वाहेगुरु के जयकारे के साथ सालाना जोड़ मेला का हुआ समापन
के एम उपाध्याय, निजामाबाद (आजमगढ़)। जनपद के ऐतिहासिक एवं धार्मिक धरोहर की जगह निजामाबाद में आयोजित तीन दिवसीय गुरमत समागम, सलाना जोड़ मेला पूरी रात दरबार साहिब के सामने रैन सभाई कीर्तन चला वहीं आज प्रातः दीवान हाल में दरबार साहिब सजा जहां गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना की गई दरबार साहिब से गुरु ग्रंथ साहिब के पीछे पीछे श्रद्धावन्त श्रद्धालु अपने मन की मांगें मुराद पूरी करने की कामना लेकर दरबार साहिब से दीवान हाल तक पालकी स्थल पर गए जहाँ सजे दीवान में गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव किया गया ।
जहाँ आई हुई सांगतो ने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने शीश नवाया एवं साथ ही आगरा से आये संत बाबा प्रीतम सिंह जी से आशीर्वाद लिया यहां पर आए हुए रागी जत्था द्वारा शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया गया तो वही संतो द्वारा प्रवचन व गुरबाणी का पाठ किया गया शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे शुरू हुआ अखंड पाठ साहिब अपने निर्धारित समय पर 48 घंटे बाद आज प्रातः 8:00 बजे नानक घाट गुरुद्वारा गुरुद्वारा चरण पादुका शाहिद में एक साथ समाप्त हुआ आज अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद से कड़ा प्रसाद वितरण हुआ उसके बाद से श्रद्धालुओ ने दरबार हाल में बैठकर गुरबाणी शबद कीर्तन व प्रवचन का आनंद लेते रहे।
यह कार्यक्रम सायंकाल काल 4:00 बजे तक चलता रहा इसी के साथ ही गुरु का लंगर लंगर हाल में अटूट चलता रहा जहाँ भेद भाव भूलकर हर वर्ग एवं जाति पात के लोगो ने एक ही पंगत में संगत एक साथ लंगर छकते रहे इस अवसर पर पूर्वांचल के साथ ही अन्य प्रदेशों से आए हुए सिख संगठनों के प्रधान व सेक्रेटरी के साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को आगरा के संत बाबा प्रीतम सिंह द्वारा प्रतीक चिन्ह व सरोपा भेंट किया गया।
Mar 31 2024, 17:09