गया में बंद कमरे से मिला 12 वर्षीय बालक का शव, परिजनों ने कहा-अपराधियों ने हत्या कर लटकाया

गया. बिहार के गया में बंद कमरे से 12 वर्षीय बालक का शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद परिजनों में चित्कार मच गया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों का आरोप है, कि बालक की हत्या कर शव को फंदे के सहारे मकान में रहे कुंडी में लटका दिया गया. पुलिस स्क्वायड डॉग की मदद से मामले की छानबीन कर रही है.

रविवार से लापता था बालक 

यह घटना गया जिले के खिजरसराय थाना अंतर्गत उचौली गांव की है. बताया जा रहा है, कि उचौली गांव का 12 वर्षीय बालक रविवार से अचानक लापता था. परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन भी की गई थी , लेकिन रविवार को उसका कोई पता नहीं चल सकता था. इस बीच सोमवार को खोजबीन के क्रम में घर के समीप में ही रहे एक सूने मकान में कुंडी में फंदे के सहारे शव लटका पाया गया. शव मिलने की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

मृत बालक की हुई पहचान, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

मृत बालक की पहचान राजीव कुमार के पुत्र चंद्रलोक कुमार के रूप में हुई है. 12 वर्षीय चंद्रलोक की मौत को लेकर परिजनों का आरोप है, कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों का कहना है, कि उन्होंने रविवार को उक्त घर में खोज की थी, लेकिन वहां कोई शव नहीं मिला था, लेकिन सोमवार को शव वहीं से मिला है, जिससे साफ प्रतीत होता है, कि अपराधियों ने बालक की हत्या की है और शव को यहां लाकर कुंडी में फंदे के सहारे लटका दिया गया और उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई है. यह घटना पूरी तरह से हत्या का मामला है.

स्क्वायड डॉग की मदद से छानबीन में जुटी पुलिस 

घटना की जानकारी के बाद खिजरसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुड़ गई है. स्क्वायड डॉग की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्क्वायड डॉग गांव में कई स्थानों पर गया, लेकिन घटना के संबंध में कोई पता नहीं चल सका है.

मामले की हो रही है छानबीन: थानाध्यक्ष 

इस संबंध में खिजरसराय थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि बालक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. स्क्वायड डाॅॅग की मदद से मामले की छानबीन शुरू की गई है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाया सघन सर्च अभियान

गया : लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज शतीश कुमार के नेतृत्व में फतेहपुर थाना क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया गया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष फतेहपुर प्रशांत कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर नीरव कुमार, एसएसबी गुरपा 32 बटालियन की टीम साथ थे। पुलिसद्वारा मेटल डिटेक्टर के सहारे थाना क्षेत्र के बहसा पिपरा, जगन्नाथपुर एवं भेटौरा पंचायत के अलग-अलग गांव तेतरिया बहसा पिपरा, बुढगिंजोई, गिंजोई खुर्द, पहड़ी, अकलबीघा जगरनाथपुर, नागवार, ठेकही, पांती सहित अन्य गांवों में घूम-घूम कर मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। 

फ़्लैग मार्च के दौरान विशेष तौर पर सभी पुल, पुलिया को एचएच एमडी एवं डीएसएमडी से सर्च किया गया। वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में ग्राम पांती में बूथ पर बम मिली थी। जिसे पुलिस ने डिफ्यूज किया था। उसी घटना को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों को मेटल डिटेक्टर के द्वारा चेक किया गया आगे जांच करने का काम चुनाव तक जारी रहेगा।

रिपोर्ट: राहुल कुमार

समाहरणालय सभाकक्ष में 10 विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ हुई बैठक : सभी को मिला यह निर्देश

गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर समाहरणालय सभागार में गया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (अ०जा०) के सामान्य प्रेक्षक यशवंत वी० गुरुकर एवं पुलिस प्रेक्षक धर्मेंद्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में गया ज़िले में लोकसभा चुनाव की किये जा रहे तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के साथ-साथ सभी 10 विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ साथ चुनाव कार्य को सम्पन्न कराने के लिये बनाये गए कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एव नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

सर्वप्रथम ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने आये सामान्य प्रेक्षक यशवंत वी० गुरुकर एवं पुलिस प्रेक्षक धर्मेंद्र सिंह को हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आपकी अध्यक्षता में यह प्रथम बैठक है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। इलेक्ट्रोल रोल का डाउनलोड होकर सभी विधानसभा वार को प्राप्त करवा दिया गया है। 

