स्टांप वापसी कोषागार गोरखपुर कार्यालय में किया गया. कूट रचित स्टैंप सदर तहसील गोरखपुर के कोषागार से जारी न होने के कारण इसकी जांच भारतीय प्रतिभूति मुद्रणालय नासिक प्रयोगशाला से कराई गई, तो पांच- पांच हजार के 10 स्टांप कूट रचित पाया गया।

इसके संबंध में ऊपर निबंध प्रथम सदर तहसील गोरखपुर के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त रवि दत्त मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है. जिससे पूछताछ के दौरान अन्य व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। प्राप्त साक्ष के आधार पर विवेचना की कार्रवाई प्रारंभ की गई. जिसमें ज्ञात हुआ कि अभियुक्त कमरुद्दीन, साहिबजादे व नवाब आरजू उर्फ लालू तीनों मिलकर बिहार के सिवान जिले में अवैध कूट रचित स्टांप, टिकट, करेंसी, नोट आदि स्वयं द्वारा प्रिंटिंग कर तैयार करते थे. जिन्हें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर सहित अन्य जनपदों व बिहार राज्य में स्टांप वेंडर से संपर्क कर सप्लाई करते थे। वहीं पुलिस ने कुशीनगर जनपद के रहने वाले ऐश मोहम्मद रविंद्र दीक्षित नंदू उर्फ नंदलाल, गोरखपुर जनपद के राम लखन जायसवाल व देवरिया जनपद के संतोष गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

अलविदा की नमाज के साथ ईद की तैयारी में जुटे रोजेदार

खजनी गोरखपुर। रमजान के आखरी जुम्मे के दिन आज अलविदा की नमाज में क्षेत्र की सभी मस्जिदों पर रोजेदारों की भारी भीड रही। नमाज के दौरान मस्जिदों पर तकरीरें भी हुई जिसमें सभी रोजेदारों और अकीदतमंदों को तफसील से नेकी की राह पर चलने जरूरतमंद मजलूम बेसहारा लोगों में खैरात तक्सीम करने की जानकारी दी गई।

नगर पंचायत उनवल में ईद के आखिरी जुमे के दिन गौसिया मस्जिद, जामा मस्जिद और अंजुमन इस्लामिया मस्जिद में भारी संख्या में अकीदत के साथ अदा अलविदा जुमा की नमाज अता की गई। हाजी आबाद खां ने बताया कि आज यहां रोजे रखकर अलविदा की नमाज पढ़ने वाले सभी रोजेदार नमाजियों के चेहरे से नूर टपक रहा था और यह मंजर देखने लायक था।

नमाज के बाद दोनों हांथ उठाकर खुदा का शुक्र अदा किया तथा इलाके के अमन-ओ-मान के लिए दुआएं माँगी। खजनी कस्बे में रूद्रपुर की मस्जिद और मदरसे के हाजी शहाबुद्दीन ने बताया कि माह-ए-रमजान में रोजेदारों पर खुदा की मेहर बरसती हैं,इस दौरान किए गए नेकी के हर काम से खुदा मेहरबान होते हैं।

रमजान गुनाहों से तौबा करने और खुदा की दहलीज पर हाजरी लगाने और नेकी कमाने का माह होता है।

इसी के साथ ईद की तैयारियों की खुशियां लोगों के चेहरे बयां करते नजर आए बाजारों में चहल पहल रही लोग ईद के दौरान लगने वाले मेले की तैयारियों में मशगूल रहे। भैंसा बाजार, डुमरैला, आशापार आदि स्थानों के लोग भी अलविदा की नमाज में शामिल हुए। शांति और सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय प्रशासन मुस्तैद रहा।

