नामांकन कराते ही प्रत्याशियों ने शुरू किया क्षेत्र भम्रण, मतदाताओं से मुलाकात कर चलाया जनसर्म्पक

गया/शेरघाटी। शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में प्रथम चरण अन्तर्गत होने वाले चुनाव की नामांकन कार्य के समापन के साथ ही प्रत्याशियों ने क्षेत्र भम्रण शुरू कर दिया है और मतदाताओं से मुलाकात व जनसर्म्पक शुरू कर दी है।

ऐसा ही मंजर इन दिनों गया संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत शेरघाटी प्रखंड इलाके के कई गांवों में देखा जा रहा है जहा इंडिया गंठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय शहर के कई मुहल्ले के अलावा पलकिया इत्यादी गांव पहुंचे जहां के लोगों से मुलाकत कर अपने पक्ष में वोट मांगे।

राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पलकिया गांव के आगमन पर जहां के ग्रामीणों ने उन्हें बुके देकर भव्य स्वागत की। विदित हो कि गया राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत बोधगया के पूर्व विधायक स्व0 राजेश कुमार के पुत्र है। उक्त मौके पर राजद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया सत्येन्द्र यादव, विश्वनाथ यादव, दिनेश यादव, रामलखन पासवान, रविन्द्र यादव इत्यादी मौजूद रहें।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 7 प्रत्याशियों का त्रुटि रहने के कारण नामांकन रद्द : कुल 22 प्रत्याशियों ने कराया था नामांकन

गया। लोकसभा चुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा आज समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक यशवंत वी० गुरकर (आई०ए०एस०) की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। कुल 7 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र में त्रुटि रहने के कारण नाम निर्देशन पत्र को रद्द किया गया है।

नामांकन पत्र में त्रुटि से संबंधित सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को पूर्व में ही दी गई थी और त्रुटि का निराकरण हेतु आज पूर्वाह्न 11:00 बजे के पहले तक का ही समय दिया गया था, किंतु इन सात अभ्यर्थियों द्वारा त्रुटि का निराकरण से संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए थे। विदित हो कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर गया संसदीय क्षेत्र (अ०ज०) में कुल 22 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए थे।

कुल 7 अभ्यर्थियों का जिनका नाम निर्देशन रद्द हुआ है, वह निम्न हैं

(1) कमलेश कुमार पासवान, पिता भूषण पासवान, ग्राम पुनावा वजीरगंज ने किया है। इनका दल सम्बद्धता जागरूक जनता पार्टी है। 

(2) महेंद्र मांझी, पिता काली मांझी, ग्राम नौडीहा फतेहपुर ने किया है। इनका दल सम्बद्धता मूल निवास समाज पार्टी है। 

(3) संतोष कुमार, पिता रघुनाथ चौधरी, मोहल्ला शाहमीर तकिया दुर्गा स्थान ने किया है। इनका दल सम्बद्धता आम जनता पार्टी राष्ट्रीय है। 

(4) दीपू कुमार चौधरी, पिता दीनानाथ चौधरी, ग्राम केनी खिजरसराय ने किया है। इनका दल सम्बद्धता किसान संघर्ष समिति है। 

(5) सुदेश्वर पासवान, पिता रौदी पासवान, ग्राम जमहेता फतेहपुर गया ने किया है। इनका दल सम्बद्धता संख्यानुपति भागीदारी पार्टी है।

(6) योगेंद्र कुमार, पिता कन्हाई रविदास, पता कुजापि चंदौती ने किया है। इनका दल सम्बद्धता राइट टू रिकॉल पार्टी है। 

(7) चंदन कुमार, पिता भगवान दास द्वारा किया गया। इनका दल सम्बद्धता निर्दलीय है। ये बैलों वजीरगंज के हैं।

फतेहपुर के सीपीआर स्कूल का मना 19वां वार्षिकोत्सव : बाल कलाकारों की कलाकारी को देखकर बैठै लोगों ने ताली बजाकर बढ़ाया हौसला

गया/फतेहपुर। जिले के फतेहपुर प्रखंड के क्रिएटिव पब्लिक स्कूल (सीपीआर) फतेहपुर ने शनिवार को 19 वां वार्षिकोत्सव महोत्सव धूम धाम के साथ मनाया। मौके पर शिक्षाविद डॉ के.के नरायण ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा अमूल्य सम्पति है, इसे कोई चोरी, नष्ट या खत्म नहीं कर सकता है।

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। लक्ष्य को लेकर शिक्षा पाने वाला सफल होता है। विद्यालय शिक्षा की मंदिर है। शिक्षाविद ने आगे कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा होता है। सभी के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षित बने और परिवार को शिक्षित बनाये। कार्यक्रम का शुभारंभ दिप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत स्कूल की छात्राओ ने स्वगात गीत गाकर की।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से किया गया। स्कूल की छात्रा अक्षिता राज, मानसी कुमारी, क्युटि कुमारी, प्राची कुमारी, ब्यूटी कुमारी सहित अन्य ने सामूहिक डांस, एकल डांस, नाटक, प्रहसन की जबरदस्त प्रस्तुति की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि, अविभावक, छात्र एवं दर्शको ने बाल कलाकारों की कलाकारी को देखकर ताली बजाकर हौसला को बढ़ाया। 

मौके पर टीवी सीरियल कलाकार अनूप कुमार सिंह ने मार्मिक प्रहसन की प्रस्तुति किया। जिसे दर्शको ने सराहा। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के वार्षिक परीक्षा में सफल एवं कार्यक्रम में शामिल हुए छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार दिया गया। मौके पर स्कूल की ओर से समाजसेवियों को अंग वस्त्र देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला। मौके पर पूर्व प्रशासनिक पदाधिकारी राय मदन किशोर, गया कालेज शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष धनंजय धीरज, पूर्व रेल अधिकारी एसडी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णदेव पांडेय, समाजसेवी रामछविला सिंह, मुख्य पार्षद रवि कुमार, निदेशक राकेश कुमार टुन्नी एवं प्रबंध निदेशक राजकुमार प्रसाद कुन्नी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

गया एसएसपी कार्यालय में आयोजित सिटी एसपी के जनता दरबार में 12 आमजनों की सुनी गई समस्या, दिए गए निर्देश

गया : एसएसपी कार्यालय में आज शुक्रवार को सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। 

आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर-दराज से 12 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को सिटी एसपी के समक्ष रखा।

सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताई कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

नहर में जानवर धोने गए युवक की डूबने से मौत, 15 घंटे बाद गोताखोरों ने नहर से निकाला युवक का शव

गया : शहर के चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी स्थित ब्रह्म स्थान के समीप नहर में जानवर धोने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मौत के बाद नहर में ही युवक गहरे पानी में चला गया, जिसे कल देर शाम से ही युवक की खोजबीन जारी थी। 

जिला प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया था, जो देर रात तक खोजती रही, लेकिन युवक का शव नहीं मिला।

वहीं स्थानीय लोगों न आज अहले सुबह कुछ गोताखोरों के द्वारा फिर से खोजबीन शुरू किया, गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद आज सुबह में युवक का शव 10 फीट गहरे पानी के गड्ढे से बरामद किया। 

युवक का शव मिलते ही परिवारों में चीत्कार मच गया। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। 

मृतक की पहचान के बड़की डेल्हा राजा कोठी के रहने वाले अरविंद यादव के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है।

गया से मनीष कुमार

प्रशिक्षण से गायब रहने वाले मतदान कर्मियों पर गिरी गाज : डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण, वेतन स्थगित रखने का दिए निर्देश

गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 24 मार्च से लेकर 28 मार्च तक दिया गया हैं। उक्त प्रशिक्षण में कुछ कर्मी बिना कारण के अनुपस्थित पाए गए। उन सभी मतदान कर्मियों से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया है। 

उन्होंने कहा कि संबंधित अनुपस्थित वाले कर्मी 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह जिला स्थापना उपसमाहर्ता को समर्पित करेंगे। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 24 मार्च को कुल 243 कर्मी अनुपस्थित थे। जिसमें राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना में प्रथम पाली में 04 एव द्वितीय पाली में 9 कर्मी, प्लस टू ज़िला स्कूल में प्रताम पाली में 19 द्वितीय पाली में 13 कर्मी, हरिदास सेमिनरी विद्यालय में प्रथम पाली में 24 एव द्वितीय पाली में 7 कर्मी, टी मॉडल स्कूल में प्रथम पाली में 25 एव द्वितीय पाली में 23 कर्मी, काशमी प्लस टू विद्यालय में प्रथम पाली में 8 एव द्वितीय पाली में 16 कर्मी, उच्च विद्यालय चंदौती में प्रथम पाली में 13 एव द्वितीय पाली में 19 कर्मी, महावीर मध्य विद्यालय में प्रथम पाली में 4 एव द्वितीय पाली में 8 कर्मी, महावीर उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 13 एव द्वितीय पाली में 38 कर्मी अनुपस्थित पाए गए।

उसी प्रकार 28 मार्च को कुल 208 कर्मी अनुपस्थित थे। जिसमें राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना में प्रथम पाली में 08 एव द्वितीय पाली में 7 कर्मी, प्लस टू ज़िला स्कूल में प्रताम पाली में 15 द्वितीय पाली में 24 कर्मी, हरिदास सेमिनरी विद्यालय में प्रथम पाली में 7 एव द्वितीय पाली में 2 कर्मी, टी मॉडल स्कूल में प्रथम पाली में 11 एव द्वितीय पाली में 11 कर्मी, काशमी प्लस टू विद्यालय में प्रथम पाली में 23 एव द्वितीय पाली में 18 कर्मी, उच्च विद्यालय चंदौती में प्रथम पाली में 17 एव द्वितीय पाली में 16 कर्मी, महावीर मध्य विद्यालय में प्रथम पाली में 4 एव द्वितीय पाली में 4 कर्मी, महावीर उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 9 एव द्वितीय पाली में 32 कर्मी अनुपस्थित पाए गए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

प्रजाईडिंग ऑफिसर-पीठासीन अधिकारी को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में मतदान का दिया गया प्रशिक्षण, पूरी सावधानी से ईवीएम हैंडलिंग होगा करना

गया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को पूरी अच्छी तरह संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की उपस्थिति में प्लस टू ज़िला स्कूल में आज शुक्रवार को को प्रजाईडिंग ऑफिसर/पीठासीन अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण दिया गया है। प्रजाईडिंग ऑफिसर/ पीठासीन अधिकारी को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में मतदान का सामान्य प्रशिक्षण और ईवीएम व वीवीपैट का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कमरों में जा-जाकर उपस्थित सभी प्रजाईडिंग ऑफिसर/पीठासीन अधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है।

देश की निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होना हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी प्रजाईडिंग ऑफिसर/पीठासीन अधिकारी को पूरे मनोयोग से निर्वाचन के सभी पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण को गहनता से पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी संबंधित पीठासीन अधिकारी आप मतदान के दौरान उपलब्ध करवाए जाने वाले ईवीएम को सीधे पोलिंग बूथ पर ले जाएंगे, पोलिंग बूथ के बाहर किसी भी कीमत पर नही लेकर जाएंगे, इसे ध्यान में रखे। ईवीएम हैंडलिंग अच्छे से करने का पूरी तरह परीक्षण प्राप्त कर ले। पूरी सावधानी से ईवीएम हैंडलिंग करना होगा। मॉक पोल के बाद हर हाल में सीआरसी बटम दबाना होगा। 

मतदान समाप्ति के पश्चात हर हाल में close बटम को दबाना होगा। इस बार आप सभी के साथ साथ पुलिस की टीम भी दिया जा रहा है। हर हाल में ईवीएम को गंतव्य स्थान अर्थात बूथ के अलावा कही और नही ले जाये। सभी बूथों पर आधारभूत व्यवस्था रखी गयी है। इसके अलावा दूरस्थ बूथ वाले क्षेत्रों के लिये क्लस्टर पॉइंट भी बनाया गया है। सभी प्रकार की व्यव्हारिक बातों को अच्छे से समझ ले। ईवीएम को अच्छा से सीलिंग भी करना होता है। निर्वाचन आयोग का जो प्रोटोकॉल है, उसे अच्छे से पालन करना होगा। हर बूथ के लिये 1-1 वाहन भी दिया जाएगा उस वाहन में पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2, पी-3, पुलिस पदाधिकारी एव पुलिस बल सब लोग संयुक्त रूप से टीम उस वाहन के माध्यम से ईवीएम जमा करने जाएंगे। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी सह अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार ने सभी मतदान कार्मिकों को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के जो भी गाइडलाइंस/ दिशा निर्देश हैं, उसे पूरी अच्छी तरह पालन करना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ट्रेनिंग में अनुपस्थित होने वाले कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी कर्मियों का ट्रेनिंग के दौरान अटेंडेंस लेने की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण में उपस्थिति हर हाल में अनिवार्य है।

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 36 घंटे के अंदर पुलिस ने शामिल एक और आरोपी को पकड़ा, अब तक 2 की हुई गिरफ्तारी

गया। बिहार के गया में गुरुआ थाना अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 36 घंटे के अंदर शामिल एक और आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार की है। इस घटना में शामिल एक आरोपी रंजीत कुमार की गिरफ्तारी 27 मार्च को कर ली गई थी। 

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुआ थाना क्षेत्र में नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई थी और इस घटना में शामिल एक आरोपी की गिरफ्तारी 27 मार्च को किया गया था।

पकड़ाये आरोपी के निशानदेही पर दुष्कर्म की घटना में शामिल एक और आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकड़ा आरोपी ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस इस घटना में शामिल अन्य दोस्तों को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस घटना में शामिल जो भी दोषी होंगे उसे बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

गया पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को पकड़ा, एक विधि विरुद्ध बालक को किया निरूद्ध

गया। बिहार के गया में कोतवाली थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी गोवर्धन सिंह को गिरफ्तार किया है और एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि दो व्यक्ति घर में घुसकर चोरी कर रहा है। जिसे आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों को पकड़ा गया और डायल 112 को इसकी सूचना दी गई और मौके पर डायल 112 की टीम पहुंचकर दोनों को हिरासत में लेकर जब तलाशी लिया तो उन लोगों के पास से चोरी के मंगलसूत्र और कान के बाली बरामद किया गया। 

इसके बाद दोनों को कोतवाली थाना को सौंपा गया, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। इस संबंध में कोतवाली थाना में कांड संख्या 165/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के नामांकन समारोह में शामिल हुए जदयू नेता वारिस अली खान

गया : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के नामांकन समारोह में जदयू नेता वारिस अली खान शामिल हुए। इस दौरान भारी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता भी शामिल हुए। 

लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के हर वर्ग व समुदाय की उन्नति चाहता हूँ और बिना भेदभाव सभी वर्ग व समुदाय के लिए काम करूंगा। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि देश की गंगा जमुनी तहज़ीब को हमेशा मज़बूत बनाये रखना है। 

जदयू नेता वारिस अली खान ने कहा कि जीतन राम मांझी एक लोकप्रिय और ग़रीबों के नेता हैं। वो एक बेहतर मुख्यमंत्री के रूप में भी जाने जाते हैं। क्षेत्र के हर लोग उनको पसन्द करते हैं और जीतन राम मांझी ये चुनाव बड़े अंतर से जितने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई सर्वों में भी जीतन राम मांझी को आगे दिखाया जा रहा है।

इस दौरान बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन, औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह, जहानाबाद सांसद चंद्रवंशी, जदयू MLC अफाक़ अहमद खान, गया सांसद की पत्नी व बाराचट्टी प्रमुख देवरानी, जदयू जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू सिंह, जदयू अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सबलू खान, जदयू गया जिला महासचिव तबरेज़ आलम समेत एनडीए के तमाम बड़े नेता एव लाखों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह