*आजमगढ़ :भारतीय जनता पार्टी ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर स्थापना दिवस,ध्वज फहराया कर पार्टी पदाधिकारियों संघ धूमधाम से मनाया गया।पार्टी का ध्वज भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,जिला अध्यक्ष आजमगढ सदर श्रीकृष्ण पाल और जिला प्रभारी आजमगढ़ सदर अशोक सिंह ने ध्वज फहरा कर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।सिविल लाइंस स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि लालगंज इकाई इस बार स्थापना दिवस को यादगार बनाना चाहती है।आज स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी का हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर घर लाभार्थियों से संपर्क किया।हर बूथ पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया साथ में ध्वज फहराया कर हर बूथ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।हर बूथ पर प्रवासी कार्यकर्ता पहुंचकर पार्टी के गौरवशाली अतीत, विस्तार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए देश व प्रदेश के विकास और गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में बताएंगे। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने और बूथ विजय पर चर्चा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना से पहले जनसंघ में काम किए कार्यकताओं का स्वागत और सम्मान किया गया।

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर पंचायत मार्टिनगंज से भानु प्रताप यादव,चंद्रकेश पांडेय,मोनु गौतम,गुड़िया राजभर,सोहन लाल गौतम,गोविंद गौतम,धर्मेंद्र यादव,अनूप राजभर व अन्य सभासदों और उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी की रीतियों और नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

जिला अध्यक्ष सदर आजमगढ़ श्री कृष्ण पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर जिले के कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आज बीजेपी की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव ,लोक सभा संयोजक माहेश्वरी कान्त पांडेय, नगर अध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा,जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव,विवेक निषाद,सूरज सिंह,सौरभ कनौजिया,जिला महामंत्री युवा मोर्चा अंकुर राय, भोलू राय, अवनीश चतुर्वेदी, नीरज सिंह, योगेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

*आईए जानते हैं सूर्य ग्रहण कब लग रहा है*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: वर्ष 2024का पहला सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल2024 को लगेगा और यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण 08 अप्रैल को रेवती नक्षत्र मीन राशि में रात 09 बजकर 13 मिनट से शुरू हो जाएगा जो रात के करीब 2 बजकर 20 मिनट पर खत्म होगा।: चैत्र नवरात्रि के शुरू होने से एक दिन पहले चैत्र अमावस्या पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। 8 अप्रैल को चैत्र अमावस्या है और इस दिन सूर्य ग्रहण लगेगा फिर अगले दिन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर चैत्र नवरात्रि आरंभ हो जाएगी नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की भारत में इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा

वर्ष 2024 का पहला सूर्य ग्रहण

वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा और यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 13 मिनट से शुरू हो जाएगा जो रात के करीब 2 बजकर 20 मिनट पर खत्म होगा। यह ग्रहण कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, नीदरलैंड, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंग्डम और वेनेजुएला समेत दुनिया के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा

भारत में नहीं दिखेगा यह सूर्य ग्रहण

इस सूर्य ग्रहण के नजारे को भारत में नहीं देखा जा सकेगा क्योंकि यह सूर्य ग्रहण रात को लगेगा।

ग्रहण का सूतक काल

हिंदूधर्म शास्त्र के मान्यताओं में सूर्य ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है। ग्रहण के शुरू होने के कुछ घंटों पहले सूतक काल शुरू हो जाता है। सूतक काल के आरंभ होने पर किसी भी तरह का शुभ काम या पूजा-पाठ करना वर्जित होता है। सूर्य ग्रहण लगने पर सूतक काल ग्रहण के शुरू होने के 12 घंटे पहले लग जाता है वहीं चंद्र ग्रहण पर सूतक काल ग्रहण लगने के 09 घंटे पहले लगता है। भारत में सूर्य ग्रहण नहीं रहेगा इस कारण से इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा। ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकेश शुक्ला 9450 591 477

*आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी ने खरकौली में दो पक्षों के बीच 20 वर्ष पुराने विवाद को सुलझाया*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले ग्राम खरकौली में हरिप्रसाद प्रजापति पुत्र सजनू व देवेन्द्र प्रजापति पुत्र बुद्धसेन आदि के बीच आबादी में बंटवारे को लेकर 20 वर्षों से जबरदस्त विवाद था। आए दिन दोनों पक्षों के बीच मार पीट होती रहती थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसका संज्ञान उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद सन्त रंजन ने लिया और मौके पर उपस्थित होकर दोनों पक्षों को काफी समझाते बुझाते हुए दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता करा कर एक जटिल विवाद का अंत कराया।

इस पुराने विवाद के निस्तारण से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा लोगों ने उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद के कार्यों की जमकर सराहना की। मौके पर नायब तहसीलदार विरेन्द्र कुमार राजस्व निरीक्षक रामप्यारे यादव लेखपाल जैसराज, लव राय, मो0 युनुस व बृजकिशोर एवं भारी पुलिस बल उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ : प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में मनाया गया वार्षिकोत्सव*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को परीक्षा फल का वितरण किया गया।

वार्षिकोत्सव में शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी तहबरपुर व्यास देव रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित करके किया। विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ तहबरपुुुुर के ब्लॉक अध्यक्ष राम आशीष राय रहे । वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आज के बच्चे कल के नागरिक हैं। इनके अंदर सीखने कुछ अच्छा करने की असीम संभावनाएं हैं। इनको सिर्फ उकेरने की जरूरत है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अभिभावकों से नामांकन करायें जाने की अपील किया।

इस अवसर पर संरक्षक श्री संतोष राय फौजी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राय , दिग्विजय राय , रजनीश राय, कीर्ति प्रकाश , दुर्गा शंकर सिंह , अभिषेक राय , सुरजन राम , ए आर पी श्री संतोष राय , स्वामी नाथ यादव जी, रणधीर यादव , नोडल संकुल संतोष राय , सहित प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़ : निजामाबाद कस्बा से ज्वैलर्स की दूकान से उचक्का ढ़ाई लाख रुपए का गहना लेकर फरार*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़ - निजामाबाद कस्बा में संजय कुमार सेठ पुत्र हरीश चंद्र सेठ निवासी हुसेना बाद कि निजामाबाद देवकी तिराहे पर विशाल ज्वैलर्स कि दुकान है। आज दोपहर में एक युवक दुकान में आकर सोने के गहने खरीदने के लिए दुकानदार से दिखाने के लिए कहा तो दुकानदार ने उसे अपनी तिज़ोरी खोलकर उसमें रखे हुए गहने दिखाने लगा और उच्चके ने सोने के गहनों का मोलभाव करते समय उसने लगभग दो लाख पचास हजार के सोने का गहना अपने पास रखकर बातचीत करते हुए फरार हो गया।

दुकानदार ने बाहर जाकर देखा तो वह उचक्का फरार हो गया था ।दुकानदार ने अपना सी सी कैमरा चेक किया तो उचक्का सोने के गहनों को अपनी जेब रखकर बाहर कि तरफ भागता हुआ दिख रहा है। दुकानदार ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दिया तो थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे थे दुकानदार ने थाना पर अज्ञात व्यक्ति के नाम से तहरीर दिया है।

*आजमगढ़:नगर पंचायत मार्टिनगंज अध्यक्ष अपूर्वा सिंह, ब्लाक प्रमुख यशवंत शर्मा व दोनों पदों के प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू के भारतीय जनता पार्टी में क

डा एसके यादव

आजमगढ़- नगर पंचायत मार्टिनगंज अध्यक्ष अपूर्वा सिंह ब्लॉक प्रमुख मार्टिनगंज यशवंत शर्मा दोनों पदों के प्रतिनिधि सौरभ सिंह वीनू ने फिर से भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। राजनितिक समीकरण से लालगंज सुरक्षित सीट से भाजपा को मजबूती मिलने का कयास लगाया जा रहा है।