बैतुल मुकद्दस को आजाद कराने की मुहिम है कुद्स डे : मौलाना शमशाद

गोरखपुर। बैतुल मुकद्दस और मुसलमानो के किब्ला अव्वल पर इजराइल के कब्जे और फिलिस्तीनी मुसलमानो पर हो रहे जुल्म के खिलाफ शुक्रवार को शिया जामा मस्जिद गोरखपुर में अलविदा जुमा की नमाज के बाद शिया फेडरेशन के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय कुद्स डे (यौम अल कुद्स) मनाया गया। बताते चले की कुद्स डे का मतलब होता है मजलूमो का दिन। इसकी शुरूआत ईरान क्रांति के सर्वोच्च लीडर व शिया धर्मगुरु आयतुल्लाह खुमैनी ने किया था।

इस अवसर पर इमाम जमात जुमा शिया जामा मस्जिद मौलाना शमशाद अब्बास कुम्मी ने कहा कि कुद्स डे मस्जिद ए अक्सा पर इजराइल के अवैध कब्जे के विरोध में एक लोकतांत्रिक एंव शांतिपूर्ण प्रदर्शन का दिन है।ईरान में सन 1979 में इस्लामी क्रांति के रहबर हजरत आयतुल्लाह इमाम खुमैनी साहब ने यह एलान किया था कि माहे रमजान के अलविदा जुमे को सारी दुनिया कुद्स दिवस के रूप में मनाएं, तभी से हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है।

मौलाना ने कहा कि बैतुल मुकद्दस और मुसलमानो के किब्ला अव्वल जैसी मुबारक जगहों पर अमेरीकी सरकार की साजिशों से इज्रार्इीलियों ने कब्जा कर रखा है। उन्होेने फिलिस्तीन के निवासियों पर जुल्म व सितम के पहाड़ तोड़ रखे हैं जिसका उदाहरण पूरी दुनिया में नही मिलता। वह निर्दोष फिलिस्तीनी मुसलमानों का कत्ल-ए-आम कर रहे हैं।

मौलाना ने कहा कि जब तक फिलिस्तीनी मुसलमानों के साथ न्याय नही होगा उस वक्त तक दुनिया में सही अर्थो में न्याय नही होगा।

इस मौके पर मौलाना डॉ0 सयैद फैयाज मोहसिन आब्दी ने कहा कि हमारी खुशनसीबी है कि हम उस मुल्क के बाशिंदे हैं जहां पर हमें हर तरह का प्रोटेस्ट करने की अपनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी रीति रिवाज को अंजाम देने की आजादी है। नमाज जुमा के बाद दुनिया के हर मुल्क में यौमे कुद्स का प्रोटेस्ट हो रहा है । इजराइल में भी प्रोटेस्ट शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जुल्म के खिलाफ आवाज उठाना इंसानियत है और हमारा देश हमेशा जुल्म के खिलाफ और इंसानियत के साथ रहा है।

इस मौके पर एजाज रिजवी एडवोकेट, शबाहत हुसैन रिजवी एडवोकेट, साबिर हुसैन, आफताब हुसैन, अहमर रिजवी एडवोकेट, सिब्ते हसन, रफत हुसैन, सुल्तान हैदर, कदर रिजवी, तालिब, अस्करी, मोहम्मद, मंजर, जाफर, कुमैल, सैफी, विक्की, सोनू, शामू आदि विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थित रहे।

भागवत कथा से मिलता है प्रेम और भक्ति मार्ग, कृष्णजन्म की कथा सुन झूम उठे श्रोता

उनवल खजनी गोरखपुर। भजन के लिए बुढ़ापे का इंतजार न करें क्योंकि जीवन भर हम जो भी कार्य करते हैं, वही अंत समय में हमें याद आते हैं। इसलिए भजन बचपन से ही प्रारंभ कर देना चाहिए। अमृत जाने में पिएं या अनजाने में वह सदा हितकर ही होता है। भगवन्नामामृत भी ऐसा ही है।

