तीन दिवासीय प्रवास पर आज गोरखपुर पधारेंगे ज्योतिष्पीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती
गोरखपुर।'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज '1008', का आगमन, गोरखपुर की धरती पर पहली अप्रैल दिन सोमवार को हो रहा है। वह 3 दिन के प्रवास पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं। शंकराचार्य 3:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। जहां उनके अनुयाई और शिष्यों का समूह स्वागत करेगा। एयरपोर्ट से शंकराचार्य का काफिला,नंदानगर, कूड़ाघाट तिराहे से होते हुए,सिंघड़िया, रनीडीहा, सूबा बाजार होते हुए, देवरिया बाईपास के रास्ते सहारा स्टेट में पहुंचेंगा। यहां पहुंचने पर उनका आयोजक मंडल के द्वारा भव्य स्वागत, पालकी शोभायात्रा और महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकालकर स्वागत किया जाएगा। करीब 4:30 बजे शंकराचार्य सहारा स्टेट में पहुंच जाएंगे। 15 मिनट के विश्राम के बाद वह सहारा के 6/ 20 बहार क्लस्टर स्थित पार्क में आयोजित, श्रद्धालुओं- भक्तों के बीच उपस्थित होकर, उन्हें अपना दर्शन मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
इस दौरान उनके स्वागत में चरण पादुका पूजन, आरती सब शामिल होगा। कार्यक्रम में शामिल लोगों को प्रसाद वितरण के बाद पहले दिन का कार्यक्रम पूर्ण होगा और शंकराचार्य विश्राम की स्थिति में चले जाएंगे। 2 अप्रैल की सुबह शंकराचार्य अपने भक्तों के बीच 5:00 से दर्शन-आशीर्वाद के लिए उपस्थित रहेंगे। इसके बाद 7:00 बजे उनका काफिला गोरखनाथ मंदिर बाबा गोरखनाथ के दर्शन के लिए प्रस्थान कर जाएगा। मंदिर दर्शन के उपरांत वह पुन: सहारा स्टेट में आयोजित कार्यक्रम में, भक्तों के बीच आशीर्वाद प्रवचन के लिए उपलब्ध होंगे। इसके बाद यहां से दिन के 11:00 बजे वह सिकरीगंज के लिए प्रस्थान करेंगे।
जहां भूमिधर इंटर कॉलेज परिसर में स्थापित ब्रह्मलीन पंडित श्यामाचरण शुक्ल दाढ़ी बाबा, एवं सरोजिनी शुक्ला की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को संबोधित करेंगे। साथ ही काशी के विद्वान यज्ञाचार्य के मार्गदर्शन में चल रहे श्रीविष्णु महायज्ञ एवं, अयोध्या धाम श्रीराम बलल्भाकुंज के कथाव्यास, भागवत शीरोमणि आचार्य बलराम दास के श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित होंगे। उक्त जानकारी शंकराचार्य भगवान के दीक्षित शिष्य और कार्यक्रम के आयोजक, एडवोकेट मनीष कुमार पांडेय और मीडिया इंचार्ज मुकेश पांडेय ने दिया है। शंकराचार्य अपनी इस यात्रा में गीता प्रेस भी भ्रमण के लिए जाएंगे। संभावित तिथि 2 अप्रैल की है। इसकी जानकारी गीता प्रेस प्रबंधन को दे दी गई है। समय का निर्धारण गोरखपुर पहुंचने पर पहली अप्रैल को होगा।
Mar 31 2024, 19:16