अलविदा जुमा आज, इंतजाम मुकम्मल

गोरखपुर। शहर की मस्जिदों में अलविदा जुमा (रमज़ान का अंतिम जुमा) के मद्देनजर तमाम इंतजाम मुकम्मल कर लिए गए हैं। मस्जिदों की साफ-सफाई करीब पूरी हो गई है। दरी, चटाई व पानी की समुचित व्यवस्था कर ली गई है। मस्जिदों में खूब भीड़ उमड़ेगी।

दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक सभी मस्जिदों में जुमा की नमाज़ अदा की जाएगी। मस्जिदों में तकरीर और अलविदाई ख़ुत्बा होगा। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोग दो रकात जुमा की फ़र्ज़ नमाज़ अदा करेंगे। सभी मस्जिदों में जुमा की नमाज़ अदा कर खुसूसी दुआ मांगी जाएगी। जुमा की नमाज़ सबसे अंत में चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में दोपहर 2:15 बजे व सुन्नी जामा मस्जिद सौदागार मोहल्ला बसंतपुर में दोपहर 2:30 बजे अदा की जाएगी।

मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि रमज़ान के महीने के आख़िरी जुमा को अलविदा या जुमातुल विदा भी कहते हैं। यूं तो इस माह के हर दिन की अहमियत है, लेकिन जुमा को और दिनों का सरदार कहा जाता है इसलिए इसकी अहमियत और बढ़ जाती है। इसे छोटी ईद या हफ्ते की ईद भी कहा जाता है। रमज़ान के आखिरी जुमा की नमाज़ से रमज़ान के समापन का संदेश मिलता है। रहमत भरा महीना जाने के गम में अलविदा-अलविदा माह-ए-रमज़ान अलविदा कहा जाता हैं। ईद के आने की खुशी जहां लोगों में होती है, वहीं इस रहमत भरे महीने के जाने का गम भी होता है। अलविदा के माने रुखसत करना है। अलविदा रमज़ान के आखिरी जुमा को कहते है। इसके बाद रमज़ान में कोई दूसरा जुमा नहीं आता है, इसलिए अलविदा कहा जाता है।

मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक के इमाम मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने बताया कि कुरआन-ए-पाक में अल्लाह तआला फरमाता है, रोजों की गिनती पूरी करो और अल्लाह की बड़ाई बोलो कि उसने तुम्हें हिदायत फरमाई । हदीस में है जब पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मदीने में तशरीफ लाए उस जमाने में अहले मदीना साल में दो दिन ख़ुशी करते थे महरगान व नौरोज। पैग़ंबरे इस्लाम ने फरमाया यह क्या दिन है? लोगों ने अर्ज किया कि जाहिलियत में हम इन दिनों में ख़ुशी करते थे। पैग़ंबरे इस्लाम ने फरमाया अल्लाह तआला ने उनके बदले में इनसे बेहतर दो दिन तुम्हें दिए हैं ईद-उल-फित्र व ईद-उल-अज़हा।

24वां रोज़ा मुकम्मल : सहरी-इफ्तार का नूरानी समा चारों ओर

मुकद्दस रमज़ान के माह में की गई इबादत व नेकी का सवाब कई गुना बढ़ा कर मिलता है, इसीलिए अल्लाह के बंदे रोज़ा, नमाज़, जकात, सदका-ए-फित्र, एतिकाफ आदि के जरिए खूब नेकी बटोर रहे हैं। वहीं बंदों द्वारा शबे कद्र की ताक रातों में जागकर खूब इबादत की जा रही है। भाईचारगी बढ़ाने के लिए सामूहिक इफ्तार की दावतें हर जगह आम हैं। कुरआन-ए-पाक की तिलावत मस्जिद व घरों में हो रही है। पुरुषों की तरह महिलाएं भी इबादत के साथ कीचन व बाजार की जिम्मेदारी भी उठा रही हैं। इस वक्त रेती, शाह मारुफ, उर्दू बाजार, घंटाघर, जाफरा बाजार, गीता प्रेस रोड, गोलघर, गोरखनाथ आदि बाजारों में मुस्लिम महिलाओं को खरीदारी करते आसानी से देखा जा सकता है। ईद के लिए जमकर खरीदारी हो रही है। शाह मारुफ में ईद के लिए सजा दस दिनों वाला अस्थायी बाज़ार गुलज़ार है। गुरुवार को 24वां रोजा खैर के साथ बीता। बड़े तो बड़े बच्चे भी रोज़ा रखकर इबादत में मशरूफ हैं। शाम को दस्तरख़्वान पर तमाम तरह की खाने, शर्बत रोज़ेदारों का इस्तकबाल करते नज़र आ रहे हैं। हदीस शरीफ़ के मुताबिक रोज़ेदार के लिए दरिया की मछलियां भी दुआ करती हैं। सहरी व इफ्तार के समय नूरानी समा चारों तरफ नज़र आ रहा है।

औरतों पर जुमा की नमाज़ फ़र्ज़ नहीं है : उलमा किराम

उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्प लाइन नंबर पर गुरुवार को रोज़ा, नमाज, जकात, सदका-ए-फित्र व ईद की नमाज़ आदि के बारे में सवाल आते रहे। उलमा किराम ने शरीअत की रोशनी में जवाब दिया।

1. सवाल : औरतों पर जुमा की नमाज़ पढ़ने का क्या हुक्म है? (शादाब, गेहूंआ सागर)

जवाब : जुमा की नमाज़ मर्दों पर फ़र्ज़ है। औरतों पर जुमा की नमाज़ फर्ज नहीं। वह रोज़ाना की तरह नमाज़े जोहर अदा करें।(मुफ्ती अख्तर)

2. ईद की नमाज़ मस्जिद में पढ़ना कैसा है? (जुबैर, गोरखनाथ)

जवाब : ईदैन की नमाज़ वाजिब है और उसके लिए खुले मैदान में निकलकर अदा करना सुन्नत है, बगैर किसी उज्र के ईद की नमाज़ मस्जिद में पढ़ना खिलाफे सुन्नत है। अलबत्ता किसी उज्र की वजह से ईदगाह या खुले मैदान में नमाज़ पढ़ना मुश्किल हो तो मस्जिद में पढ़ना जायज़ है। (मुफ्ती अजहर)

3. सवाल : अगर नमाज़ में सूरह फातिहा पढ़ने के बाद सूरत मिलाना भूल जाए और रुकु में याद याद आए तो क्या करें? (अदहम, छोटे काजीपुर)

जवाब : अगर सूरत मिलाना भूल जाए फिर रुकु में याद आए तो खड़ा हो जाए और सूरत मिलाए फिर रुकु करे और आखिर में सजदा-ए-सह्व करे। (मौलाना जहांगीर अहमद)

4. सवाल : नमाजे चाश्त कितनी रकात है? (मो. आज़म, खोखर टोला)

जवाब : चाश्त की नमाज़ मुस्तहब है। कम से कम दो और ज्यादा से ज्यादा बारह रकात है। हुजूर अलैहिस्सलाम ने फरमाया जो चाश्त की दो रकातों पर मुहाफजत करे उसके गुनाह बख्श दिए जाएंगे, अगरचे समंदर के झाग के बराबर हों। (मौलाना मोहम्मद अहमद

शार्ट सर्किट से साइकिल के स्टोर में लगी आग से जला लाखों का सामन

खजनी गोरखपुर।। कस्बे में कोतवाली के पास स्थित गौंड़ साइकिल स्टोर में बुधवार देर रात 11:30 बजे अचानक आग लग गई। मकान से आग की लपटें धुंआ उठता देखकर भयभीत रात में अपने घरों में सो रहे आसपास के लोग जाग गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग को दी गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस,फायर ब्रिगेड के जवानों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझानी शुरू की। इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी ने कस्बे की बिजली काट दी।

कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान मकान की पहली,दूसरी और तीसरी मंजिल पर रह रहे। साइकिल स्टोर के मालिक अशोक कुमार गौंड़ उनके परिवार और बच्चों को खिड़कियां और जंगलों को तोड़कर किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर अग्निशमन दल नहीं पहुंचता तो जानमाल का बड़ा हादसा हो जाता। स्टोर मालिक ने बताया कि रोज की तरह वह दुकान बंद होने के बाद ऊपरी मंजिल पर स्थित घर में चले गए थे।

