एतिकाफ करने में बड़ों संग युवा भी आगे

गोरखपुर। माह-ए-रमजान का अंतिम अशरा चल रहा है। मस्जिदों में बड़ों से लेकर युवा भी दस दिनों के एतिकाफ में मग्न हैं। अल्लाह की इबादत कर अकीदत का इजहार कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही शानदार नजारा जमुनहिया बाग गोरखनाथ स्थित फ़िरदौस जामा मस्जिद में भी देखने को मिल रहा है। यहां दस युवा एतिकाफ में बैठे हैं। जो कक्षा पांच से लेकर इंटर तक की पढ़ाई कर रहे हैं। जिनकी उम्र महज 13 से 21 के बीच है। एतिकाफ में बैठे बच्चों में मो. ईदुल अंसारी (15), मो. अर्सलान अंसारी (17), मो. फैजल अंसारी (16), सैफ अंसारी (21), मो. बेलाल अंसारी (13), मो. साहिल अंसारी (19), मो. उमर अंसारी (18), मो. जुबैर अंसारी (13), मो. अमान कादरी (15), मो. उजैर अंसारी (18) आदि शामिल हैं। इबादत के जज्बे से लबरेज युवा कहते हैं कि दुनिया से ताल्लुक तोड़कर अल्लाह की याद में तल्लीन होने का अपनी ही लुत्फ है।

मस्जिद के सेकेट्री आसिफ महमूद खान व इमाम मौलाना अनवर अहमद ने बताया कि सुबह सहरी के समय सभी की आंखें खुल जाती है। सुन्नत के मुताबिक सहरी कर सभी तहज्जुद की नमाज़ अदा करते हैं। फज्र की नमाज़ के बाद शुरु होता हैं अहकामे शरीअत सीखने का सिलसिला। कुरआन की तीन आयत तिलावत की जाती है फिर उसका तर्जुमा, तफसीर बयान किया जाता है। सभी ध्यान लगाकर सुनते हैं। कुछ देर आराम इसके बाद शुरू होता हैं दूसरा दौर जिसमें कुरआन की तालीम दी जाती है। कुरआन, नमाज़ के साथ तमाम शरीअत के बातें सिखाई जाती है। असर की नमाज़ के बाद पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नतों का बयान होता है फिर इफ्तार उसके बाद सलातुल अव्वाबीन की नमाज़ पढ़ी जाती है। इशा की नमाज़ अदा करने के बाद तरावीह व वित्र पढ़ी जाती है। कुरआन की तिलावत, अल्लाह की हम्द, पैग़ंबरे इस्लाम पर दरूदो-सलाम का यह सिलसिला ईद के चांद तक यूं ही जारी रहेगा। वहीं शहर की अन्य मस्जिदों में भी बड़ों के साथ युवा एतिकाफ कर खूब नेकी कमा रहे हैं।

अल्लाह की इबादत व क़ुरआन की तिलावत में बीता 22वां रोज़ा

गोरखपुर। करीब 13 घंटा 54 मिनट का 22वां रोज़ा अल्लाह की इबादत व क़ुरआन की तिलावत में बीता। मुकद्दस रमज़ान का अंतिम अशरा ‘जहन्नम से आज़ादी’ का जारी है। मस्जिद व घरों में इबादत हो रही है। एतिकाफ करने वाले रोजेदार इबादत में मश्गूल हैं। मंगलवार को शबे कद्र की दूसरी ताक रात में खूब इबादत हुई। अल्लाह के बंदों ने इबादत कर गुनाहों से माफ़ी मांगी। साढ़े छह गली नखास चौक में सामूहिक रोज़ा इफ्तार का आयोजन हुआ। जिसमें अनस, अख्तर आलम, मोहसिन, मो. फैसल, मुअज्जम, तौहीद, हम्ज़ा, जमाल अहमद सहित तमाम लोगों ने शिरकत की। बाज़ार में ईद की खरीदारी जोरों पर है। बाज़ार में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। खासकर रेती, शाह मारुफ़, उर्दू बाज़ार, घंटाघर, जाफरा बाज़ार में चहल पहल ज्यादा है।

गौसिया मस्जिद छोटे काजीपुर के इमाम मौलाना मोहम्मद अहमद निजामी ने कहा कि अल्लाह के आख़िरी पैग़ंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने दुनिया को एक अल्लाह की इबादत का संदेश देकर ज़हालत को दूर करने का पैग़ाम दिया। अल्लाह की इबादत की तीसरी कड़ी रोज़ा बना। दीन-ए-इस्लाम में होश संभालने से लेकर मरते दम तक अल्लाह के कानून और उसके हुक्मों के मुताबिक ज़िंदगी गुजारना इबादत है। रोज़ा अल्लाह के आदेश का पालन करने और अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रशिक्षित करता है।

सुब्हानिया जामा मस्जिद तकिया कवलदह के इमाम मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने कहा कि रमज़ान में प्रत्येक इंसान हर तरह की बुराइयों व गुनाहों से खुद को बचाता है। रमज़ान की रातों में एक रात शबे कद्र की कहलाती है। यह रात बड़ी खैर व बरकत वाली रात है। क़ुरआन में इसे हजारों महीनों से अफ़ज़ल बताया गया है। यह वह पाक रात है, जिसमें हज़रत जिब्राइल अलैहिस्सलाम फरिश्तों की एक बड़ी जमात लेकर जमीन पर तशरीफ़ लाते हैं। अल्लाह के हुक्म से पूरी दुनिया का चक्कर लगाते हैं। इबादत में रात गुजारने वालों के लिए दुआएं करते हैं और मुबारकबाद पेश करते हैं। पूरी रात चारों तरफ सलामती ही सलामती रहती है। फज्र का वक्त होते-होते यह नूरी काफिला वापस चला जाता है। रमज़ान के आख़िरी अशरा की 21, 23, 25, 27 व 29वीं रातों को शबे कद्र की रात बताया गया है।

जकात की रकम किस्तों में दे सकते हैं : उलमा किराम

उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्पलाइन नंबरों पर मंगलवार को सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा।

1. सवाल : जकात की रकम किस्तों में दे सकते हैं? (गज़नफर, रहमतनगर)

जवाब : अगर कोई मजबूरी हो कि रकम इकठ्ठी नहीं दे सकता तो किस्तों में भी देने से अदा हो जाएगी। (मुफ्ती मेराज)

2. सवाल : बालिग लड़का जिसे अभी दाढ़ी नहीं आई है क्या उसे इमाम बनाया जा सकता है? (ताबिश, गाज़ी रौजा)

जवाब : अगर उसमें इमामत के दीगर शराइत भी पाए जाते हैं तो उसे इमाम बनाने में कोई हर्ज नहीं। (मुफ्ती अख्तर)

3. सवाल : केकड़ा खाना या उसका सूप पीना कैसा? (राजिक, तिवारीपुर)

जवाब : जायज़ नहीं बल्कि हराम है। (मौलाना मोहम्मद अहमद)

गोरखपुर से उठनी चाहिए गो रक्षा की आवाज: शंकराचार्य

खजनी गोरखपुर।जिस प्रकार लंबी यात्रा पर जाने वाले अपने बच्चों को माता पिता यात्रा में परेशानियों से बचाव के लिए उपाय करते हैं उसी प्रकार ब्रह्मा जी ने यज्ञ को मनुष्य की सभी इच्छित कामनाओं की पूर्ति का साधन बनाया है।

उक्त विचार सिकरीगंज कस्बे में स्थित भूमिधर इंटरकॉलेज परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण कथा एवं विष्णु महायज्ञ के आयोजन एवं परिसर में स्थापित ब्रह्मलीन पंडित श्यामाचरण शुक्ल "दाढ़ी बाबा" एवं सरोजिनी शुक्ला की प्रतिमा के अनावरण करने ज्योतिष पीठ बद्रिकाश्रम से पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने प्रवचन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

