कुमार सर्वजीत ने कहां- इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक, बीजेपी वाले देश और बिहार के युवाओं को नहीं करते है पसंद
गया। गया शहर के राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में गया लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गगन मिश्रा शामिल रहे। बैठक खत्म होने के बाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी प्रसाद यादव और इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दलों का शुक्रिया अदा करता हूं।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है और हम लोग एक साथ है। बीजेपी वाले देश और बिहार के युवाओं को पसंद नहीं करते हैं। हम लोगों ने कभी ऊंची जाति के लोगों को गाली देकर वोट नहीं मांगा। जब हम लोगों ने सरकार बनाई तो सभी के लिए काम हो रहा था, बिहार में बड़े पैमाने पर नौजवानों और युवाओं को नौकरी दी गई। लेकिन नौजवानों को भ्रमित कर साजिश रची जा रही है। जनता सब देख रही है और चुनाव में कार्य के आधार पर हमें मौका देगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से ज्यादा इस देश में कोई विद्वान नेता नहीं है। जो व्यक्ति पढ़ा लिखा होगा, वह पूरे देश के लिए भी काम करेगा। हम नौजवानों से अपील करते हैं की बहुत सारे लोग आपको भ्रमित करेंगे, उन सब चीजों से बचाना है और देश और राज्य को विकास के लिए काम करने वाले व्यक्ति को ही चुने।
Mar 31 2024, 08:51