आग से लगभग पांच लाख से अधिक के सामान जल गए हैं। जिसमें टायर ट्यूब नई साइकिलें और उनके पार्ट थे। आग लगने कारण बिजली की शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग बुझाने के दौरान परिवार के प्रदीप गौंड़ के सर में चोट और पांव में फ्रैक्चर हो गया, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के संदर्भ में थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि आग लगने से संबंधित कोई प्रार्थनापत्र अभी मेरे पास नहीं आया है।

कंपोजिट स्कूल से निकली स्कूल चलो अभियान रैली,विदाई और सम्मान समारोह आयोजित

खजनी गोरखपुर। क्षेत्र के भिउरी गांव के कम्पोजिट से आज सबेरे बच्चों और शिक्षकों ने स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली और सभी के लिए अनिवार्य शिक्षा का संदेश देते हुए नारे लगाते हुए अपने स्कूल से चलकर भिउरा खड़गराम और आसपास लोगों में पम्पलेट वितरित करते हुए बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकारी स्कूलों में भेजने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान कक्षा आठ के सभी विद्यार्थियों की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। साथ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड, टीसी, मेडल,पुरस्कार और मिष्ठान दे कर सम्मानित करते हुए विदाई की गई। मुख्य अतिथि डाक्टर एस के लाट विशिष्ट अतिथि डाक्टर अमित सिंह,बीईओ श्रीनारायण मिश्र ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसे उपस्थित अतिथियों ने सराहा।

शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष युगेश कुमार शुक्ल मंत्री संग्राम सिंह एआरपी रंजीत जायसवाल,बजरंगी सिंह संकुल शिक्षक विवेक कुमार,शिवेंद्र पाण्डेय,अंगद सिंह,अरविंद कुमार दूबे,अजीत कुमार,सुप्रिया गुप्ता वन्दना सिंह,सहायक अध्यापक पूनम सिंह आंगनवाड़ी कार्यकत्री राजमती अशर्फी देवी,कान्ती देवी, माया देवी,किरन देवी,मीरा कुमारी सहित प्रबंध समिति अध्यक्ष बैजू प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, डाक्टर जयराम, वृषभान सिंह,गंगा शंकर सिंह, उमेश राम त्रिपाठी,उमेश दूबे, गजेन्द्र त्रिपाठी,संदीप तिवारी, सत्येन्द्र कुमार तिवारी आदि सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन वंदना के साथ आयोजन का शुभारंभ हुआ। बच्चों को सहभोज और अभिभावकों को जलपान कराते हुए प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश पांडेय ने सभी के प्रति आभार जताते हुए समापन की घोषणा की।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में गोरखपुर विश्वविद्यालय ने झटके तीन पदक, कुलपति ने दी बधाई

गोरखपुर। 37वें अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव, लुधियाना, पंजाब से लौटी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर की 14 सदस्यीय टीम ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे के नेतृत्व में कुलपति प्रो. पूनम टंडन से मुलाकात की।

भारतीय विश्वविद्यालय संघ(AIU) द्वारा आयोजित 37वां अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना, पंजाब में दिनांक 28 मार्च से 01 अप्रैल तक संपन्न हुआ। इस युवा महोत्सव में कुल 120 विश्वविद्यालयों के 4000 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें गोरखपुर विश्वविद्यालय ने 1 स्वर्ण,1 रजत और 1 कांस्य पदक अपने नाम किया l

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे ने बताया कि युवा महोत्सव में गोरखपुर विश्वविद्यालय की टीम,टीम मैनेजर प्रदीप राजोरिया, सहायक आचार्य, ललित कला एवं संगीत विभाग के नेतृत्व में कुल 3 विधाओं में प्रतिभाग किया और तीनों विधाओं में पदक जीते, जिसमें हर्षित गुप्ता, प्रतिष्ठा मिश्रा, निकिता यादव और रोशन सिंह ने जनजातीय संस्कृति के कलाकृति को वेस्ट मटेरियल से बनाकर इंस्टॉलेशन विद्या में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके साथ ही कोलाज मेकिंग में हर्षित गुप्ता ने महात्मा गांधी का पोट्रेट बनाकर द्वितीय स्थान अपने नाम किया l और मूक अभिनय विधा में अरुन यादव,शैली गुप्ता,लाभांश गुप्ता,रिद्धि निराला,प्रितिवा गुप्ता,राजन मद्धेशिया, निखिल मणि त्रिपाठी, नीतेश कुमार ने जल संरक्षण पर अपनी प्रस्तुति देकर तृतीय स्थान अर्जित किया l

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों के अंदर असीम प्रतिभा है, इसे अवसर देकर प्रस्तुत करने की आवश्यकता है और इस प्रकार की गतिविधि पूरे वर्ष आयोजित होनी चाहिए। हमारे पास संसाधन पर्याप्त हैं, विद्यार्थियों को अलग-अलग विधा के अनुरूप प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराना चाहिए, जिससे भविष्य में और अच्छे परिणाम आ सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विद्यार्थियों की समग्र विकास की बात करती है। इस दिशा में हमें आगे बढ़ना चाहिए।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे ने कहा कि हम अगले सत्र से एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कैलेंडर बनाएंगे। जो विभाग स्तर पर अलग-अलग विधा में सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरे वर्ष आयोजित करेगा। जिससे भविष्य में विद्यार्थियों की गुणवत्ता बढ़ेगी l

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने डॉ.प्रदीप राजोरिया एवं हर्षवर्धन सिंह के साथ सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और मेडल देकर टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई संपन्न

गोरखपुर। बेनीगंज स्थित भाजपा महानगर कार्यालय पर आगामी कार्यक्रम लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा युवा मोर्चा गोरखपुर महानगर द्वारा आयोजित बैठक महानगर अध्यक्ष सत्यार्थ मिश्रा के नेतृत्व मे संपन्न हुई |

बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य / उ•प्र• के उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी विवेकानंद ने कहा की युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिस तरह विधानसभा चुनाव मे तन मन व पूरी निष्ठा से लग कर घर घर जाकर सम्पर्क कर सरकार की सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया है और हमे पूरा विश्वास है की आगामी लोकसभा चुनाम मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी और अबकी बार 400 पार नारे को साकार करेगी |

विशिष्ट अथिति के रूप मे क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह ने बताया की आगामी कार्यक्रम जो

(1) 7अप्रैल से 10 अप्रैल तक मंडल पदाधिकारी और शक्ति केंद्र संयोजक के साथ बैठक

(2) 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रत्येक बूथ पर 10 युवाओं के साथ बैठक

(3) 16 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच प्रत्येक मंडल मे युवा सम्मलेन

(3) 3 मई से 10 मई घर घर सम्पर्क

(4) 11 मई से 20 मई तक मंडल बाईक रैली

(5) प्ले कार्ड के माध्यम से प्रमुख चौराहो पर खड़े होकर बताना

आगामी कार्यक्रम मे युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा और हर बार की तरह इस बार भी गोरखपुर महानगर को क्रमांक 1 पर रखने का कार्य करेगा | बैठक की अध्यक्षता व आभार ज्ञापन महानगर अध्यक्ष सत्यार्थ मिश्रा ने की

बैठक की सफल संचालन महामंत्री रजत गुप्ता ने की |

बैठक मे उपस्थित महानगर उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, मनीष जैन,अमित नारायण, शिवम रॉय, महामंत्री रजत गुप्ता, मिडिया प्रभारी राहुल साहनी, सह मीडिया प्रभारी संतोष नंद, महानगर मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव, विशाल पाण्डेय, आकाश श्रीवास्तव, राहुल चौबे, कार्यालय मंत्री आलोक आनंद, शोशल मीडिया प्रभारी शशांक द्विवेदी, शोध प्रमुख अनामिका सिंह, मंडल अध्यक्ष सौरभ सिंह, अमित सिंह, प्रियांशु यादव, शौर्य मिश्रा, पिंटू श्रीवास्तव, कार्यसमिति सदस्य शिवम सिन्हा, रजत मणि, अभिनव सिंह, हर्ष गुप्ता सहित कार्यकर्त्ता गढ़ उपस्थित रहे |

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्याशियों को जीताने का दिया मंत्र

गोरखपुर। गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दोपहर बाद सिविल लाइन स्थित एक अतिथि भवन में भाजपा के चुनाव संचालन समिति की बैठक में तैयारीयों की समीक्षा की। बैठक में गोरखपुर सदर, बांसगांव और संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र की तैयारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वहीं बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों, संचालन समिति के पदाधिकारीयों और वरिष्ठ नेताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।

लोकसभा संचालन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में मौजूद जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारीयों और संचालन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ लोगों को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करें, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से लोगों को अवगत कराते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जो भी लाभार्थी हैं वह लोगों के बीच जाएं और लोगों से सरकार से प्राप्त विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करें। हमें केंद्र की सरकार को 400 के पर हर हाल में पहुंचना है और पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार दिल्ली की गाड़ी पर बिठाने के साथ ही उनकी ताजपोशी भी करनी है।

बैठक में मुख्य रूप से बांसगांव सांसद कमलेश पासवान सदर सांसद रवि किशन शुक्ला संत कबीर नगर सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद राज्यसभा सांसद संगीता यादव भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय जिला अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बुजुर्गों के सम्मान से बढ़ेगा आयु, विद्या,बल और यश-शिवम शुक्ल

खजनी गोरखपुर।बड़े बुजुर्गो का आदर सम्मान करने उन्हें प्रणाम करने से आयु, विद्या, बल और यश बढ़ता है। जो व्यक्ति बुजुर्गों सम्मान नहीं करते उनकी आयु,विद्या, बल और यश क्षीण हो जाते हैं। शास्त्रों में वर्णित उक्त प्रसंग की विस्तार सहित व्याख्या करते हुए साप्ताहिक श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन उक्त विचार व्यास पीठ से प्रयागराज से पधारे प्रयाग गौरव विद्वान पंडित शिवम शुक्ल महाराज ने व्यक्त किए।

क्षेत्र के कोठां गांव में चल रही संगीतमय कथा के भव्य आयोजन में श्रद्धालु श्रोताओं की भारी भीड़ रही।

भगवान शिव और सती प्रसंग की कथा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि

सामर्थ्य होते हुए अपनी शक्ति का दुरुपयोग कभी नहीं करना चाहिए, हमेशा अपनी शक्ति का सदुपयोग करना चाहिए जिससे कि समाज में सभी का भला हो। वहीं भक्त ध्रुव के चरित्र का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि प्रभु नाम का जप स्मरण सदैव करना चाहिए, क्योंकि उनके नाम और चरित्र के गुणगान की महिमा प्रभु से भी ज्यादा है। उन्होंने श्रोताओं को संगीतमय सुरों में रामचरितमानस की चौपाई

"राम न सकहिं नाम गुण गाई" गा कर सुनाई तो उपस्थित श्रद्धालु भक्त श्रोता भाव विभोर होकर झूमने लगे।

इससे पूर्व पहले दूसरे और तीसरे दिन उन्होंने मंगलाचरण, आत्मदेव, धुंधकारी और गोकर्ण भगवान, शुकदेव परीक्षित संवाद,विदुर जी का पावन चरित्र, सृष्टि के विस्तार, भगवान कपिल और माता देवहूति की कथाओं को विस्तार सहित वर्णन किया।

इससे पहलेश्रीमद्भागवत महापुराण एवं व्यास पीठ की सामूहिक आरती, संगीतमय् सुमधुर भजनों एवं वैदिक मंत्रोंच्चार पूजन के साथ चौथे दिन की कथा का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य यजमान कमलावती त्रिपाठी एवं चंद्रभाल त्रिपाठी सहित डाक्टर संजयन त्रिपाठी, आनन्द कुमार त्रिपाठी,

डाक्टर परितोष त्रिपाठी, मनीष शुक्ल, डाक्टर मदन मोहन त्रिपाठी, सदन मोहन त्रिपाठी, गौरी शंकर त्रिपाठी, गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, घनश्याम त्रिपाठी, साकेन्द्र, रविन्द्र, राहुल, सचिन, मिलिन्द माधव, पियूष माधव, मकरन्द माधव, मणीन्द्र माधव, उपेन्द्र माधव,मनीष कृष्ण माधव, विजय शंकर, रवि शंकर,अजय शंकर,पार्थ, अथर्व एवं प्रथम आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

आग से झुलसी दो गायों की मौत

खजनी गोरखपुर।तहसील के सुरैना गांव में मंगलवार देर रात अचानक फूस की झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटों में झुलस कर तीन गोवंश की जलकर मौत हो गई। बचाने में पशुपालक तिलकधारी का पुत्र विनोद भी बुरी तरह से झुलस गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना की जानकारी होते ही आरआई अशोक कुमार,प्रयाग दीन एवं निर्वाचन बाबू अविनाश दीक्षित ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को धैर्य बंधाया और क्षति के आंकलन के बाद समुचित मुआवजे का आश्वासन दिया है।

बुधवार सुबह तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार राम सूरत प्रसाद मौके पर पहुंचे और पीड़ित को हर संभव सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात तहसील क्षेत्र के सुरैना गांव थाना हरपुर बुदहट निवासी तिलकधारी के फूस की मड़ई में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख कर ग्रामवासी शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे और उसे बुझाने में जुट गए।

कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक उसमें बंधे दो बड़ी गाएं जो कि जल्द ही बच्चा देने वालीं थी बुरी तरह से झुलस गईं, जिससे दोनों ने दम तोड़ दिया। बचाने में तिलकधारी का पुत्र विनोद भी झुलस गया। उसे एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि गायों की कीमत लगभग एक लाख से ऊपर रही होगी।

नायब तहसीलदार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए पशु डॉक्टरों की टीम भेज दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित को मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाएगा। टीम के साथ हल्का कानूनगो अशोक कुमार भी मौजूद रहे।

मजदूर महिला से 8 हजार रुपए छीन कर भागा उचक्का

खजनी गोरखपुर।कस्बे में युनियन बैंक से 2 हजार रुपए और कटघर चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास स्थित इंडियन बैंक से 6 हजार रुपए नकद निकाल कर अपने घर लौट रही अधेड़ महिला को रास्ते में झांसा देकर बाइक सवार दो उच्चकों ने उसके हांथों से 8 हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए।

सरयां तिवारी गांव के निवासी बाबूलाल की पत्नी किसमती बैंक से नकद रूपए निकाल कर घर जा रही थी। अचानक अकटहवा बाबा मंदिर के पास बाइक से गोरखपुर की ओर जा रहे दो युवकों ने महिला को रास्ते में रोक लिया और उसे बताया कि वह खजनी ब्लॉक में काम करने वाला कर्मचारी है, और वह महिला की पेंशन की राशि बढ़वा देगा।

युवक ने महिला से बैंक पासबुक दिखाने के लिए कहा महिला ने पासबुक के बीच में 8 हजार रुपए नकद रखे थे और जैसे ही पासबुक दिखाने के लिए बाहर निकाला युवक ने झपट्टा मारकर रूपए छीन लिए और बाइक से फरार हो गया।

रोती बिलखती गरीब पीड़िता ने खजनी ब्लॉक में और थाने में पहुंच कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि जानकारी मिली है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों की शिनाख्त की जा रही।

सुन्दर कांड पाठ एवं हवन पूजन के साथ नवीन सत्र का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर। प्रातः काल सरस्वती शिशु मन्दिर (10+2) पक्कीबाग में आये हुए सभी भैया /बहिनों का विद्यालय के प्रवेश द्वार पर प्रधानाचार्य, आचार्य/आचार्या बहिनों के द्वारा तिलक, अक्षत लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् सुन्दरकांड पाठ व हवन पूजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश निरीक्षक राम सिंह, विद्यालय के कोषाध्यक्ष महेश गर्ग, प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह तथा समस्त आचार्य /आचार्या बहिने एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने हवन पूजन में सहभाग किया। आरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।