क्षेत्र के कोठां गांव में चल रही साप्ताहिक श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में प्रयागराज से पधारे कथाव्यास शिवम शुक्ल ने श्रद्धालु श्रोताओं को भगवान कृष्ण के जन्म की कथा सहित प्रियव्रत वंश के वर्णन, नरकों के वर्णन, समुद्र मंथन, गजेंद्र मोक्ष, भक्त प्रह्लाद चरित्र, अजामिल की कथाओं का विस्तार सहित वर्णन करते हुए बताया कि भागवत कथा से प्रेम और भक्ति का मार्ग मिलता है। इस दौरान उत्साह के साथ कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

संगीतमय कथा में नंद घर आनंद भयो और अन्य सुमधुर भजनों की धुनों पर श्रद्धालु श्रोता भक्ति आनंद में देर रात तक झूमते रहे। कृष्ण जन्मोत्सव की कथा में यजमान चंद्रभाल त्रिपाठी भानु प्रकाश मिश्रा, अरविंद पाठक, विनोद मिश्रा, आनन्द स्वरूप श्रीवास्तव, कामाख्या नारायण सिंह, लक्ष्मी शंकर मिश्रा, विद्या शंकर मिश्रा, राजेश सिंह ,लल्लन सिंह, गौरव सिह, संतोष राम त्रिपाठी, हरीश त्रिपाठी, आनन्द त्रिपाठी सहित ग्रामवासीयों और स्थानीय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

चैंबर गिराए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

गोरखपुर। कलेक्ट्रेट अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के आवास पहुंचकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के दौरान पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के के तिवारी सहित अन्य अधिवक्ताओं से डीएम ने मुलाकात किया।

बाहर निकाल कर पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के के तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी ने बताया है कि पहले अधिवक्ताओं के बैठने के लिए एक लाइन से बैठक कच्छ बनवा दिया जाएगा। उसके बाद ही पूर्व बिल्डिंग को बहु मंजिली इमारत के लिए गिरवाया जाएगा। जिसका बाहर गेट पर खड़े सभी अधिवक्ताओं ने समर्थन करते हुए खुशी का इजहार किया।

जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे भी रहे मौजूद। इस पर अधिवक्ताओं ने सदर तहसील के सभी कार्यालय को बंद करवा कर विरोध प्रदर्शन किया था।

बीडीओ खजनी के नेतृत्व में विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली, खजनी कस्बे से होकर तहसील मुख्यालय तक पहुंची रैली

खजनी गोरखपुर।लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए वोटरों को प्रेरित करने की मुहिम शुरू हो गई है। आज खजनी ब्लाॅक मुख्यालय से तहसील मुख्यालय तक बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला के निर्देशन में श्रीमती द्रौपदी देवी इंटरकॉलेज तथा वीर बहादुर सिंह ग्रुप आॅफ काॅलेज के विद्यार्थियों के साथ ब्लॉक के सभी कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर क्षेत्र के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान ब्लॉक परिसर में सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चला कर मतदान का संकल्प लिया गया। रैली का नेतृत्व कर रहे बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला ने विद्यार्थियों के साथ नारे लगाते हुए खजनी कस्बे में उप जिलाधिकारी खजनी शिवम सिंह क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया के माध्यम से सभी मतदाताओं को निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान में हिस्सा लेने और गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र तथा संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।

अभियान में अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां और बैनर लेकर चल रहे विद्यार्थियों ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करते हुए गगनभेदी नारे लगाए। सामूहिक मतदाता जागरूकता रैली में एडीओ पंचायत तनवीर अशरफ अंसारी ग्राम विकास अधिकारी चैतन्य तिवारी, रामपाल, गंगा प्रसाद,सतीश यादव,रौशन सिंह,संतोष तिवारी,अवनीश कुमार,बबलू निषाद,सत्येंद्र बहादुर सिंह सभी सफाई कर्मचारी क्षेत्रीय ग्रामप्रधान,शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं स्थानीय सामाजिक लोग बड़ी संख्या में रैली में शामिल रहे।