एसएसपी कार्यालय में एएसपी ने लगाया जनता दरबार, आमलोगों की समस्याओं को सुन कार्रवाई का दिया निर्देश

गया : शहर स्थित एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनवर जावेद के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। 

इस जनता दरबार में जिले के दूर दराज से 23 आमजनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा। 

अपर पुलिस अधीक्षक अनवर जावेद ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

गया से मनीष कुमार

गया में एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी को भारतीय अवाम पार्टी ने दिया समर्थन : मांझी बोले-अयोध्या और काशी के तर्ज पर करेंगे गया का विकास

गया : भारतीय अवाम पार्टी के द्वारा अपना समर्थन गया के एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी को दिया है। आज पार्टी के द्वारा आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को माला पहनाकर स्वागत किया। 

इस मौके पर पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी गया संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी माला पहनाकर स्वागत किया और समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर भारतीय अवाम पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव के द्वारा एनडीए प्रत्याशी श्री मांझी को समर्थन देने की घोषणा की। 

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तौसुफुर रहमान खान,पप्पू खान, डॉ शशि कुमार,नागमणि,जदयू नेता चंदन यादव सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। इस मौके पर जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी तक गया से जितने भी सांसद निर्वाचित हुए हैं किसी के द्वारा गया के सम्पूर्ण विकास के प्रति कोई पहल नही की गई है।

गया-बोधगया ऐतिहासिक स्थल है जिसका महत्व अयोध्या और काशी से कम नही है। जनता अगर उनपर भरोसा जताती है तो अयोध्या और काशी के तर्ज पर यहां का विकास किया जाएगा। उन्होंने बुद्ध कॉरिडोर तथा विष्णु कॉरिडोर बनाने की भी बात कही।

इस बाबत भारतीय अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि गया संसदीय क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर उनकी पार्टी ने यह अहम निर्णय लिया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया के डीएम-एसएसपी ने शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में किये जा रहे तैयारी को और मतदान केंदों का लिए जायजा, एक-एक व्यवस्था को देख कर दिए

गया। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वच्छ, निष्पक्ष एव भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा संयुक्त रूप से आज शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में किये जा रहे तैयारी को लेकर मतदान केंदों का जायजा लिया गया। 

करीमगंज स्थित राजकीय उर्दू कन्या मध्य विद्यालय (मतदान केंद्र) का निरीक्षण किया, यहां कुल 02 बूथ हैं। उर्दू मध्य विद्यालय के बाया भाग बूथ संख्या 127 में कुल 1069 मतदाता जिसमे पुरुष 524 एव महिला 543 मतदाता हैं। उर्दू मध्य विद्यालय के दायां भाग बूथ संख्या 128 में कुल 736 मतदाता जिसमे पुरुष 400 एव महिला 336 मतदाता हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उक्त बूथों पर साफ सफाई पूरी तरह करवाने का निर्देश दिया है। टॉयलेट की पूरी साफ सफाई का निर्देश दिया है। लाइट पर्याप्त संख्या में रखने को कहा है। उक्त बूथ में बिजली, रैम्प, बूथों में फर्नीचर की उपलब्धता है। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देश दिया कि उक्त बूथों पर पूरी अच्छी तरीके से विधि व्यवस्था संधारित रखना सुनिश्चित करेंगे। रैम्प की भी व्यवस्था बूथों पर रखी गयी है। डीएम ने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल की भी पूरी व्यवस्था रखे साथ ही शेड की भी व्यवस्था रखे।

  

डीएम व एसएसपी में उक्त मतदान केंद्र के आस पास के मतदाताओं/निवासियों से क्षेत्र के बारे में जानकारी किया। उन्होंने स्थानीय सभी लोगो को अपील करते हुए कहा कि भयमुक्त वातावरण में बिना दवाव में आप स्वेच्छा से अपना वोट दे। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि उक्त बूथों पर जिलाधिकारी, एसएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों का दूरभाष नंबर को प्रदर्शित करवाये, ताकि स्थानीय लोग सीधे तौर पर सम्पर्क स्थापित कर सके। इसके पश्चात डीएम-एसएसपी में उक्त मतदान केंद्र के पूरे परिषर घूमते हुए पहुच पथ को भी देखा।

इसके बाद मतदान केंद्र के आस पास के पूरे परिधि का वाहन से घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा भी लिया। निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया ससदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी के कार्यालय का हुई उद्घाटन, बहुमत से जिताने पर चर्चा

गया/शेरघाटी। गया संसदीय क्षेत्र इलाके के शेरघाटी प्रखंड मुख्यालय बाजार गोलाबाजार में बुधवार को गया ससदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने आज कार्यालय का उद्घाटन की गई।

उद्घाटन राजद के वरिष्ठ नेता दीप नारायण प्रसाद ने फीता एवं स्व0 राजेश कुमार के तैलिय चित्र पर माल्यापर्ण कर की। इस मौके पर इन्डिया गठबंधन के तमाम पार्टी के जिलाध्यक्ष के अलावा राजद कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

उक्त मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद यादव ने पार्टी कार्यक्रताओं को जन-जन तक पहुंच कर प्रत्याशी के पक्ष में वोट मागें एवं भारी मतो से जिताने के लक्ष्य पर चर्चा हुई। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को जीत सुनिश्चित करने के लिए जुट जाने की अह्वाहन पार्टी कार्यक्रताओं से की। उक्त मौके पर राजद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शाहीद इमाम एवं अजित सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मो0 कमरूउदीन अंसारी, राजद से उप-प्रखंड प्रमुख शेरघाटी लाल बहादुर शास्त्री, दिनेश प्रसाद यादव, भेला यादव, राधा देवी, समीश भारती, शम्भू सिंह, रामलखन पासवान, विनेश यादव, रविन्द्र यादव, मुखिया राजेश यादव इत्यादीं मौजूद रहे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी पुलिस ने आग्नेयास्त्र का प्रदर्शन करने वाले एक शख्स को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आग्नेयास्त्र का प्रदर्शन करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार की है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक गत दिनों एक शख्स की अग्नेयास्त्र के साथ फोटो वायरल हुए थे। फोटो की तफ्तीश के दौरान उक्त शख्स की पहचान की।

और जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जो स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव पलहद का रहने वाला है। जिसकी पहचान दीपक कुमार के तौर पर हुए हैं।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया संसदीय क्षेत्र के सभी कुल 14 अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश को पालन करने पर चर्चा 


गया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर समाहरणालय सभागार में गया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक यशवंत वी० गुरुकर एव व्यय प्रेक्षक नरेश कुमार सैनी की उपस्थिति में जिला निर्वाची पदाधिकारी गया सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एव वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने गया संसदीय क्षेत्र के सभी कुल 14 अभ्यर्थियों एवं मान्यता के राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश को अच्छी तरह पालन करने को कहा है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में स्वच्छ एवं पूरी पारदर्शिता से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु हम सभी कटिबद्ध हैं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को कहा कि एक्सपेंडिचर से संबंधित आप सभी अभ्यर्थियों को नॉमिनेशन के दौरान एक रजिस्टर उपलब्ध कराया गया है जिसमें आप सभी एक्सपेंडिचर को उसे रजिस्टर में संधारित करेंगे, ताकि उसे रजिस्टर का मिलान, व्यय प्रेषक द्वारा विभिन्न समय पर किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार तथा अन्य चुनाव प्रचार के लिए कई प्रकार के मेटेरियल का दर निर्धारण कर रेट लिस्ट आप सभी अभियर्थियों एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया है उसी के अनुरूप आप खर्च करें। 

मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत सभी अभ्यार्थियों एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को पूरी अच्छी तरीके से पालन करना बेहद जरूरी है। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम कमिश्निंग एवं ईवीएम मूवमेंट इत्यादि के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मतदान के पश्चात गया संसदीय क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा का पोल्ड ईवीएम गया कॉलेज में सुरक्षित रखा जाएगा। गया कॉलेज में 3 लेयर के सुरक्षा घेरा में तबदील किया जाएगा। मतदान कर्मियों को पोस्ट वॉलेट के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा ईवीएम वैलेट पेपर कोलकाता से लाया जाएगा।

07 अप्रैल 8 अप्रैल एव 09 अप्रैल को मतदान कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। द्वितीय प्रशिक्षण में शामिल होने वाले कर्मी, जो प्रथम प्रशिक्षण के दौरान वैसे मतदान कर्मी जो पूर्ण रूप से "प्रपत्र 12" को भरे होंगे, उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण अवधि के दौरान बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर यथा गया संसदीय क्षेत्र के लिए जिला स्कूल एवं औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए हरिदास सेमिनरी गया में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। मतदान कर्मियों द्वारा पूर्ण रूप से "प्रपत्र 12" के लगभग 11000 फार्म जमा हुए हैं जिन्हें उक्त तिथि में प्रशिक्षण के दौरान डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। इसके अलावा 269 वैसे मतदाता है जिन्हें घर पर ही मतदान करवाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार 40% से ऊपर दिव्यांगता होने वाले मतदाता एव 85 वर्ष के ऊपर वाले मतदाता जो अपना इच्छा जाहिर किए हैं कि वह घर पर ही मतदान करेंगे, वैसे उक्त मतदाताओं का वेरिफिकेशन कराने के उपरांत कुल 269 मतदाताओं को 10 एवं 12 अप्रैल को होम वोटिंग कराई जाएगी।