बताते चले कि शनिवार को लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के सभागार में उत्तर प्रदेश भाजपा ज्वाइंनिग कमेटी के अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में तीनों नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।

इस बाबत मार्टिनगंज नपं अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के संयुक्त प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू ने कहा कि लालगंज सुरक्षित सीट से भाजपा की ऐतिहासक जीत होगी और मोदी सरकार के 400 पार के लक्ष्य को पूर्ण करने में आजमगढ़ की दोनों सीटों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। भाजपा विकास गांरटी लेती है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आधार पर आज नए भारत का निर्माण कर रही है।

भरोसा दिलाया कि लालगंज संसदीय क्षेत्र में जो विकास ठप्प हो गया था उसकी भरपाई लालगंज की जनता आगामी चुनाव में भाजपा को जीत दिलाकर करेगी। जिससे लालगंज सहित मार्टिनगंज में विकास की बयार बहती रहे।

बधाई देने वालों में पूर्व लालगंज सांसद नीलम सोनकर, जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल, पूर्व अध्यक्ष ध्रुव सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू, प्रेम प्रकाश राय, जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, एमएलसी रामसूरत राजभर, लोकसभा प्रभारी धनश्याम पटेल, लोकसभा संयोजक विनोद राय, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण पांडेय, जयनाथ सिंह, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, विस प्रभारी संचिता चौहान सहित कई ब्लाक प्रमुख व नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपाजन आदि शामिल रहे।

*आजमगढ़: कवरागहनी गांव में धड़ल्ले से हो रही है हरे भरे आम के पेड़ की कटाई*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत कवरा गहनी गांव में राम जानकी मंदिर के पूरब तरफ लगभग आठ सौ मीटर दूर दाहिनें तरफ हरे भरे फल लगे हुए आम को लकड़ी माफियाओ द्वारा धड़ल्ले से काटा जा रहा है वन विभाग चुप्पी साधे हुए है। सूचना पर सरायमीर पुलिस पहुंची। हरे भरे बृक्षों की कटाई करके पर्यावरण के साथ छेड़ छाड़ की जा रही है।

अब तक लकड़ी माफिया द्वारा 16पेड़ फल लगे हुए आम को जड़ से काटकर खत्म कर दिया गया है तथा 29फल लगे हुए आम के बृक्षों की डाल काट कर जड़ से काटने करने की तैयारी की जा रही है सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी फूलपुर सत्येंद्र कुमार मौर्य भी अपने सहयोगियों के साथ मौके का निरीक्षण कर कार्यवाई करनें की बात कही।

*पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र अजय नरेश यादव ने ली भाजपा की सदस्यता, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पार्टी में किया शामिल*

आजमगढ़- फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के आँधीपुर गांव निवासी पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव के पुत्र अजय नरेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ली। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव 1977 में उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री बने थे। इसके बाद 2011 में उन्होंने मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ली थी। 22 नवंबर 2016 को पीजीआई लखनऊ में उन्होंने अंतिम सांस ली। स्व यादव के छोटे बेटे ने 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर फूलपुर-पवई से चुनाव लड़ा था। सपा की लहर में उन्हें बीजेपी से अधिक लगभग 26 हजार मत मिले थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एवं सपा के बीच गठबंधन में उन्हें फूलपुर-पवई से उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन समाजवादी पार्टी में टूट के बाद उनका टिकट काट दिया गया। जिसके चलते उन्होंने समाजवादी पार्टी को हमेशा के लिए छोड़ दिया।

शनिवार को अजय नरेश यादव को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर संगठन महामंत्री धर्मपाल भी मौजूद रहे। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज देश का नाम दुनिया मे हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व प्रदेश का विकास हो रहा है। अब जाति के ठीकेदारों की चलने वाली नहीं है। हम सब मिलकर एक बार फिर से मोदीजी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। अबकी बार 4 सौ पार।

आजमगढ़:- गेहूं की फसल में लगी आग कई किसानों का गेहूं हुआ राख

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के चरौवा गांव में विद्युत उपकेंद्र गददौपुर के पीछे अज्ञात कारण से गेंहू की खड़ी फसल में आग लगने से साढ़े चार बीघा गेंहू जलकर राख हो गया । ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी ढंग से आग पर काबू पाया गया । 


ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर मौके पर दीदारगंज थाना की पुलिस और 112 नंबर की पुलिस पहुँच गयी ।
  

फूलपुर तहसील के चरौवा में अज्ञात कारणों से आग लगने से चरौवा गांव निवासी चंद्रिका यादव का लगभग 12 बिस्वा,श्याम बहादुर यादव का 10 विस्वा , कमल यादव का 24 विस्वा और विनोद यादव का 10 विस्वा पकी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी ।  प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव ने आग लगने की सुचना तत्काल उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह को दिया । उपजिलाधिकारी ने तत्काल दीदारगंज पुलिस को सहयोग  करने के सूचित किया ।

मौके पर  दरोगा हल्का दीदारगंज पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए थे , 100 नंबर डायल  गाड़ी भी मौके पर आ गई थी । प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव का कहना है कि लगभग साढ़े चार बीघा गेहूं जलकर राख हुआ है ।  दो टूबल चला कर ग्रामीणों के सहयोग से पानी के सहारे आग बुझाई गई है ।
कैफी आजमी स्पोर्ट्स अकादमी के16 खिलाड़ियों ने जीता पदक ,अभिनेत्री शबाना आजमी ने दी शुभकामनाएं

सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़ । फूलपुर के मेजवा स्थित कैफी आजमी स्पोर्ट्स अकादमी के 16 खिलाड़ियों की  इटावा स्थित  ज्योतिबा फुले इंडोर स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पिछले दिनों हुए खेल प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण पदक , रजत पदक और  कांस्य पदक  जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।  पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । इस सफलता पर प्रतिभागियों को फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व संस्कृति शबाना आजमी ने बधाई दिया । 

 31 मार्च को इटावा में  प्रदेश स्तरीय टाइकोंडो कप  प्रतियोगिता में कैफी आजमी स्पोर्ट्स अकादमी के 16 खिलाड़ी शामिल हुए थे ।  इस खेल प्रतियोगिता में 6 युवाओं ने स्वर्ण पदक , रजत पदक और  कांस्य पदक  जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।  पदक जीतने के बाद इस सफलता  पर प्रतिभागियों को फिल्म अभिनेत्री  एवं पूर्व सांसद शबाना आजमी के द्वारा  बधाई सन्देश भेजा गया । उनकी संस्था के द्वारा गुरुवार को मिजवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

इसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। संचालन करते हुए मेजवा वेलफेयर सोसायटी के उपप्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि आजमगढ़ के फूलपुर मेजवा में फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के द्वारा स्थापित किया गया है । कैफी आजमी स्पोर्ट्स अकादमी के 16 खिलाड़ियों की इटावा स्थित  ज्योतिबा फुले इंडोर स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पिछले दिनों आयोजित हुई थी ।इस खेल प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण पदक ,रजत पदक और  कांस्य पदक  जीत कर खिलाड़ियों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह क्षेत्र के लिए बड़ा ही गौरवशाली समय है ।

  इस अवसर पर चिकनकारी सेंटर की इंचार्ज संयोगिता प्रजापति , कैफी आजमी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल शीला यादव, चंद्रेश यादव , सुधीर विश्वकर्मा , वीरेंद्र यादव , प्रियंका यादव , दीक्षा चौबे , आयशा , पंकज चौबे , सुनीता , संगीता , संतोष प्रजापति , अनिरुध, विष्णु पांडेय , सत्यम बरनवाल आदि लोग रहे।