प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि हर हाल में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी पीडीएफ को क्रॉस चेक कर ले। कोई त्रुटि नही रहे, इसलिये देखना अनिवार्य है। वोटर स्लिप सभी विधानसभा को प्राप्त करवाया जा चुका है। सभी विधानसभा वार बीएलओ के माध्यम से शत प्रतिशत वितरित करवाया जा रहा है। प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि बीएलओ द्वारा किये जा रहे वितरित का सेक्टर पदाधिकारी हर हाल में क्रॉस चेक करवा लें। किसी भी स्तर पर लंबित न रखे।

एपिक वितरण में भी कोई लापरवाही नही बरते। कल यानी 02 अप्रैल से 04 अप्रैल तक हादी हासमी विद्यालय में मतदाता सूची का विखंडन कार्य प्रारंभ हो रहा है। ताकि विधानसभा वार विखंडन के पश्चात बूथ वार विखंडन किया जा सके। इसके लिये सहायक निर्वाची पदाधिकारी एव प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूरी टीम के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। पोलिंग पर्सन का 1st रेंडमाइजेशन का काम पूर्ण कर लिया गया है।

मतदान कर्मियों से प्रपत्र 12डी प्राप्त करवा लिया गया है। सभी मतदान कर्मियों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया जा चुका है। प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि हर हाल में ईवीएम कैर्री करने वाले सभी वाहनों में जीपीएस की पूरी व्यवस्था उपलब्ध रहे।

इसके अलावा एफएसटी, एसएसटी एव सेक्टर पदाधिकारी को वाहनों में भी जीपीएस लगा रहे। सभी बूथों पर ए०एम०एफ० यथा रैम्प, शेड, पानी, टॉयलेट, शेड, बिजली इत्यादि की पूरी व्यवस्था रखे। उन्होंने जोर देखर कहा कि सभी बूथों में बिजली की उपलब्धता हर हाल में उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि कोई मतदान केंद्र जहां 2-3 एक साथ बूथ रहे वहां पर प्रॉपर एंट्री एग्जिट, भीड़ नियंत्रण इत्यादि का पुख्ता इंतजाम करवाना होगा।

सभी पोलिंग स्टेशन के बाहर मार्किंग करवाना सुनिश्चित करे। साथ मे बीएलओ का चलंत दूरभाष संख्या भी अंकित करवाये। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गया ज़िले के बोर्डेर वाले एरिया में 10 चेकिंग पॉइंट बनाकर जांच अभियान का दायरा बढ़ाया गया है। आज देर रात भी गया बोर्डेर जो पलामू के क्षेत्र से मिलता है उत्पाद विभाग द्वारा लगभग 800 लीटर स्प्रिट जप्ती की गई है। इसपर प्रेक्षक महोदय ने खुसी जाहिर करते हुए ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी एव वरीय पुलिस अधीक्षक को और प्रभावी रूप से जांच करवाने को कहा।

एसएसपी ने बताया कि लगातार फ्लैग मार्च, एरिया डोमेनेसन, वाहनों की जांच करवाई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष में इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां एक छत के नीचे सी- विजिल मोनिटरिंग, 1950 टोल फ्री नंबर में आने वाले कॉल्स की मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया मोनिटरिंग इत्यादि की पूरी निगरानी रखी जा रही है। डीएम ने बताया की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम द्वारा लगतार ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सअप ग्रुप्स, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल प्लेटफार्म पर निगरानी बनाये हुए हैं। प्रेक्षक महोदय ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया की क्विक रेस्पॉन्स बेहद जरूरी है। इसके पश्चात चुनाव की तैयारी को लेकर सभी कोषांगों के पदाधिकारियों से तैयार की बिंदुबार जानकारी लिया।

बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता राजस्व/ विधि व्यवस्था/ लोक शिकायत/ आपदा, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय एव नोडल पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क : आमस पुलिस ने बघमरवा जंगल में चार शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

गया : लोकसभा चुनाव को देखते हुए आमस पुलिस ने शराब माफियों के विरुद्ध जंगल पहाड़ एवं गांवों और कस्बे में लगातार छापेमारी कर शराब भट्ठी को ध्वस्त एवं गिरफ्तारी कर रही है। 

जिसके तहत आमस पुलिस ने सोमवार को बघमरवा गांव के नजदीक स्थित बघमरवा जंगल में छापेमारी कर चार शराब भठ्ठियों को ध्वस्त किया है और 3 हजार लीटर जावा महुआ विनिष्ट किया है।

अपर थानाध्यक्ष धन्नू कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर बघमरवा जंगल में छापेमारी कर चार शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया है और 3000 लीटर जावा महुआ को विनिष्ट किया है। वहीं, पुलिस को सूचना मिलते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

लोकसभा के टिकट बंटवारे में वैश्य समुदाय के साथ सौतेला व्यवहार किया गया : संजू साव

गया। देश में 22% की आबादी वाले वैश्य समुदाय को लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे में घोर उपेक्षा की गई है। केंद्र और राज्य की सरकार में वैश्य समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता है। क्या सिर्फ वैश्य समाज का इस्तेमाल भाजपा करेगी? क्या सिर्फ वैश्य समाज के लोग सरकार को टैक्स देने का काम करेंगे?

यह सब सवालों को लेकर वैश्य समाज के विभिन्न उपजातियों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने भाजपा पर वैश्य समाज को उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। सोमवार को टिकारी रोड स्थित सूर्यगढा निवास में प्रेस वार्ता में गया जिला तैलिक साहू सभा के जिला अध्यक्ष संजू साव ने कही। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज भाजपा का परंपरागत वोट बैंक रहा है।

लेकिन लोकसभा के टिकट बंटवारे में इस समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। हम लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। वैश्य समाज की आबादी 22% है लेकिन आज तक उन्हें संगठन में हिस्सेदारी और राजनीति में भागीदारी तो दूर लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है, जिससे वैश्य समाज के लोगो मे भाजपा के प्रति काफी रोष व्याप्त हैं। अगर हमारे समाज की उपेक्षा की गई तो लोगों का भाजपा से मोह भंग हो जाएगा।

वैश्य समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं है हम लोग एकजुटता के साथ हक लेकर रहेंगे।उन्होंने बताया कि आगामी रणनीति तय करने के लिए 7 अप्रैल को बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में संपूर्ण समाज के लोगों के साथ एक चिंतन बैठक आयोजित की गई है,जिसमें 2025 के विधानसभा चुनाव में वैश्यों की अधिक भागीदारी बढ़ने पर चर्चा की जाएगी।

वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता लालजी प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वैश्य समाज के उम्मीदवार का टिकट काटकर दूसरे समाज को दिया गया है, जो सरासर हमारे अधिकार के साथ हनन है। वोट बैंक के लिए भाजपा वैश्य समाज का कब तक इस्तेमाल करते रहेगी। बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष और पटवा समाज के नेता गोपाल प्रसाद पटवा ने कहा कि टिकट बांटने वालों ने हमेशा वैश्य समाज को ठगा है। जबकि वैश्य समाज का जितना वोट है उसके हिसाब से टिकट देना चाहिए था।

बरनवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष रवि वर्णवाल ने कहा कि हमारी आवाज को विधानसभा और लोकसभा में दवाई जा रही है।जब प्रतिनिधि नहीं रहेगा तो हमारी समस्याओं को सदन के पटल पर कौन रखेगा। वैश्य समाज को अपेक्षा करना भाजपा के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। माहुरी वैश्य मंडल के अध्यक्ष संजीव कुमार संजय ने कहा कि वैश्य समाज किसी भी राजनीतिक दल का बंधुआ मजदूर नहीं है। अपना अधिकार और हक पाने के लिए विधानसभा और लोकसभा में समाज का प्रतिनिधि होना जरूरी है।

गया जिला मध्यादेशीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने कहा की राष्ट्र के विकास में सर्वाधिक योगदान करने वाला वैश्य समाज है। इसके बावजूद भी भाजपा के द्वारा वैश्यों की अपेक्षा की जा रही है। आश्चर्य की बात है कि भाजपा के परंपरागत वोट बैंक होने के बावजूद भी विधानसभा में एक भी प्रतिनिधि भाजपा से नहीं है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल से दर्जन भर विधायक वैश्य समाज से आते हैं। 

प्रेस वार्ता में विकास कुमार, प्रेम प्रकाश पवन, राकेश कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार अग्रवाल, अर्जुन प्रसाद, बंटी वर्मा, सुनील कुमार, राजू गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता, नीरज कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न उपजातियों के प्रतिनिधियों ने अपने हक और अधिकार के लिए चट्टानी एकता का परिचय दिया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

एसएसपी कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक ने लगाया जनता दरबार, 25 आमजनों की सुनी गई समस्या

गया : एसएसपी कार्यालय में आज सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनवर जावेद के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। 

आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर दराज से 25 आमजनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।

आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा। अपर पुलिस अधीक्षक अनवर जावेद ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, हत्या के प्रयास मामले के 1 आरोपी समेत अन्य कांडो में शामिल 16 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गया : जिले में अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए एसएसपी के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 

इस बात की जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। 

इस छापेमारी अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हत्या के कांड, बलात्कार के कांड, हत्या के प्रयास के कांड, वारंटी, शराब सहित अन्य गंभीर कांडों में 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

गया से मनीष कुमार

चुनाव का पर्व, देश का गर्व के तहत समाहरणालय परिसर में नए वोटर सहित सभी मतदाता को किया गया जागरूक

गया। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के दिशा निर्देश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधि का लगातार संचालन किया जा रहा है।

इस क्रम में आज दिनांक 01 अप्रैल को गया जिले में "चुनाव का पर्व, देश का गर्व" के तहत समाहरणालय परिसर में ज़िला स्कूल गया के बीएड अध्यरनत विद्यार्थियों के द्वारा आब्जर्वर, जिलाधिकारी, एसएसपी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के समक्ष तख्ती प्रदर्शन कर नए वोटर सहित सभी मतदाता को जागरूक किया गया।

इसी क्रम में आब्जर्वर के द्वारा सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीर लेते हुए मतदान करने हेतु लोगो को प्रेरित किया। ज़िलाधिकारी द्वारा पूरे गया ज़िलावासियों से वोट करने की अपील किया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मैट्रिक में अच्छे अंक लाकर रामपुर का छात्र ने प्रखंड का नाम किया रौशन, बधाई देने वाले का लगा रहा तांता

गया/डोभी। मैट्रिक का रिजल्ट बिहार बोर्ड पटना से आने के बाद प्रखंड में अच्छे अंक लाने पर छात्रों के घर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता।

 यह मामला डोभी प्रखंड से दस किलोमीटर दूर रामपुर गांव का हैं। यहां महादलित परिवार जितेंद्र मांझी का बेटी 454 अंक लाकर अच्छी सफलता हासिल की है।

वहीं सनराइज कोचिंग के संचालक मुन्ना शर्मा ने बताया मेरे यहां से बच्चो ने अच्छे अंक लाकर प्रखंड टॉपर की भूमिका निभाया है। 

जिसमे रघुनंदन यादव का पुत्र सत्यम कुमार 461 अंक लाया है। अच्छे रिजल्ट से ग्रामीण क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। ऐसे प्रखंड क्षेत्र में भी छात्रों का अच्छे रिजल्ट से खुशी का माहौल कायम है। 

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

रिटायर चिकित्सा प्रभारी ने गया शहर के कालीबाड़ी में खोली मरीजों के लिए कम दर में इलाज वाली हॉस्पिटल, सुविधा आधुनिक तकनीक से लैस

गया. गया शहर के कालीबाड़ी में शिव प्रकाश G2 मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ है. इसका उद्घाटन रफीगंज से रिटायर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ललित नारायण सिंह ने किया.

इन्होंने बताया कि इन्होंने 34 वर्ष रफीगंज में निस्वार्थ सेवा दी है अब रिटायर हुए तो उनके मन में आया कि क्यों ना एक ऐसा अस्पताल खोला जाए जिसमें कम दर में मरीजों को सारी सुविधाएं उपलब्ध हो. इसके बाद उन्होंने शिव प्रकाश G2 मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत की है. इसमें मरीज के लिए सारी सुविधा रहेगी. आधुनिक तकनीक से लैस अस्पताल बनाया गया है. इसमें सर्जरी गाईनी मेडिसिन सारी के इलाज के उपलब्धता होंगे.

डॉक्टर ललित प्रकाश प्रकाश सिंह ने बताया कि वह सेवा भावना से इस अस्पताल को खोले हैं. वहीं डॉक्टर नीरज लाल यादव ने बताया कि इस अस्पताल में चार गंभीर बीमारियों की स्पेशली तौर पर इलाज किए जाएंगे. बताया कि आज के समय में हार्ट फेल्योर, ब्रेन हेमरेज, किडनी फेल्योर जैसी समस्याएं आम होती जा रही है.

इसका मुख्य कारण है कि लोग इस बीमारी को समय पर जांच नहीं कर पाते, क्योंकि इसकी दर महंगी होती है, लेकिन इस नहीं खुले हॉस्पिटल में 1000 में इसकी पूरी जांच की जाएगी और हमारा प्रयास है कि इन चार की गंभीर बीमारियों का इलाज कर लोगों को सेवा दे. वही इस अस्पताल में विभिन्न बीमारियों की भी चिकित्सा कुशल चिकित्सकों के द्वारा की जाएगी.

रिपोर्ट: मनीष कुमार