 उन्होंने उपस्थित गोरखपुर जिले के गोरखपुर नाम की सार्थकता तभी होगी जब यहां से गौ रक्षा की आवाज पूरे देश में उठेगी। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति से उनका कोई वास्ता नहीं है लेकिन यदि राजनीति समाज का बंटाधार करने लग जाए तो बोलना पड़ेगा।

इससे पूर्व उन्होंने वैदिक मंत्रों के बीच स्कूल परिसर में स्थापित प्रतिमाओं का अनावरण किया। इससे पूर्व जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही गगनभेदी जयघोष के साथ फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। आयोजकों ने उनका श्रद्धा पूर्वक अभिवादन और अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मुख्य यजमान भूमिधर इंटरकॉलेज के प्रबंधक मोहन शुक्ल, प्रदीप शुक्ला, सिध्दार्थ शुक्ला, हरी प्रसाद,शंकर, अभय राय,रूद्र ओझा,प्रियंका राय,शक्ति कुमार, अमित कुमार, राजेन्द्र राय समेत बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे और स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।

तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने कृपाशंकर सिंह

खजनी गोरखपुर।।तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 16 मतों के अंतर से चौथी बार अध्यक्ष चुने गए एडवोकेट कृपाशंकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट सत्यप्रकाश श्रीवास्तव को हरा कर चौथी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। उन्हें कुल 66 मत प्राप्त हुए। 

वहीं महामंत्री पद पर एडवोकेट कामेश्वर प्रसाद ने एडवोकेट चंद्रमौली शर्मा को 15 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की अध्यक्ष पद के लिए 2 और महामंत्री पद के लिए एडवोकेट राजनाथ दूबे समेत 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। 

जबकि एकल नामांकन के कारण वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट ईश्वर चंद सिंह उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट राजेश कुमार दुबे एवं कोषाध्यक्ष पद पर रामवृक्ष यादव को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।चौथी बार अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर तहसील के अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी। इससे पूर्व सबेरे 11 बजे से निर्वाचन अधिकारी तहसील के एल्डर्स कमेटी के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन में मतदान और मतगणना का कार्य अपराह्न 4.30 बजे संपन्न हुआ।

आग से किसानों की 5 एकड़ फसल जल कर खाक

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के सैरों और भैंसा नाथू गांव में आज खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद आग बुझाने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लोगों के अथक प्रयास और सूझबूझ तथा दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचने के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। देखते ही देखते बांसगांव थाने की हरनहीं पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले दोनों गांवों के किसानों की लगभग 5 एकड़ गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई।

हल्का लेखपाल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आग की जद में आने से लगभग 5 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई है। ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से आग पर काबू पाया गया। आसपास के खेतों को आग से बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने तत्काल ट्रैक्टर से बगल के खेतों में ट्रैक्टर से फसल की जुताई कर दी, नहीं तो और अधिक किसानों के खेतों में भी आग लग जाती। वहीं सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे दमकल के सिपाही आग पर काबू पाने में जुट गए। 

आग से जोगेंद्र, सुभाष, ज्ञानमती, सीताराम और अन्य किसानों की फसलें जल गई। अनुमान है कि लगभग 2 लाख रुपए से भी अधिक मूल्य की फसल जल गई है। जिससे किसानों की भारी क्षति हुई है।

प्राणी उद्यान में शेरनी मरियम ने तोड़ा दम, चिड़िया घर प्रशासन ने जताया दुख: कहा अब स्मृति शेष

गोरखपुर। शहिद अशफ़ाकउल्ला खां प्राणी उद्यान केंद्र गोरखपुर चिड़ियाघर की शेरनी मरियम का स्वास्थ्य खराब होने के वावजूद औसत जीवन पूर्ण करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु में तोड़ा दम. चिड़ियाघर के निदेशक द्वारा दी गई जानकारी। कहां बहुत ही दुखद छड़ है. अब शेरनी मरियम का स्मृति ही शेष है।

शेरनी मरियम को गोरखपुर चिड़ियाघर इटावा सफारी पार्क से 28 फरवरी 2021 को लाया गया था. चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार वर्ष 2021 में 17 वर्ष की उम्र में मरियम की तबीयत अत्यधिक खराब हुई थी. तीन माह सितंबर, अक्तूबर और नवंबर तक लगातार उसका उपचार चला था.वर्ष 2022 में 2 महीने अगस्त और सितंबर में उसकी तबीयत दोबारा खराब रही. इसके बाद अप्रैल 2023 में मरियम फिर बीमार हुई तो अब तक स्वस्थ नहीं हो सकी है. और आज अपनी 18 वर्ष से अधिक की आयु पूरी करते हुए गोरखपुर चिड़ियाघर में अंतिम सांस ली. गोरखपुर चिड़ियाघर के निदेशक डॉक्टर विकास यादव ने दी जानकारी।

प्राथमिक स्कूल में बच्चों की विदाई और स्वागत समारोह

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के छताईं गांव के प्राथमिक स्कूल में कक्षा 5 के विद्यार्थियों की विदाई और नए प्रवेश लेने वाले बच्चों के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री संतोष तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग खूब मन लगाकर पढ़ें,योग्य बने तथा अपना अपने माता-पिता और गुरु जनों का नाम रौशन करें। उन्होंने सरकारी प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि अब जिन अभिभावकों के बच्चे सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ रहे हैं उन्हें अफसोस हो रहा है।

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चे योग्य और निपुण बन रहे हैं। इस अवसर पर विदा होने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया और नए प्रवेश लेने वाले बच्चों को केसर चंदन का तिलक लगा कर आरती उतार कर स्वागत किया गया। साथ ही बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम को प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह संजय मिश्रा ने भी संबोधित किया। प्रधानाध्यापक नीरज राय ने सभी के प्रति आभार जताया। इससे पूर्व सरस्वती पूजन वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सहायक अध्यापिका पुजा पाण्डेय, प्रीती सिंह ने आयोजन में बच्चों का मार्गदर्शन किया।

निजी जमीन में दीवार तोड़ कर दिया रास्ता, सभी ने सराहा

खजनी गोरखपुर।समाज में नेक लोगों की कमी नहीं है और ऐसे ही कुछ नेक नीयत लोग बाकियों के लिए मिसाल बन जाते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत में सार्वजनिक संपर्क मार्ग बनाने के लिए अपनी निजी जमीन में दीवार तोड़ कर रास्ता बनाने के लिए जमीन देने वाले राम बेलास जायसवाल की चौतरफा तारीफ हो रही है।

दरअसल उनवल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में नाली और संकरे मार्ग का निर्माण हो रहा था। जिसे देखकर नगर पंचायत अध्यक्ष एडवोकेट महेश दूबे को लगा कि संकरा मार्ग बनने के बाद भी उसकी कोई विशेष उपयोगिता नहीं थी क्योंकि वाहनों के आवागमन के लिए रास्ते का कुछ और चौंड़ा होना जरूरी था। वहां पर वार्ड संख्या-5 के निवासी राम बेलास जायसवाल की निजी रजिस्टर्ड बैनामे की जमीन और दीवार थी।

नगर अध्यक्ष के कहते ही जायसवाल ने अपने निजी जमीन में दीवार तोड़ कर रास्ता बनाने के लिए सहर्ष अनुमति दे दी। जायसवाल की इस उदारता का नगर के लोगों में खूब प्रशंसा हो रही है।

सेवानिवृत्त शिक्षक परमहंस राम तिवारी ने बताया कि आज लोग जमीन के लिए लड़ रहे हैं थाने और कचहरी में भूमि विवाद से संबंधित मामलों की भरमार नजर आती है। ऐसे दौर में इस तरह की सदाशयता सभी के लिए अनुकरणीय है। नगर क्षेत्र के निवासी अन्य दर्जनों लोगों ने जायसवाल के निर्णय की सराहना की है।

नगर अध्यक्ष महेश दुबे ने बताया कि हम सार्वजनिक रूप से जायसवाल को सम्मानित करेंगे।

सागर प्रताप सिंह की शानदार गेंदबाजी 5 विकेट की बदौलत आरएस क्रिकेट एकेडमी ने संस्कृति क्रिकेट एकेडमी को 9 रनों हराया

गोरखपुर। इंटर क्लब क्रिकेट लीग बी डिविजन अंतर्गत सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में आरएस क्रिकेट अकादमी ने संस्कृति क्रिकेट अकादमी को 9 रनों से हराया और ट्रॉफी पर कब्जा किया।

सुबह टॉस जीतकर संस्कृति क्रिकेट अकादमी ने आरएस क्रिकेट अकादमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और निर्धारित 30 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरएस क्रिकेट अकादमी की टीम ने 24.4ओवर में सभी विकेट खोकर 99 रनों का स्कोर खड़ा किया आरएस क्रिकेट अकादमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आकाश ओझा ने 41 रन शिवम माल ने 19 रन का योगदान दिया और कोई बालेबाज कुछ खास नहीं कर सका संस्कृति क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमन यादव ने चार विकेट हर्ष दुबे ने 3 विकेट नरसिंह पासवान ने एक विकेट प्राप्त किया।

99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी संस्कृति की टीम ने 24 पॉइंट चार ओवर में 90 रनों पर सिमट गई

संस्कृति क्रिकेट अकादमी के पवन सिंह ने 27 रन हर्ष दुबे ने 11 रन तथा ईश्वरमनी ने 10 रनों का योगदान दिया और कोई बल्लेबाज दहाई न छू सका आरएस क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सागर प्रताप सिंह ने 6 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए आकाश ओझा ने दो विकेट तथा शाहें आलम ने एक विकेट प्राप्त किए दो विकेट रन आउट के रूप में गिरा।

सरकारी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों की शानदार प्रस्तुति

खजनी गोरखपुर।प्रतिभावान बच्चों को सही दिशा निर्देश और उचित मार्गदर्शन मिले तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक के सेमरडांड़ी गांव के प्राथमिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं विद्यार्थियों के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहीं।

इस अवसर पर स्कूल में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने व्याख्यान,नाट्य एकांकी, गीत, नृत्य आदि विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसे उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने सराहा।

कार्यक्रम को प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश मिश्र तथा अन्य शिक्षकों ने भी संबोधित किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका मार्गदर्शन किया और शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन वंदना और अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र सिंह, संजीव सिंह, अरविंद पाठक ग्रामप्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार के द्वारा कक्षा 8 की रितिका अंकित अनूप तथा कक्षा 5 की श्रेया सूर्यांश निधि आदि बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिया गया।

शिक्षक रजनीश चौरसिया सीमा पांडे,मृदुल पांडे, सुलेखा राजन, गंगा मौर्य, प्रियंका विश्वकर्मा प्रतिभा त्रिपाठी सहित स्थानीय गणमान्य लोग एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कक्षा 8 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक के झुड़ियां गांव के कंपोजिट स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्याम नारायण मौर्य के सेवानिवृत्त होने पर तथा कक्षा 8 के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने मौर्य के कुशल शिक्षण कार्य और उनके सरल व्यक्तित्व की सराहना करते हुए सेवानिवृत्ति के बाद सुखमय जीवन की कामना की साथ ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, ब्लाक मंत्री संतोष तिवार, राजेश यादव, कृष्णचंद्र पांडेय, श्रीप्रकाश तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, सुधीर कुमार मिश्र,शशिकांत तिवारी,डा.कमलेश गौड़,हरिश्चंद्र तिवारी, रामप्रकाश, राममूरत मौर्य, रविप्रकाश तिवारी, समीर ओझा,रामदरश, अभिषेक, रंजीता गुप्ता,रामसिंह,उमेश मौर्य रवींद्र सहित दर्जनों शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।