इसके अलावा लगभग 4000 सर्विस वोटर को ईमेल एव पोस्ट आफिस के माध्यम से पोस्टल पेपर भेजा गया है, वह सभी सर्विस वोटर अपना पोस्टल पेपर के माध्यम से मतदान के पश्चात गया समाहरणालय स्थित भविष्य निधि कार्यालय में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से रिसीव करवाएंगे। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी में सभी अभ्यर्थियों को कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आयोजकों को क्या-क्या करना है उसकी पूरी डिटेल गाइडलाइंस आप सभी को अवगत कराया गया है। उसकी पूरी अच्छी तरीके से पालन करें। मतदान केंद्र पर किसी भी पोलिंग एजेंट के पास मोबाइल फोन नहीं रहे इसे सुनिश्चित करावे। इस बार पहली बार 50% मतदान केंद्रों पर ऑडियो एवं वीडियो के साथ वेब कास्टिंग करवाया जा रहा है। किसी भी अभ्यर्थियों को सभा/ रैली/ हेलीकॉप्टर या वाहन की अनुमति या आवश्यकता रहने पर उसकी प्रॉपर अनुमति लेनी आवश्यक है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आमस पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार


गया/आमस। जिले के आमस थाना की पुलिस ने बुधवार को गंगटी मोड़ के पास से 18 बोतल अंग्रेजी शराब व एक बाइक के साथ एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। 

एसआई मोनू कुमार ने बताया की एक पल्सर बाइक से धंधेबाज शेरघाटी से औरंगाबाद की ओर जा रहा था, धंधेबाज पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही तेजी से बाइक भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर गंगटी मोड़ के पास रुका कर तलाशी ली तो एक बैग में रॉयल स्टेक कंपनी के 375 एमएल के 18 बोतल अंग्रेजी शराब रखा पाया गया।

जिसके बाद शराब एवं बाइक को जब्त करते हुए धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका पहचान औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना अंतर्गत दलेलचक गांव निवासी रामप्रवेश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार बताया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

सीमित संसाधन में पढ़ाई कर महादलित टोले का छात्र बने स्कूल टॉपर, मिला सम्मान

गया/आमस। गया जिले के आमस प्रखंड के अकौना पंचायत अंतर्गत कोरमथु महादलित टोला निवासी व मज़दूर महेंद्र मंडल का पुत्र श्यामजीत कुमार ने सीमित संसाधनों में पढ़ाई कर मैट्रीक परीक्षामें 425 अंक लाकर प्लस टू स्कूल श्यामनगर नीमा का टॉपर बना है।

उसकी इस कामयाबी पर हेडमास्टर राजेंद्र बैठा ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं इसी टोले का रहने वाला अंकित कुमार 375, हेमता कुमारी 208, रिमझिम कुमारी 248 और नाजरीन परवीन ने 208 अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की है। 

सफल छात्रों ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल कोरमथु एससी से हासिल किया है। परीक्षा में बेहतर करने पर मंगलवार को उक्त स्कूल के शिक्षकों और प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। इंचार्ज हेडमास्टर बशीरुद्दीन अंसारी ने बताया कि सफल छात्र-छात्राओं को क़लम एवं डायरी देकर हौसला अफजाई की गई।

वहीं, किशोर मांझी और प्रतिनिधि विजय भुइंया ने स्कूल व पंचयात टॉपर बनने पर श्यामजीत को नकद राशि देकर शुभकामनाएं दी। मौके पर शिक्षक रितेश कुमार, इमरोज़ अली, शिक्षिका नुसरत परवीन, खालिदा परवीन, वार्ड सदस्य संतोष यादव, टोला सेवक उपेंद्र कुमार के अलावे दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

आमस पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया/आमस। जिले के आमस थाना के पुलिस ने मंगलवार की देर रात्रि कुछ दिनों से फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार किया है। 

थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार फरार चल रहे वारंटी के घर छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।

जिसका पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव निवासी हरिवंश भुईयां एवं मोरैनिया गांव निवासी उपेंद्र यादव बताया गया है।जिसे नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया के गांधी मैदान स्थित सुब्रमण्यम स्टेडियम में जिला प्रशासन के द्वारा मतदान करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लोगों से मतदान करने की अपील की गई

गया : शहर के गांधी मैदान स्थित सुब्रमण्यम स्टेडियम में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रथम चरण के 19 अप्रैल को मतदान को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 

इस दौरान लोगों से अपील किया गया कि 19 अप्रैल को सभी काम को छोड़कर अधिक से अधिक संख्या में सबसे पहले मतदान करें और उसके बाद घर पर आकर भोजन करें। लोकसभा चुनाव 2024 में मत प्रतिशत बढ़ सके इसलिए लोगों को जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस मौके पर मगध फिजिकल ट्रेंनिंग सेंटर के ट्रेनर राहुल सर विमल, मिशन एकेडमी के ट्रेनर मोहन कुमार, बिट्टू कुमार, रोहित कुमार, पंकज कुमार, राजू कुमार, विकास कुमार समेत कई लोग युवक-युवतियां मौजूद रहे। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार