Gaya

Mar 31 2024, 19:21

अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई मगध युवा प्रकोष्ठ द्वारा चौथा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, बड़ी संख्या में युवाओं ने किया ब्लड डोनेट

गया :- अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई मगध युवा प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2023-24 का चौथा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) के संस्थापक और चेयरमैन ई• अवधेश कुमार, रामानुज मठ के मठाधिश्वर स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य, गायत्री शक्तिपीठ गया के मुख्य ट्रस्टी कमलेश प्रसाद, सहायक ट्रस्टी राधेश्याम श्रीवास्तव और महिला ट्रस्टी श्रीमती गायत्री देवी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

स्वामी प्रपन्नाचार्य ने कहा कि रक्तदान मानवता का वो उपहार है जो किसी जरूरतमंद के शरीर में जाता है तो उन्हें एक नया जीवनदान देता है। वहीं ई• अवधेश कुमार ने कहा कि रक्तदान को आज के समय में युवा वर्ग को रक्तदान को एक परंपरा के रूप में विकसित करना चाहिए और समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।

पूरे शिविर का नेतृत्व मगध युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक मनीष कुमार शुक्ला कर रहे थे। उन्होंने रक्तदान करते हुए कहा कि यह वित्तीय वर्ष 2023- 24 का चौथा और आखिरी रक्तदान शिविर था जिसमें गया के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

उक्त शिविर में पीयुष कुमार शर्मा, रवि कुमार,आर्यन सिंह, रणधीर कुमार, बबलू कुमार, प्रणव कुमार, आदित्य कुमार गुप्ता, पिंटू कुमार,संजय कुमार वर्मा, अनुराग सिन्हा, पंकज कुमार, मणिकांत उपाध्याय, ऋषि कुमार , महेश कुमार, सोनू कुमार, मनोज कुमार, रोहित कुमार, सुधीर कुमार, अर्चना कुमारी, आयुष कुमार वर्मा, लकी कुमार, राजेश कुमार, राजा कुमार, कुमार अंकित, मनीष कुमार शुक्ला, मनीष कुमार, गौरव कुमार, अमित कुमार , मंजीत कुमार और सुभाष भारती ने रक्तदान महादान कर मानवता का मान बढ़ाया।

शिविर को सफ़ल बनाने में मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के रक्त अधिकोष केंद्र की टीम, मगध युवा प्रकोष्ठ के युवा साथी, कन्या जागृति मंडल की बहनें और मगध बाल संस्कारशाला के बच्चों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Mar 31 2024, 17:13

हत्या या आत्महत्या, गया में एक युवक का बधार में पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक युवक का बधार में पेड़ से लटकी हुई शव को पुलिस ने बरामद की है।

जब ग्रामीणों ने शोच के लिए जंगल में अहले सुबह गए तो देखा की एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। इसके बाद पूरे इलाके में आंख की तरह खबर फैल गई और लोगों की देखने के लिए भीड़ जुट गई और आपस में लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे थे।

दरअसल गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र के चोनहा नयकठीह गांव से कुछ दूर बधार से पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया गया है। ग्रामीणों को पेड़ से लटका शव को देखने के बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर पेड़ से लटका युवक के शव को नीचे उतारा गया और आसपास के लोगों से इसकी पहचान करने को कहा गया।

इसके बाद मेड़ता कब की पहचान कोठी थाना क्षेत्र के मंझौली पंचायत के मौलागंज निवासी अनिल कुमार भारतीय बबलू के रूप में की गई है। हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या इसकी पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है। मृतक का मोबाइल और खैनी के चुनौटी भी पेड़ के नीचे से बरामद हुआ। फिलहाल युवक के शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा है।

Gaya

Mar 31 2024, 09:47

एसएसपी के निर्देश पर जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए चलाया गया गश्ती अभियान

गया : एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए गया पुलिस के द्वारा गश्ती अभियान चलाया गया। 

इस बात की जानकारी देते हुए गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। 

इसी को देखते हुए पार्क, खेल के मैदान, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्ती अभियान चलाया गया और वाहन को रुकवाकर डिक्की का जांच किया गया और लोगों को सतर्क होकर वाहन को चलाने का भी सलाह दिया गया।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Mar 31 2024, 08:51

डेल्हा थाना की पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को पकड़ा, कई महीने से चल रहा था फरार

गया। बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त भोला पासवान को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त भोला पासवान, पिता हीरा लाल पासवान डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मुहल्ले का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है।

गया एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की वारंटी अभियुक्त आया हुआ है। सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर वारंटी अभियुक्त भोला पासवान को गिरफ्तार किया है जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Mar 30 2024, 22:21

कुमार सर्वजीत ने कहां- इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक, बीजेपी वाले देश और बिहार के युवाओं को नहीं करते है पसंद

गया। गया शहर के राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में गया लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गगन मिश्रा शामिल रहे। बैठक खत्म होने के बाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी प्रसाद यादव और इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दलों का शुक्रिया अदा करता हूं। 

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है और हम लोग एक साथ है। बीजेपी वाले देश और बिहार के युवाओं को पसंद नहीं करते हैं। हम लोगों ने कभी ऊंची जाति के लोगों को गाली देकर वोट नहीं मांगा। जब हम लोगों ने सरकार बनाई तो सभी के लिए काम हो रहा था, बिहार में बड़े पैमाने पर नौजवानों और युवाओं को नौकरी दी गई। लेकिन नौजवानों को भ्रमित कर साजिश रची जा रही है। जनता सब देख रही है और चुनाव में कार्य के आधार पर हमें मौका देगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से ज्यादा इस देश में कोई विद्वान नेता नहीं है। जो व्यक्ति पढ़ा लिखा होगा, वह पूरे देश के लिए भी काम करेगा। हम नौजवानों से अपील करते हैं की बहुत सारे लोग आपको भ्रमित करेंगे, उन सब चीजों से बचाना है और देश और राज्य को विकास के लिए काम करने वाले व्यक्ति को ही चुने।

Gaya

Mar 30 2024, 20:04

गुरुआ में तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में मारी धक्का, बाइक पर सवार भाई-बहन बुरी तरह से घायल

गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के मोरहर नदी के पुल पर शनिवार की शाम को तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो ने बाइक में धक्का मार दिया।

धक्का लगने से बाइक समेत बाइक सबार भाई-बहन बुरी तरह घायल हो गए। दोनों का पैर टूट गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुआ के अइला गांव का रामचंद्र पासवान का इक्कीस वर्षीय पुत्र श्रीकांत कुमार अपनी बहन प्रियंका कुमारी को बीए पार्ट वन का परीक्षा दिलाकर बाइक से गांव बापस लौट रहा था कि इसी बीच मोरहर नदी के पुल पर ऑटो ने पीछे से धक्का मार कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने इस घटना में घायल भाई बहन को पुलिस की सहायता से उपचार के लिए सीएचसी गुरुआ में भर्ती करा दिया। पुलिस फरार ऑटो व चालक को चिन्हित करने में जुटी हुई है।

रिपोर्ट: दिलिप कुमार पांडेय।

Gaya

Mar 30 2024, 19:41

नामांकन कराते ही प्रत्याशियों ने शुरू किया क्षेत्र भम्रण, मतदाताओं से मुलाकात कर चलाया जनसर्म्पक

गया/शेरघाटी। शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में प्रथम चरण अन्तर्गत होने वाले चुनाव की नामांकन कार्य के समापन के साथ ही प्रत्याशियों ने क्षेत्र भम्रण शुरू कर दिया है और मतदाताओं से मुलाकात व जनसर्म्पक शुरू कर दी है।

ऐसा ही मंजर इन दिनों गया संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत शेरघाटी प्रखंड इलाके के कई गांवों में देखा जा रहा है जहा इंडिया गंठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय शहर के कई मुहल्ले के अलावा पलकिया इत्यादी गांव पहुंचे जहां के लोगों से मुलाकत कर अपने पक्ष में वोट मांगे।

राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पलकिया गांव के आगमन पर जहां के ग्रामीणों ने उन्हें बुके देकर भव्य स्वागत की। विदित हो कि गया राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत बोधगया के पूर्व विधायक स्व0 राजेश कुमार के पुत्र है। उक्त मौके पर राजद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया सत्येन्द्र यादव, विश्वनाथ यादव, दिनेश यादव, रामलखन पासवान, रविन्द्र यादव इत्यादी मौजूद रहें।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Mar 30 2024, 19:40

गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 7 प्रत्याशियों का त्रुटि रहने के कारण नामांकन रद्द : कुल 22 प्रत्याशियों ने कराया था नामांकन

गया। लोकसभा चुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा आज समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक यशवंत वी० गुरकर (आई०ए०एस०) की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। कुल 7 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र में त्रुटि रहने के कारण नाम निर्देशन पत्र को रद्द किया गया है।

नामांकन पत्र में त्रुटि से संबंधित सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को पूर्व में ही दी गई थी और त्रुटि का निराकरण हेतु आज पूर्वाह्न 11:00 बजे के पहले तक का ही समय दिया गया था, किंतु इन सात अभ्यर्थियों द्वारा त्रुटि का निराकरण से संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए थे। विदित हो कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर गया संसदीय क्षेत्र (अ०ज०) में कुल 22 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए थे।

कुल 7 अभ्यर्थियों का जिनका नाम निर्देशन रद्द हुआ है, वह निम्न हैं

(1) कमलेश कुमार पासवान, पिता भूषण पासवान, ग्राम पुनावा वजीरगंज ने किया है। इनका दल सम्बद्धता जागरूक जनता पार्टी है। 

(2) महेंद्र मांझी, पिता काली मांझी, ग्राम नौडीहा फतेहपुर ने किया है। इनका दल सम्बद्धता मूल निवास समाज पार्टी है। 

(3) संतोष कुमार, पिता रघुनाथ चौधरी, मोहल्ला शाहमीर तकिया दुर्गा स्थान ने किया है। इनका दल सम्बद्धता आम जनता पार्टी राष्ट्रीय है। 

(4) दीपू कुमार चौधरी, पिता दीनानाथ चौधरी, ग्राम केनी खिजरसराय ने किया है। इनका दल सम्बद्धता किसान संघर्ष समिति है। 

(5) सुदेश्वर पासवान, पिता रौदी पासवान, ग्राम जमहेता फतेहपुर गया ने किया है। इनका दल सम्बद्धता संख्यानुपति भागीदारी पार्टी है।

(6) योगेंद्र कुमार, पिता कन्हाई रविदास, पता कुजापि चंदौती ने किया है। इनका दल सम्बद्धता राइट टू रिकॉल पार्टी है। 

(7) चंदन कुमार, पिता भगवान दास द्वारा किया गया। इनका दल सम्बद्धता निर्दलीय है। ये बैलों वजीरगंज के हैं।

Gaya

Mar 30 2024, 19:13

फतेहपुर के सीपीआर स्कूल का मना 19वां वार्षिकोत्सव : बाल कलाकारों की कलाकारी को देखकर बैठै लोगों ने ताली बजाकर बढ़ाया हौसला

गया/फतेहपुर। जिले के फतेहपुर प्रखंड के क्रिएटिव पब्लिक स्कूल (सीपीआर) फतेहपुर ने शनिवार को 19 वां वार्षिकोत्सव महोत्सव धूम धाम के साथ मनाया। मौके पर शिक्षाविद डॉ के.के नरायण ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा अमूल्य सम्पति है, इसे कोई चोरी, नष्ट या खत्म नहीं कर सकता है।

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। लक्ष्य को लेकर शिक्षा पाने वाला सफल होता है। विद्यालय शिक्षा की मंदिर है। शिक्षाविद ने आगे कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा होता है। सभी के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षित बने और परिवार को शिक्षित बनाये। कार्यक्रम का शुभारंभ दिप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत स्कूल की छात्राओ ने स्वगात गीत गाकर की।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से किया गया। स्कूल की छात्रा अक्षिता राज, मानसी कुमारी, क्युटि कुमारी, प्राची कुमारी, ब्यूटी कुमारी सहित अन्य ने सामूहिक डांस, एकल डांस, नाटक, प्रहसन की जबरदस्त प्रस्तुति की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि, अविभावक, छात्र एवं दर्शको ने बाल कलाकारों की कलाकारी को देखकर ताली बजाकर हौसला को बढ़ाया। 

मौके पर टीवी सीरियल कलाकार अनूप कुमार सिंह ने मार्मिक प्रहसन की प्रस्तुति किया। जिसे दर्शको ने सराहा। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के वार्षिक परीक्षा में सफल एवं कार्यक्रम में शामिल हुए छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार दिया गया। मौके पर स्कूल की ओर से समाजसेवियों को अंग वस्त्र देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला। मौके पर पूर्व प्रशासनिक पदाधिकारी राय मदन किशोर, गया कालेज शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष धनंजय धीरज, पूर्व रेल अधिकारी एसडी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णदेव पांडेय, समाजसेवी रामछविला सिंह, मुख्य पार्षद रवि कुमार, निदेशक राकेश कुमार टुन्नी एवं प्रबंध निदेशक राजकुमार प्रसाद कुन्नी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

Gaya

Mar 29 2024, 18:28

गया एसएसपी कार्यालय में आयोजित सिटी एसपी के जनता दरबार में 12 आमजनों की सुनी गई समस्या, दिए गए निर्देश

गया : एसएसपी कार्यालय में आज शुक्रवार को सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। 

आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर-दराज से 12 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को सिटी एसपी के समक्ष रखा।

सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताई कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार