बुजुर्गों के सम्मान से बढ़ेगा आयु, विद्या,बल और यश-शिवम शुक्ल

खजनी गोरखपुर।बड़े बुजुर्गो का आदर सम्मान करने उन्हें प्रणाम करने से आयु, विद्या, बल और यश बढ़ता है। जो व्यक्ति बुजुर्गों सम्मान नहीं करते उनकी आयु,विद्या, बल और यश क्षीण हो जाते हैं। शास्त्रों में वर्णित उक्त प्रसंग की विस्तार सहित व्याख्या करते हुए साप्ताहिक श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन उक्त विचार व्यास पीठ से प्रयागराज से पधारे प्रयाग गौरव विद्वान पंडित शिवम शुक्ल महाराज ने व्यक्त किए।

क्षेत्र के कोठां गांव में चल रही संगीतमय कथा के भव्य आयोजन में श्रद्धालु श्रोताओं की भारी भीड़ रही।

भगवान शिव और सती प्रसंग की कथा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि

सामर्थ्य होते हुए अपनी शक्ति का दुरुपयोग कभी नहीं करना चाहिए, हमेशा अपनी शक्ति का सदुपयोग करना चाहिए जिससे कि समाज में सभी का भला हो। वहीं भक्त ध्रुव के चरित्र का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि प्रभु नाम का जप स्मरण सदैव करना चाहिए, क्योंकि उनके नाम और चरित्र के गुणगान की महिमा प्रभु से भी ज्यादा है। उन्होंने श्रोताओं को संगीतमय सुरों में रामचरितमानस की चौपाई

"राम न सकहिं नाम गुण गाई" गा कर सुनाई तो उपस्थित श्रद्धालु भक्त श्रोता भाव विभोर होकर झूमने लगे।

इससे पूर्व पहले दूसरे और तीसरे दिन उन्होंने मंगलाचरण, आत्मदेव, धुंधकारी और गोकर्ण भगवान, शुकदेव परीक्षित संवाद,विदुर जी का पावन चरित्र, सृष्टि के विस्तार, भगवान कपिल और माता देवहूति की कथाओं को विस्तार सहित वर्णन किया।

इससे पहलेश्रीमद्भागवत महापुराण एवं व्यास पीठ की सामूहिक आरती, संगीतमय् सुमधुर भजनों एवं वैदिक मंत्रोंच्चार पूजन के साथ चौथे दिन की कथा का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य यजमान कमलावती त्रिपाठी एवं चंद्रभाल त्रिपाठी सहित डाक्टर संजयन त्रिपाठी, आनन्द कुमार त्रिपाठी,

डाक्टर परितोष त्रिपाठी, मनीष शुक्ल, डाक्टर मदन मोहन त्रिपाठी, सदन मोहन त्रिपाठी, गौरी शंकर त्रिपाठी, गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, घनश्याम त्रिपाठी, साकेन्द्र, रविन्द्र, राहुल, सचिन, मिलिन्द माधव, पियूष माधव, मकरन्द माधव, मणीन्द्र माधव, उपेन्द्र माधव,मनीष कृष्ण माधव, विजय शंकर, रवि शंकर,अजय शंकर,पार्थ, अथर्व एवं प्रथम आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

आग से झुलसी दो गायों की मौत

खजनी गोरखपुर।तहसील के सुरैना गांव में मंगलवार देर रात अचानक फूस की झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटों में झुलस कर तीन गोवंश की जलकर मौत हो गई। बचाने में पशुपालक तिलकधारी का पुत्र विनोद भी बुरी तरह से झुलस गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना की जानकारी होते ही आरआई अशोक कुमार,प्रयाग दीन एवं निर्वाचन बाबू अविनाश दीक्षित ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को धैर्य बंधाया और क्षति के आंकलन के बाद समुचित मुआवजे का आश्वासन दिया है।

बुधवार सुबह तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार राम सूरत प्रसाद मौके पर पहुंचे और पीड़ित को हर संभव सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात तहसील क्षेत्र के सुरैना गांव थाना हरपुर बुदहट निवासी तिलकधारी के फूस की मड़ई में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख कर ग्रामवासी शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे और उसे बुझाने में जुट गए।

कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक उसमें बंधे दो बड़ी गाएं जो कि जल्द ही बच्चा देने वालीं थी बुरी तरह से झुलस गईं, जिससे दोनों ने दम तोड़ दिया। बचाने में तिलकधारी का पुत्र विनोद भी झुलस गया। उसे एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि गायों की कीमत लगभग एक लाख से ऊपर रही होगी।

नायब तहसीलदार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए पशु डॉक्टरों की टीम भेज दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित को मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाएगा। टीम के साथ हल्का कानूनगो अशोक कुमार भी मौजूद रहे।

मजदूर महिला से 8 हजार रुपए छीन कर भागा उचक्का

खजनी गोरखपुर।कस्बे में युनियन बैंक से 2 हजार रुपए और कटघर चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास स्थित इंडियन बैंक से 6 हजार रुपए नकद निकाल कर अपने घर लौट रही अधेड़ महिला को रास्ते में झांसा देकर बाइक सवार दो उच्चकों ने उसके हांथों से 8 हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए।

सरयां तिवारी गांव के निवासी बाबूलाल की पत्नी किसमती बैंक से नकद रूपए निकाल कर घर जा रही थी। अचानक अकटहवा बाबा मंदिर के पास बाइक से गोरखपुर की ओर जा रहे दो युवकों ने महिला को रास्ते में रोक लिया और उसे बताया कि वह खजनी ब्लॉक में काम करने वाला कर्मचारी है, और वह महिला की पेंशन की राशि बढ़वा देगा।

युवक ने महिला से बैंक पासबुक दिखाने के लिए कहा महिला ने पासबुक के बीच में 8 हजार रुपए नकद रखे थे और जैसे ही पासबुक दिखाने के लिए बाहर निकाला युवक ने झपट्टा मारकर रूपए छीन लिए और बाइक से फरार हो गया।

रोती बिलखती गरीब पीड़िता ने खजनी ब्लॉक में और थाने में पहुंच कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि जानकारी मिली है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों की शिनाख्त की जा रही।

सुन्दर कांड पाठ एवं हवन पूजन के साथ नवीन सत्र का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर। प्रातः काल सरस्वती शिशु मन्दिर (10+2) पक्कीबाग में आये हुए सभी भैया /बहिनों का विद्यालय के प्रवेश द्वार पर प्रधानाचार्य, आचार्य/आचार्या बहिनों के द्वारा तिलक, अक्षत लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् सुन्दरकांड पाठ व हवन पूजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश निरीक्षक राम सिंह, विद्यालय के कोषाध्यक्ष महेश गर्ग, प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह तथा समस्त आचार्य /आचार्या बहिने एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने हवन पूजन में सहभाग किया। आरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

एतिकाफ करने में बड़ों संग युवा भी आगे

गोरखपुर। माह-ए-रमजान का अंतिम अशरा चल रहा है। मस्जिदों में बड़ों से लेकर युवा भी दस दिनों के एतिकाफ में मग्न हैं। अल्लाह की इबादत कर अकीदत का इजहार कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही शानदार नजारा जमुनहिया बाग गोरखनाथ स्थित फ़िरदौस जामा मस्जिद में भी देखने को मिल रहा है। यहां दस युवा एतिकाफ में बैठे हैं। जो कक्षा पांच से लेकर इंटर तक की पढ़ाई कर रहे हैं। जिनकी उम्र महज 13 से 21 के बीच है। एतिकाफ में बैठे बच्चों में मो. ईदुल अंसारी (15), मो. अर्सलान अंसारी (17), मो. फैजल अंसारी (16), सैफ अंसारी (21), मो. बेलाल अंसारी (13), मो. साहिल अंसारी (19), मो. उमर अंसारी (18), मो. जुबैर अंसारी (13), मो. अमान कादरी (15), मो. उजैर अंसारी (18) आदि शामिल हैं। इबादत के जज्बे से लबरेज युवा कहते हैं कि दुनिया से ताल्लुक तोड़कर अल्लाह की याद में तल्लीन होने का अपनी ही लुत्फ है।

मस्जिद के सेकेट्री आसिफ महमूद खान व इमाम मौलाना अनवर अहमद ने बताया कि सुबह सहरी के समय सभी की आंखें खुल जाती है। सुन्नत के मुताबिक सहरी कर सभी तहज्जुद की नमाज़ अदा करते हैं। फज्र की नमाज़ के बाद शुरु होता हैं अहकामे शरीअत सीखने का सिलसिला। कुरआन की तीन आयत तिलावत की जाती है फिर उसका तर्जुमा, तफसीर बयान किया जाता है। सभी ध्यान लगाकर सुनते हैं। कुछ देर आराम इसके बाद शुरू होता हैं दूसरा दौर जिसमें कुरआन की तालीम दी जाती है। कुरआन, नमाज़ के साथ तमाम शरीअत के बातें सिखाई जाती है। असर की नमाज़ के बाद पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नतों का बयान होता है फिर इफ्तार उसके बाद सलातुल अव्वाबीन की नमाज़ पढ़ी जाती है। इशा की नमाज़ अदा करने के बाद तरावीह व वित्र पढ़ी जाती है। कुरआन की तिलावत, अल्लाह की हम्द, पैग़ंबरे इस्लाम पर दरूदो-सलाम का यह सिलसिला ईद के चांद तक यूं ही जारी रहेगा। वहीं शहर की अन्य मस्जिदों में भी बड़ों के साथ युवा एतिकाफ कर खूब नेकी कमा रहे हैं।

अल्लाह की इबादत व क़ुरआन की तिलावत में बीता 22वां रोज़ा

गोरखपुर। करीब 13 घंटा 54 मिनट का 22वां रोज़ा अल्लाह की इबादत व क़ुरआन की तिलावत में बीता। मुकद्दस रमज़ान का अंतिम अशरा ‘जहन्नम से आज़ादी’ का जारी है। मस्जिद व घरों में इबादत हो रही है। एतिकाफ करने वाले रोजेदार इबादत में मश्गूल हैं। मंगलवार को शबे कद्र की दूसरी ताक रात में खूब इबादत हुई। अल्लाह के बंदों ने इबादत कर गुनाहों से माफ़ी मांगी। साढ़े छह गली नखास चौक में सामूहिक रोज़ा इफ्तार का आयोजन हुआ। जिसमें अनस, अख्तर आलम, मोहसिन, मो. फैसल, मुअज्जम, तौहीद, हम्ज़ा, जमाल अहमद सहित तमाम लोगों ने शिरकत की। बाज़ार में ईद की खरीदारी जोरों पर है। बाज़ार में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। खासकर रेती, शाह मारुफ़, उर्दू बाज़ार, घंटाघर, जाफरा बाज़ार में चहल पहल ज्यादा है।

गौसिया मस्जिद छोटे काजीपुर के इमाम मौलाना मोहम्मद अहमद निजामी ने कहा कि अल्लाह के आख़िरी पैग़ंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने दुनिया को एक अल्लाह की इबादत का संदेश देकर ज़हालत को दूर करने का पैग़ाम दिया। अल्लाह की इबादत की तीसरी कड़ी रोज़ा बना। दीन-ए-इस्लाम में होश संभालने से लेकर मरते दम तक अल्लाह के कानून और उसके हुक्मों के मुताबिक ज़िंदगी गुजारना इबादत है। रोज़ा अल्लाह के आदेश का पालन करने और अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रशिक्षित करता है।

सुब्हानिया जामा मस्जिद तकिया कवलदह के इमाम मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने कहा कि रमज़ान में प्रत्येक इंसान हर तरह की बुराइयों व गुनाहों से खुद को बचाता है। रमज़ान की रातों में एक रात शबे कद्र की कहलाती है। यह रात बड़ी खैर व बरकत वाली रात है। क़ुरआन में इसे हजारों महीनों से अफ़ज़ल बताया गया है। यह वह पाक रात है, जिसमें हज़रत जिब्राइल अलैहिस्सलाम फरिश्तों की एक बड़ी जमात लेकर जमीन पर तशरीफ़ लाते हैं। अल्लाह के हुक्म से पूरी दुनिया का चक्कर लगाते हैं। इबादत में रात गुजारने वालों के लिए दुआएं करते हैं और मुबारकबाद पेश करते हैं। पूरी रात चारों तरफ सलामती ही सलामती रहती है। फज्र का वक्त होते-होते यह नूरी काफिला वापस चला जाता है। रमज़ान के आख़िरी अशरा की 21, 23, 25, 27 व 29वीं रातों को शबे कद्र की रात बताया गया है।

जकात की रकम किस्तों में दे सकते हैं : उलमा किराम

उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्पलाइन नंबरों पर मंगलवार को सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा।

1. सवाल : जकात की रकम किस्तों में दे सकते हैं? (गज़नफर, रहमतनगर)

जवाब : अगर कोई मजबूरी हो कि रकम इकठ्ठी नहीं दे सकता तो किस्तों में भी देने से अदा हो जाएगी। (मुफ्ती मेराज)

2. सवाल : बालिग लड़का जिसे अभी दाढ़ी नहीं आई है क्या उसे इमाम बनाया जा सकता है? (ताबिश, गाज़ी रौजा)

जवाब : अगर उसमें इमामत के दीगर शराइत भी पाए जाते हैं तो उसे इमाम बनाने में कोई हर्ज नहीं। (मुफ्ती अख्तर)

3. सवाल : केकड़ा खाना या उसका सूप पीना कैसा? (राजिक, तिवारीपुर)

जवाब : जायज़ नहीं बल्कि हराम है। (मौलाना मोहम्मद अहमद)

गोरखपुर से उठनी चाहिए गो रक्षा की आवाज: शंकराचार्य

खजनी गोरखपुर।जिस प्रकार लंबी यात्रा पर जाने वाले अपने बच्चों को माता पिता यात्रा में परेशानियों से बचाव के लिए उपाय करते हैं उसी प्रकार ब्रह्मा जी ने यज्ञ को मनुष्य की सभी इच्छित कामनाओं की पूर्ति का साधन बनाया है।

उक्त विचार सिकरीगंज कस्बे में स्थित भूमिधर इंटरकॉलेज परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण कथा एवं विष्णु महायज्ञ के आयोजन एवं परिसर में स्थापित ब्रह्मलीन पंडित श्यामाचरण शुक्ल "दाढ़ी बाबा" एवं सरोजिनी शुक्ला की प्रतिमा के अनावरण करने ज्योतिष पीठ बद्रिकाश्रम से पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने प्रवचन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

 उन्होंने उपस्थित गोरखपुर जिले के गोरखपुर नाम की सार्थकता तभी होगी जब यहां से गौ रक्षा की आवाज पूरे देश में उठेगी। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति से उनका कोई वास्ता नहीं है लेकिन यदि राजनीति समाज का बंटाधार करने लग जाए तो बोलना पड़ेगा।

इससे पूर्व उन्होंने वैदिक मंत्रों के बीच स्कूल परिसर में स्थापित प्रतिमाओं का अनावरण किया। इससे पूर्व जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही गगनभेदी जयघोष के साथ फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। आयोजकों ने उनका श्रद्धा पूर्वक अभिवादन और अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मुख्य यजमान भूमिधर इंटरकॉलेज के प्रबंधक मोहन शुक्ल, प्रदीप शुक्ला, सिध्दार्थ शुक्ला, हरी प्रसाद,शंकर, अभय राय,रूद्र ओझा,प्रियंका राय,शक्ति कुमार, अमित कुमार, राजेन्द्र राय समेत बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे और स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।

तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने कृपाशंकर सिंह

खजनी गोरखपुर।।तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 16 मतों के अंतर से चौथी बार अध्यक्ष चुने गए एडवोकेट कृपाशंकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट सत्यप्रकाश श्रीवास्तव को हरा कर चौथी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। उन्हें कुल 66 मत प्राप्त हुए। 

वहीं महामंत्री पद पर एडवोकेट कामेश्वर प्रसाद ने एडवोकेट चंद्रमौली शर्मा को 15 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की अध्यक्ष पद के लिए 2 और महामंत्री पद के लिए एडवोकेट राजनाथ दूबे समेत 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। 

जबकि एकल नामांकन के कारण वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट ईश्वर चंद सिंह उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट राजेश कुमार दुबे एवं कोषाध्यक्ष पद पर रामवृक्ष यादव को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।चौथी बार अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर तहसील के अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी। इससे पूर्व सबेरे 11 बजे से निर्वाचन अधिकारी तहसील के एल्डर्स कमेटी के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन में मतदान और मतगणना का कार्य अपराह्न 4.30 बजे संपन्न हुआ।

आग से किसानों की 5 एकड़ फसल जल कर खाक

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के सैरों और भैंसा नाथू गांव में आज खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद आग बुझाने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लोगों के अथक प्रयास और सूझबूझ तथा दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचने के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। देखते ही देखते बांसगांव थाने की हरनहीं पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले दोनों गांवों के किसानों की लगभग 5 एकड़ गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई।

हल्का लेखपाल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आग की जद में आने से लगभग 5 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई है। ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से आग पर काबू पाया गया। आसपास के खेतों को आग से बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने तत्काल ट्रैक्टर से बगल के खेतों में ट्रैक्टर से फसल की जुताई कर दी, नहीं तो और अधिक किसानों के खेतों में भी आग लग जाती। वहीं सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे दमकल के सिपाही आग पर काबू पाने में जुट गए। 

आग से जोगेंद्र, सुभाष, ज्ञानमती, सीताराम और अन्य किसानों की फसलें जल गई। अनुमान है कि लगभग 2 लाख रुपए से भी अधिक मूल्य की फसल जल गई है। जिससे किसानों की भारी क्षति हुई है।

प्राणी उद्यान में शेरनी मरियम ने तोड़ा दम, चिड़िया घर प्रशासन ने जताया दुख: कहा अब स्मृति शेष

गोरखपुर। शहिद अशफ़ाकउल्ला खां प्राणी उद्यान केंद्र गोरखपुर चिड़ियाघर की शेरनी मरियम का स्वास्थ्य खराब होने के वावजूद औसत जीवन पूर्ण करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु में तोड़ा दम. चिड़ियाघर के निदेशक द्वारा दी गई जानकारी। कहां बहुत ही दुखद छड़ है. अब शेरनी मरियम का स्मृति ही शेष है।

शेरनी मरियम को गोरखपुर चिड़ियाघर इटावा सफारी पार्क से 28 फरवरी 2021 को लाया गया था. चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार वर्ष 2021 में 17 वर्ष की उम्र में मरियम की तबीयत अत्यधिक खराब हुई थी. तीन माह सितंबर, अक्तूबर और नवंबर तक लगातार उसका उपचार चला था.वर्ष 2022 में 2 महीने अगस्त और सितंबर में उसकी तबीयत दोबारा खराब रही. इसके बाद अप्रैल 2023 में मरियम फिर बीमार हुई तो अब तक स्वस्थ नहीं हो सकी है. और आज अपनी 18 वर्ष से अधिक की आयु पूरी करते हुए गोरखपुर चिड़ियाघर में अंतिम सांस ली. गोरखपुर चिड़ियाघर के निदेशक डॉक्टर विकास यादव ने दी जानकारी।

प्राथमिक स्कूल में बच्चों की विदाई और स्वागत समारोह

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के छताईं गांव के प्राथमिक स्कूल में कक्षा 5 के विद्यार्थियों की विदाई और नए प्रवेश लेने वाले बच्चों के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री संतोष तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग खूब मन लगाकर पढ़ें,योग्य बने तथा अपना अपने माता-पिता और गुरु जनों का नाम रौशन करें। उन्होंने सरकारी प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि अब जिन अभिभावकों के बच्चे सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ रहे हैं उन्हें अफसोस हो रहा है।

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चे योग्य और निपुण बन रहे हैं। इस अवसर पर विदा होने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया और नए प्रवेश लेने वाले बच्चों को केसर चंदन का तिलक लगा कर आरती उतार कर स्वागत किया गया। साथ ही बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम को प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह संजय मिश्रा ने भी संबोधित किया। प्रधानाध्यापक नीरज राय ने सभी के प्रति आभार जताया। इससे पूर्व सरस्वती पूजन वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सहायक अध्यापिका पुजा पाण्डेय, प्रीती सिंह ने आयोजन में बच्चों का मार्गदर्शन किया।