चुनाव का पर्व, देश का गर्व के तहत समाहरणालय परिसर में नए वोटर सहित सभी मतदाता को किया गया जागरूक

गया। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के दिशा निर्देश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधि का लगातार संचालन किया जा रहा है।

इस क्रम में आज दिनांक 01 अप्रैल को गया जिले में "चुनाव का पर्व, देश का गर्व" के तहत समाहरणालय परिसर में ज़िला स्कूल गया के बीएड अध्यरनत विद्यार्थियों के द्वारा आब्जर्वर, जिलाधिकारी, एसएसपी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के समक्ष तख्ती प्रदर्शन कर नए वोटर सहित सभी मतदाता को जागरूक किया गया।

इसी क्रम में आब्जर्वर के द्वारा सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीर लेते हुए मतदान करने हेतु लोगो को प्रेरित किया। ज़िलाधिकारी द्वारा पूरे गया ज़िलावासियों से वोट करने की अपील किया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मैट्रिक में अच्छे अंक लाकर रामपुर का छात्र ने प्रखंड का नाम किया रौशन, बधाई देने वाले का लगा रहा तांता

गया/डोभी। मैट्रिक का रिजल्ट बिहार बोर्ड पटना से आने के बाद प्रखंड में अच्छे अंक लाने पर छात्रों के घर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता।

 यह मामला डोभी प्रखंड से दस किलोमीटर दूर रामपुर गांव का हैं। यहां महादलित परिवार जितेंद्र मांझी का बेटी 454 अंक लाकर अच्छी सफलता हासिल की है।

वहीं सनराइज कोचिंग के संचालक मुन्ना शर्मा ने बताया मेरे यहां से बच्चो ने अच्छे अंक लाकर प्रखंड टॉपर की भूमिका निभाया है। 

जिसमे रघुनंदन यादव का पुत्र सत्यम कुमार 461 अंक लाया है। अच्छे रिजल्ट से ग्रामीण क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। ऐसे प्रखंड क्षेत्र में भी छात्रों का अच्छे रिजल्ट से खुशी का माहौल कायम है। 

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

रिटायर चिकित्सा प्रभारी ने गया शहर के कालीबाड़ी में खोली मरीजों के लिए कम दर में इलाज वाली हॉस्पिटल, सुविधा आधुनिक तकनीक से लैस

गया. गया शहर के कालीबाड़ी में शिव प्रकाश G2 मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ है. इसका उद्घाटन रफीगंज से रिटायर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ललित नारायण सिंह ने किया.

इन्होंने बताया कि इन्होंने 34 वर्ष रफीगंज में निस्वार्थ सेवा दी है अब रिटायर हुए तो उनके मन में आया कि क्यों ना एक ऐसा अस्पताल खोला जाए जिसमें कम दर में मरीजों को सारी सुविधाएं उपलब्ध हो. इसके बाद उन्होंने शिव प्रकाश G2 मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत की है. इसमें मरीज के लिए सारी सुविधा रहेगी. आधुनिक तकनीक से लैस अस्पताल बनाया गया है. इसमें सर्जरी गाईनी मेडिसिन सारी के इलाज के उपलब्धता होंगे.

डॉक्टर ललित प्रकाश प्रकाश सिंह ने बताया कि वह सेवा भावना से इस अस्पताल को खोले हैं. वहीं डॉक्टर नीरज लाल यादव ने बताया कि इस अस्पताल में चार गंभीर बीमारियों की स्पेशली तौर पर इलाज किए जाएंगे. बताया कि आज के समय में हार्ट फेल्योर, ब्रेन हेमरेज, किडनी फेल्योर जैसी समस्याएं आम होती जा रही है.

इसका मुख्य कारण है कि लोग इस बीमारी को समय पर जांच नहीं कर पाते, क्योंकि इसकी दर महंगी होती है, लेकिन इस नहीं खुले हॉस्पिटल में 1000 में इसकी पूरी जांच की जाएगी और हमारा प्रयास है कि इन चार की गंभीर बीमारियों का इलाज कर लोगों को सेवा दे. वही इस अस्पताल में विभिन्न बीमारियों की भी चिकित्सा कुशल चिकित्सकों के द्वारा की जाएगी.

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गुरूआ के अतोपुर का रहने वाला अंकुश ने 419 नम्बर लाकर गांव का किया नाम रौशन


गया/गुरूआ। गया जिले के गुरुआ प्रखण्ड के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष मैट्रिक के रिजल्ट में अपना प्रचम लहराया है। वही अतोपुर के रहने वाला अंकुश कुमार, पिता राजेश प्रसाद ने 419 नम्बर लाकर अपने माता-पिता एवं गांव का नाम रौशन किया है।

अतोपुर गाँव के रहने वाले लोगो में खुशी का महौल है। सभी ने बधाई दी और मिठाई खिलाकर उनका हौसला को बढ़ाया। वे अधिकारी बनकर देश का सेवा करना चाहते है।

वही, अंकुश के पिताजी राज मिस्त्री का काम करते है। उनका कहना है कि कम संसाधन में किसी तरह रहे, लेकिन बेटे को कभी शिक्षा से दूर नही करेंगे। शिक्षा ही है जो अपना हक दिला सकता है और गरीबी को मिटा सकता है।

गया के राजेंद्र उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के पवन ने मैट्रिक की परीक्षा में 440 नंबर लाकर नाम किया रोशन

गया। गया शहर के गोदावरी कुम्हार टोली स्थित राजेंद्र उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के पवन कुमार ने बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में 440 नंबर लाकर नाम रोशन किया है।

पवन कुमार गोदावरी कुम्हार टोली का रहने वाला राजेश प्रजापति के पुत्र है। पवन के पिता राजेश प्रजापति का किरानी घाट के पास इलेक्ट्रिक का दुकान है और माँ पूनम देवी गृहणी हैं। पवन अपनी इस सफलता का श्रेय अपने मां-पिता व मामा और स्कूल के टीचर को देता है।

कहना है कि मां ने स्कूल टीचर हमेशा से हमें बेहतर गाइड किया और वहीं पिता जी ने पिता धर्म को निभाते हुए हमारी हर स्थिति परिस्थिति को भांप कर एक फ्रेंड के माफिक भी व्यवहार किया। इससे मुझे काफी बल मिला। वहीं टीचर ने भी कभी मुझे इग्नोर नहीं किया। यही वजह है कि मुझे मेरी मेहनत का फल जो मिलना चाहिए था वह मिला। अब आगे और भी कठिन मेहनत कर आगे बढूंगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया एसएसपी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु की बैठक, दिए यह निर्देश

गया। बिहार के गया में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गया के एसएसपी आशीष भारती के अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर बैठक की गई।

इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), अपर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष ऑनलाइन तरीके से बैठक में शामिल हुए।

इस दौरान गया के एसएसपी आशीष भारती ने सभी पुलिस अधिकारियों एवं पदाधिकारी को आगामी चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

आमस के शिव बालक-बालिका इंटर विद्यालय की छात्रा पल्लवी कुमारी ने 453 अंक लाकर बढ़ाया मान

गया/आमस। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा रविवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमे आमस प्रखंड क्षेत्र के रेगनियां मरीचिका गांव में परचून का दुकान चलाने वाले सरयू प्रसाद वर्मा की पुत्री पल्लवी कुमारी ने मैट्रिक में 453 अंक लाकर प्रखंड टॉपर रही है।

पल्लवी कुमारी आमस शिव बालक बालिका इंटर विद्यालय की छात्रा है। पल्लवी को मैट्रिक में अच्छे अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनने पर उनकी माता रेवती कुमारी व पिता सरयू प्रसाद वर्मा ने उसे मिठाई खिलाकर खुशी मनाया और उसे अच्छी अंक लाने पर बधाई दिए हैं।

पल्लवी को प्रखंड टॉपर बनने पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता, दीपक कुमार सिंह, शिक्षक अनुज कुमार, प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी, महेंद्र पासवान, मनोज यादव, ब्रजेश यादव, सुनील सिंह, रविंद्र शर्मा, रामाशीष यादव, शैलेश मिश्रा सहित अन्य लोगों ने बधाई दिए हैं।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया जिले के गुरुआ प्रखंड का आयुष 477 नंबर लाकर बना जिला टॉपर, डाक्टर बनकर करना चाहता है लोगों की सेवा

गया : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए आज बड़ा दिन रहा। बोर्ड द्वारा आज रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों की खुशी ठिकाना नहीं रहा। वहीं टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं के घर बधाई देने वालों का तांता लगना शुरु हो गया। साथ ही उनके सपनों के पंख भी लगने शुरु हो गए। सभी अपने-अपने आगे के भविष्य को लेकर अभी से भावनाएं व्यक्त कर रहे है। 

इधर जिले के गुरुआ प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर खाप के आयुष कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में जिले भर में टॉप किया है। उसने 477 अंक लाकर नाम रोशन किया है। वह गुरुआ के सीमारू गांव का रहने वाला है। 

आयुष का कहना है कि वह एक डाक्टर बनना बनकर समाज और लोगों की सेवा करना चाहता है। आगे चल कर मेडिकल की तैयारी करेगा और उसमें भी बेहतर अंक से सफलता हासिल करेगा। 

आयुष के पिता नागेंद्र कुमार वर्मा एक किसान हैं। जबकि मां कुमारी अनुपमा सिन्हा एक गृहणी हैं। आयुष अपनी इस सफलता का श्रेय अपने मां पिता व मामा और स्कूल के टीचर को देता है। उसका कहना है कि मां ने स्कूल टीचर हमेशा से हमें बेहतर गाइड किया और वहीं पिता जी ने पिता धर्म को निभाते हुए हमारी हर स्थिति परिस्थिति को भांप कर एक फ्रेंड के माफिक भी व्यवहार किया। इससे मुझे काफी बल मिला। वहीं टीचर ने भी कभी मुझे इग्नोर नहीं किया। यही, वजह है कि मुझे मेरी मेहनत का फल जो मिलना चाहिए था वह मिला। अब आगे और भी कठिन मेहनत कर आगे बढूंगा। 

वहीं, नागेंद्र वर्मा का कहना है कि हम लोग किसान है। हमारे पास है ही क्या। बेटा बेटी ही मूल-पूंजी है। ये पढ़ लिख कर कुछ मुकाम हासिल कर लेते हैं इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। वहीं आयुष की मां अनुपमा सिन्हा ने कहा कि हमें अपने बेटे पर गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी आगे की पढाई में जो खर्च होगा वह हम करेंगे। चाहे कर्जा ही क्यों न लेना पड़े पर पढ़ाएंगे।

गया से मनीष कुमार

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने पदाधिकारियों के दिया निर्देश, 1 से 14 अप्रैल तक शत-प्रतिशत सभी मतदाताओं को वोटर Information स्लिप कराएं उपलब्ध

गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने प्रत्येक मतदाता को वोटर Information स्लिप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ERONET अन्तर्गत दिये गये ER प्रिंटिंग टूल के माध्यम से मतदान केन्द्रवार वोटर Information स्लिप का मुद्रण कर संबधित मतदान केन्द्र के मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी को उपलब्ध करायेगे।

निर्वाची पदाधिकारी के हस्तपुस्तिका में दिये गये निर्देश के आलोक में मतदान की तिथि के पांच दिन पूर्व तक सभी मतदाता को वोटर Information स्लीप उपलब्ध कराया जाना है। मतदाता सूचना पर्ची पर एक QR कोड होगा जो Booth App के माध्यम से संबंधित भाग के निर्वाचक को नाम खोजने/निर्वाचक विवरण का मिलान करने में मदद करता है। QR कोड का विवरण वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है। QR कोड में केवल VIS की अनुमोदित जानकारी, होगी जो VIS पर मुद्रित होती है।

वोटर Information स्लीप के वितरण के पश्चात तैयार किये गये ASD List नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग को उपलब्ध कराया जाना है, ताकि उनके द्वारा मतदान हेतु तैयार किये जाने वाले थैला में रखवाया जा सके। इसके लिए आवश्यक है कि प्रथम चरण के लिए दिनांक 14.04.2024 तक हर हालत में सभी मतदाता को वोटर Information स्लीप मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी के माध्यम से वितरण करना सुनिश्चित की जाये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि वोटर इनफॉरमेशन स्लिप सभी मतदाताओं तक हर हाल में बांटना सुनिश्चित करेंगे।

वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप में संबंधित मतदाता के मतदान केंद्र संबंधित जानकारी, मतदाता की विवरणी, बूथ लोकेशन सहित अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध रहती है। वोटर Information स्लीप वितरण के क्रम में निम्नलिखित बिन्दुओं का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे

1. Voter Information Slip का वितरण बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर (Door-to-Door) किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में किसी स्थान पर केंद्रित होकर वितरण नहीं करना है। डीएम ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एव सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी वोटर्स तक 100% Voter Information Slip बंटवाने का सख्त निर्देश दिया है

2. Voter Information Slip मतदाता को अथवा उसके परिवार के किसी व्यस्क सदस्य को ही दिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में परिवार के सदस्य से परे व्यक्ति को मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं कराया जाएगा।

3. Voter Information Slip के शत-प्रतिशत वितरण की जिम्मेवारी संबंधित बी०एल०ओ० की होगी। इस कार्य को अभियान के तौर पर सम्पादित करना है। इस हेतु प्रत्येक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से दो अन्य कर्मी को मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी की सहायता के लिए प्रतिनियुक्त कर सकते हैं ताकि Voter Information Slip का ससमय वितरण हो सके।

4. बी०एल०ओ० द्वारा प्रतिदिन वितरण संबंधी प्रतिवेदन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को एक प्रपत्र में 5:00 बजे अपराहन तक समर्पित करेंगे। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन को समेकित कर समेकित प्रतिवेदन संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को भेजेंगे। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में समेकित प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय, गया को अपराह्न 6:00 बजे तक निश्चित रूप से भेजेंगे।

5. Voter Information Slip वितरण का कार्य किसी भी परिस्थिति में प्रथम चरण के मतदान के लिए दिनांक-14.04.2024 तक किया जाना है। मतदान की तिथि 19.04.2024 है। सभी बी०एल०ओ० अपने सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को 5:00 बजे अपराह्न तक विहित प्रपत्र में वितरण संबंधी अंतिम प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। बी०एल०ओ० द्वारा प्राप्त वितरण संबंधी अंतिम प्रतिवेदन को समेकित कर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा अंतिम प्रतिवेदन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को भेजेंगे। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त अंतिम प्रतिवेदन के आधार पर Voter Information Slip के वितरण संबंधी अंतिम प्रतिवेदन दिनांक 14.04.2024 तक निश्चित रूप से भेजना सुनिश्चित करेंगे।

6. Voter Information Slip वितरण के पश्चात् प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए ASD List संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा निम्नलिखित प्रपत्र में दिनांक 14.04.2024 तक निश्चित रूप से सामग्री कोषांग, गया को उपलब्ध करा देंगे। नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त मतदान केन्द्रवार ASD List मतदान हेतु तैयार किये गये थैला में रखवाना सुनिश्चित करेंगे

7. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी से अवितरित Voter Information Slip प्राप्त कर उसे सील्ड कभर में अपने पास सुरक्षित रखेंगे। Voter Information Slip के वितरण की पुर्णतः जबाबदेही निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी आयोग के मापदंडो के अनुरूप Voter Information Slip वितरण कार्य का गहन अनुश्रवण एंव पर्यवेक्षण करते हुए जबाबदेही के साथ मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के अन्दर वितरण करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उक्त कार्य में अपने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की आवश्यक सहयोग करेंगे। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, Voter Information Slip वितरण का कार्यक्रम तैयार ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करायेगे।

8. सभी सेक्टर पदाधिकारी Voter Information Slip का की गई वितरण का जाँच करेंगे तथा भारत निर्वाचन आयोग, के पत्र सं0-464/INST/VIS/2023/EPS दिनांक 08.06.2023 का अक्षरशः अनुपालन करेंगे।

9. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (Voter Information Slip) कार्य हेतु मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (BLO) के साथ बैठक आयोजित कर निदेशित करना सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी परिस्थति में (Voter Information Slip) का Bulk में वितरण नहीं किया जायेगा तथा इस कार्य में लापरबाही बरतने वाले BLO के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि उपरोक्त वर्णित सभी कार्य ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, कार्य शिथिलता एवं चूक को काफी गंभीरता से लिया जायेगा।

गया से मनीष कुमार

अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई मगध युवा प्रकोष्ठ द्वारा चौथा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, बड़ी संख्या में युवाओं ने किया ब्लड डोनेट

गया :- अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई मगध युवा प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2023-24 का चौथा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) के संस्थापक और चेयरमैन ई• अवधेश कुमार, रामानुज मठ के मठाधिश्वर स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य, गायत्री शक्तिपीठ गया के मुख्य ट्रस्टी कमलेश प्रसाद, सहायक ट्रस्टी राधेश्याम श्रीवास्तव और महिला ट्रस्टी श्रीमती गायत्री देवी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

स्वामी प्रपन्नाचार्य ने कहा कि रक्तदान मानवता का वो उपहार है जो किसी जरूरतमंद के शरीर में जाता है तो उन्हें एक नया जीवनदान देता है। वहीं ई• अवधेश कुमार ने कहा कि रक्तदान को आज के समय में युवा वर्ग को रक्तदान को एक परंपरा के रूप में विकसित करना चाहिए और समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।

पूरे शिविर का नेतृत्व मगध युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक मनीष कुमार शुक्ला कर रहे थे। उन्होंने रक्तदान करते हुए कहा कि यह वित्तीय वर्ष 2023- 24 का चौथा और आखिरी रक्तदान शिविर था जिसमें गया के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

उक्त शिविर में पीयुष कुमार शर्मा, रवि कुमार,आर्यन सिंह, रणधीर कुमार, बबलू कुमार, प्रणव कुमार, आदित्य कुमार गुप्ता, पिंटू कुमार,संजय कुमार वर्मा, अनुराग सिन्हा, पंकज कुमार, मणिकांत उपाध्याय, ऋषि कुमार , महेश कुमार, सोनू कुमार, मनोज कुमार, रोहित कुमार, सुधीर कुमार, अर्चना कुमारी, आयुष कुमार वर्मा, लकी कुमार, राजेश कुमार, राजा कुमार, कुमार अंकित, मनीष कुमार शुक्ला, मनीष कुमार, गौरव कुमार, अमित कुमार , मंजीत कुमार और सुभाष भारती ने रक्तदान महादान कर मानवता का मान बढ़ाया।

शिविर को सफ़ल बनाने में मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के रक्त अधिकोष केंद्र की टीम, मगध युवा प्रकोष्ठ के युवा साथी, कन्या जागृति मंडल की बहनें और मगध बाल संस्कारशाला के बच्चों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गया से मनीष कुमार